बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) के साथ अमेरिका में बदतमीजी हुई है. तनीषा मुखर्जी को न्यूयॉर्क के द जेन होटल में नस्लीय भेदभाव का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं, जब उन्होंने इस बात की जानकारी होटल अथॉरिटी को देते हुए पुलिस बुलाने के लिए कहा तो होटल स्टाफ ने कोई मदद नहीं की और पुलिस बुलाने से मना कर दिया. आपको बता दें कि तनीषा क्राई अमेरिकन चैरिटी गाला फंक्शन में हिस्सा लेने के लिए गई थीं, इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है.
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया, “जब मैं होटल के अंदर क्लब में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी, उस दौरान होटल के कर्मचारियों में से एक ने मुझ पर असंवेदनशील टिप्पणी की. वो कर्मचारी बहुत रूड था. उसने मेरे साथ बदतमीजी की. उसने मुझ पर जो टिप्पणी की वो अपमानजनक थी.” होटल के कर्मचारी का कहना था कि हम इंग्लिश नहीं बोल सकते. अमेरिका में नस्लवाद का सामना करना दुखद था और मैंने पहले कभी इसका सामना नहीं किया था.” तनीषा ने यह भी कहा कि जब मैंने होटल के मैनेजर से संपर्क किया तो उन्हें होटल से कोई सपोर्ट नहीं मिला. होटल अथॉरिटी ने मदद से इंकार कर दिया. एक्ट्रेस ने बाद में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट भी लिखा, जिसमें उन्होंने उस समय का एक वीडियो भी साझा किया था. ट्वीट कर एक्ट्रेस ने लिखा- Shiftiest place ever।! Racist horrible people @JaneHotelNYC। यह पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड सेलीब्रिटी को नस्लीय भेदभाव का शिकार होना पड़ा है.
तनीषा की फिल्मों की बात करें तो यह अभिनेत्री काफी सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं. इस अभिनेत्री ने नील एंड निक्की, सरकार, सरकार राज, तुम मिलो तो सही समेत कई फिल्मों में काम किया. लेकिन बॉलीवुड में तनीषा को कुछ खास सफलता नही मिली. तनीषा मुखर्जी बिग बॉस सीज़न 7 में बतौर कंटेस्टेंट दिखी थीं. उस दौरान अरमान कोहली के साथ वे अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में रहीं.
Breathable fabric: natural 100% cotton that is what makes our shirt so good. Soft and light on your skin, it also breathes very wel Suitable for: Sports, formal, Business Work, Date, Party, Perfect gift for families, friends and boyfriend Fabric: 100... read more
Color: Rose Gold Material: Brass It is advisable to store jewellery in a zip lock pouch (air tight pouch), keep away from water perfume and other chemicals and clean it with dry and soft cloth
बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) के साथ अमेरिका में बदतमीजी हुई है. तनीषा मुखर्जी को न्यूयॉर्क के द जेन होटल में नस्लीय भेदभाव का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं, जब उन्होंने इस बात की जानकारी होटल अथॉरिटी को देते हुए पुलिस बुलाने के लिए कहा तो होटल स्टाफ ने कोई मदद नहीं की और पुलिस बुलाने से मना कर दिया. आपको बता दें कि तनीषा क्राई अमेरिकन चैरिटी गाला फंक्शन में हिस्सा लेने के लिए गई थीं, इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है.
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया, “जब मैं होटल के अंदर क्लब में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी, उस दौरान होटल के कर्मचारियों में से एक ने मुझ पर असंवेदनशील टिप्पणी की. वो कर्मचारी बहुत रूड था. उसने मेरे साथ बदतमीजी की. उसने मुझ पर जो टिप्पणी की वो अपमानजनक थी.” होटल के कर्मचारी का कहना था कि हम इंग्लिश नहीं बोल सकते. अमेरिका में नस्लवाद का सामना करना दुखद था और मैंने पहले कभी इसका सामना नहीं किया था.” तनीषा ने यह भी कहा कि जब मैंने होटल के मैनेजर से संपर्क किया तो उन्हें होटल से कोई सपोर्ट नहीं मिला. होटल अथॉरिटी ने मदद से इंकार कर दिया. एक्ट्रेस ने बाद में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट भी लिखा, जिसमें उन्होंने उस समय का एक वीडियो भी साझा किया था. ट्वीट कर एक्ट्रेस ने लिखा- Shiftiest place ever।! Racist horrible people @JaneHotelNYC। यह पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड सेलीब्रिटी को नस्लीय भेदभाव का शिकार होना पड़ा है.
तनीषा की फिल्मों की बात करें तो यह अभिनेत्री काफी सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं. इस अभिनेत्री ने नील एंड निक्की, सरकार, सरकार राज, तुम मिलो तो सही समेत कई फिल्मों में काम किया. लेकिन बॉलीवुड में तनीषा को कुछ खास सफलता नही मिली. तनीषा मुखर्जी बिग बॉस सीज़न 7 में बतौर कंटेस्टेंट दिखी थीं. उस दौरान अरमान कोहली के साथ वे अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में रहीं.
ये भी पढ़ेंः फ्रेंड के लिए रैपर बने सनी देओल के बेटे करण देओल, देखें वायरल वीडियो (Karan Deol Rapping At Best Friend’s Wedding Is Breaking The Internet. Watch Viral Video)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
₹ 1,999.00₹ 229.00Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 450.00₹ 285.00Nike Men's Acmi Running Shoes