- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
tapsee pannu
Home » tapsee pannu

मेहनत का फल यूँ तो मीठा होता है लेकिन तापसी के लिए ये शायद चटपटा और बहुत स्वादिष्ट है. जी हाँ फिल्म ‘रश्मि राकेट’ के लिए जी तोड़ मेहनत करने पर खुश होकर प्रोडूसर्स ने खास तापसी के लिए उनके होमटाउन दिल्ली के छोले भटूरे उन तक पहुचायें, जिसे देखकर तापसी को आश्चर्य तो हुआ ही साथ वे खुश भी बहुत हो गयीं। तापसी ने इस इनाम के बारे में खुश होकर लिखा है, शायद मेरी ज़िंदगी के कुछ थकानेवाले कुछ महीनों के बाद मेरा इनाम, दिल्ली से आये छोले भटूरे !
आपको बता दें की तापसी अपनी आने वाली फिल्म रश्मि राकेट के लिए जिम में खूब पसीना बहा रही हैं. और अपनी हार्डकोर वर्कआउट से जुडी तस्वीरें तापसी अक्सर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. मुश्किल वर्कआउट के साथ तापसी स्ट्रिक्ट डाइट पर भी हैं.
फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ रश्मि नामक एक ऐसी लड़की की कहानी है जो छोटे से गांव से आकर साडी कठिनाइयों को झेलते हुए स्पोर्ट्स में अपना एक अलग मुकाम बनाती है.और कामयाबी की नयी उचाईयों को छूती है. फिल्म में तापसी लीड रोल में हैं और अपने इस किरदार को लेकर वो काफी मेहनत भी कर रही हैं. तापसी का वर्कआउट सिर्फ जिम में ही नहीं बल्कि फील्ड में भी दिखाई देता है. तापसी ट्रेनर के साथ काफी दिनों से इंटेंस वर्कआउट करती नज़र आ रही थी.
बात करें तापसी की फिल्मों की तो हाल ही में उन्होंने फिल्म का झारखण्ड वाला शूटिंग शेड्यूल अभी पूरा किया है. और आगे की शूटिंग के लिए ट्रेनिंग कर रही हैं. तापसी ‘रश्मि राकेट’ के अलावा ‘हसीन दिलरुबा’, ‘शाबाश मितु’, और ‘लूप लपेटा’ जैसी फिल्म में नज़र आएंगीं।

आज इंजीनियर्स डे है और हम सभी जानते ही हैं कि देश के विकास में हमारे इंजीनियर्स का कितना बड़ा हाथ होता है. क्या आप जानते हैं हमारे बॉलीवुड के कई स्टार्स भी इंजीनियर हैं, लेकिन बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए इन स्टार्स ने इंजीनियर की डिग्री को साइडलाइन कर दिया और एक्टर बन गए. आज इंजीनियर्स डे के मौके पर बात करते हैं इंजीनियर स्टार्स की.
सुशांत सिंह राजपूत
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज हम लोगों के बीच न हों, लेकिन उनकी इंटेलिजेंस का इंडस्ट्री में भी सभी लोहा मानते थे. सुशांत ने आल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में सातवीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की, लेकिन इंजीनियरिंग करने के बाद सुशांत एक्टिंग की दुनिया में आ गए थे.
कार्तिक आर्यन
डॉक्टर फैमिली में जन्मे कार्तिक भी हमेशा पढ़ाई में अव्वल रहे हैं. अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लेनेवाले कार्तिक आर्यन भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. कार्तिक ने डीवाई पाटिल इंजीनियरिंग कॉलेज, नवी मुंबई से बायोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की है.
विकी कौशल
फ़िल्म ‘उरी द सर्जीकल स्ट्राइक’ के लिए नेशनल अवार्ड जीतनेवाले विकी कौशल ने बचपन से ही एक्टर बनने का सपना देखा था. लेकिन विकी के पापा चाहते थे कि विकी इंजीनियर बने. विकी ने भी पापा को निराश नहीं किया और मुम्बई के राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक एंड टेली कम्युनिकेशन में इंजिनीरिंग की.
तापसी पन्नू
कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लेने वाली तापसी पन्नू ने भी इंजीनियर की डिग्री हासिल की है. तापसी ने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की है.
सोनू सूद
बेहतर एक्टर और उससे भी बेहतरीन इंसान सोनू सूद ने जिस तरह से लॉक डाउन में लोगों की दिन रात मदद की है, उससे वो रियल लाइफ में भी सबके हीरो बन गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ से लेकर बॉलीवुड तक जाने अपनी पहचान बनाने वाले सोनू सूद इलेक्ट्रोनिक्स में इंजीनियरिंग कर चुके हैं. सोनू सूद पहले इलेक्ट्रिकल इंजिनियर हुआ करते थे. लेकिन एक्टर बनने का सपना उन्हें बॉलीवुड में खींच लाया.
कृति सेनन
टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कृति भी इंजीनियर हुआ करती थी. कृति सेनन ने इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में बीटेक की डिग्री की है.
रितेश देशमुख
रितेश देशमुख पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखते है, रितेश बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज़ थे. रितेश ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है. लेकिन रितेश का मन एक्टर बनने का था, इसलिए पॉलिटिक्स में ना जाते हुए और इंजीनियर बनने के बावजूद वो एक्टर बन गए.
आर माधवन
आर माधवन भी बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थे. अपने पढ़ाई के दम पर आर माधवन ने स्कॉलरशिप भी जीती थी. आई आई तो, मद्रास से आर माधवन ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी. लेकिन फिर इंजीनियरिंग में करियर बनाने की बजाय वो एक्टिंग फील्ड में आ गए.