- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah F...
Home » Tarak Mehta Ka Ooltah Chash...

पिछले कुछ दिनों से टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अलग ही वजह से सुर्खियों में था. शो में काम के रही मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी और राज अंदकत यानी टप्पू के अफ़ेयर की खबर जंगल में आग की तरह फैली. इस पर काफ़ी मीम भी बने और हिट हुए. मुनमुन उम्र में भी राज से नौ साल बड़ी हैं और सब बड़े हैरान थे कि आख़िर ये मामला क्या है?
दोनों एक्टर्स भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए थे इसलिए इस खबर को और हवा मिली लेकिन अब मुनमुन ने भी और राज ने भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया को लताड़ा है. राज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा- वो सभी जो मेरे लगातार मेरे बारे में लिख रहे हैं, उन परिणामों के बारे में सोचें ज़रा जो आपकी झूठी और बनाई हुई कहानियों के कारण मेरे जीवन में हो सकते हैं और वो भी मेरी ज़िंदगी पर बिना मेरी सहमति के. वो सभी रचनात्मक लोग कृपा करके अपनी रचनात्मकता को कहीं और मोड़ें, दूसरी दिशा दें ये आपके लिए मददगार होगा. भगवान उन्हें सदबुद्धि दे और उनकी रक्षा करे 🙏🏻
इससे पहले मुनमुन ने काफ़ी नाराज़गी जताई और कहा कि आपके इस तरह के भद्दे मज़ाक़ से किसी का मेंटल ब्रेकडाउन भी हो सकता है, दूसरी ओर मुनमुन ने उन लोगों को भी फटकार लगाई जो कमेंट बॉक्स में उन्हें भद्दे कमेंट लिख रहे थे. मुनमुन ने कहा कि आप लोगों से कुछ अच्छे की उम्मीद थी…
अब दोनों ही एक्टर्स ने ये साफ़ कर दिया है तो इस तरह की अफ़वाहों पर विराम लगना चाहिए!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

सब टीवी के हिट शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता अक्सर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस शो में मुनमुन दत्ता का किरदार इतना ज्यादा मशहूर है कि असल ज़िंदगी में भी उन्हें लोग बबीता के नाम से पुकारते हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग के मामले में भी मुनमुन दत्ता का नाम टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में आता है. हाल ही में मुनमुन दत्ता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ हॉट और ग्लैमरस फोटोज़ शेयर की हैं, जिनकी तारीफ करते फैन्स थक नहीं रहे हैं. ये तस्वीरे फैन्स द्वारा न सिर्फ पसंद की जा रही हैं, बल्कि तेजी से वायरल भी हो रही हैं.
बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की लेटेस्ट फोटोज़ की बात करें तो उन्होंने अपनी तीन ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो गोल्डन कलर के ऑफ शोल्डर ड्रेस में कहर बरपा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने मेस्सी हेयर और लॉग इयरिंग्स कैरी की है. उनका यह लुक पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट लग रहा है. इन तस्वीरों में बबीता जी का हॉट अंदाज उनके फैन्स को लुभा रहा है और वो उनकी तारीफों के पूल बाधंते नज़र आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: क्या ‘मर्यादा’ फेम रिद्धि डोगरा हसबैंड राकेश बापट से तलाक के बाद तलाश रही हैं नया पार्टनर? (Is ‘Maryada’ Fame Ridhi Dogra Searching for New Partner After Divorce With Ex-Husband Raqesh Bapat)
बेशक मुनमुन दत्ता टीवी की जानी-मानी अभिनेत्रियों में शुमार हैं और उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता के किरदार से घर-घर में लोकप्रियता हासिल की है.
बता दें कि टीवी शो में आने से पहले मुनमुन मॉडलिंग करती थीं. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मुनमुन पुणे में एक फैशन शो के कामयाब होने के बाद साल 2004 में मुंबई आई थीं.
मुंबई आने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और ‘हम सब बाराती’ सीरियल में मीठी का किरदार निभाकर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, फिर साल 2008 में वो सब टीवी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुड़ गईं और दर्शकों के बीच बबीता के नाम से मशहूर हुईं.
एक इंटरव्यू में मुनमुन ने बताया था कि वो एक्टर नहीं, बल्कि एक डॉक्टर बनना चाहती थीं. मुनमुन ने बताया था कि वो पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं और डॉक्टर बनना चाहती थीं. टीवी इंडस्ट्री में कामयाबी और शोहरत हासिल करने के बाद भी बबीता का कहना है कि वो अब भी डॉक्टर बनना चाहती हैं, इसलिए जब भी उन्हें मौका मिलता है वो पढ़ने में जुट जाती है और उनके फोन में मेडिकल से संबंधित कई ऐप भी हैं.
टीवी सीरियल्स के अलावा मुनमुन बॉलीवुड की फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. उन्होंने कमल हासन के साथ फिल्म ‘मुंबई एक्सप्रेस’ में काम किया था, यह उनकी पहली फिल्म थी. इसके बाद उन्हें पूजा भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हॉलिडे’ में डीनो मोरिया और गुलशन ग्रोवर के साथ देखा गया था. यह भी पढ़ें: टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा कर रही हैं बेबी प्लानिंग, पति आयुष्मान अग्रवाल के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर कही ये बात (TV Actress Neha Marda is Planning for Baby, know What She Said on Long Distance Relationship with Husband Ayushman Agrawal)
मुनमुन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को डेट कर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2008 में दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे, लेकिन अरमान कोहली के बिहेवियर के चलते उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका.
कहा जाता है कि वैलेंटाइन डे पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और नौबत हाथापाई तक आ गई थी. इस झगड़े के बाद मुनमुन ने अरमान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और इसी घटना के बाद से दोनों की राहें हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग हो गईं.