- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
television Actors
Home » television Actors

टेलीविजन एक्टर करणवीर बोहरा और टीजे फिर से एक बेटी के प्राउड पेरेंट्स बन गए हैं. उन्हें फिर से बेटी हुई है. जी हां करणवीर एक बार फिर एक बेटी के पापा बन गए हैं. इससे पहले भी उन्हें दो ट्विन्स बेटियां विएया और राय बेला हैं.
करणवीर ने ये गुड न्यूज अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत वीडियो पोस्ट करके खुद अपने फैन्स के साथ शेयर की. वीडियो में अपनी नन्हीं परी को पकड़े अपनी दोनों जुड़वां बेटियों के साथ करणवीर के चेहरे पर खुश साफ झलक रही है.
वीडियो के साथ करणवीर ने एक बेहद प्यारी सी पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं बता नहीं सकता कि मेरी नसों में खुशी की कैसी लहर दौड़ रही है … मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं 3 बेटियों का पिता बन गया हूँ … ”
उन्होंने आगे लिखा, ”याहू…. ज़िंदगी इससे बेहतर हो ही नहीं सकती. ज़रा सोचिए अब मैं अपनी इन तीन क्वीन्स के साथ इस दुनिया पर राज करूंगा.” साथ ही उन्होंने इन तीन नन्हीं परियों का तोहफा देने के लिए ईश्वर के प्रति आभार भी व्यक्त किया, ” ईश्वर का बहुत बहुत धन्यवाद, जिसने मुझे इतनी प्यारी सी परियां दीं. मैं इन सबका बहुत खयाल रखूंगा. क्योंकि ये मेरी तीन देवियां हैं- मेरी लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती.” आखिर में उन्होंने लिखा, “अब आप मुझे चार्ली बुला सकते हैं, क्योंकि अब मेरे पास तीन एंजल्स हैं #अल्फा #ची और #ओमेगा.”
एक ही दिन पहले जब टीजे को लेबर पेन शुरू हुआ था और उन्हें हॉस्पिटल ले गए थे, करणवीर ने तब भी एक वीडियो शेयर अपनी एक्साइटमेंट दिखाई थी, जिसमें वो एक झूले के साथ डांस करते हुए हॉस्पिटल में एंटर हो रहे थे.
इससे पहले भी वो अपने बच्चे के जन्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट को शेयर करते रहे हैं.
बता दें कि करणवीर इस समय कनाडा में हैं, जहां वो खासतौर पर सभी कामों से ब्रेक लेकर पहुंचे थे, ताकि बच्चे की डिलीवरी के समय उनके साथ रह सकें. उनकी पत्नी टीजे पहले ही डिलीवरी के लिए कनाडा रवाना हो चुकी थीं, जहां उनके माता-पिता रहते हैं. उनकी दोनों जुड़वां बेटियों का जन्म भी अपने ननिहाल कनाडा में ही हुआ है.
करणवीर उन ऐक्टर्स में से हैं, जो अक्सर अपनी डेली लाइफ से जुड़े वीडियोज़ शेयर किया करते हैं. अपनी वाइफ की प्रेगनेंसी की वीडियोज़ और फोटोज भी करणवीर ने खूब जमकर शेयर की थी. टीजे की सेकंड प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज भी उन्होंने अपने बर्थडे पर सोशल मीडिया के ज़रिए ही शेयर की थी.
बता दें कि करणवीर और टीजे टेलीविजन के मोस्ट लवेबल कपल हैं. दोनों साल 2006 में शादी के बंधन में बंधे थे. वे साल 2016 में जुड़वां बेटियों विएना और राया बेला के पैरंट्स बने थे और ये उनकी तीसरा बच्चा है. खैर जैसे ही करणबीर ने पापा बनने की न्यूज़ सोशल मीडिया पर शेयर की, इंडस्ट्री के तमाम लोग और उनके फैन्स लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

कोरोना वायरस के बीच भले ही टीवी सीरियल की शूटिंग शुरू हो गई है, लेकिन कई टीवी एक्टर्स एक के बाद अपने सीरियल्स को गुडबाय कह रहे हैं. आइये जानते हैं कि इनके शो छोड़ने के पीछे क्या है वजह?
‘भाभीजी…’ शो से सौम्या टंडन ले रही हैं विदा
टीवी कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ दर्शकों का फेवरेट शो है और इस शो के सभी किरदार दर्शकों को सालों से एंटरटेन कर रहे हैं. लेकिन अब इस शो की गोरी मेम यानी अनीता भाभी इस शो में नज़र नहीं आएंगी. उन्होंने इस शो से विदा ले लिया है. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा था कि अब एक कलाकार और एंटरटेनर के तौर पर ग्रोथ दिलाने वाले प्रोजेक्ट पर काम करना चाहिए. इसलिए मैंने इस शो से अलग होने का फैसला किया. सौम्या मानती हैं कि ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो ने उनकी ग्रोथ में बहुत योगदान दिया है. उनकी एक यादगार जर्नी रही है. लेकिन अब वह आने वाले पांच सालों में खुद को उसी रोल में नहीं देखना चाहती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सौम्या की जगह अब शेफाली जरीवाला नई गौरी मेम बनकर शो में एंट्री ले सकती हैं.
पार्थ समथान ने कहा ‘कसौटी…’ को गुडबाय
टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में अनुराग बसु का किरदार निभा रहे पार्थ समथान ने भी शो छोड़ने का फैसला कर लिया है. वह फिलहाल अपनी हेल्थ और बाकी प्रोजेक्ट्स पर फोकस करना चाहते हैं. बता दें कि शो की शूटिंग शुरू करने के कुछ ही दिन बाद पार्थ को कोरोना हो गया था, लेकिन अब वो स्वस्थ हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर, पार्थ को अपना फैसला बदलने के लिए मना रही हैं.
प्रेरणा’ एरिका भी छोड़ रहीं ‘कसौटी…’
‘कसौटी जिंदगी की 2’ शो में प्रेरणा का रोल करने वाली एरिका फर्नांडिस के भी शो छोड़ने की खबरें आ रही हैं. प्रेरणा कोरोना से बचाव के चलते कुछ दिनों पहले तक शो की शूटिंग घर से ही कर रही थीं, लेकिन अब वह भी शो छोड़ने की प्लानिंग कर रही हैं. हालांकि उनके शो छोड़ने की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है.
साहिल आनंद भी होंगे शो से बाहर
पार्थ समथान और एरिका के साथ साहिल आनंद ने भी ‘कसौटी जिंदगी की 2’ छोड़ने का फैसला किया है और इस बारे में मेकर्स को इन्फॉर्म भी कर दिया है. उनके शो छोड़ने की वजह का भी अब तक पता नहीं चल पाई है. साहिल शो में अनुराग की बहन निवेदिता बासु के पति अनुपम सेन गुप्ता के किरदार में हैं. हालांकि उनके शो छोड़ने के फैसले को अभी कसौटी के प्रोड्यूसर्स ने हरी झंडी नहीं दी है.
नेहा मेहता ने छोड़ा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’
टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अंजली की भूमिका निभाने वाली नेहा मेहता ने भी शो को अलविदा कह दिया है. नेहा पिछले 12 साल से इस शो से जुड़ी हुई थीं. कहा जा रहा है उन्हें एक नया प्रोजेक्ट मिल गया है, जिसके चलते उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया. नेहा ने निर्माताओं को अपना निर्णय पहले ही बता दिया था कि वो अब और सेट पर रिपोर्ट नहीं कर पाएंगी. अंजली भाभी अब ‘तारक मेहता…’ के अपकमिंग एपिसोड्स में नजर नहीं आएंगी.
गुरुचरण सिंह ने भी छोड़ा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह ने भी 12 साल बाद शो को अलविदा कह दिया है. गुरुचरण सिंह साल 2008 से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ जुड़े थे. गुरचरण सिंह कि पिता की हाल ही सर्जरी हुई है.
पिता की तबीयत को देखते हुए गुरचरण सिंह ने शो को अलविदा कहने का फैसला लिया है.