





यह भी पढ़ें: फिल्म रिव्यूः स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Movie Review Of Student Of The Year 2)
यह भी पढ़ें: फिल्म रिव्यूः स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Movie Review Of Student Of The Year 2)
हिमालय की गोद में बसा नेपाल बजट ट्रैवलर्स के लिए पऱफेक्ट डेस्टिनेशन है. अगर आप तीन-चार महीने पहले तारीख़ तय कर लेंगे तो मुंबई से नेपाल या दिल्ली से नेपाल जाने-आने की फ्लाइट टिकट रु.15,000-17,000 में मिल सकती है. नेपाल की राजधानी काठमांडू में होटल्स ज़्यादा महंगे नहीं हैं. वहां बजट रूम्स रु.1,000 के अंदर मिल जाते हैं. यानि आप पांच दिनों का ट्रिप रु.45,000 के अंदर निपटा सकते हैं. सबसे बड़ी बात नेपाल जाने के लिए वीज़ा की ज़रूरत नहीं होती.
भारत के पड़ोस में बसा एक ऐसा ख़ूबसूरत देश, जिसके बारे में लोगों को ज़्यादा जानकारी नहीं है. मनमोहक प्राकृतिक छटाएं, मॉन्टेसरीज़, हिमालय व धनी संस्कृति से नवाज़े इस देश की यात्रा कभी न भूलने वाला अनुभव होगा. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भूटान जाने के लिए फ़्लाइट की लेने की ज़रूरत नहीं पड़ती. अगर आप चाहें तो दार्जिलिंग जिल में स्थित बागडोगरा नामक जगह से बस या शेयर टैक्सी से भी भूटान पहुंच सकते हैं. वहां बजट रूम्स रु.2,500 के अंदर मिल जाते हैं.
थाईलैंड भारतीय यात्रियों के बीच बेहद लोकप्रिय है. प्राकृतिक ख़ूबसूरती, नाइट लाइफ, एडवेंचर ऐक्टिविटीज़, वाइल्ड लाइफ....इस देश में हर किसी के पसंद व मनोरंजन की चीज़ें उपलब्ध हैं. थाईलैंड भारतीय नागरिकों को वीज़ा ऑन अराइवल की सुविधा देता है यानि वहां पहुंचने पर एयरपोर्ट पर वीज़ा स्टैम्प करके मिल जाता है. अगर आप ऑफ सीज़न में ट्रिप प्लान करेंगे तो मुंबई से थाईलैंड का रिटर्न एयरटिकट रु.15,000 तक मिल सकता है. प्रति रात्रि रु.1,000 में ठीक-ठाक होटल में कमरा मिल जाता है. वहां खाना-पीना भी ज़्यादा महंगा नहीं है. थाईलैंड में आप स्ट्रीट फूड्स का भी आनंद ले सकते हैं.
इंडियन टूरिस्ट का पसंदीदा देश. फूड, भव्य सांस्कृतिक विरासत व अलौकिक आर्किटेक्चर के धनी इस देश की सैर में आपको बहुत आनंद आएगा. वास्तव में आप पूरा सिंगापुर स़िर्फ 2-3 दिन में घूम सकते हैं. अगर एडवांस में प्लानिंग की जाए तो एयरटिकट भी ठीक-ठाक रेट पर मिल जाता है. टूरिस्ट वीज़ा के लिए आपको रु.2,200 देना होगा. वहां सामान्य होटल रूम्स प्रति रात्रि रु.2,500 में मिल जाते हैं. इसके अलावा वहां हॉस्टल्स की सुविधा भी उपलब्ध है. यानि आप रु.50,000 के अंदर सिंगापुर की सैर कर सकते हैं.
अपनी ख़ूबसूरती और सस्ते रेट्स के कारण वियतनाम दुनियाभर के यात्रियों के बीच तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है. वहां के लोकल मार्केट में घूमिए या फिर क्रूज़ की सैर कीजिए. वाइल्ड लाइफ, बीचेज़, पब्स....वियनताम का ट्रिप आपको ज़िंदगी भर याद रहेगा. हां, वहां के लिए फ्लाइट की टिकट थोड़ी महंगी है, पर वहां रहना और घूमना काफ़ी सस्ता है. वियतनाम में डीसेंट रूम्स रु.12,00 में मिल जाते हैं. वहां खाना-पीना व घूमना-फिरना भी काफ़ी सस्ता है. आप अपना वियतनाम ट्रिप रु.50,000 में समेट सकते हैं.