- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
the dirty picture vidya balan
Home » the dirty picture vidya balan

डर्टी पिक्चर में विद्या बालन के साथ काम कर चुकी और लव सेक्स और धोखा में भी नज़र आ चुकी एक्ट्रेस आर्या बनर्जी की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है. उनकी लाश कोलकाता के जोधपुर पार्क में स्थित उनके फ्लैट में मिली और हैरानी की बात है कि उनका शव खून से लथपथ था.
आर्या के यहां काम करनेवाली जब उनके घर पहुंची तो आर्या से संपर्क नहीं हो पाया, पहले दरवाज़ा खटखटाया, फिर बेल बजाने पर भी जवाब नहीं आया, कई बार फ़ोन करने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को खबर दी गई. आर्या का फ़्लैट अंदर से बंद था और उनके बेड पर उनका खून से सना हुआ शव था. आर्या के नाक से खून बह रहा था और मुंह से उल्टी हुई थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
आर्या का असली नाम देवदत्ता बनर्जी था, वह प्रसिद्ध सितार वादक पंडित निखिल बनर्जी की सबसे छोटी बेटी थीं. चंद फ़िल्में करने के बाद उन्होंने सावधान इंडिया जैसे टीवी शो में काफ़ी काम किया. डर्टी पिक्चर में उन्होंने विद्या बालन के साथ काम किया था, उन्होंने शकीला का किरदार निभाया था.
आर्या की मेड़ ने बताया कि आर्या ज़्यादा किसी से मिलती जुलती नहीं थीं. पुलिस को आत्महत्या का भी शक है क्योंकि दरवाज़ा अंदर से बंद था और किसी के बाहर से आने के कोई निशान नहीं मिले लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.
ग़ौरतलब है कि यह साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए काफ़ी नुक़सानदायक साबित हुआ है. कई लोग इंडस्ट्री ने खो दिए जो बेहद दुखद है!