- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
The world’s most expe...
Home » The world's most expensive ...

फिलीपींस (Philippines) के बनावा प्राइवेट आईलैंड (Banwa Private Island) पर दुनिया का सबसे महंगा रिजॉर्ट (World’s Most Expensive Resort) गुरुवार से खुल गया. 15 एकड़ में फैले रिजॉर्ट में 6 विला हैं और 12 गार्डन स्वीट्स हैं. एक विला में 8 लोगों के रहने की सुविधा है.एक विला का एक रात का किराया एक लाख डॉलर (करीब 70 लाख रुपए) है. हर विला की छत पर इन्फिनिटी पूल हैं. रिजॉर्ट चारों ओर पानी से घिरा है. इसलिए यहां सीप्लेन और हेलीकॉप्टर से ही पहुंचा जा सकता है. इस रिजॉर्ट का नाम बनावा प्राइवेट आईलैंड है. इस रिजॉर्ट में एक समय में 48 लोग रह सकते हैं.
इस रिज़ार्ट के वेवसाइट के अनुसार, यह एक प्राइवेट वर्ल्ड है, जहां समय रुक जाता है और यहां का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे नहीं जाता. इस रिजॉर्ट के रेस्टोरेंट में लोकल उगाई हुई फ्रेश सब्ज़ियां और सुलु सी से फ्रेश सी फूड सर्व किया जाता है. यहां गेस्ट्स बिना एक्स्ट्रा कॉस्ट के अलग-अलग तरह के ट्रीटमेंट्स का फायदा उठा सकते हैं. एक्टिविटी के लिए स्कूबा डाइविंग, स्नोकीलिंग, जेट स्कीइंग इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके अलावा आप डेज़र्ट स्टाइल गोल्फ का आनंद भी उठा सकते हैं. इस रिजॉर्ट में कम से कम 3 से 5 दिन स्टे करना ज़रूरी है.
दुनिया के सबसे महंगे तीन रिजॉर्ट और पेंटहाउस
- रिचर्ड ब्रैनसन प्राइवेट आईलैंड रिजॉर्ट, 53 लाख रु. किराया.
- जिनेवा में विल्सन होटल में रॉयल पेंटहाउस सुइट का, 51 लाख रु. किराया.
- न्यूयॉर्क का द मार्क फाइव बेडरूम टेरेस सुइट, 51 लाख रु. किराया.
ये भी पढ़ेंः दुनिया का पहला अंडरवॉटर विला शुरू, एक दिन का किराया 38 लाख (World’s First Underwater Villa In Maldives)