- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
This actress quits Kangana ...
Home » This actress quits Kangana ...

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की आगामी फिल्म मर्णिकणिका (Manikarnika) के सिर से संकट के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे. फिल्म के निर्माण में ख़ूब पैसे लग रहे हैं. अभी तक इस प्रोजेक्ट पर 100 करोड़ दांव पर लग चुके हैं और अभी भी शूटिंग ख़त्म नहीं हुई है, और तो और कंगना के व्यवहार के कारण इस फिल्म से जुड़े कलाकार भी एक-एक करके फिल्म छोड़ रहे हैं. जी हां, सोनू सूद के बाद अब उनकी ऑन स्क्रिन वाइफ का किरदार निभा रही स्वाति सेम्वाल ने भी मर्णिकाणिका से किनारा कर लिया है. जब से कंगना ने निर्देशन की बागडोर संभाली है, ये सभी चेंजेज देखने को मिल रहे हैं.
इस खबर की पुष्टि करते हुए स्वाति ने एक इंटरव्यू में कहा कि,”मैंने और मेरी टीम ने यह तय करने में काफ़ी वक़्त लगा लिया कि मुझे फिल्म करनी है या नहीं, लेकिन अब मैंने मर्णिकणिका की यूनिट को सूचित कर दिया है.” जब स्वाति से इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने बड़े साफ़ शब्दों में कहा कि मेरे रोल को पूरी तरह बदल दिया गया. मुझे मुश्किल से कुछ-एक डायलॉग्स और सीन्स मिल रहे थे. इसके अलावा कुछ सीन्स मुझे फिर से शूट करने को कहा गया, क्योंकि सोनू सूद ने फिल्म छोड़ दी थी. अब मैं इस फिल्म से अलग हो गई, वैसे भी ऐसी फिल्म से क्यों चिपके रहना, जिसके लिए आपका दिल गवाही न देता हो. प्रोड्यूसर कमल जैन को मैंने इस बारे में जानकारी दे दी है.” स्वाति का मानना है कि मर्णिकणिका से बहुत कुछ सीखने को मिला.
आपको याद दिला दें कि इसके पहले कंगना की वजह से सोनू सूद ने भी यह फिल्म छोड़ दी थी और वे रणवीर सिंह के साथ सिम्बा की शूटिंग में व्यस्त हो गए. हमें नहीं लगता कि सोनू भविष्य में कभी भी कंगना के साथ काम करेंगे. शायद स्वाति का भी यही हाल है.