Close

जब सबसे मुश्किल घड़ी में शाहरुख खान-सलमान खान समेत कई एक्टर्स ने किया था संजय दत्त को सपोर्ट, थ्रोबैक फोटोज़ हुईं वायरल (When Shahrukh Khan-Salman Khan and Other Actors Supported Sanjay Dutt in His Most Difficult Time, Throwback Photos Goes Viral)

मुंबई क्रूज़ ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आर्यन खान की बेल पर सुनवाई अब 26 अक्टूबर को होने वाली है, लेकिन इस बीच अनन्या पांडे भी ड्रग्स केस को लेकर एनबीसी के निशाने पर आ गई हैं. गुरुवार को एनसीबी ने इस मामले में दो घंटे तक अनन्या पांडे से पूछताछ की थी और अब कहा जा रहा है कि चैट में एक जगह आर्यन खान और अनन्या पांडे गांजे को लेकर बात कर रहे थे. इस पूरे मामले में बॉलीवुड के कई सितारे जहां शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन को सपोर्ट करते नज़र आ रहे हैं तो कई सेलेब्स ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है. इस बीच शाहरुख खान और सलमान खान समेत कई सेलेब्स की थ्रोबैक फोटोज़ वायरल हो रही हैं, जिनमें वो संजय दत्त के सबसे मुश्किल दौर में उनका सपोर्ट करते दिख रहे हैं.

Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य: ट्विटर
Sanjay Dutt
फोटो सौजन्य: ट्विटर
Sanjay Dutt
फोटो सौजन्य: ट्विटर

दरअसल, इन दिनों शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड के कई एक्टर्स की पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फोटोज़ उस समय की हैं, जब साल 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट केस से संजय दत्त का नाम जुड़ा था. उस दौरान संजय दत्त के सपोर्ट में लगभग पूरी फिल्म इंडस्ट्री आगे आई थी. संजय दत्त को सपोर्ट करने के लिए बकायदा सेलेब्स ने उनकी फोटो वाले पेपर छपवाए थे और उन पर 'संजू वी आर विथ यू' स्लोगन लिखा हुआ था. संजय दत्त को सपोर्ट करने वालों की लिस्ट में शाहरुख खान का नाम आगे था, लेकिन अब जब उनके बेटे आर्यन खान मुश्किलों में घिरे हैं तो कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि आज उनके सपोर्ट में कोई नज़र नहीं आ रहा है. यह भी पढ़ें: VIDEO: आर्यन खान की मुश्किलें नहीं हो रही हैं कम, सेशंस कोर्ट ने बेल याचिका की खारिज तो बेटे से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे शाहरुख खान (Shahrukh Khan Reaches Arthur Road Jail to Meet Son Aryan Khan After his Bail Plea Rejected by Sessions Court, Watch Video)

https://twitter.com/lawrencebing/status/1450487689271152645?s=20

इन थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर कर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया है कि आज जब शाहरुख खान को संजय दत्त की ज़रूरत है तो ऐसे में वो कहां हैं? वहीं कई यूजर्स ने तो यह तक कह दिया है कि शाहरुख के लिए खड़े होने पर लोगों को डर लग रहा है. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कमेंट करके लिखा है- अब क्या? शाहरुख खान के साथ कौन है? संजय दत्त के मुश्किल दौर में उनके साथ खड़े रहने वाले सेलेब्स अब जब शाहरुख को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं तो ऐसे में किंग खान के फैन्स सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं.

https://twitter.com/mcshivanisen/status/1449982255938498562?s=20

बहरहाल, ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की बात करें तो वो पिछले 15 दिनों से जेल में हैं और दो बार उनकी बेल याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. पहले उनके वकील मजिस्ट्रेट कोर्ट गए थे, फिर उन्होंने सेशंस कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया, लेकिन दोनों जगह उनकी बेल याचिका खारिज हो गई. अब उनके वकीलों ने बॉम्बे हाइकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है और इस मामले में अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को होने वाली है, जिसका साफ मतलब यह है कि अभी 26 अक्टूबर तक आर्यन खान को जेल में ही रहना होगा. यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे की व्हाट्सअप चैट आई सामने, आर्यन से एक्ट्रेस ने कहा- ‘गांजा ट्राई करना चाहती हूं (WhatsApp chats between Ananya Panday and Aryan Khan revealed: Ananya Says, ‘Want To try Ganja’)

Aryan Khan and Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Aryan Khan and Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि सेशंस कोर्ट से बेल याचिका खारिज होने के बाद गुरुवार को शाहरुख खान अपने बेटे से मिलने के लिए पहली बार आर्थर रोड जेल पहुंचे थे. दोनों के बीच करीब 16 से 18 मिनट तक बातचीत हुई थी. बताया जा रहा है कि अपने पिता को देख आर्यन खान रोने लगे थे. इस बातचीत के दौरान पिता-बेटे के बीच शीशे की दीवार थी और दोनों ने इंटरकॉम के ज़रिए बात की. हालांकि शाहरुख खान अपने बेटे को जल्द से जल्द घर लाने के लिए जी-जान से जुटे हैं, लेकिन अब यह देखना है कि मंगलवार को सुनवाई के दौरान क्या आर्यन खान को बेल मिल पाती है?

Share this article

अंकिता लोखंडे ने अपने विंटर वेकेशन की थ्रोबैक फोटोज़ की शेयर, बर्फीली वादियों में विक्की जैन की बाहों में आईं नज़र (Ankita Lokhande Shares Throwback Photos of Her Winter Vacation With Vicky Jain, See Romantic Pics)

टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपनी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इसी कड़ी में अंकिता ने अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ बर्फीली वादियों में विंटर वेकेशन का लुत्फ उठाती नज़र आ रही हैं. विंटर वेकेशन की थ्रोबैक फोटोज़ में अंकिता लोखंडे न सिर्फ अपने बॉयफ्रेंट के साथ वेकशन एन्जॉय करती दिख रही हैं, बल्कि वो बर्फीली वादियों के बीच विक्की जैन की बाहों में भी नज़र आ रही हैं. भले ही यह फोटोज़ पुरानी हो, लेकिन जैसे ही अंकिता ने इन थ्रोबैक फोटोज़ को शेयर किया, ये तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगीं और फैन्स इन तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे हैं.

अंकिता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन थ्रोबैक फोटोज़ को शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- वापस चलें क्या? इन खूबसूरत तस्वीरों में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन रोमांटिक अंदाज में नज़र आ रहे हैं. यह लव बर्ड बर्फ से ढके पहाड़ों में आनंद लेता दिख रहा है. मोटी विंटर जैकेट, डेनिम और जूते पहनकर यह कपल बर्फीली वादियों का अपने रोमांस से तापमान बढ़ा रहा है. ये दोनों विंटर वेकेशन की इन तस्वीरों में एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: Zee Rishtey Awards 2020: अंकिता लोखंडे का सुशांत सिंह राजपूत को स्पेशल ट्रिब्यूट, एक्टर के फैन्स के लिए दिया स्पेशल मैसेज (Ankita Lokhande Pays Tribute to Sushant Singh Rajput and Gives Special Message to Late Actor’s Fans)

Ankita Lokhande and Vicky Jain
अंकिता लोखंडे ने विंटर वेकेशन की थ्रोबैक फोटोज़ शेयर कर कैप्शन लिखा है- वापस चलें क्या?
Ankita Lokhande and Vicky Jain
इस तस्वीर में अंकिता विक्की जैन की बाहों में हैं और खूबसूरत वादियों को निहार रही हैं.
Ankita Lokhande and Vicky Jain
बर्फ की सफेद चादर में ढकी इन वाडियों में अंकिता विक्की जैन के सीने से लगी हैं.
Ankita Lokhande and Vicky Jain
अंकिता और विक्की इस तस्वीर में पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं. उनके पीछ बर्फ की चादर में लिपटे पहाड़ दिख रहे हैं.
Ankita Lokhande and Vicky Jain
विंटर वेकेशन को एन्जॉय करते अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है.
Ankita Lokhande and Vicky Jain
इस तस्वीर में अंकिता और विक्की जैन एक ऊंची छलांग लगाते दिख रहे हैं, जबकि नीचे बर्फ से ढकी ज़मीन नज़र आ रही है.
Ankita Lokhande and Vicky Jain
इस तस्वीर में लव बर्ड्स अंकिता और विक्की जैन बैठे हुए हैं और अंकिता पोज देते हुए स्माइल कर रही हैं.
Ankita Lokhande and Vicky Jain
अंकिता और विक्की जैन के साथ इस तस्वीर के बैकग्राउंड में दिखने वाला यह नज़ारा काफी मनमोहक है.
Ankita Lokhande and Vicky Jain
व्हाइट जैकेट में अंकिता लोखंडे और ब्लैक जैकेट में विक्की जैन एक-दूसरे के साथ काफी जंच रहे हैं.
Ankita Lokhande and Vicky Jain
अंकिता और विक्की जैन की तस्वीरों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह उनका सबसे बेस्ट विंटर वेकेशन रहा होगा.

इसके अलावा भी अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं, जिनमें दोनों के बीच की केमेस्ट्री देखते ही बनती है. इतना ही नहीं हाल ही में उन्होंने कई वीडियो भी शेयर किए, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन की भांजी को गोद में लेकर डांस करती हुई दिख रही हैं. अंकिता का ये क्यूट अंदाज उनके फैन्स को बेहद पसंद आया.

Ankita Lokhande

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अंकिता अक्सर अपने अलग-अलग लुक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. वो कभी अपने ट्रेडिशनल लुक तो कभी ग्लैमरस लुक और कभी-कभी अपने बोल्ड अवतार से तहलका मचाती रहती हैं. अपने चाहने वालों के बीच अंकिता काफी फेमस हैं और उनकी दीवानगी का यह आलम है कि फैन्स उनके हर स्टाइल को फॉलो करना पसंद करते हैं.

Ankita Lokhande and Vicky Jain

अंकिता के वर्क लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2006 में टैलेंट हंट रियालिटी शो 'आईडिया ज़ी सिनेस्टार' से की थी. इसके बाद उन्हें छोटे पर्दे पर पहला और सबसे बड़ा ब्रेक मिला एकता कपूर के शो 'पवित्र रिश्ता' से. इस शो में अंकिता ने अर्चना का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल की. इस शो से वो करीब पांच साल तक जुड़ी रहीं और उनके फैन्स के बीच वो अर्चना के तौर पर फेमस हुईं. यह भी पढ़ें: Zee Rishtey Awards 2020: अंकिता लोखंडे, श्रद्धा आर्या, शब्बीर अहलूवालिया, श्रीति झा, चेतन हंसराज सहित रेड कार्पेट पर कुछ यूं चमके टीवी के ये सितारे (From Ankita Lokhande, Shraddha Arya, Shabbir Ahluwalia, Sriti Jha To Chetan Hansraj- TV stars Walk Over The Red Carpet)

इसके बाद साल 2011 में अंकिता को डांस रियालिटी शो 'झलक दिखला जा सीज़न 4' में देखा गया. इसी साल वो 'कॉमेडी सर्कस' में कपिल शर्मा के साथ स्टैंडअप कॉमेडी करती हुई भी दिखीं. फिर अंकिता ने एकता की एक मिनी सीरीज़ 'एक थी नायका' में प्रज्ञा का किरदार निभाया था. छोटे पर्दे पर जलवे बिखेरने के बाद उन्होंने फ़िल्म 'मणिकर्णिका' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इसके अलावा उन्हें इसी साल रिलीज़ हुई फिल्म 'बागी 3' में श्रद्धा कपूर की बहन के किरदार में देखा गया. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और रितेश देशमुख नज़र आए थे.

Share this article

रवीना टंडन ने किया खुलासा, तेज बुखार और पीरियड्स के दर्द में ऐसे की थी ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने की शूटिंग (Throwback: Raveena Tandon Reveals She Had Her Period And High Fever While shooting Tip Tip Barsa Paani with Akshay Kumar)

फिल्म मोहरा का टिप-टिप बरसा पानी आज भी लोगों की जुबान पर है, लेकिन जब इस गाने की शूटिंग हो रही थी, तब रवीना टंडन की तबीयत बहुत खराब थी. टिप-टिप बरसा पानी गाने की शूटिंग के समय रवीना टंडन को तेज बुखार था और उनके पीरियड्स भी चल रहे थे, ऐसी हालत में रवीना टंडन ने कैसे की टिप-टिप बरसा पानी गाने की शूटिंग, इसका खुलासा खुद रवीना टंडन ने किया है. आइए, जानते हैं टिप-टिप बरसा पानी गाने की शूटिंग की पूरी कहानी.

Raveena Tandon shooting Tip Tip Barsa Paani with Akshay Kumar

तेज बुखार और पीरियड्स के दर्द से परेशान थी रवीना टंडन
रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा कि 'टिप-टिप बरसा पानी' गाने की शूटिंग के समय वो तेज बुखार और पीरियड्स के दर्द से परेशान थी. रवीना ने बताया कि इस गाने की शूटिंग 4 दिन तक हुई थी और यह गाना एक कंस्ट्रक्शन साइट पर शूट हुआ था, जहां पर पत्थर और कीलें पड़ी हुई थीं. एक तो रवीना की तबीयत ठीक नहीं थी, उस पर इस गाने को उन्हें नंगे पैर शूट करना था. गाना बारिश वाला था, तो रवीना को भीगना भी था.
इस गाने के लिए आर्टिफिशियल बारिश की गई थी, ऐसे में रवीना के ऊपर टैंकर से जो पानी डाला गया, वो इतना ठंडा था कि उन्हें तेज़ बुखार हो गया. इसके अलावा उस समय रवीना के पीरियड्स भी चल रहे थे, जिसके कारण उन्हें इस गाने को शूट करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस तमाम तकलीफों के बावजूद रवीना ने बेस्ट परफॉर्मेंस दिया और 'टिप-टिप बरसा पानी' सुपरहिट साबित हुआ. इस गाने में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आई थी.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार्स के सबसे विवादित झगड़े: किसी ने मारा थप्पड़, किसी ने फेंकी शराब (Most Controversial Fights Between Bollywood Stars)

Raveena Tandon from song Tip Tip Barsa Paani

टिप टिप बरसा पानी गाने की शूटिंग के समय अक्षय और रवीना का चल रहा था अफेयर
वर्ष 1994 में रिलीज हुई फिल्म मोहरा का गाना टिप टिप बरसा पानी उस समय का ब्लॉक बस्टर गाना था. इस गाने में रवीना टंडन की रोमांटिक अदाओं ने दर्शकों को हैरान कर दिया था. इस गाने में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि आज भी लोग जब इस गाने को याद करते हैं, उनके सामने अक्षय कुमार और रवीना टंडन का चेहरा आ जाता है. उस समय अक्षय कुमार के साथ रवीना टंडन की जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद करते थे. बता दें कि उस समय अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अफेयर की ख़बरें भी सुर्ख़ियों में थी. फिल्म खिलाड़ी हिट होने के बाद अक्षय का नाम कुछ समय के लिए इस फिल्म की हीरोइन आयशा जुल्का के साथ जोड़ा गया था, लेकिन इस बात को अक्षय कुमार ने कभी स्वीकार नहीं किया.

यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर के पति संजय कपूर ने जब हनीमून पर किया उनका सौदा, किया दोस्त के साथ सोने को मजबूर (Throwback: Karishma Kapoor Revealed That On Her Honeymoon, Her Husband’s Friend Auctioned Her)

Raveena Tandon shooting Tip Tip Barsa Paani with Akshay Kumar

ऐसे हुआ अक्षय कुमार और रवीना टंडन की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत
ख़बरों के अनुसार, मोहरा फिल्म के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग के समय अक्षय कुमार और रवीना टंडन का जबर्दस्त अफेयर चल रहा था. इस दोनों स्ट्रार्स का अफेयर तीन साल तक चला. अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अफेयर की खबरें मीडिया में भी खूब चली थी. उस वक्त ये ख़बरें भी आई थी कि रवीना टंडन अपने इस रिश्ते को लेकर बहुत सीरियस थी, वो अक्षय कुमार से शादी कर घर बसाना चाहती थीं, लेकिन अक्षय इसके लिए तैयार नहीं थे. अक्षय की बेरुखी ही उनके रिश्ते के टूटने की वजह बनी और ये दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए. बता दें कि खिलाड़ी अक्षय कुमार प्यार के मामले में खिलाड़ियों के भी खिलाड़ी रहे हैं, उनका अफेयर कई अभिनेत्रियों के साथ था और आखिरकार उन्होंने ट्विंकल खन्ना के साथ शादी कर अपना घर बसा लिया. आज अक्षय कुमार और रवीना टंडन दोनों ही अपनी-अपनी मैरिड लाइफ से बहुत खुश हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की 5 सुपरहिट जोड़ियां एक फिल्‍म के बाद फिर कभी साथ नज़र नहीं आईं, क्या है इसकी वजह (Top 5 Bollywood Onscreen Couples That Never Worked Together Again)

Raveena Tandon shooting Tip Tip Barsa Paani with Akshay Kumar

'टिप-टिप बरसा पानी' गाने में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की केमिस्ट्री आपको कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Share this article

अपनी ही बेटी पूजा भट्ट से क्यों शादी करना चाहते थे महेश भट्ट? बेटी को किया था लिप टू लिप किस (Throwback: When Mahesh Bhatt Wanted To Marry His Own Daughter Pooja Bhatt)

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्ममेकर महेश भट्ट अपनी बोल्ड और बिंदास लाइफ के लिए जाने जाते हैं. महेश भट्ट कभी अपने स्टेटमेंट, तो कभी अपने बोल्ड फैसले से लोगों को चकित कर देते हैं. महेश भट्ट की ज़िंदगी का एक ऐसा ही किस्सा कभी बहुत विवादों में था, जब महेश भट्ट ने अपनी ही बेटी पूजा भट्ट से शादी करने की इच्छा जताई थी. साथ ही बेटी को लिप टू लिप किस करके सबको हैरान कर दिया था. आखिर महेश भट्ट अपनी ही बेटी पूजा भट्ट से शादी क्यों करना चाहते थे? जानिए इस विवादित किस्से का सच.

Mahesh Bhatt kissing His Own Daughter Pooja Bhatt

महेश भट्ट ने जब बेटी पूजा भट्ट को किया था लिप टू लिप किस
दरअसल, महेश भट्ट ने एक फिल्म मैगज़ीन के लिए अपनी बेटी पूजा भट्ट के साथ एक बोल्ड फोटो शूट किया था, जिसमें उन्होंने बेटी पूजा भट्ट को लिप टू लिप किस किया था. ये फोटो छपते ही बॉलीवुड से लेकर महेश भट्ट की ज़िंदगी में तहलका मच गया था. इस फोटो शूट को लेकर मीडिया में विवाद इतना बढ़ गया कि इसे ख़त्म करने के लिए महेश भट्ट को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी, लेकिन इससे भी महेश भट्ट की मुसीबत कम नहीं हुई, बल्कि इसके बाद उनकी परेशानी और बढ़ गई और इसके लिए महेश भट्ट को बहुत शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.

Mahesh Bhatt kissing His Own Daughter Pooja Bhatt

क्या अपनी ही बेटी पूजा भट्ट से शादी करना चाहते थे महेश भट्ट?
एक फिल्म मैगज़ीन के लिए अपनी बेटी पूजा भट्ट के साथ बोल्ड फोटो शूट और लिप टू लिप किस करने के विवाद को सुलझाने के लिए जब महेश भट्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा, तो उस समय वो कुछ ऐसा बोल गए, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने दिल की बताते हुए महेश भट्ट ने कहा, “अगर पूजा मेरी बेटी नहीं होती, तो मैं उससे शादी कर लेता.” फिर क्या था, इसके बाद महेश भट्ट का नाम मीडिया में इस कदर उछला कि वो डिप्रेशन में चले गए.

यह भी पढ़ें: वैजयंती माला को राज कपूर से था प्यार, फिर शादीशुदा डॉक्टर से क्यों की शादी? (Tragic Love Story Of Bollywood Actress Vyjayanthimala)

अपनी ही बेटी पूजा भट्ट से शादी की इच्छा जाहिर करने के बाद महेश भट्ट ने अपनी सफाई में कहा ये
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब महेश भट्ट ने कहा कि यदि पूजा उनकी बेटी न होती, तो वो उससे शादी कर लेते, इसके बाद महेश भट्ट इस कदर विवादों में घिरे कि वो डिप्रेशन का शिकार हो गए. जब महेश भट्ट और उनकी बेटी पूजा भट्ट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे थे, तो बाद में महेश भट्ट ने मीडिया में अपनी सफाई देते हुए ये बयान दिया था कि वो काफी विवादों में रहे हैं, जिसके कारण वो डिप्रेशन में हैं और इसी डिप्रेशन की वजह से उन्होंने ऐसा बयान दिया है. अपनी सफाई देने के बाद भी महेश भट्ट की मुसीबत टली नहीं, इसके कारण उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ा.

Mahesh Bhatt Pooja Bhatt

अक्सर विवादों से घिरे रहे महेश भट्ट
अपनी बोल्ड और बिंदास लाइफ के लिए जाने जाने वाले महेश भट्ट अक्सर विवादों में रहे. उनकी बेटी पूजा भट्ट भी अक्सर विवादों में ही घिरी रही. पूजा भट्ट अपने ज़माने की बोल्ड एक्ट्रेस रह चुकी हैं. पूजा ने बहुत बोल्ड फोटो शूट किए हैं, जिसमें उनका बॉडी पेंटिंग वाला फोटो शूट भी बहुत विवादों में घिरा रहा. उस दौर में ऐसा फोटो शूट दर्शक सहन नहीं कर पाते थे, जिसके कारण पूजा भट्ट को बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. बता दें कि महेश भट्ट ने पहले किरण भट्ट से शादी की थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे पूजा और राहुल भट्ट हुए थे. बाद में महेश भट्ट ने अपनी बीवी किरण को तलाक देकर अभिनेत्री सोनी रजदान से शादी कर ली. सोनी से उन्हें दो बेटियां शाहीन और आलिया भट्ट हुईं. आलिया भट्ट बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं.

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के सामने जया बच्चन ने रेखा को थप्पड़ क्यों मारा था? (When Jaya Bachchan Slapped Rekha In Front Of Amitabh Bachchan)

बॉलीवुड को कई यादगार फिल्में दी हैं महेश भट्ट ने
महेश भट्ट ने बॉलीवुड को अर्थ, सारांश, नाम, ज़ख्म, आशिक़ी, सड़क, दिल है कि मानता नहीं जैसी कई यादगार और बेहतरीन फिल्में भी दी हैं. महेश भट्ट बोल्ड और हॉरर फिल्में बनाने के लिए भी मशहूर हैं, उन्होंने राज़, जिस्म, जिस्म-2, जुनून, चाहत, वो लम्हे, गुमराह, जुर्म, मर्डर, मर्डर-2, नाजायज़, गैंगस्टर, कलयुग बोल्ड और हॉरर फिल्में भी बनाई हैं.

बॉलीवुड के फिल्ममेकर महेश भट्ट द्वारा अपनी ही बेटी पूजा भट्ट से शादी करने की इच्छा जताने से लेकर बेटी को लिप टू लिप किस करने को लेकर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

यह भी पढ़ें: मधुबाला और दिलीप कुमार का रिश्ता क्यों टूटा? मधुबाला की बहन ने किया खुलासा (Why Did Madhubala And Dilip Kumar’s Relationship Break? Madhubala’s Sister Revealed)

Share this article

Childhood Pictures: बचपन में भी क्यूट दिखते थे ये बॉलीवुड स्टार (Childhood Pictures: Throwback Photos Of Bollywood Celebrities)

आपके फेवरेट बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ बचपन में कैसे दिखते थे, ये तो आप भी ज़रूर जानना चाहते होंगे. बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपनी बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं और उनके फैंस को अपने फेवरेट स्टार की तस्वीरें देखना अच्छा लगता है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, सलमान खान, अनुष्का शर्मा, तापसी पन्नू, प्रियंका चोपड़ा से लेकर शाहरुख़ खान तक कई बॉलीवुड स्टार्स की ऐसी क्यूट और अनदेखी फोटोज़, जिन्हें देखकर आप भी ये मान लेंगे कि वाकई बचपन में भी क्यूट दिखते थे ये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़.

Throwback Photos Of Bollywood Celebrities

1) आलिया भट्ट की बचपन की क्यूट पिक्चर

Alia Bhatt childhood picture
Alia Bhatt childhood picture with father mahesh Bhatt

2) रणवीर सिंह की बचपन की क्यूट पिक्चर

Ranveer Singh childhood
Ranveer Singh childhood

3) दीपिका पादुकोण की बचपन की क्यूट पिक्चर

deepika padukone childhood pics
deepika padukone childhood pics

4) तापसी पन्नू की बचपन की क्यूट पिक्चर

taapsee pannu childhood pics
taapsee pannu childhood pics

5) करिश्मा कपूर और करीना कपूर की बचपन की क्यूट पिक्चर

यह भी पढ़ें: इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने ऑनस्क्रीन निभाया पुलिस ऑफिसर का दमदार रोल (8 Bollywood Actresses Who Played A Powerful Role Of Police Officer)

Karishma Kapoor childhood pics
Karishma Kapoor childhood pics

6) सारा अली खान की बचपन की क्यूट पिक्चर

Sara Ali kHan with father Saif Ali Khan childhood pic

7) अनुष्का शर्मा की बचपन की क्यूट पिक्चर

Anushka Sharma Childhood pics

8) कटरीना कैफ की बचपन की क्यूट पिक्चर

Katrina Kaif Childhood pics

9) सोनाक्षी सिन्हा की बचपन की क्यूट पिक्चर

sonakshi sinha childhood pics

10) प्रियंका चोपड़ा की बचपन की क्यूट पिक्चर

यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की आइकॉनिक ब्राइड्स: आप भी दुल्हन बनें बॉलीवुड अंदाज़ में (Iconic Bollywood Brides We Love)

priyanka chopra childhood pics

11) शाहरुख़ खान की बचपन की क्यूट पिक्चर

Shah Rukh Khan Childhood pics

12) सलमान खान की बचपन की क्यूट पिक्चर

Salman Khan Childhood pics

13) सुशांत सिंह राजपूत की बचपन की क्यूट पिक्चर

sushant singh rajput childhood pics

14) सिद्धार्थ मल्होत्रा की बचपन की क्यूट पिक्चर

siddharth malhotra childhood pic

15) अर्जुन कपूर की बचपन की क्यूट पिक्चर

Arjun Kapoor Childhood pic

यह भी पढ़ें: क्या आपने भी पहने थे ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म की हीरोइन माधुरी दीक्षित और भाग्यश्री के ये मशहूर कपड़े? जानें इन कपड़ों से जुड़ी दिलचस्प बातें (Did You Wear ‘Hum Aapke Hain Kaun’ And ‘Maine Pyar Kiya’ Heroine Madhuri Dixit And Bhagyashree’s Famous Clothes?)

Share this article