- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Tiger Zinda Hai
Home » Tiger Zinda Hai

* यशराज फिल्म्स के बैनर तले निर्माता आदित्य चोपड़ा की फिल्म टाइगर ज़िंदा है को धमाकेदार ओपनिंग मिली. इसमें सलमान ख़ान की एक था टाइगर के आगे की कहानी है. निर्देशक अली अब्बास ज़फर का निर्देशन क़ाबिल-ए-तारीफ़ है.
* फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि टाइगर पत्नी ज़ोया व बच्चे के साथ शांतिपूर्ण जीवन बिता रहा है. तभी आतंकवादी संगठन भारत-पाकिस्तान की नर्सों को बंधक बना लेता है और रॉ टाइगर से इस केस को हैंडल करने के लिए कहती है. तब टाइगर को इस मिशन पर कई ऐसी बातें पता चलती हैं, जिससे वो अचंभित रह जाता है.
* मूवी में ऐक्शन, डांस, रोमांचित करते फाइट सीन, मस्तीभरी गाने, रोमांस थ्रिलर यानी वो सब कुछ है, जो एक मसाला फिल्म को हिट बनाती है.
* सलमान ख़ान, कैटरीना कैफ़, गिरीश कर्नाड परेश रावल, अंगद बेदी, कुमुद मिश्रा हर किसी ने अपने बेहतरीन अभिनय से प्रभावित किया है.
* विशाल-शेखर का संगीत कर्णप्रिय है. दिल दिया गल्ला… स्वैग से करेंगे स्वागत… गाने पहले ही हिट हो चुके हैं.
* इरशाद कामिल के गीत व विशाल ददलानी और नेहा भसीन की आवाज़ सुमुधर है.
* मोरेक्को, ग्रीस के बर्फीले पहाड़ों से लेकर तपते रेगिस्तान के लोेकेशन दिल को लुभाते हैं. फिल्म की सिनेमाटोग्राफी लाजवाब है.
* यह हॉलीवुड स्टाइल की भरपूर मसाला फिल्म है, जिसे दर्शक ज़रूर पसंद करेंगे.
रेटिंगः 3
– ऊषा गुप्ता

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सलमान ख़ान (Salman Khan) का स्वैग (स्टाइल) सबसे ख़ास है. दोनों की आगामी फिल्म टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) के मेकर्स इस फिल्म का पहला गाना स्वैग (Swag) से स्वागत सोशल मीडिया पर कल रिलीज़ करने वाले हैं, लेकिन कैटरीना कैफ और सलमान ख़ान के इस गाने की एक से बढ़कर एक पिक्चर पोस्ट करके दर्शकों की बेसब्री को इंत्हान ले रहे हैं. कैटरीना ने इस गाने की बहुत-सी पिक्चर्स पोस्ट की हैं, वहीं फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने सलमान और कैटरीना के पिक्चर्स पोस्ट किए हैं, लेकिन सलमान का लेटेस्ट पोस्ट इस रेस में काफ़ी आगे है. उन्होंने इस गाने की कैटरीना कैफ की नई पिक्चर पोस्ट की है और उसे कैप्शन दिया हैः उफ्फ….कैटरीना कैफ का स्वैग तो देखो.
View this post on InstagramUfff! @KatrinaKaif ka SWAG toh dekho! #SwagSeSwagat @TigerZindaHai
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
वैसे सलमान का यह कमेंट अप्रत्याशित नहीं है. इसके पहले एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उनकी फेवरेट कोस्टार कौन है? तो इस सवाल के जवाब में सलमान दो मिनट तक लगातार कैटरीना कैफ के बारे में बात करते रहे. हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी कोई फेवरेट कोस्टार नहीं है, लेकिन उन्हें टाइगर जिंदा है में कैटरीना के साथ काम करके अच्छा लगा.
सलमान ख़ान और कैटरीना कैफ का यह पार्टी सॉन्ग ग्रीस में फिल्माया गया है. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि सलमान और कैटरीना ने शूट ख़त्म होने के बाद क्रू मेंबर्स को शानदार पार्टी थी. सभी ने बहुत मज़ा किया था. देखिए इस गाने के दूसरे पिक्स….
ग़ौरतलब है कि फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज़ होनेवाली है.
ये भी पढ़ेंः IFFI 2017 में छाया जाह्नवी कपूर का जादू, देखें Photos

शिकार तो सब करते हैं, लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता… इस दमदार डायलॉग के साथ टाइगर एक बार फिर लौट रहा है. फिल्म टाइगर ज़िंदा है का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है. साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म एक था टाइगर है कि सफलता के बाद इस फिल्म का सीक्वल बनाया गया है. ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म में ऐक्शन का डबल डोज़ देखने को मिलेगा. सलमान खान और कैटरीना कैफ दोनों ही ज़बरदस्त ऐक्शन करते हुए दिख रहे हैं.
3.15 मिनट का ये ट्रेलर कुछ ही देर में इतना पसंद किया गया कि चंद मिनटों में इस लाखों लोगों ने देख लिया.
इस बार टाइगर आंतकवादी संगठन आईएससी के गिरफ़्त में फंसी 25 भारतीय नर्सों को बचाएगा. इस काम के लिए टाइगर के पास दो दिन का ही वक़्त है, इस मिशन में ज़ोया टाइगर का साथ देगी.
यह भी पढ़े: 63 के हुए कमल हसन, श्रुति हसन ने किया पापा को विश
एक था टाइगर को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था, जबकि टाइगर ज़िंदा है को सुल्तान के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है.
टाइगर ज़िंदा है 22 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
देखें ये दमदार ट्रेलर.

सलमान ख़ान और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ इन दिनों चर्चे में है. इस फिल्म में सलमान ख़ान ने अपनी जान डाल दी है. ख़बर है कि स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के बावजूद अली अब्बास जफर की इस फिल्म का एक एेक्शन सीक्वेंस सलमान ने ऑस्ट्रिया की -22 Degree की बर्फीली ठंड में शूट किया. आपको बता दें कि सलमान और कैटरीना इस फिल्म में जासूस की भूमिका निभा रहे हैं और इस फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ऑस्ट्रिया की बर्फ से ढंकी हुई पर्वत श्रृंखलाओं में शूट किया गया.
यहां पर शूट करना फिल्म की यूनिट के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. इस बारे में बताते हुए फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर कहते हैं,”स्क्रीन पर देखने में यह भले ही थोड़ा आसान लगे, लेकिन वहां शूट करना बहुत मुश्किल था. ऑस्ट्रिया में जो हिस्सा शूट किया गया, वह फिल्म का महत्वपूर्ण भाग है और उसे लिए हमें एेसे जगह की तलाश थी जो सुन्सान हो और हमें वह जगह ऑस्ट्रिया के पर्वत श्रृंखलाओं के बीच मिली. वह एक एेसी जगह है, जहां समय ठहर जाता है. ”
चूंकि शूट ठंड में शेड्यूल किया किया गया था, जब वहां का तापमान -22 डिग्री रहता है. इसलिए शूटिंग में बहुत मुश्कि़लों का सामना करना पड़ा. जफर कहते हैं,” इस सीन को शूट करने में हमें बहुत-सी अड़चनों का सामना करना पड़ा, लेकिन सलमान ने भी काफ़ी हिम्मत दिखाई. तबियत ठीक न होने के बावजूद उन्होंने बहुत-ही कठिन एेक्शन सीक्वेंस किया. हमने यहां एक लव सॉन्ग भी शूट किया. ”
ये भी पढ़ेंः वेडिंग दा सीज़न है! शादी के सीज़न के लिए बेस्ट हैं ये 12 पंजाबी गाने !

एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) की सीक्वल टाइगर ज़िंदा है (Tiger Zinda Hai) कि शूटिंग पूरी हो चुकी है. एक था टाइगर में सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (katrina kaif) ने ज़बरदस्त एक्शन किया था. ज़ाहिर सी बात है इसके सीक्वल में दर्शक एक्शन का डबल डोज़ देखना चाहते होंगे.
फैन्स की ये तमन्ना पूरी भी होगी, क्योंकि ख़बरे हैं कि टाइगर ज़िंदा है में दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. सलमान खान ने फिल्म में एक ख़ास गन का इस्तेमाल किया है. फिल्म के एक एक्शन सीन के लिए सलमान ने एमजी 42 गन (MG42 Machine Gun) चलाई है, जिसका वजन ही लगभग 25-30 किलो है. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास का कहना है कि फिल्म में सलमान खान के साथ एक्शन सीन शूट करते वक़्त ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि सलमान एक्शन हीरो हैं. एक फाइट सीन में सलमान ने 2 दिनों में एक गन से लगभग 5000 कारतूस दागे थे. शूटिंग के वक़्त दो गन्स रखी गई थी, जब एक गन फायरिंग के बाद गर्म हो जाती थी, तो दूसरी गन का इस्तेमाल करना पड़ता था.
यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने वापस ली अपनी किताब, मांगी माफी
वैसे सलमान की पिक्चर को देखकर लग रहा है कि वाक़ई टाइगर ज़िंदा है में ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.

फेसबुक के बाद अब कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम पर भी आ गई हैं. पहले कैटरीना सोशल मीडिया से दूर ही रहती थीं, लेकिन पिछले साल फेसबुक पर आने के बाद अब उन्होंने बाक़ी सेलेब्स की तरह इंस्टाग्राम पर भी एेक्टिव रहने का मन बना लिया है. कैटरीना ने जो पहली पिक्चर शेयर की थी वो काफ़ी क्यूट थी. लेकिन अब उन्होंने जो दूसरी पिक्चर शेयर की है, उसमें उनकी ख़ूबसूरती को आप देखते रह जाएंगे. कैटरीना सिर और बॉडी पर तौलिया लपेटे हुए काफ़ी हॉट लग रही हैं. एक टॉवेल सीरिज़ के लिए उन्होंने ये फोटोशूट करवाया है. यह पिक्चर हॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर मारिओ टेस्टिनो ने खींची है. मारिओ टॉवल सीरीज़ के लिए ये फोटोशूट किया गया है, जिसके लिए कई हॉलीवुड ऐक्ट्रेस पोज़ दे चुकी हैं. कैटरीना कैफ पहली बॉलीवुड ऐक्ट्रेस हैं, जो इस सीरीज़ का हिस्सा बनी हैं. देखें तस्वीर.
View this post on Instagramnew beginnings … coming from my happy place #helloinstagram
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
इसे भी पढ़ें: रिलीज़ हो गई बाहुबली 2: द कंक्लूजन, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? मिल गया इसका जवाब

टाइगर वापस आ रहा है, क्योंकि वो ज़िंदा है. जी हां, एक था टाइगर की सीक्वल टाइगर ज़िंदा है की शूटिंग शुरू हो गई है. सलमान ने फिल्म के सेट से पहली तस्वीर शेयर की है और लिखा है, “BACK TOGETHER , IN TIGER ZINDA HAI.”
सलमान जहां दाढ़ी में दमदार लग रहे हैं, तो वहीं कैटरीना बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं. इस बार फिल्म को कबीर खान नहीं, बल्कि अली अब्बास डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रिया में चल रही है. ख़बरें हैं कि इस बार फिल्म में ऐक्शन का डबल डोज़ होगा.
View this post on InstagramBACK TOGETHER , IN TIGER ZINDA HAI .
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on