- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Tiktok
Home » Tiktok

गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव को मद्देनज़र रखते हुए सोमवार को भारत सरकार ने सभी चाइनीज़ ऐप्स पर बैन लगा दिया है. सरकार ने टिकटॉक, यूसी ब्राउज़र और कैम स्कैनर समेत 59 चाइनीज़ ऐप्स पर बैन लगाया है. भारत सरकार ने देश की जनता से इस कदम के बारे में साझा करते हुए बताया कि इन ऐप्स के ज़रिए कुछ ऐसी गतिविधियां हो रही थीं, जिससे देश की अखंडता, संप्रभुता, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को हानि पहुंच रही थी. सरकार के इस कदम की टीवी स्टार्स करणवीर वोहरा से लेकर आमना शरीफ, निया शर्मा, काम्या पंजाबी और कुशाल टंडन ने खुले दिल से सराहना की.
निया शर्मा
Thank youu for saving our country. This Virus named Tik tok should never be allowed again! 🙏 https://t.co/qYEYmOYaSv
— NIA SHARMA (@Theniasharma) June 29, 2020
टीवी शो नागिन 4 में अपनी बेहतरीन अदाकारी और ख़ूबसूरती के जलवे बिखेरनेवाली टीवी एक्ट्रेस
निया शर्मा ने सरकार के इस फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे देश को बचाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. टिकटॉक नाम का यह वायरस फिर कभी वापस न आने पाए.
करणवीर बोहरा
आपको बता दें कि हाल ही करणवीर बोहरा ने जब अपने मोबाइल से टिकटॉक ऐप डिलीट किया था, तब सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें काफ़ी ट्रोल किया था. सरकार के इस फ़ैसले से करणवीर बेहद ख़ुश हैं. उन्होंने कहा कि मैं सरकार के इस फैसले के लिए बेहद शुक्रगुज़ार और ख़ुश हूं. टिकटॉक के ज़रिए स्टार्स बने इंडियंस के लिए भी उन्होंने संदेश दिया कि आप लोग परेशान न हों, लोग आपको आपके टैलेंट के लिए पसंद करते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे प्रोडक्ट्स के लिए बाकायदा एजेंसीज काम करती हैं और वो एक्टर्स को अप्रोच करती हैं. हाल ही में मैंने जब टिकटॉक डिलीट किया, तो ऐसा एक मौका गवां दिया, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी हुआ, पर नैतिकता से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं है. जब मैंने यह ऐप डिलीट किया था, तब बहुत से लोग मुझपर हंस रहे थे. उनका कहना था कि एक ऐप डिलीट करके मैं अपनी देशभक्ति नहीं दिखा सकता, लेकिन मुझे लगता है कि हर छोटा कदम मायने रखता है. करणवीर ने आगे कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि जब सरकार किसी चीज़ पर फ़ैसला लेती है, तभी हमें उसकी गंभीरता समझ आती है. अगर कोई आपके परिवार को चोट पहुंचाएगा, तो आप उसका जवाब देंगे ना. पैसों से ज़्यादा अपनी नैतिकता को महत्व दें. यह आपको बहुत दूर तक ले जाएगी. उन्होंने भारत सरकार को इतना बड़ा और कठोर कदम लेने के लिए सलाम किया.
View this post on Instagram…people wonder what they can do for their country? I'd say every bit counts, this is a good start.
A post shared by Karanvir Bohra (@karanvirbohra) on
आमना शरीफ
कसौटी ज़िंदगी की कोमोलिका यानी आमना शरीफ ने भी भारत सरकार के इस फ़ैसले का अनुमोदन करते हुए कहा कि इस लॉकडाउन में ये सबसे अच्छी ख़बर सुनने को मिली. आख़िरकार हमें लोगों के फ़ालतू वीडियोज़ से परेशान नहीं होना पड़ेगा.
रश्मि देसाई
टीवी के मशहूर ऐक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी अपने फैन्स से रूबरू होते हुए, सरकार के इस फ़ैसले को सपोर्ट करने की बात कही. बकौल रश्मि हमारी सरकार को चाइनीज़ ऐप्स बैन करने पड़े, तो इसके पीछे ज़रूर कोई कारण होगा. हमे अपने रियल हीरोज़ की सेवा के बारे में सोचना चाहिए, जिन्हें बदले में कुछ नहीं मिलता. हमें अपनी आर्मी का सपोर्ट करना है, हमें भारतीय होने की ताकत दिखानी है.
काम्या पंजाबी
टीवी की पॉप्युलर वैम्प काम्या पंजाबी पिछले काफ़ी समय से चाइनीज़ ऐप्स के बैन की बात कर रही थीं, ऐसे में जब सरकार ने यह बड़ा फ़ैसला लिया, तो काम्या ने दिल खोलकर सरकार का समर्थन किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, सुपर्ब पीएमओ, बेहतरीन ख़बर. उन्होंने बायकॉट चाइनीज़ प्रोडक्ट्स और बायकॉट चाइनीज़ ऐप्स हैशटैग का भी इस्तेमाल किया.
Superbbbbbbb 👏🏻👏🏻👏🏻 @PMOIndia excellent news #JaiHind #BoycottChineseProducts #BoycottChineseApps https://t.co/mhlL2EHRW0
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) June 29, 2020
दलजीत कौर
कुलवधु, इस प्यार को क्या नाम दूं और काला टीका जैसे सीरियल्स से अपनी पहचान बनानेवाली ऐक्ट्रेस दलजीत कौर ने लिखा, मैं पूरी तरह से इस फ़ैसले के समर्थन में हूं. हम इंडियंस को भी ऐसे ऐप्स बनाकर एंटरटेनमेंट जारी रखना चाहिए. हमारे देश में ऐसे टैलेंटेड नागरिक भरे पड़े हैं और वो ज़रूर कुछ बेहतर कर दिखाएंगे.
कुशाल टंडन
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट कुशाल टंडन ने भी सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए कहा कि आख़िरकार कोई अच्छी खबर आई है.
View this post on InstagramA post shared by Kushal Tandon (@therealkushaltandon) on
यह भी पढ़ें: लारा दत्ता से लेकर कैटरीना कैफ तक इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के हैं अपने कॉस्मेटिक ब्रैंड्स (Lara Dutta To Katrina Kaif These Bollywood Actresses Have Their Own Cosmetic Brands)

सुपर मॉडल, एक्टर और रनर मिलिंद सोमन हमेशा कुछ ऐसा करते हैं, जिससे लोगों को अच्छा करने की प्रेरणा मिले. फिटनेस के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करनेवाले इस एक्टर ने एक बार फिर देशहित की बात आगे रखी. आज बहुत से एक्टर्स टिक टॉक पर वीडियोज़ बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालते रहते हैं, जिन्हें देखकर उनके फैन्स भी टिक टॉक का काफ़ी इस्तेमाल करने लगे हैं. लद्दाख में बॉर्डर पर बढ़ते तनाव को देखते हुए सोनम वांगचुक के चाइनीज़ प्रोडक्टस के बहिष्कार का समर्थन करते हुए मिलिंद सोमन ने अपना टिक टॉक ऐप अनइंस्टॉल करके डिलीट कर दिया है.
Am no longer on tiktok. #BoycottChineseProducts pic.twitter.com/QEqCGza9j7
— Milind Usha Soman (@milindrunning) May 29, 2020
मिलिंद सोमन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सोनम वांगचुक के वीडियो को सपोर्ट करते हुए लिखा कि मैं अब टिक टॉक पर नहीं हूं. मिलिंद की ही तरह हम सभी को एक हफ्ते के अंदर टिक टॉक जैसे सभी चाइनीज़ ऐप्स निकाल देने चाहिए.
सोनम वांगचुक जिनसे प्रेरित होकर ही 3 इडियट्स फिल्म के फुंसुक वांगड़ू का किरदार बनाया गया था, उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने लद्दाख में चीनी सेना के बढ़ती दखलंदाज़ियों के बारे में बात करते हुए बताया कि किस तरह चीन के सामने हमारी सेना खड़ी है और वो हमें आंख दिखा रहा है, क्योंकि हमारे देश से चीनी उत्पादों और ऐप्स के ज़रिये चीन को लाखों-करोड़ों रूपये हर रोज़ मिल रहे हैं, जिसका इस्तेमाल वो हथियार ख़रीदकर भारतीय सेना को धमकाने और डराने के लिए कर रहा हैं. अगर हम सभी भारतीय अपने मोबाइल से चाइनीज़ ऐप्स अनइंस्टॉल करके डिलीट कर दें, तो चीन को बहुत बड़ा धक्का लगेगा और इन ऐप्स से होनेवाली उसकी कमाई बंद हो जाएगी. आपको बता दें कि सोनम वांगचुक शिक्षा, समाज कल्याण, पर्यावरण और विज्ञान के क्षेत्र में भी कई सालों से काम कर रहे हैं.
हमारे देश में इस समय बॉलीवुड स्टार्स से लेकर, टीवी स्टार्स और आम इंसान भी टिक टॉक पर वीडिओज़ बनाकर भेजते रहते हैं. टिक टॉक के अलावा लाइकी (Like) भी एक ऐसा ही चाइनीज़ ऐप है, जिसपर काफ़ी लोग अपने वीडिओज़ बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं, पर इससे भी चीन का फ़ायदा हो रहा है और इंडिया का नुकसान, तो इसे भी रिमूव करने की ज़रूरत है. इसके अलावा UCBrowser, SHAREit, Helo, VMate, BeautyPlus, VMate, Vigo Video जैसे अनगिनत चाइनीज़ ऐप्स हमारे मोबाईल में हैं, जिन्हें रिमूव करने की ज़रुरत है.
इस वीडियो को देखने के बाद देशभर में बहुत से लोगों ने अपने अपने मोबाइल से चाइनीज़ ऐप्स अनइंस्टॉल करके डिलीट कर दिए हैं. हाल ही में रिमूव चाइनीज़ ऐप्स करके एक ऐप काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसे इंस्टॉल करके आप अपने मोबाइल में मौजूद सभी चाइनीज़ ऐप्स को रिमूव कर सकते हैं. मिलिंद सोमन की तरह ही आप भी चाइनीज़ ऐप्स को डिलीट करके चीन को सबक सिखा सकते हैं. यह समय हम सभी भारतीयों के एक होने का है. तो बताइए क्या आप अपने मोबाइल से चाइनीज़ ऐप्स डिलीट करके इंडिया की मदद करना चाहते हैं या नहीं?
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: जब ये एक्ट्रेसेस हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार (Oops Moments Of Bollywood Actresses)