- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Tips For Lip Makeup
Home » Tips For Lip Makeup

आई मेकअप
- अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो ज़्यादा मेकअप न करें. बड़ी आंखों पर काजल सूट करता है इसलिए अपने आई मेकअप में कोल लुक शामिल करें.
- डे मेकअप के लिए लाइट आई मेकअप करें. आईलाइनर, नैचुरल आईशैडो और ट्रांस्पेरेंट मस्कारा काफ़ी है.
- इवनिंग पार्टी के आई मेकअप के लिए ब्राइट शेड अप्लाई कर सकती है. आई लाइनर भी थिक लगा सकती हैं.
- डार्क सर्कल है तो कंसीलर लगाने से पहले आंखों के आस-पास अच्छी आई क्रीम लगाएं.
- अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो कभी भी थिक आईलाइनर और गाढ़े रंग के आईशैडो का प्रयोग न करें, इससे आंखें और ज़्यादा छोटी लगती है.
- अगर आई लैशेज़ घनी हैं तो थिक मस्कारा आपकी आंखों पर सूट करेगा.
- आंखों को बड़ा दिखाने के लिए निचले हिस्से पर व्हाइट आई पेंसिल लगाएं.
- किसी ख़ास पार्टी में जाना हो तो आंखों पर आईलैश एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः अब मिनटों में करें मेकअपलिप मेकअप
1. डार्क कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल सिर्फ़ रात में ही करें.
2. फ्रेश और लाइट शेड के लिप ग्लॉस हर वक़्त अच्छे लगते है इसलिए अपने डेली मेकअप में इनका इस्तेमाल कर सकती हैं.
3. होंठ मोटे हैं तो आउट लाइनर न लगाएं. साथ ही डार्क शेड की लिपस्टिक अप्लाई करने से भी बचें.
4. मोटे होंठों वाली महिलाओं के लिए लिप ग्लॉस का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे होंठ और भी मोटे नज़र आते हैं.
5. होंठों को प्रॉपर शेप देने के लिए लिपस्टिक से एक शेड डार्क लिप लाइनर यूज़ करें.
6. होंठ पतले हैं तो लाइट व नैचुरल कलर की लिपस्टिक और लिप ग्लॉस लगाएं.
7. पतले होंठ वालों को ब्राउन, मोव, मरून जैसे डार्क शेड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इन शेड्स को अप्लाई करने से होंठ और ज़्यादा पतले लगते हैं.
8. पतले होँठों को आउटलाइनर की मदद से प्रॉपर शेप दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः 12 स्मार्ट मेकअप ट्रिक्स जो हर लड़की को जानना चाहिए