- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Tipu Sultan
Home » Tipu Sultan

संजय खान (Sanjay Khan) भले ही अब फिल्मों से दूर रहते हों, लेकिन उनके निभाए गए किरदार मिसाल बन गए हैं. आज संजय 76 साल के हो गए हैं. बॉलीवुड की चमक धमक से दूर वो अपने परिवार के साथ ही वक़्त बिताना पसंद करते हैं. छोटे पर्द पर द सॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान में शेर-ए-मैसूर टीपू सुल्तान के किरदार को फिर से जीवंत करने वाले संजय को लोग इसी नाम से बुलाना ज़्यादा पसंद करते हैं. संजय ने 60 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने साल 1964 में रिलीज़ हुई फिल्म दोस्ती से डेब्यू किया था. 60 और 70 के दशक में उन्होंने दस लाख, एक फूल दो माली, इंतकाम, उपासना, मेला, नागिन जैसी फिल्में की.
ऐक्टर व प्रोड्यूसर संजय कई फिल्मों और सीरियल्स का निर्देशन और स्क्रिप्टिंग भी कर चुके हैं.उनकी निर्देशित किए हुए धारावाहिक महाकाव्य महाभारत 1, जय हनुमान, द सॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान काफ़ी हिट रहे थे.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से संजय खान को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.