हर कोई चाहता है कि त्योहारों के इस मौसम में उसके घर की सजावट हो सबसे बेहतरीन और सबसे ख़ास. इसीलिए दिवाली के इस पावन त्योहार पर मेरी सहेली लेकर आई है रंगोली की टॉप 5 डिज़ाइन्स. तो देर किस बात की. आज ही अपने घर-आंगन को सजाएं इन ख़ूबसूरत रंगोली डिज़ाइन्स से.