Close

बॉलीवुड फ़िल्मों के 10 दमदार खलनायक, जिन्होंने अपने किरदारों को कर दिया सदा के लिए अमर (10 Iconic Villains of Bollywood, Who Made Their Character Immortal)

बॉलीवुड फ़िल्मों में जितनी अहमियत हीरो या हीरोइन की होती है, उतना ही महत्वपूर्ण कैरेक्टर एक विलेन यानी खलनायक का भी होता है. अगर फ़िल्मों में अच्छाई दिखाई देती है तो उसके लिए बुराई को दिखाना भी ज़रूरी है. विलेन या खलनायक हिंदी सिनेमा का हमेशा से एक ऐसा दमदार कैरेक्टर रहा है, जिसने अपनी चालाकी, जालसाज़ी, धोखेबाज़ी, निर्दयता, क्रूरता से फ़िल्मों में नायकों को खड़ा किया है. चलिए जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही 10 दमदार खलनायकों के बारे में, जिन्होंने अपने किरदारों को सदा के लिए अमर कर दिया.

1- अजीत

Ajit
Picture Courtesy: Instagram

हिंदी सिनेमा में अजीत को बहुत ही लोकप्रिय खलनायक के तौर पर जाना जाता रहा है. उनका असली नाम हामिद अली खान था, उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर के दौरान 200 से भी ज्यादा फ़िल्मों में काम किया और उनके खलनायक वाले किरदार दर्शकों को काफी पसंद आए. अजीत ने अपने खलनायक के किरदारों को सदा-सदा के लिए अमर कर दिया. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की फ़िल्में जो नहीं हुईं रिलीज़; अनरिलीज़्ड फ़िल्में कभी रहीं विवादों में तो कभी रही पैसों की तंगी (Bollywood Films which got canned due to Lack of Fund and Some Controversy)

2- अमरीश पुरी

Amrish Puri
Picture Courtesy: Instagram

अमरीश पुरी जैसा खलनायक और अन्य सभी किरदारों में जान भरने वाला एक्टर मिलना हिंदी सिनेमा के लिए गौरव की बात रही. उन्होंने वैसे तो कई तरह के कैरेक्टर किए, लेकिन लंबे समय के लिए अपनी खलनायक वाली भूमिका के लिए जाने गए. बतौर विलेन उनके किरदारों को आज भी याद किया जाता है.

3- प्राण

praan
Picture Courtesy: Instagram

हिंदी सिनेमा में प्राण ने जिस तरह की खलनायक की भूमिकाएं निभाई हैं, उस तरह के कैरेक्टर को शायद ही कोई और एक्टर कर पाए. इस महान अभिनेता ने करीब 50 साल हिंदी सिनेमा में गुज़ारे और फ़िल्मों में अमर कर देने वाली खलनायक की दमदार भूमिकाएं निभाईं.

4- डैनी

Danny
Picture Courtesy: Instagram

एक्टर डैनी ने अपने फ़िल्मी करियर के दौरान करीब 190 फ़िल्मों में काम किया था. शुरुआत में उन्होंने फ़िल्मों में पॉज़िटिव कैरेक्टर प्ले किए, लेकिन बाद में उन्होंने नेगेटिव रोल किए. कई फ़िल्मों में उन्होंने खलनायक के किरदार को इतनी बखूबी से निभाया कि उनके विलेन वाले कैरेक्टर हमेशा के लिए यादगार बन गए.

5- अमजद खान

Amzad Khan
Picture Courtesy: Instagram

करीब 30 साल का समय हिंदी सिनेमा में गुज़ाने वाले एक्टर अमजद खान ने अधिकतर फ़िल्मों में विलेन की भूमिकाए ही निभाईं, लेकिन अपने दम पर उन्होंने अपने सभी खलनायकों के किरदारों को अमर भी बनाया. शोले में 'गब्बर सिंह' बने अमजद खान का यह किरदार अमर खलनायक चरित्र बन गया.

6- प्रेम चोपड़ा

Prem Chopra
Picture Courtesy: Instagram

हिंदी सिनेमा के दमदार खलनायक प्रेम चोपड़ा का नाम भला कौन नहीं जानता है. उनका फेमस डायलॉग 'प्रेम नाम है मेरा प्रेम', आज भी बड़ों से लेकर बच्चों के जुबान पर आ ही जाता है. अपने फ़िल्मी करियर के दौरान 320 से भी ज्यादा फ़िल्मों में काम कर चुके प्रेम चोपड़ा का ज्यादातर किरदार नेगेटिव यानी खलनायक का ही रहा.

7- कादर खान

Kader Khan
Picture Courtesy: Instagram

पेशे से सिविल इंजीनियरिंग पढ़ाने वाले कादर खान ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत भले ही देर से की हो, लेकिन अपनी प्रतिभा के दम पर उन्होंने खूब नाम कमाया. हर किरदार को शिद्दत से निभाने वाले कादर खान हिंदी फ़िल्मों के एक जाने माने विलेन के तौर पर मशहूर हुए. यह भी पढ़ें: फिटनेस के दीवाने हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स, फिटनेस मेंटेंन करने के लिए करते हैं जी तोड़ मेहनत (7 Bollywood Actors Who Are Fitness Freak)

8- गुलशन ग्रोवर

Gulshan Grover
Picture Courtesy: Instagram

गुलशन ग्रोवर करीब 400 फ़िल्मों में काम कर चुके हैं और वो एक दमदार विलेन के तौर पर जाने जाते हैं. उनके चेहरे की विलेन वाली मुस्कान उन्हें बॉलीवुड के चर्चित खलनायकों में शामिल करती है. उन्होंने कई फ़िल्मों में अपने विलेन के किरदार को न सिर्फ बेहतर ढंग से जिया, बल्कि उन्हें अमर भी बना दिया.

9- शक्ति कपूर

Shakti Kapoor
Picture Courtesy: Instagram

फ़िल्मों के जाने माने विलेन शक्ति कपूर का असली नाम सुनील कपूर है. वो फ़िल्मों मे अपने पॉजिटिव कैरेक्टर से ज्यादा नेगेटिव कैरेक्टर के लिए जाने जाते हैं. हालांकि खलनायक की भूमिका के साथ-साथ उन्होंने कॉमेडी वाले रोल भी किए हैं, लेकिन बतौर खलनायक उनके किरदारों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

10- अनुपम खैर

Anupam Khair
Picture Courtesy: Instagram

अनुपम खैर बॉलीवुड के एक ऐसे वर्सेटाइल एक्टर हैं जो किसी भी कैरेक्टर में जान डाल सकते हैं. कई फ़िल्मों में उन्हें कॉमेडी किरदार निभाते देखा गया तो कई फ़िल्मों में वो गंभीर किरदार में भी नज़र आए और जब उन्होंने खलनायक का किरदार निभाया तो उसे भी बड़ी शिद्दत से किया. फ़िल्म 'कर्मा' में उनके खलनायक वाले किरदार को आज भी याद किया जाता है.

Share this article

बॉलीवुड के 12 बेहतरीन खलनायक, जिन्होंने अपने फैंस का दिल जीत लिया (12 Iconic Bollywood Villains)

बॉलीवुड फिल्मों में हीरो का रोल निभानेवाले अभिनेता हमेशा सुखियों में रहते हैं, लेकिन खलनायकों के बारे में सोचा है कभी. खलनायक का नाम ही आते ही दर्शकों के जेहन में एक ऐसा किरदार आता है, जिससे सब नफरत करें. हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई प्रतिभावान कलाकार हैं, जिन्होंने बेजोड़ अभिनय के दम पर अपने खलनायक के किरदार में जान डाल दी.

  1. अमरीश पुरी
Amrish Puri

अमरीश पुरी भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिभावान अभिनेताओं में से एक थे, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत १९६० में की थी. उन्होंने ३० सालों के अपने फिल्मी करियर में ४०० से भी अधिक फिल्मों में काम किया था. भले ही अमरीश पुरी ने कुछ चुनिंदा फिल्मों में पॉज़िटिव रोल और सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका अदा की, लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहचान उन्हें मिस्टर इंडिया (१९८७) के मोगैम्बो के नेगेटिव रोल, घायल में बलवंत राय, दामिनी में वकील चड्डा और नायक में भ्रष्ट राजनेता बलराज चौहान से मिली. शहंशाह (1988), त्रिदेव (1989), करण अर्जुन (1995) उनकी कुछ बेहतरीन फ़िल्में हैं, जिनमें उन्होंने खलनायक का जबरदस्त किरदार निभाया. अपने बेजोड़ अभिनय के लिए अमरीश पूरी को  2 बार फिल्म फेयर अवार्ड और अनगिनत पुरुस्कार प्राप्त किए.

2. प्राण

praan

प्राण को भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक माना जाता है. अपने फिल्मी सफर में आधे से ज्यादा नेगेटिव रोल किये थे. लेकिन अपने शानदार अभिनय और एक्टिंग स्टाइल के कारण वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खलनायकों के बादशाह बन गए. छह दशक लंबे फ़िल्मी करियर में प्राण ने 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और 4 फिल्म फेयर अवार्ड और अनगिनत पुरुस्कार प्राप्त किए. मधुमती (१९५८ ), राम और श्याम (१९६७ ) कुछ ऐसी फ़िल्में हैं जिनमें खलनायक की भूमिका को व्यापक रूप से सराहा गया.

3. अमजद  खान

Amzad Khan

अपने फिल्मी करियर के आरंभिक दिनों में अमजद खान ने छोटे-छोटे कई रोल किए, लेकिन खलनायक के तौर पर जबर्दस्त सफलता उन्हें फिल्म शोले से मिली. उन्हें आज भी बॉलीवुड के गब्बर सिंह के रूप में याद किया जाता है. ऑल टाइम क्लासिक फिल्म शोले में उनका डायलॉग "ऐ साम्भा ! कितने आदमी थे?" आज भी बहुत उनके फैंस के बीच बहुत पॉपुलर है. 'हिम्मतवाला', शोले, सुहाग और मिस्टर नटवरलाल उनकी सुपरहिट फ़िल्में थी, जिनमें उन्होंने खलनायक का किरदार निभाया था.

4. कादर खान

Kader Khan

बॉलीवुड विलन की  लिस्ट कादर खान के बिना अधूरी है. स्क्रिप्‍ट राइटर, डायरेक्‍टर और संवाद लेखक के क्षेत्र में कादर खान ने बहुत लोकप्रियता हासिल की. बाद में एक्टिंग के क्षेत्र में हाथ आजमाने पर वे हिंदी फिल्‍मों में एक जाना पहचाना विलेन का चेहरा बन गए.  खलनायक की  अपनी कई भूमिकाओं के लिए आज भी याद किए जाते हैं

5. अजीत

Ajit

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के काबिल अभिनेताओं में से एक थे अजीत. उनका असली नाम हामिद अली खान था, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोग उन्हें अजित के नाम से जानते थे. खलनायक के तौर पर सफलता उन्हें फिल्म यादों की बारात (१९७३ ) में तेजा और फिल्म कालीचरन (१९७६) में लायन से मिली. उनकी कुछ और पॉपुलर फ़िल्मों जीवन मृत्यु (१९६९), जंजीर (१९७३) और नटवरलाल है. ५० वर्षों के फ़िल्मी करियर में उन्होंने २०० से भी अधिक फिल्मों में काम किया किया है.

6. प्रेम चोपड़ा

Prem Chopra

बॉलीवुड के प्रमुख अभिनेताओं में से एक  प्रेम चोपड़ा अपनी नकारात्मक भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय हैं. अपने छह दशक के लंबे करियर में उन्होंने 380 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें गहरी चाल (1973), त्रिशूल (1978) और द ग्रेट गैम्बलर (1979) जैसी फिल्में शामिल हैं. भले ही वह निगेटिव रोल करने के अधिक पॉपुलर थे, लेकिन फिल्म दुल्हे राजा (1998) में  कॉमेडियन का किरदार भी निभाया है.

7. गुलशन ग्रोवर

Gulshan Grover

बैडमैन के रूप में जानेवाले गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड में लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने करियर में 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खलनायक का रोल निभाने के लिए ही जाना जाता है. उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में कुर्बान (1991), मोहरा (1994), 16 दिसंबर (2001), हेरा फेरी (2000) है.

8. डैनी डेन्जोंगपा

Danny Denzongpa

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे स्टाइलिश विलेन है. उन्होंने लगभग १५० फिल्मों में काम किया है. खलनायक के तौर पहली फिल्म धुंध थी, जिसमें उनके किरदार को दर्शकों ने बहुत सराहा. उन्हें फिल्म शोले में गब्बर सिंह के रोल के लिए भी चुना गया था, बात नहीं बनी. फिल्म घातक में कात्या, क्रांतिवीर में चतुर सिंह चीता, हम में बख्तावर सिंह, अंदर- बाहर में शेरा और अग्निपथ में कांच चीना के किरदार में उनकी जबर्दस्त खलनायकी देखी जा सकती है.

9. परेश रावल

Paresh Rawal

अगर हम यहां पर वर्सटाइल एक्टर की बात करें तो प्रतिभशाली परेश रावल को कैसे भूल सकते हैं. ९० के दशक में वे बॉलीवुड के सफल खालनायकों में से एक थे. और आज वे विलन  के रोल के साथ-साथ फिल्मों में कॉमिक रोल भी निभा रहे हैं. इसके अलावा वे कुछ गंभीर मुद्देवाली फिल्में भी करते हैं. दिलवाले, स्वर्ग दामिनी और अंदाज़ अपना-अपना में उनकी खलनायकी के विभिन्न रंग देखे जा सकते हैं. खलनायक के तौर पर ये उनकी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में हैं.

10. अनुपम खेर

Anupam Kher

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक अनुपम खेर है. अपनी सभी फिल्मों में अनुपम खेर ने अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाई  हैं,  लेकिन उनमें से कुछ नेगेटिव रोल वाली फिल्म कर्मा, रूप की रानी चोरों का राजा और  कहो ना प्यार है सुपरहिट रही. खलनायक के इन रोल में अनुपम खेर ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी.

11. शक्ति कपूर

Shakti Kapoor

शक्ति कपूर किसी परिचय के मोहताज़ नहीं  है. वे ऐसे अभिनेता हैं, जो खलनायक, नायक और कॉमेडियन सभी किरदार में फिट बैठते है. वह अपने साथ और समय के सबसे काबिल और प्रतिभावान अभिनेताओं में से एक हैं. अपनी सभी फिल्मों में हर बार अपने अलग-अलग किरदार से दर्शकों  चौंकाते हैं. खलनायक के तौर पर गुंडा, आंखें, चालबाज़  और  मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी सुपरहिट फ़िल्में है.

12. नसीरुद्दीन शाह

Naseeruddin shah

अपने बेहतरीन अभिनय के लिए मशहूर नसीरुद्दीन शाह एक फिल्म निर्माता और अभिनेता भी हैं. न केवल गंभीर भूमिकाएं, बल्कि  सभी तरह के चरित्र को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं। मोहरा, "द डर्टी पिक्चर" और 'सरफ़रोश' जैसी कई सुपरहिट फ़िल्मों में उनकी जबर्दस्त खलनायकी देखी जा सकती है.

और भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की टी-शर्ट्स पर छिपे होते थे हिडेन मैसेज! जिन्हें कोई नहीं समझ पाया (Sushant Singh Rajput Always Used To Wear T-Shirt Which Had Some Hidden Messages)

Share this article