- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Traditional Saree
Home » Traditional Saree

ट्रेडिशनल इंडियन साड़ी (Traditional Indian Saree) में बनारसी साड़ी (Banarasi Saree) है बेस्ट ऑप्शन है. जब भी पारंपरिक भारतीय साड़ियों का ज़िक्र आता है, बनारसी साड़ी अधिकतर महिलाओं पहली पसंद होती है. बात अगर ब्राइडल आउटफिट यानी शादी के जोड़े की हो, तो बनारसी साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. शादी-ब्याह हो, कोई ख़ास फंक्शन हो या त्यौहार, हर ख़ास और शुभ मौके पर ज्यादातर महिलाएं बनारसी साड़ी पहनना पसंद करती हैं. बनारसी साड़ी की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि बनारसी साड़ी हर महिला पर अच्छी लगती है. बनारसी साड़ी रिच और रॉयल नज़र आती है इसीलिए महिलाएं इसे पहनकर सबसे अलग और खूबसूरत नज़र आती हैं. आइए, हम आपको बताते हैं बनारसी साड़ी पहनने के स्मार्ट और मॉडर्न टिप्स.
बनारसी साड़ी पहनने के स्मार्ट और मॉडर्न टिप्स (Smart And Modern Tips To Wear Banarasi Saree)
1) बनारसी साड़ी को मॉडर्न अंदाज़ में पहनने के लिए डिज़ाइनर ब्लाउज़ और मॉडर्न ज्वेलरी पहनें.
2) बनारसी साड़ी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज़, कॉर्सेट, ट्रेंच कोट, क्रॉप टॉप, शर्ट ब्लाउज़, हॉल्टर नेक ब्लाउज़ आदि पहनकर आप स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं.
3) बनारसी साड़ी के साथ कलमकारी, लहरिया, चिकनकारी जैसे कॉन्ट्रास्ट फैब्रिक और कॉन्ट्रास्ट कलर के स्टाइलिश ब्लाउज़ पहनकर आप अपना लुक बदल सकती हैं.
4) यंगस्टर्स बनारसी साड़ी के साथ लॉन्ग एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट, केप, शर्ट ब्लाउज़ आदि पहनकर ट्रेंडी लुक पा सकते हैं.
5) अलग-अलग ओकेज़न के लिए अलग बनारसी साड़ी पहनकर आप न्यू लुक पा सकती हैं, जैसे- वेडिंग फंक्शन के लिए सिल्क बनारसी साड़ी, समर वेडिंग के लिए
ऑर्गेन्ज़ा बनारसी साड़ी आदि.
इन 10 एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा, देखें वीडियो:
6) कंटेम्प्रेरी लुक के लिए बड़े बॉर्डरवाली बनारसी साड़ी, ज्योमैट्रिक मोटिफ और मुगा, टसर, कॉटन, ऑर्गेन्ज़ा आदि टेक्सचर वाली साड़ी पहनें.
7) अगर आपके पास पुरानी बनारसी साड़ी है, जिसे अब आप पहनना नहीं चाहतीं, तो अपनी पुरानी बनारसी साड़ी से आप ट्रेडिशनल गाउन, लॉन्ग स्कर्ट, लॉन्ग जैकेट, कोट, पलाज़ो पैंट, लहंगा-चोली, डिज़ाइनर ब्लाउज़, कॉर्सेट, दुपट्टा, पोटली बैग आदि बनवाकर अपने वॉर्डरोब को न्यू लुक दे सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Exclusive: 5 स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी (Exclusive: 5 Different Ways Of Wearing Saree)

5 टीवी एक्ट्रेस साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं और ख़ास मौके पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं. वैसे तो साड़ी हर भारतीय महिला पर अच्छी लगती है, लेकिन इन 5 टीवी एक्ट्रेस की तरह साड़ी पहनकर आप और भी गॉर्जियस नज़र आ सकती हैं. इन 5 टीवी एक्ट्रेस- दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, रश्मि देसाई, श्वेता तिवारी, अनीता हसनंदानी, जेनिफर विंगेट का साड़ी पहनने का अंदाज़ बहुत खूबसूरत और मॉडर्न है. इन 5 टीवी एक्ट्रेस की तस्वीरें हमने इनके इंस्टाग्राम अकाउंट से ली हैं. इनकी तरह साड़ी पहनकर आप नज़र आ सकती हैं गॉर्जियस.
1) दिव्यांका त्रिपाठी दहिया (Divyanka Tripathi Dahiya)
दिव्यांका त्रिपाठी दहिया का देसी लुक हर किसी को पसंद है और दिव्यांका ख़ास मौके पर ज़्यादातर साड़ी ही पहनती हैं. दिव्यांका त्रिपाठी का साड़ी पहनने का अंदाज़ कई महिलाएं फॉलो करती हैं.
2) रश्मि देसाई (Rashmi Desai)
रश्मि देसाई जितनी प्यारी दिखती हैं, साड़ी पहनकर मानो उनकी खूबसूरती और निखर जाती है.
3) श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)
श्वेता तिवारी सबसे ज़्यादा साड़ी में ही खूबसूरत नज़र आती हैं इसीलिए श्वेता तिवारी ज़्यादातर साड़ी या ट्रेडिशनल कपड़े ही पहनती हैं.
4) अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani)
अनीता हसनंदानी का साड़ी का कलेक्शन इतना ख़ास है कि कई महिलाएं उनका लुक फॉलो करती हैं. अनीता हसनंदानी के ब्लाउज़ का कलेक्शन भी सबसे अलग और स्टाइलिश होता है.
5) जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)
जेनिफर विंगेट यूं तो साड़ी कम ही पहनती हैं, लेकिन जब भी वो साड़ी पहनती हैं, तो हर नज़र उन पर ही ठहर जाती है.

साड़ी (Saree) एक ऐसा पहनावा है, जिसे हमारे देश के लगभग सभी राज्यों में पहना जाता है और हर राज्य में साड़ी पहनने का तरीक़ा अलग है. यही वजह है कि एक साड़ी को कई तरह से पहनकर आप अलग-अलग लुक पा सकती हैं. आजकल साड़ी पहनने के कई न्यू ट्रेंड्स फैशन (New Trends Fashion) में हैं. इस फेस्टिव सीज़न में आप भी साड़ी ड्रेपिंग के ये न्यू ट्रेंड्स ज़रूर ट्राई करें.
1) सीखें बंगाली साड़ी ड्रेपिंग
बंगाली साड़ी पहनकर आप मिनटों में फेस्टिव लुक पा सकती हैं. बंगाली साड़ी पहनने का एक फ़ायदा ये भी है कि इसे संभालने के लिए आपको कोई मेहनत नहीं करनी होती है.
ऐसे पहनें बंगाली साड़ी
* बंगाली साड़ी पहनने के लिए सबसे पहले साड़ी के एक किनारे को दाहिनी तरफ़ टक करें.
* फिर बड़ी प्लीट्स बनाएं और अच्छी तरह सेट कर लें.
* अब पल्लू की प्लीट्स बनाएं और पल्लू को बाएं शोल्डर पर पिनअप कर लें.
* फिर पल्लू के कॉर्नर को आगे ले आएं और दाहिने शोल्डर पर पिनअप कर लें.
* बंगाली साड़ी को आप कई तरीक़ों से पहन सकती हैं, जैसे- दाहिने शोल्डर पर पल्लू को पिनअप करने की बजाय ऐसे ही छोड़ दें.
* बंगाली साड़ी के साथ बेल्ट पहनकर आप उसे मॉडर्न टच दे सकती हैं.
यह भी पढ़ें: 12 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन्स से पाएं बेस्ट फेस्टिव लुक (12 Latest Blouse Designs For This Festive Season)
2) सीखें लहंगा साड़ी ड्रेपिंग
नवरात्रि में गरबा खेलने जा रही हैं या फ्रेंड के संगीत फंक्शन में जमकर डांस करना चाहती हैं, तो साड़ी को लहंगा स्टाइल में पहनकर आप बेफ़िक्र होकर डांस कर सकती हैं. यक़ीन मानिए, आपका ये स्टाइल सबसे अलग और ख़ूबसूरत नज़र आएगा.
ऐसे पहनें लहंगा साड़ी
* लहंगा साड़ी पहनने के लिए सबसे पहले साड़ी के एक किनारे को दाहिनी तरफ़ टक करें.
* फिर कमर के चारों तरफ़ साड़ी की प्लीट्स बनाती जाएं, ताकि साड़ी लहंगे की तरह दिखाई दे.
* अब पल्लू की प्लीट्स बनाएं और पल्लू को बाएं शोल्डर पर पिनअप कर लें.
* लहंगा साड़ी में पल्लू को अलग-अलग तरह से ड्रेप करके आप साड़ी का लुक बदल सकती हैं.
3) सीखें बॉलीवुड स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग
बॉलीवुड स्टाइल साड़ी पहनना चाहती हैं, तो साड़ी की प्लीट्स बहुत चौंड़ी न रखें. पतली प्लीट्स में आप स्टाइलिश भी नज़र आएंगी और इससे आपका फिगर भी हाईलाइट होगा. हां, हैवी बॉही वाली महिलाएं बॉलीवुड स्टाइल साड़ी न पहनें.
ऐसे पहनें बॉलीवुड स्टाइल साड़ी
* सबसे पहले साड़ी के एक किनारे को दाहिनी तरफ़ से टक करें.
* फिर पल्लू को आगे की तरफ़ ले आएं.
* पल्लू को बाएं शोल्डर पर रख दें.
* इसके बाद प्लीट्स बनाएं.
* आखिर में पल्लू को बाएं शोल्डर पर पिनअप कर लें.
यह भी पढ़ें: फेस्टिवल फैशन: क्या पहनें इस फेस्टिव सीज़न में (Festival Fashion: What To Wear To A Festival)
4) सीखें फ्रंट पल्लू साड़ी ड्रेपिंग
फ्रंट पल्लू यानी सीधे पल्लूवाली साड़ी एक बार फिर फैशन में आ गई है. इन दिनों कई सेलिब्रिटीज़ पार्टी-फंक्शन में फ्रंट पल्लू साड़ी पहन रही हैं.
ऐसे पहनें फ्रंट पल्लू साड़ी
* फ्रंट पल्लू साड़ी को मॉडर्न अंदाज़ में पहनने के लिए इसे टिपिकल स्टाइल में न पहनकर आप उसमें एक्सेपरिमेंट कर सकती हैं, जैसे- पल्लू को कमर में पिनअप करने की बजाय ऐसे ही छोड़ दें या ऊपर से बेल्ट पहन लें, एक तरफ़ से पिनअप करके पल्लू के दूसरे छोर को दूसरे शोल्डर पर पिनअप कर लें.
* फ्रंट पल्लू साड़ी के साथ डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहनकर आप इसे और स्टाइलिश बना सकती हैं.
5) सीखें फ्रिल साड़ी ड्रेपिंग
आजकल फ्रिल साड़ी भी फैशन में है. किसी भी फंक्शन में स्पेशल नज़र आने के लिए आप भी फ्रिल साड़ी पहन सकती हैं.
ऐसे पहनें फ्रिल साड़ी
* फ्रिल साड़ी को आप अलग-अलग अंदाज़ में पहन सकती हैं, जैसे- मुमताज स्टाइल, बेल्ट स्टाइल आदि.
* फ्रिल साड़ी ख़रीदते समय इस बात का ध्यान ज़रूर रखें कि आपकी बॉडी यदि हैवी है, तो आप छोटे फ्रिल वाली साड़ी सिलेक्ट करें.
* यदि आप स्लिम-ट्रिम हैं, तो आप बेझिझक बड़े फ्रिल वाली साड़ी पहन सकती हैं.
6) सीखें बेल्ट साड़ी ड्रेपिंग
शॉर्ट ड्रेस, गाउन, लहंगा आदि की तरह अब साड़ी के साथ भी बेल्ट पहनने का फैशन है. यदि आपका फिगर अच्छा है, तो अपनी पतली कमर को हाईलाइट करने के लिए आप साड़ी के साथ बेल्ट पहनें.
ऐसे पहनें बेल्ट साड़ी
* बेल्ट साड़ी पहनने के लिए पल्लू के छोटे प्लीट्स बनाएं, ताकि आपकी पतली कमर हाईलाइट हो सके.
* बेल्ट पहनते समय इस बात का ध्यान रखें कि साड़ी के साथ स्किनी (पतली) बेल्ट अच्छी लगती है इसलिए साड़ी के साथ हमेशा स्किनी बेल्ट ही पहनें.
* साड़ी के साथ बेल्ट पहनने का एक फ़ायदा ये भी है कि इससे आपकी साड़ी परफेक्ट सेट हो जाती है और आपको साड़ी संभालने की ज़रूरत नहीं पड़ती.
* आजकल कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी बेल्ट स्टाइल साड़ी पहनती हैं.
* बेल्ट साड़ी को फेस्टिव लुक देने के लिए आप बेल्ट की जगह करधनी भी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: अनारकली ड्रेस ख़रीद रही हैं तो एक्सपर्ट्स के 10 फैशन टिप्स करेंगे आपकी मदद (10 Expert Anarkali Dress Shopping Tips For Every Woman)
7) सीखें कॉन्सेप्ट साड़ी/ प्री-स्टिच्ड साड़ी ड्रेपिंग
कॉन्सेप्ट साड़ी यानी प्री-स्टिच्ड साड़ी इस साल भी फैशन में है. प्री-स्टिच्ड साड़ी को पहनना और संभालना दोनों आसान होता है, इसलिए टीनएजर्स ज़्यादातर प्री-स्टिच्ड साड़ी पहनना पसंद करती हैं.
ऐसे पहनें कॉन्सेप्ट साड़ी/ प्री-स्टिच्ड साड़ी
प्री-स्टिच्ड साड़ी में साड़ी गाउन, धोती साड़ी, केप साड़ी, वन शोल्डर, ऑफ शोल्डर जैसे कई ऑप्शन होते हैं, आप इनमें से कोई भी ऑप्शन सिलेक्ट कर सकती हैं. कॉन्सेप्ट साड़ी पहनकर आप मिनटों में स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं.
Photo Courtesy: Triveni Sarees

फेस्टिवल सीज़न हो या शादी-ब्याह हर खास मौके पर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं. इस फेस्टिवल सीज़न के लिए शॉपिंग कर रही हैं, तो अपने फेस्टिव कलेक्शन में साड़ी को खास जगह दें. साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जो आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक देता है. आप किसी भी फंक्शन में बेझिझक साड़ी पहन सकती हैं, क्योंकि साड़ी हर मौके पर अच्छी लगती है. इस साल कौन-सी 10 साड़ी फैशन में हैं, आइए हम आपको बताते हैं.
1) फ्रिल साड़ी
फ्रिल साड़ी भी इन दिनों फैशन में है. ट्रेंडी लुक के लिए आप भी फ्रिल साड़ी पहन सकती हैं. हां, फ्रिल साड़ी खरीदते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप यदि प्लस साइज़ हैं यानी थोड़ी मोटी हैं, तो आप बड़े फ्रिल वाली साड़ी न पहनें. हैवी बॉडी वाली महिलाओं को छोटे फ्रिल वाली साड़ी पहननी चाहिए. शिल्पा शेट्टी ने फैशन डिज़ाइनर सोनाक्षी राज की डिज़ाइन की हुई साड़ी पहनी है और इस साड़ी में शिल्पा शेट्टी बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं.
View this post on InstagramA post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on
2) बेल्ट साड़ी
यदि आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो हाई वेस्ट बेल्ट साड़ी पहनें. ये साड़ी इस साल फैशन में है और इसे पहनकर आप सबसे अलग नज़र आएंगी. साड़ी के साथ स्किनी (पतली) बेल्ट पहनें. कटरीना कैफ की तरह आप भी बेल्ट साड़ी ट्राई कर सकती हैं.
View this post on Instagramभारत प्रमोशन – कपिल शर्मा शो आज 🌸
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
3) कॉन्सेप्ट साड़ी
कॉन्सेप्ट साड़ी यानी प्री-स्टिच्ड साड़ी इस साल भी फैशन में है. प्री-स्टिच्ड साड़ी को पहनना और संभालना दोनों आसान होता है इसलिए टीनएजर ज़्यादातर प्री-स्टिच्ड साड़ी पहनना पसंद करते हैं. प्री-स्टिच्ड साड़ी में साड़ी गाउन, धोती साड़ी, केप साड़ी, वन शोल्डर, ऑफ शोल्डर जैसे कई ऑप्शन होते हैं इसलिए कॉन्सेप्ट साड़ी पहनकर आप स्टाइलिश नज़र आते हैं. सोनम कपूर अहूजा ने फैशन डिज़ाइनर गौरव गुप्ता की सुपर स्टाइलिश साड़ी पहनी है और इस लुक में सोनम कपूर गॉर्जियस नज़र आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: सीखें बनारसी साड़ी पहनने के स्टाइलिश तरीके (How To Wear Banarasi Saree?)
View this post on InstagramA post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on
4) वेल्वेट साड़ी
रॉयल लुक के लिए वेल्वेट साड़ी बेस्ट है. वेल्वेट साड़ी पहनकर आप सबसे अलग नज़र आएंगी. वेल्वेट साड़ी इस साल भी फैशन में है इसलिए आप अपने फेस्टिव कलेक्शन में वेल्वेट साड़ी या वेल्वेट ब्लाउज़ ज़रूर रखें. अनुष्का शर्मा ने जब अपनी सगाई में सब्यसाची की वेल्वेट साड़ी पहनी तो कई लड़कियों ने वेल्वेट साड़ी पहननी शुरू कर दी. आप भी फेस्टिव सीज़न में वेल्वेट साड़ी पहन सकती हैं.
5) ट्रेडिशनल साड़ी
ट्रेडिशनल साड़ियां एक बार फैशन में आ गई हैं. इन दिनों महिलाएं बनारसी, कांजीवरम, बांधनी, पैठणी जैसी ट्रेडिशनल साड़ियां पहनना पसंद करती हैं. आप भी अपने फेस्टिव कलेक्शन में ट्रेडिशनल साड़ी को खास जगह दें. दीपिका पादुकोण ने कई फंक्शन्स में बनारसी साड़ी पहनी है. दीपिका पादुकोण का ये ट्रेडिशनल लुक बहुत पॉप्युलर हुआ और महिलाएं दीपिका की तरह बनारसी साड़ी पहनने लगीं.
6) साड़ी गाउन
साड़ी गाउन आपको फ्यूज़न लुक देगा और इसे पहनकर आप कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी. जिन महिलाओं को साड़ी पहनने की आदत नहीं होती, उनके लिए साड़ी गाउन बेस्ट ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए कंप्लीट शॉपिंग गाइड (Wedding Shopping Guide For Indian Brides)
7) पेस्टल कलर साड़ी
पेस्टल कलर इन दिनों बहुत पसंद किए जा रहे हैं, यहां तक कि दुल्हन शादी में भी पेस्टल कलर का शादी का जोड़ा पहन रही हैं. फेस्टिव सीज़न में आप भी पेस्टल कलर की साड़ी पहन सकती हैं.
8) डिज़ाइनर ब्लाउज़ वाली साड़ी
इन दिनों ब्लाउज़ में बहुत एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहनकर आप सिंपल साड़ी में भी स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं. फेस्टिव सीज़न के लिए आप भी कुछ डिज़ाइनर ब्लाउज़ ज़रूर खरीदें. कंगना रनौत ने प्लेन सिल्क साड़ी के साथ डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहना है और इस फ्यूज़न लुक में कंगना गॉर्जियस नज़र आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: प्लस साइज़ महिलाएं लहंगा ख़रीदते समय न करें ये 10 ग़लतियां (10 Best Lehenga Shopping Tips For Plus Size Women)
View this post on InstagramA post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on
9) प्रिंटेड साड़ी
प्रिंटेड साड़ी हमेशा फैशन में होती हैं. अगर आपका फिगर अच्छा है तो शिफॉन की प्रिंटेड साड़ी पहनें. फेस्टिव सीज़न में आप सबसे अलग नज़र आएंगी बिल्कुल आलिया भट्ट की तरह.
10) बॉर्डर साड़ी
बॉर्डर साड़ी हमेशा फैशन में होती है. यदि आपको ये समझ न आए कि फेस्टिव सीज़न के लिए कौन-सी साड़ी खरीदें, तो आप बिना कुछ सोचे-समझे बॉर्डर साड़ी खरीद लें. यदि आपकी हाइट कम है, तो आप छोटे बॉडर वाली साड़ी पहनें. जिनकी हाइट अच्छी है, उन पर बड़े बॉर्डर वाली साड़ी अच्छी लगती है. प्लेन साड़ी भी सेफ ऑप्शन है. प्लेन साड़ी के साथ डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहनकर आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. माधुरी दीक्षित नेने बॉर्डर वाली साड़ी में गॉर्जियस नज़र आ रही हैं.
सीखें साड़ी पहनने के 5 तरीके, देखें वीडियो:

बनारसी साड़ी (Banarasi Saree) का एक अलग ही क्रेज़ है. साड़ी की शौकीन महिलाओं के घर में आपको बनारसी साड़ी ज़रूर मिलेगी और ख़ास बात ये है कि इन दिनों बनारसी साड़ी पहनने का क्रेज़ फिर लौट आया है. यदि आप बनारसी साड़ी को ग्रेसफुली पहनें, तो ये साड़ी आपको हर ओकेज़न में शो स्टॉपर बना सकती है.. बनारसी साड़ी इन दिनों फैशन में है, ऐसे में अलग-अलग ओकेज़न, उम्र, बॉडी टाइप के अनुसार ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी को मॉडर्न अंदाज़ में कैसे पहनें? ये जानने के लिए हमने बात की टैक्सटाइल और फैशन डिज़ाइनर गौरांग शाह से. बनारसी साड़ी को मॉडर्न अंदाज़ में पहनने के स्टाइलिश टिप्स गौरांग शाह ने हमें कुछ इस तरह बताए-
अलग-अलग ओकेज़न के लिए कौन-सी बनारसी साड़ी ख़रीदें?
* यदि आप अपनी शादी या वेडिंग फंक्शन में पहनने के लिए बनारसी साड़ी ख़रीद रही हैं, तो सिल्क बनारसी साड़ी ख़रीदें. ये आपको रिच-रॉयल लुक देगी.
* समर वेडिंग के लिए बनारसी साड़ी ख़रीद रही हैं, तो ऑर्गेन्ज़ा बनारसी साड़ी ख़रीदें. ये समर में आपको कूल लुक देगी.
* कंटेम्प्रेरी लुक के लिए बड़े बॉर्डरवाली बनारसी साड़ी, ज्योमैट्रिक मोटिफ और मुगा, टसर, कॉटन, ऑर्गेन्ज़ा आदि टेक्सचरवाली साड़ी पहनें. ये आपको स्टाइलिश लुक देंगी.
अलग-अलग बॉडी टाइप के लिए बेस्ट बनारसी साड़ी कैसे सिलेक्ट करें?
साड़ी एक ऐसा पहनावा है, जो हर बॉडी टाइप पर सूट होता है. भारतीय महिलाएं सबसे ख़ूबसूरत साड़ी में ही नज़र आती हैं, इसलिए ज़्यादातर भारतीय महिलाएं ख़ास मौ़के पर साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं. हां, कोई भी साड़ी पहनते समय साड़ी ड्रेपिंग पर ध्यान दें यानी अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखते हुए साड़ी ड्रेप करें. सही साड़ी ड्रेपिंग, स्टाइलिश ब्लाउज़ और ट्रेंडी एक्सेसरीज़ पहनकर आप हर साड़ी में ख़ूबसूरत दिख सकती हैं.
यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए कंप्लीट शॉपिंग गाइड (Wedding Shopping Guide For Indian Brides)
बनारसी साड़ी को अलग-अलग स्टाइल में कैसे पहनें?
बनारसी साड़ी क्लासी और एलिगेंट होती हैं, इसलिए यह साड़ी पहनते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि ड्रेपिंग के बाद साड़ी का ग्रेस बना रहे. बनारसी साड़ी को आप अपनी उम्र, बॉडी टाइप और ओकेज़न के हिसाब से किसी भी अंदाज़ में ड्रेप कर सकती हैं. यदि आपको अलग-अलग तरह की साड़ी ड्रेपिंग नहीं आती, तो सबसे आसान तरीक़ा ये है कि आप बनारसी साड़ी के साथ ऑफ-बीट ब्लाउज़ पहनें. कलमकारी, लहरिया, चिकनकारी जैसे कॉन्ट्रास्ट फैब्रिक और कॉन्ट्रास्ट कलर के स्टाइलिश ब्लाउज़ पहनकर आप अपना लुक बदल सकती हैं.
पुरानी बनारसी साड़ी को री-यूज़ कैसे करें?
* पुरानी बनारसी साड़ी का दुपट्टा बनाकर आप उसे लहंगा-चोली, सलवार-सूट, साड़ी, ट्रेडिशनल गाउन आदि के साथ पहन सकती हैं.
* पुरानी बनारसी साड़ी की धोती पैंट बनवाकर उसे स्टाइलिश टॉप के साथ पहनें.
* पुरानी बनारसी साड़ी से आप कर्टन, कुशन, वॉल पैनल जैसे होम डेकोर एक्सेसरीज़ भी बनवा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: अनारकली ड्रेस ख़रीद रही हैं तो एक्सपर्ट्स के 10 फैशन टिप्स करेंगे आपकी मदद (10 Expert Anarkali Dress Shopping Tips For Every Woman)
बनारसी साड़ी पहनने के 8 ट्रेंडी टिप्स
ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी को मॉडर्न अंदाज़ में पहनने के लिए ट्राई करें ये 8 टिप्स और बन जाइए ट्रेंड सेटर.
1) बनारसी साड़ी के साथ ट्रेंच कोट, क्रॉप टॉप, शर्ट ब्लाउज़, कॉर्सेट, फुल स्लीव ब्लाउज़, हॉल्टर नेक ब्लाउज़ आदि पहनकर आप स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं.
2) बनारसी साड़ी को न्यू लुक देने के लिए ब्लाउज़ के पैटर्न पर ख़ास ध्यान दें. आजकल बड़े बॉर्डरवाले एल्बो स्लीव, फुलस्लीव ब्लाउज़ आदि ट्रेंड में हैं, आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं.
3) बनारसी साड़ी के साथ बोट नेक, बैकलेस बैक, लोबैक ब्लाउज़ भी आपको ट्रेंडी लुक देंगे.
4) बनारसी साड़ी को मॉडर्न अंदाज़ में पहनने के लिए आप ब्लाउज़ व ज्वेलरी के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.
सीखें साड़ी पहनने के 5 स्टाइलिश तरीके, देखें वीडियो:
5) अगर आपके पास पुरानी बनारसी साड़ी है, जिसे अब आप पहनना नहीं चाहतीं, तो अपनी पुरानी बनारसी साड़ी से आप ट्रेडिशनल गाउन, लॉन्ग स्कर्ट, लॉन्ग जैकेट, कोट, पलाज़ो पैंट, लहंगा-चोली, डिज़ाइनर ब्लाउज़, कॉर्सेट, दुपट्टा, पोटली बैग आदि बनवाकर अपने वॉर्डरोब को न्यू लुक दे सकती हैं.
6) बनारसी साड़ी की ख़ासियत ये है कि इसका क्रेज़ कभी कम नहीं होता, इसलिए ये कभी आउटडेटेड नहीं होती. आप कभी भी, किसी भी ख़ास मौ़के पर बनारसी साड़ी पहन सकती हैं.
7) बनारसी साड़ियां ख़ासकर शादी-ब्याह के मौ़के पर पहनी जाती हैं. ये बहुत हैवी और महंगी होती हैं. पैठणी साड़ियों की तरह बनारसी साड़ियों को भी गोल्डन कलर के धागे से बेस दिया जाता है और उस पर कढ़ाई की जाती है.
8) गर्मी के मौैसम में सिल्क की बनारसी साड़ी न पहनें, क्योंकि हैवी और मोटे फैब्रिक की वजह से इसमें गर्मी बहुत लगती है.
– कमला बडोनी

साड़ी के बिना किसी भी महिला का वॉर्डरोब पूरा नहीं हो सकता, तभी तो बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं साड़ी की दीवानी. रेखा, विद्या बालन, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी, सोनाली बेंद्रे, किरण खेर जैसी कई एक्ट्रेस ख़ास मौके पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं. हर प्रांत की साड़ियों की अपनी अलग ख़ासियत होती है इसलिए साड़ी की शौकीन महिलाएं अपने वॉर्डरोब में हर प्रांत की स्पेशल साड़ियां रखना पसंद करती हैं. आप भी ऐसा कर सकती हैं.
कांजीवरम साड़ी
ये साड़ी कांजी सिल्क से बनी होती है इसलिए दूसरे सिल्क की तुलना में इसका ़फैब्रिक मोटा और हैवी होता है. कांजीवरम साड़ियों के बॉर्डर भी अन्य साड़ियों के मुक़ाबले चौड़े होते हैं और यही इनकी ख़ासियत है.
स्मार्ट टिपः कांजीवरम साड़ी को और ज़्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए ब्लाउज़ की बांह पर साड़ी का बॉर्डर लगाएं.
बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ियां ख़ासकर शादी-ब्याह के मौ़के पर पहनी जाती हैं. ये बहुत हैवी और महंगी होती हैं. पैठणी साड़ियों की तरह बनारसी साड़ियों को भी गोल्डन कलर के धागे से बेस दिया जाता है और उस पर कढ़ाई की जाती है.
स्मार्ट टिपः गर्मी के मौैसम में बनारसी साड़ी न पहनें, क्योंकि हैवी और मोटे ़़फैब्रिक की वजह से इसमें गर्मी बहुत लगती है.
यह भी पढ़ें: Exclusive: 5 स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी
ब्रोकेड साड़ी
इसका फैब्रिक काफ़ी मोटा व हैवी होता है इसलिए ये बहुत महंगी मिलती है. ऐसी साड़ियों को पहले सुनहरे रंग के धागे से बेस दिया जाता है और उसके ऊपर रंगीन धागे से डिज़ाइन बनाई जाती है.
स्मार्ट टिपः गोल्डन बेस वाली गुजराती ब्रोकेड साड़ी पर गोल्डन ज्वेलरी सूट करती है.
बांधनी और लहरिया साड़ी
बांधनी और लहरिया साड़ी ख़ूब पसंद की जाती हैं इसलिए ये कभी ऑउट ऑफ़ ़फैशन नहीं होतीं. बांधनी साड़ी को कलर करने के लिए पहले धागे से बांधा जाता है, फिर अलग-अलग रंगों से डाय किया जाता है, इसलिए इन्हें टाय एंड डाय साड़ी भी कहते हैं. ऐसी साड़ियों में आमतौर पर दो रंगों का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे- रेड-ग्रीन, ़फुशिया-पर्पल, रेड-यलो, ग्रीन-ऑरेंज आदि. ये कॉटन, सिंथेटिक व सिल्क ़़फैब्रिक में मिलती हैं.
स्मार्ट टिपः बांधनी और लहरिया साड़ी सभी बॉडी टाइप की महिलाओं पर सूट करती हैं.
यह भी पढ़ें: शादी में पहनें अनुष्का की तरह वेल्वेट साड़ी, देखें कुछ ख़ूबसूरत वेल्वेट साड़ियां
चंदेरी व महेश्वरी साड़ी
चंदेरी व महेश्वरी दोनों अगल-अगल साड़ियां हैं, लेकिन एक ही प्रदेश में बनने के कारण इनके नाम एक साथ लिए जाते हैं. चंदेरी साड़ी ट्रांसपेरेंट और बहुत हल्की होती है इसलिए गर्मी के मौसम के लिए ये बेस्ट है. चंदेरी साड़ी के मुकाबले महेश्वरी साड़ी का फैब्रिक थोड़ा मोटा होता है. इन साड़ियों के बॉर्डर पर भी ज़री वर्क होता है.
स्मार्ट टिपः ऐसी साड़ी स्लिम-ट्रिम महिलाओं पर ज़्यादा सूट करती हैं.
यह भी पढ़ें: साड़ी में स्लिम दिखने के 10 आसान ट्रिक्स
पैठणी साड़ी
ये साड़ी महाराष्ट्र में बहुत पॉप्युलर है. आंचल (पल्लू) पर रंग-बिरंगे धागों से बने मोर, हाथी, तोता, चिड़िया, कमल, पेड़ के पारंपरिक डिज़ाइन्स इस साड़ी की ख़ासियत हैं. यलो, पर्पल, ग्रीन कलर की पैठणी साड़ी बहुत पसंद की जाती है.
स्मार्ट टिपः शादी-ब्याह जैसे ख़ास मौक़ों पर पहनने के लिए ये साड़ी बेस्ट है.
पटोला साड़ी
पांच रंग के धागों से बने चौड़े बॉर्डर पटोला साड़ी की पहचान हैं. ये साड़ी स़िर्फ सिल्क फैब्रिक में ही मिलती है इसलिए इसे पटोला सिल्क साड़ी भी कहते हैं. पटोला साड़ी दो तरह की होती हैं, एक राजकोट पटोला और दूसरी पटन पटोला. राजकोट पटोला के बॉर्डर (पांच रंगों में रंगे) वर्टिकल डिज़ाइन के होते हैं और पटन पटोला साड़ी के बॉर्डर (पांच रंगों में रंगे) हॉरिज़ॉन्टल स्टाइल में बुने जाते हैं.
स्मार्ट टिपः पटोला साड़ी लंबी और स्लिम-ट्रिम महिलाओं पर ज़्यादा सूट करती है.
कोटा साड़ी
कोटा साड़ी कॉटन और सिल्क ़फैब्रिक के मिश्रण से बनी होती है. ये बहुत हल्की और ट्रांसपेरेंट होती है इसलिए गर्मी के मौसम में कोटा साड़ी पहनना स्मार्ट ऑप्शन है. कोटा साड़ी स्लिम-ट्रिम महिलाओं पर ख़ूब जंचती है.
स्मार्ट टिपः ट्रेंडी लुक के लिए कोटा साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज़ पहनें.
कांथा साड़ी
कांथा एक तरह की एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी होती है. इस पर धागे से बने डिज़ाइन्स आपस में एक-दूसरे से जुड़े हुए होते हैं. इस साड़ी के लिए ज़्यादातर खादी सिल्क या कॉटन ़फैब्रिक का इस्तेमाल होता है.
स्मार्ट टिपः रिच और क्लासी लुक के लिए ये साड़ी ज़रूर ट्राई करें.
एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी
एम्ब्रॉयडर्ड साड़ियों में वैरायटी की कोई कमी नहीं. इनमें कुछ साड़ियों की एम्ब्रॉयडरी काफ़ी चौड़ी तो कुछ की पतली होती है. कुछ साड़ियों की एम्ब्रॉयडरी गोल्डन तो कुछ की सिल्वर बेस्ड होती है और कुछ साड़ियां दोनों के कॉम्बिनेशन से बनी ़होती हैं. एम्ब्रॉयडर्ड साड़ियां सोबर और एलिगेंट लुक देती हैं इसलिए अपने वॉर्डरोब कलेक्शन में इन्हें ज़रूर शामिल करें.
स्मार्ट टिपः हल्के या हैवी वर्क को देखते हुए आप एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी को डेली वेयर में भी शामिल कर सकती हैं और पार्टी वेयर में भी.
डिज़ाइनर साड़ी
न्यू लुक के लिए डिज़ाइनर साड़ियां बेस्ट ऑप्शन हैं. ये ट्रेडिशनल लुक को मेन्टेन करते हुए सेक्सी लुक देती हैं. सीक्वेंस, ज़रदोज़ी, गोटा, स्टोन, क्रिस्टल, कुंदन, पर्ल आदि वर्क वाली डिज़ाइनर साड़ियां, पार्टी-़फंक्शन, शादी-ब्याह के मौ़के पर पहनी जा सकती हैं. जो महिलाएं साड़ी नहीं संभाल पातीं, उनके लिए इन दिनों मार्केट में रेडी टु वेयर डिज़ाइनर साड़ियां भी उपलब्ध हैं.
स्मार्ट टिपः शिफ़ॉन, जॅर्जेट या नेट फैब्रिक वाली डिज़ाइनर साड़ी के साथ कॉर्सेट या ट्यूब टॉप पहनें. इसके साथ ट्रेंडी एक्सेसरीज़ भी ट्राई करें. ये कॉम्बिनेशन आपको ग्लैमरस लुक देगा.

साड़ी का क्रेज़ कभी कम नहीं होता और टाइमलेस ट्रेडिशनल साड़ियां तो हमेशा फैशन में रहती हैं. साड़ी की शौकीन बॉलीवुड एक्ट्रेस इन दिनों बनारसी साड़ी ख़ूब पहन रही हैं और उसे ट्रेंडी बना रही हैं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सोनम कपूर (Sonam Kapoor), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) , विद्या बालन (Vidya Balan), रेखा (Rekha) , श्रीदेवी (Sridevi Kapoor), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), जैकलिन फर्नांडिस… बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस इन दिनों बनारसी साड़ी पहन रही हैं और उसे पॉप्युलर बना रही हैं.
* हाल ही में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी शादी के रिसेप्शन में लाल रंग की ख़ूबसूरत बनारसी साड़ी पहनी थी. लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनकर अनुष्का बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही थीं. अनुष्का के इस लुक पर ख़ूब चर्चा भी हुई. साथ ही अनुष्का के लुक को लेकर ये ख़बर भी सुर्ख़ियों में रही कि अनुष्का ने अपनी शादी के रिसेप्शन में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का लुक कॉपी किया है.
* इन दिनों बनारसी साड़ी को सबसे ज़्यादा प्रमोट किया दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने. दीपिका की बनारसी साड़ी ने यंगस्टर्स को भी साड़ी पहनने के लिए प्रेरित किया है.
* आजकल एक तरह से जैसे ट्रक्सटाइल मूवमेंट चल रहा है. इन दिनों दुल्हन शादी के दिन अपनी मां, नानी, दादी की शादी की साड़ी या कोई पारंपरिक शादी का जोड़ा पहनना पसंद कर रही हैं. आप भी अपनी शादी या ख़ास फंक्शन में किसी पारंपरिक हैंडलूम, जैसे बनारसी, कांजीवरम, पटोला, घरचोला आदि की साड़ी को मॉडर्न ब्लाउज़ के साथ पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: शादी में पहनें अनुष्का की तरह वेल्वेट साड़ी, देखें कुछ ख़ूबसूरत वेल्वेट साड़ियां
* ज़्यादातर भारतीय महिलाएं आवर ग्लास फिगर की होती हैं इसलिए उन पर साड़ी बहुत अच्छी लगती है. यही वजह है कि वो हर ख़ास मौ़के पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं.
यह भी पढ़ें: Exclusive: 5 स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी
ट्रेडिशनल साड़ी पहनने का फ़ायदा
* बनारसी, कांजीवरम, पैठणी, बांधनी, चंदेरी, माहेश्वरी जैसी पारंपरिक साड़ियों का क्रेज़ कभी कम नहीं होता इसलिए ये कभी आउटडेटेड नहीं होतीं. यदि आप भी साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो अपने कलेक्शन में ट्रेडिशनल साड़ियां ज़रूर रखें. इन्हें आप किसी भी ख़ास मौ़के पर पहन सकती हैं. इन्हें मॉडर्न अंदाज़ में पहनने के लिए आप ब्लाउज़ और ज्वेलरी के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: 12 ख़ूबसूरत टीवी एक्ट्रेस का रियल लाइफ ब्राइडल लुक: आप भी चुरा सकती हैं इनकी अदा
ट्रेडिशनल साड़ी को पहनें मॉडर्न अंदाज़ में
* ट्रेडिशनल साड़ी के साथ ट्रेंच कोट, क्रॉप टॉप, शर्ट ब्लाउज़, कॉर्सेट, फुल स्लीव ब्लाउज़, हॉल्टर नेक ब्लाउज़ आदि पहनकर आप स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं.
* साड़ी को न्यू लुक देने के लिए ब्लाउज़ के पैटर्न पर ख़ास ध्यान दें. आजकल भी बड़े बॉर्डर वाले एल्बो स्लीव, फुलस्लीव ब्लाउज़ आदि ट्रेंड में हैं, आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं. साथ ही बोट नेक, बैकलेस बैक, लोबैक ब्लाउज़ भी आपको ट्रेंडी लुक देंगे.