- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Tragic Love Stories That Ha...
Home » Tragic Love Stories That Ha...

बॉलीवुड में शादी टूटना कोई बड़ी बात नहीं है. ग्लैमर इंडस्ट्री में शादी का रिश्ता ज़िंदगीभर न चले, तो किसी को हैरानी नहीं होती, लेकिन कुछ सेलिब्रिटीज़ ऐसे भी हैं, जिनकी शादी सालभर भी नहीं टिक पाई. आखिर क्या थी इन सेलिब्रिटीज़ की शादी टूटने की वजह.
रेखा – मुकेश अग्रवाल (Rekha Mukesh Agarwal)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के हाथों में शायद शादी की रेखा थी ही नहीं, तभी तो उनकी कोई भी शादी टिक नहीं पाई. रेखा और मुकेश अग्रवाल ने 4 मार्च, 1990 को एक मंदिर में शादी की, लेकिन उनकी शादी सालभर भी नहीं चल पाई और मुकेश ने मौत को गले लगा लिया. कहा जाता है कि मुकेश ने रेखा का दुपट्टा गले में बांधकर सुसाइड किया था, जिसके बाद मुकेश के परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने रेखा को बहुत कोसा था. बता दें कि रेखा की शादी एक्टर विनोद मेहरा से भी हुई थी, लेकिन ये शादी भी टिक नहीं सकी. रेखा और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी भी जग जाहिर है. इसके अलावा रेखा का नाम नवीन निश्चल, विश्वजीत, जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद मेहरा, संजय दत्त, अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स से जुड़ा. रेखा आज भी किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं, ये बात आज भी रहस्य बनी हुई है. कई लोग तो ये भी कहते हैं कि रेखा अपनी मांग में अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगाती हैं.
दिव्या भारती – साजिद नाडियाडवाला (Divya Bharti Sajid Nadiadwala)
बहुत कम उम्र और बहुत कम समय में बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री दिव्या भारती ने 18 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी. 20 मई, 1992 को दिव्या भारती ने फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला से धर्म बदलकर निकाह किया था. हैरान करने वाली बात यह थी कि शादी के महज 11 महीने बाद ही 1993 दिव्या भारती की मौत हो गई थी. दिव्या भारती जितनी जल्दी सबकुछ पाया, उतनी जल्दी ही सबकुछ खो भी दिया.
करन सिंह ग्रोवर और श्रद्धा निगम (Karan Singh Grover Shraddha Nigam)
इस समय बिपाशा बसु के पति करन सिंह ग्रोवर ने पहली शादी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम के साथ की थी. बता दें कि करन सिंह ग्रोवर की ये तीसरी शादी है. करन सिंह ग्रोवर पहली शादी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम के साथ की थी, लेकिन ये शादी सिर्फ दस महीने ही चल पाई. इसके बाद करन ने जेनिफर विंगेट से शादी की और ये शादी भी दो साल से ज्यादा नहीं टिक पाई. फिर करन सिंह ग्रोवर ने तीसरी शादी एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ की और फिलहाल वो बिपाशा के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. करन सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर है.
सारा खान – अली मर्चेंट (Sara Khan Ali Merchant)
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सारा ने साल 2010 में ‘बिग बॉस’ शो में अली मर्चेंट से शादी की थी. उस समय सारा खान और अली मर्चेंट की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन शादी के 2 महीने में ही सारा को घुटन महसूस होने लगी और उन्होंने अली मर्चेंट से तलाक ले लिया. वहीँ इस विषय पर अली ने कहा था कि सारा से शादी करना उनकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी भूल थी.
पुलकित सम्राट – श्वेता रोहिरा (Pulkit Samrat Shweta Rohira)
पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा रिलेशनशिप में थे और 2014 में दोनों ने शादी कर ली. कुछ समय बाद पुलकित सम्राट और यामी गौतम के अफेयर की खबरें सुर्ख़ियों में आने लगी. पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा भी एक-दूसरे को बर्दाश्त नहीं कर पाए और 2015 में दोनों अलग हो गए.
इन सेलेब्रिटीज का रिश्ता भी बहुत लंबा नहीं चल पाया
कुछ सेलेब्रिटीज तो अपना रिश्ता एक साल भी नहीं चला पाए, लेकिन इन सेलेब्रिटीज का रिश्ता भी बहुत लंबा नहीं चल पाया, इसलिए टूटा इन सेलेब्रिटीज का रिश्ता.
मल्लिका शेरावत – करन सिंह गिल (Mallika Sherawat Karan Singh Gill)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए हमेशा चर्चा में रही हैं. उनकी शादी भी चर्चा का विषय थी, लेकिन मल्लिका ने कभी अपनी शादी की बात को स्वीकारा नहीं. ऐसा कहा जाता है कि मल्लिका शेरावत कभी इस बात को नहीं मानतीं कि वो शादी कर चुकी हैं. कुछ तस्वीरें मल्लिका शेरावत की शादी की गवाही देती हैं. ख़बरों के अनुसार, मल्लिका शेरावत ने पायलट करन सिंह गिल से शादी की, लेकिन उनकी शादी सिर्फ एक साल ही चल पाई.
मनीषा कोइराला – सम्राट (Manisha Koirala Samrat)
बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक मनीषा कोइराला ने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट से वर्ष 2010 में शादी की थी, लेकिन उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और दो साल बाद ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. मनीषा कोइराला का नाना पाटेकर के साथ अफेयर था, लेकिन उनके साथ भी मनीषा का रिश्ता शादी के बंधन तक नहीं पहुंच पाया. बता दें कि मनीषा कोइराला ने कैंसर से भी जंग जीती है.
कल्कि कोचलिन- अनुराग कश्यप (Kalki Koechlin Anurag Kashyap)
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन और बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने 2011 में शादी की. दोनों की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आती थी, लेकिन इनकी शादी सिर्फ दो साल ही चल पाई. वर्ष 2013 में कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. ख़बरों के अनुसार, अनुराग की हीरोइनों से नजदीकी बढ़ती जा रही थी और ये कल्कि को पसंद नहीं था, जिसके कारण दोनों ने अपने रास्ते बदल दिए.

बॉलीवुड में लव स्टोरी बनती-बिगड़ती रहती हैं, लेकिन आज हम एक ऐसे कपल की बात कर रहे हैं, जिनकी जोड़ी बॉलीवुड में बहुत मशहूर थी. जी हां, हम बात कर रहे हैं करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी की. कभी ये कपल एक-दूसरे पर जान छिड़कता था, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि करीना कपूर और शाहिद कपूर हमेशा के लिए अलग हो गए. ‘जब वी मेट’ फिल्म करीना कपूर और शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म थी और इस फिल्म के दौरान ही इनका ब्रेकअप हो गया. ‘जब वी मेट’ फिल्म में करीना कपूर और शाहिद कपूर परदे पर रोमांस कर रहे थे, लेकिन असल ज़िंदगी में उसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका रिश्ता टूटने लगा था. ‘जब वी मेट’ फिल्म में ऐसा क्या हुआ कि करीना कपूर और शाहिद कपूर हमेशा के लिए अलग हो गए.
ऐसे शुरू हुई करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी
करीना और शाहिद पहली बार फिल्म फिदा के सेट पर मिले थे, जहां करीना कपूर अपना दिल शाहिद को दे बैठी. करीना कपूर ने ही शाहिद को प्रपोज किया और इस तरह इस दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई. करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी मीडिया में अक्सर सुर्ख़ियों में रहती थी. करीना और शाहिद एक-दूसरे के प्यार में पागल थे. ख़बरों के अनुसार, करीना कपूर ने शाहिद कपूर के लिए नॉन वेजीटेरियन खाना भी छोड़ दिया था. उस दौरान शाहिद और करीना ने कई फिल्में साथ में की. ये अलग बात है कि जब तक ये जोड़ी साथ थी, तब तक इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन ‘जब वी मेट’ फिल्म में फिल्म में जब ये दोनों अलग हुए, तो वो फिल्म सुपरहिट हुई. करीना कपूर और शाहिद कपूर ने अपने ब्रेकअप के बारे में कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन करीना कपूर का अचानक सैफ अली खान को डेट करना उनके फैन्स को चकित कर गया.
क्या सैफ अली खान थे करीना कपूर और शाहिद कपूर के ब्रेकअप की वजह?
करीना कपूर की ज़िंदगी में सैफ अली का आना और करीना-शाहिद का ब्रेकअप, इसे करीना भाग्य का लिखा मानती हैं. शाहिद कपूर से ब्रेकअप के बारे में करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा, “भाग्य के अपने कुछ प्लान होते हैं और ज़िंदगी उसके हिसाब से चलती है.” करीना कपूर ने कहा कि ‘जब भी मेट’ फिल्म ने जहां उनके करियर को बदलकर रख दिया, वहीं फिल्म ‘टशन’ के सेट पर करीना की सैफ अली खान से मुलाकात हुई और उस मुलाकात ने करीना की पूरी ज़िंदगी बदल दी. करीना ने कहा, “फिल्म ‘टशन’ के वक्त मैं अपने रोल और फिगर को लेकर बहुत उत्साहित थी. टशन फिल्म ने मेरी ज़िंदगी बदल दी, क्योंकि इस फिल्म के जरिए मैं अपने लाइफ पार्टनर से मिली.” अपने इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा, “फिल्म ‘जब वी मेट’ की शूटिंग के दौरान से लेकर फिल्म ‘टशन’ के बीच में बहुत कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद हमने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. मेरे लिए उस वक़्त पर्सनली और प्रोफेशनली सबकुछ हैंडल करना बहुत मुश्किल हो रहा था. फिल्म में जिस तरह गीत की ज़िंदगी सेकेंड हाफ के बाद बदल जाती है, ‘जब वी मेट’ फिल्म के बनते वक्त मेरी जिंदगी में भी वैसा ही हो रहा था.”
एक-दूसरे के लिए नहीं बनी थी करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी
बता दें कि ‘जब वी मेट’ फिल्म की शूटिंग के दौरान ही करीना और शाहिद के रिश्ते खराब होने लगे थे और फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान और करीना कपूर एक-दूसरे के करीब आ गए थे. फिर सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी कर ली. शाहिद कपूर ने भी 2015 में मीरा राजपूत से शादी कर ली. आज करीना कपूर और शाहिद कपूर दोनों अपनी-अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में खुश हैं. करीना कपूर एक बेटे तैमूर की मां बन चुकी हैं और शाहिद कपूर भी दो बच्चों के पिता बन चुके हैं. बॉलीवुड की ये क्यूट जोड़ी शायद एक-दूसरे के लिए नहीं बनी थी. लेकिन आज भी जब इनके फैन्स ‘जब वी मेट’ फिल्म देखते हैं, तो उन्हें करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी याद आ जाती है.

ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त बने रहना आसान काम नहीं है, क्योंकि जब रिश्ता टूटता है, तो संबंध पहले जैसे मधुर नहीं रहते. ग्लैमर इंडस्ट्री में लिंकअप की तरह ब्रेकअप होना भी कोई बड़ी बात नहीं है. एक साथ काम करते हुए कलाकार एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं. कई लोग शादी भी कर लेते हैं, लेकिन जब उन्हें लगता है कि वो एक छत के नीचे एक साथ नहीं रह सकते, तो वो ब्रेकअप कर लेते हैं. टीवी इंडस्ट्री में कुछ कपल ऐसे भी हैं, जो ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं और ये उनके रिश्ते की ख़ास बात है. आइए, हम आपको मिलवाते हैं कुछ ऐसे टीवी सेलिब्रिटीज़ से, जो ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं.
उर्वशी ढोलकिया – अनुज सचदेवा (Urvashi Dholakia – Anuj Sachdeva)
हाल ही में डांस रियालिटी शो ‘नच बलिये 9’ में उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा की केमिस्ट्री लाजवाब थी और दोनों का प्यार भी साफ़ झलक रहा था. हालांकि उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा की लव स्टोरी की किसी को भी भनक नहीं थी इसलिए दोनों के ब्रेकअप की खबर भी किसी को पता नहीं चली. डांस रियालिटी शो ‘नच बलिये 9’ में उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा ने पहली बार अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया. बता दें कि उवर्शी 16 साल में जुड़वां बच्चों की मां बन गई थीं और शादी के दो साल के भीतर ही वो अपने पति से अलग हो गई थीं. उर्वशी ढोलकिया ने अकेले ही अपने दोनों बेटों की परवरिश की है. इस रिश्ते की एक और ख़ास बात ये है कि अनुज उम्र में उर्वशी से 5 साल छोटे हैं. उर्वशी और अनुज 5 तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन फिर उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका और दोनों अलग हो गए. उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा के दूर होने की वजह अनुज की मां हैं, अनुज की मां को ये रिश्ता मंजूर नहीं था और अनुज अपनी मां की इच्छा के खिलाफ नहीं सके इसलिए दोनों अलग हो गए. अनुज की मां की इच्छा के अनुसार दोनों ने शादी करने का इरादा तो छोड़ दिया, लेकिन आज भी उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा अच्छे दोस्त हैं और इनके रिश्ते की गहराई ‘नच बलिये 9’ में दर्शकों को साफ़ नज़र आई.
रिद्धी डोगरा – राकेश बापट (Ridhi Dogra – Raqesh Bapat)
टीवी इंडस्ट्री की क्यूट जोड़ी रिद्धी डोगरा और राकेश बापट एक टीवी सीरियल में साथ काम करते हुए एक-दूसरे के करीब आ गए. दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा और इन्होंने शादी कर ली. सात साल तक इस टीवी कपल ने खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी जी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों की लगने लगा कि उनमें वो कनेक्शन नहीं है, जो पति-पत्नी में होना चाहिए. एक दिन अचानक रिद्धी डोगरा और राकेश बापट ने मीडिया को बताया कि वो अब अपने रिश्ते से अलग हो गए हैं. सबके लिए ये खबर हैरान कर देने वाली थी, क्योंकि ये कपल सात साल से शादीशुदा था. इतना लंबा समय साथ बिताने के बाद भी इन दोनों ने खुद को शादी के बंधन से आज़ाद कर दिया. भले ही आज रिद्धी डोगरा और राकेश बापट आज मैरिड कपल न हों, लेकिन आज भी वो अच्छे दोस्त हैं और पार्टीज़ में अक्सर एक-दूसरे के साथ नज़र आते हैं. ब्रेकअप के बाद भी इनकी दोस्ती में कोई कमी नहीं आई है.
जूही परमार- सचिन श्रॉफ (Juhi Parmar – Sachin Shroff)
‘कुमकुम’ सीरियल की एक्ट्रेस जूही परमार और उनके एक्टर पति सचिन श्रॉफ ने पांच साल तक डेटिंग की और फिर शादी कर ली. दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है. शादी के नौ साल बाद इस कपल ने तलाक का फैसला ले लिया. जूही परमार के अनुसार, शादी के शुरुआती दिनों से ही उनके रिश्ते में समस्याएं आने लगी थीं. दोनों की सोच, स्वभाव, बैंकग्राउंड और ज़िंदगी जीने का नज़रिया बिल्कुल अलग है इसलिए दोनों के रिश्ते में परेशानिया आने लगी थी. दोनों ने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब साथ रहना मुश्किल हो गया, तो जूही परमार और सचिन श्रॉफ ने तलाक का फैसला कर लिया. आज भले ही जूही परमार और सचिन श्रॉफ साथ नहीं रहते, लेकिन सोशल मीडिया पर वो एक-दूसरे की उन तस्वीरों पर कमेंट करते हैं, जिनमें उनकी बेटी होती है. साथ ही जूही अपनी बेटी को पिता सचिन से मिलने के लिए कभी नहीं रोकती. दोनों अपनी बेटी को बहुत प्यार करते हैं और अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी बुरा नहीं बोलते.

टीवी इंडस्ट्री की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया को आज भी लोग ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल की कोमोलिका के रूप में ही याद करते हैं. उर्वशी ढोलकिया ने वैम्प का रोल इतना बखूबी निभाया था कि लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हो गए था. ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल की कोमोलिका की बिंदी और लटके-झटके दर्शक आज भी भूले नहीं हैं. टीवी पर अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लेने वाली उर्वशी ढोलकिया की ज़िंदगी बहुत उतार-चढ़ाव से भरी रही है. आखिर ऐसा क्या हुआ था कि उर्वशी ढोलकिया सिर्फ 16 साल की उम्र में मां बन गई थी. आइए, जानते हैं उर्वशी ढोलकिया की ज़िंदगी के कुछ अनकहे राज़.
उर्वशी ढोलकिया ने 6 साल की उम्र में किया था पहला ऐड
उर्वशी ढोलकिया बचपन से की काफी टैलेंटेड थीं. उर्वशी ने 6 साल की उम्र में अपना पहला ऐड किया था और इसके बाद वो टीवी सीरियल ‘देख भाई देख’ में नजर आई थी. वैसे तो उर्वशी ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है, लेकिन ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल में कोमोलिका के रोल ने उन्हें एक नई पहचान दी. आज भी कई लोग उन्हें ‘कसौटी जिंदगी की’ कोमोलिका के रूप में ही याद करते हैं. ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल की कोमोलिका की बिंदी और लटके-झटके दर्शक आज भी भूले नहीं हैं. उस वक़्त कोमोलिका के किरदार को शाजिशों की क्वीन कहा जाता था. कोमोलिका का किरदार इतना मशहूर हो गया था कि इसके बाद टीवी सीरियल्स में फीमेल वैम्प की जैसे बाढ़-सी आ गई, लेकिन आज भी लोग जब डेली सोप की पहली वैम्प को याद करते हैं, तो उन्हें कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया याद आ जाती हैं. उर्वशी ढोलकिया ने ‘कहानी तेरी मेरी’, ‘घर एक मंदिर’, ‘कभी सौतन कभी सहेली’, ‘कहीं तो होगा’, ‘बेताब दिल की तमन्ना है’ ‘बिग बॉस’, ‘नच बलिए’, ‘चंद्रकांता’ जैसे कई टीवी शोज में काम किया है.
16 साल की उम्र में जुड़वां बच्चों की मां बन गई थी उर्वशी ढोलकिया
ख़बरों के अनुसार, उर्वशी ढोलकिया की शादी 15 साल की उम्र में हो गई थी और 16 साल की उम्र में वो जुड़वां बच्चों सागर और क्षितिज की मां बन गई थी. ऐसा कहा जाता है कि शादी के डेढ़ साल बाद ही उर्वशी ढोलकिया पति से अलग हो गई थी. इसके बाद उर्वशी ढोलकिया ने अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की. जब उर्वशी के बच्चे छोटे थे, तो उन्हें घंटों शूटिंग पर रहना होता था, अपने बच्चों की परवरिश के लिए उर्वशी ने बहुत मेहनत की है. उर्वशी एक सिंगल मदर हैं और आज उनके दोनों बेटे बड़े हो गए हैं.
उर्वशी ढोलकिया अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. आप भी देखिये उर्वशी ढोलकिया का बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज़:

किशोर कुमार ने बॉलीवुड में बतौर अभिनेता और गायक के रूप लंबे समय तक राज किया. किशोर कुमार जितने बेहतरीन कलाकार थे, उतने ही मूडी इंसान भी थे, जिसके कारण उन्होंने कई दुश्मन बना लिए थे. किशोर कुमार ने खुद चार शादियां की, लेकिन जब एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने किशोर कुमार की तीसरी पत्नी योगिता बाली से शादी की, तो किशोर कुमार को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती पर खुन्नस निकालनी शुरू कर दी. आखिर ऐसा क्या हुआ था मिथुन चक्रवर्ती, योगिता बाली और किशोर कुमार के बीच.
किशोर कुमार ने इन दिग्गजों से लिए थे पंगे
किशोर कुमार जितने सुलझे हुए कलाकार थे, उतने ही उलझे हुए इंसान भी थे. किशोर कुमार इतने मूडी थे कि वो कब क्या कर जाएं, कोई नहीं जानता था. अपने इसी अख्खड़ स्वभाव के कारण किशोर कुमार ने कई दिग्गजों से पंगे लिए थे.
- इमरजेंसी के वक्त संजय गांधी चाहते थे कि किशोर कुमार कांग्रेस की रैली में गाएं, लेकिन किशोर ने मना कर दिया. इसका नतीजा ये हुआ कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री विद्या चरण शुक्ल ने उन पर अनौपचारिक प्रतिबंध लगा दिया. आकाशवाणी और दूरदर्शन पर उनके गाने बजने बंद हो गए. 4 मई 1976 से इमरजेंसी खत्म होने तक उन पर ये प्रतिबंध जारी रहा. इस घटना का जिक्र कुछ समय पहले प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी किया था.
- 80 के दशक में किशोर कुमार का अमिताभ बच्चन से विवाद हो गया था. अमिताभ ने किशोर की फिल्म ‘ममता की छांव’ में मेहमान कलाकार बनने से इनकार कर दिया था.
- मिथुन चक्रवर्ती ने जब किशोर कुमार की पूर्व पत्नी योगिता बाली से शादी की, तो ये बात भी किशोर कुमार बर्दाश्त नहीं कर पाए. मिथुन चक्रवर्ती पर अपनी भड़ास निकालने के लिए किशोर कुमार ने काफी समय तक मिथुन चक्रवर्ती के लिए गाने नहीं गाए. हालांकि किशोर कुमार की इस हरकत से मिथुन की फिल्मों पर इसका कोई खास प्रभाव तो नहीं पड़ा, लेकिन किशोर दा की आवाज में मिथुन चक्रवर्ती को शायद और ज्यादा स्टारडम मिल सकती थी.
किशोर कुमार ने की थी चार शादियां
बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर किशोर कुमार जितने अच्छे अभिनेता और गायक थे, उतने ही रोमांटिक भी थे. मल्टीटेलेंटेड किशोर कुमार की प्रेम कहानी बहुत दिलचस्प है. किशोर कुमार को एक नहीं, चार बार प्यार हुआ और उन्होंने चार बार शादी भी की है. किशोर कुमार जितना अपने फिल्मी करियर के लिए मशहूर रहे, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी हमेशा चर्चा में रहे. किशोर कुमार ने रूमा गुहा, मधुबाला, योगिता बाली और लीना चंद्रावरकर से शादी की थी.
बहुत चर्चा में थी मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली की शादी
मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड को ‘तराना’, ‘हम पांच’, ‘मेरा रक्षक’, ‘सुरक्षा’, ‘डिस्को डांसर’, ‘प्यार झुकता नहीं’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. मिथुन के फिल्मी करियर की तरह ही उनकी शादी भी काफी समय तक चर्चा में बनी रही और इसकी वजह ये थी कि मिथुन ने किशोर कुमार की पूर्व पत्नी योगिता बाली से शादी की थी. इसकी खुन्नस में किशोर कुमार ने काफी समय तक मिथुन चक्रवर्ती के लिए गाने नहीं गाए थे.
दो साल में ही तलाक हो गया था किशोर कुमार और योगिता बाली का
किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थी योगिता बाली. किशोर कुमार और योगिता बाली की शादी वर्ष 1976 में हुई थी, लेकिन योगिता बाली से भी किशोर कुमार का रिश्ता बहुत लंबे समय तक नहीं टिक सका. महज दो साल बाद ही योगिता से उनका रिश्ता टूट गया. इस शादी के टूटने की वजह थे मिथुन चक्रवर्ती. योगिता बाली और मिथुन चक्रवर्ती एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. ऐसा कहा जाता है कि मिथुन चक्रवर्ती से शादी करने के लिए योगिता बाली ने किशोर कुमार को तलाक दिया था. किशोर कुमार से रिश्ता टूटने के बाद योगिता बाली ने समाज की परवाह न करते हुए एक बार फिर मिथुन चक्रवर्ती से शादी कर ली. मिथुन चक्रवर्ती से शादी करने के बाद भी योगिता बाली ने फिल्मों में काम करना जारी रखा, लेकिन वर्ष 1989 में उन्होंने पूरी तरह से फिल्मों से किनारा कर लिया. इस समय भी योगिता बाली भले ही फिल्मों में अभिनय नहीं कर रही हैं, लेकिन 2013 में आई फिल्म ‘एनिमी’ से उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर एक बार फिर बॉलीवुड में कदम रखा है. इस फिल्म के माध्यम से योगिता बाली ने बेटे मिमोह चक्रवर्ती यानि महाक्षय को लॉन्च किया था, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली की तरह उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती एक्टिंग की दुनिया में अभी तक अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं.
यह भी पढ़ें: किशोर कुमार की प्रेम कहानी: एक नहीं चार बार की थी शादी (Untold Love Story Of Bollywood Actor, Singer Kishore Kumar)

बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर किशोर कुमार जितने अच्छे अभिनेता और गायक थे, उतने ही रोमांटिक भी थे. मल्टीटेलेंटेड किशोर कुमार की प्रेम कहानी बहुत दिलचस्प है. किशोर कुमार को एक नहीं, चार बार प्यार हुआ और उन्होंने चार बार शादी भी की है. किशोर कुमार जितना अपने फिल्मी करियर के लिए मशहूर रहे, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी हमेशा चर्चा में रहे. आइए, हम आपको बताते हैं कि किशोर कुमार को किस एक्ट्रेस से कब प्यार हुआ और कैसे हुईं उनकी चार शादियां.
1) किशोर कुमार और रूमा गुहा
किशोर कुमार का पहला और पहली पत्नी रूमा गुहा थी. रुमा गुहा उर्फ रुमा घोष बंगाली फिल्मों में एक्टिंग और सिंगिंग किया करती थी. किशोर कुमार और रूमा गुहा का प्यार जब आगे बढ़ा, तो दोनों ने वर्ष 1951 में शादी कर ली. शादी के बाद कुछ साल तो अच्छे बीते, लेकिन शादी के 8 साल बाद दोनों में तकरार शुरु हो गई. ख़बरों के अनुसार, किशोर कुमार को रुमा का फिल्मों में काम करना पसंद नहीं आता था. धीरे-धीरे दोनों की नोकझोंक बढ़ने लगी और किशोर कुमार ने अपनी पहली पत्नी रूमा से तलाक ले लिया.
2) किशोर कुमार और मधुबाला
किशोर कुमार ने मधुबाला से वर्ष 1960 में शादी की थी. किशोर कुमार उस समय मधुबाला के प्यार में इस कदर पागल थे कि उन्होंने शादी के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था. दिलीप कुमार से रिश्ता टूटने के बाद मधुबाला को किशोर कुमार से प्यार हुआ और किशोर कुमार का अपनी पहली पत्नी रूमा गुहा से तलाक होने के बाद दोनों एक साथ कई फिल्मों में एक साथ नज़र आए. मधुबाला और किशोर कुमार की प्रेम कहानी ‘चलती का नाम गाड़ी’ और ‘हाफ टिकट’ फिल्म के दौरान शुरू हुई. मधुबाला और किशोर कुमार ने जब शादी की, तब मधुबाला 27 साल की थीं. 27 साल की मधुबाला के दिल में छेद पाया गया और वो गंभीर रूप से बीमार पड़ने लगी. शादी के बाद मधुबाला और किशोर कुमार लंदन गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें बताया कि मधुबाला अब सिर्फ दो साल तक ज़िंदा रह सकती हैं. उसके बाद किशोर ने मधुबाला को उसके मायके लाकर छोड़ दिया और कहा कि वो अब मधुबाला की देखभाल नहीं कर सकते. किशोर कुमार अक्सर बाहर रहते थे इसलिए वो मधुबाला की देखभाल नहीं कर पा रहे थे, लेकिन मधुबाला अब भी किशोर कुमार के साथ रहना चाहती थीं. किशोर उनसे मिलने दो महीने में एक बार आते थे. शायद वो मधुबाला से अलग होना चाहते थे. मधुबाला ने अपनी बीमारी के कारण 35 साल की उम्र में ज़िंदगी नाता तोड़ इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
3) किशोर कुमार और योगिता बाली
किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थी योगिता बाली. किशोर कुमार और योगिता बाली की शादी वर्ष 1976 में हुई थी, लेकिन योगिता बाली से भी किशोर कुमार का रिश्ता बहुत लंबे समय तक नहीं टिक सका. महज दो साल बाद ही योगिता से उनका रिश्ता टूट गया. इस शादी के टूटने की वजह थे मिथुन चक्रवर्ती. योगिता बाली और मिथुन चक्रवर्ती एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. किशोर कुमार से रिश्ता टूटने के बाद योगिता बाली ने समाज की परवाह न करते हुए एक बार फिर मिथुन चक्रवर्ती से शादी कर ली.
4) किशोर कुमार और लीना चंद्रावरकर
किशोर कुमार की चौथी शादी की कहानी बहुत दिलचस्प है. किशोर कुमार और लीना चंद्रावरकर वर्ष 1968 में ‘मन का मीत’ फिल्म के सेट पर मिले थे. लीना एक विधवा थीं और किशोर कुमार तीन शादी कर चुके थे.खास बात ये थी कि लीना चंद्रावरकर से किशोर कुमार 21 साल बड़े थे. हालांकि लीना के पिता को ये रिश्ता मंजूर नहीं था, इसके बावजूद किशोर कुमार और लीना चंद्रावरकर ने एक-दूसरे का हाथ थामने की ठान ली. आखिरकार वर्ष 1980 में लीना ने अपने पिता के खिलाफ जाकर किशोर कुमार से शादी कर ली.
किशोर कुमार की प्रेम कहानी और चार शादियों के बारे में आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

बॉलीवुड स्टार्स के सबसे विवादित झगड़े जानकर हैरान रह जाएंगे आप. जी हां, आपके चहेते कई बॉलीवुड स्टार्स अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते और उनके बीच अक्सर हिंसक वारदात हो जाती है. हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड स्टार्स के सबसे विवादित झगड़े, जहां इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने सारी मर्यादाएं तोड़कर कभी थप्पड़ मारा, कभी मुंह पर शराब फेंक दी.
जब सलमान खान ने रणबीर कपूर को मारा थप्पड़
ये उन दिनों की बात है, जब रणबीर कपूर टीनएजर्स थे. एक बार एक रेस्टॉरेंट में रणबीर कपूर और सलमान खान के बीच कहा-सुनी हो गई और गुस्से में सलमान ने रणबीर का कॉलर पकड़कर उन्हें थप्पड़ मार दिया. ये बात जब सलमान खान के पिता सलीम खान को पता चली, तो वे सलमान को ऋषि कपूर के घर ले गए और उन्होंने सलमान के साथ उनसे माफी मांगी. बता दें कि आगे चलकर कैटरीना कैफ को लेकर सलमान खान और रणबीर कपूर के बीच फिर से दूरियां बढ़ीं. बॉलीवुड के ये दो स्टार्स जब भी आपस में टकराए, इनके बीच दूरियां ही बढ़ी हैं.
जब शाहरुख खान ने फराह खान के पति शिरीष को मारा तमाचा
ये उस समय की बात है जब शाहरुख खान और फराह खान की दोस्ती में खटास आ गई थी. तब शाहरुख की फिल्म ‘रा.वन’ के रिलीज से एक दिन पहले शिरीष कुंदर ने ट्वीट किया कि सुना है, सौ करोड़ का पटाखा फुस्स निकला. शाहरुख खान को शिरीष की इस हरकत पर बहुत गुस्सा आया. फिर जल्दी ही जब दोनों का आमना-सामना संजय दत्त की पार्टी में हुआ, तो वहां भी शिरीष ने शाहरुख को उकसाया. खबरों के अनुसार, शाहरुख ने शिरीष को बाल पकड़कर खींचा और तमाचे जड़ दिए. हालांकि बाद में इनके रिश्ते ठीक हो गए, लेकिन उस पार्टी में फराह खान के पति शिरीष को शाहरुख खान के चांटे खाने पड़े.
जब कंगना रनौत की पिटाई की आदित्य पंचोली ने
ये बात जग जाहिर है कि कंगना जब बॉलीवुड में नई-नई आई थी, तब आदित्य पंचोली ने उन्हें पनाह दी थी. हालांकि दोनों की उम्र में बहुत फर्क है, फिर भी दोनों एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए. उन दिनों जरीना वहाब के पति आदित्य पंचोली को कंगना का बॉयफ्रेंड कहा जाता था. गुस्सैल आदित्य एक दिन किसी बात पर कंगना पर भड़क गए और गुस्से में उन्होंने कंगना की पिटाई कर दी. जब ये बात आदित्य पंचोली की बीवी जरीना तक पहुंची, तो उन्होंने अपने पति का ही पक्ष लिया. बाद में कंगना ने आदित्य से पीछा छुड़ाया और अपने करियर पर ध्यान दिया.
जब रवीना टंडन ने पति की पहली पत्नी पर शराब से भरा हुआ ग्लास फेंका
ख़बरों के अनुसार, एक बार मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने अपने पति की पहली पत्नी नताशा पर शराब से भरा हुआ ग्लास फेंक दिया था. रवीना ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उनके पति की पहली पत्नी नताशा उनके साथ बैठकर उनसे बात कर रही थी.
जब पूजा भट्ट के भाई ने रणवीर शौरी को पीटा
ये उस समय की बात है जब फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट का अफेयर रणवीर शौरी के साथ चल रहा था. ख़बरों के अनुसार, एक रात रणवीर शौरी ने बहुत पी रखी थी. जब उन्होंने पूजा भट्ट से और ड्रिंक मांगा, पूजा ने इनकार कर दिया, इस पर रणवीर हिंसक हो उठे और उन्होंने पूजा को मारा. पूजा के भाई राहुल भट्ट से यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने रणवीर शौरी की खूब पिटाई कर दी. इस माटपीट में रणवीर शौरी को इतनी चोट लगी कि टांके तक आ गए थे.
जब संजय खान ने जीनत अमान के गाल पर थप्पड़ मारा
फिल्म ‘अब्दुल्ला’ की शूटिंग के दौरान संजय खान और जीनत अमान एक-दूसरे के करीब आ गए थे. शादीशुदा होने के बावजूद संजय जीनत से प्यार करते थे. खबरों के अनुसार, जीनत उस समय संजय के भाई फिरोज खान की फिल्म ‘कुरबानी’ भी कर रही थीं. कहा ये भी जाता है कि संजय ने जीनत की भावनाओं के साथ खेला और ‘अब्दुल्ला’ फिल्म में काम करने के लिए उन्हें बहुत कम पैसे दिए थे. संजय खान के प्यार में दीवानी जीनत अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहती थी, लेकिन शादीशुदा संजय धीरे-धीरे उनसे किनारा करने लगे थे. जीनत ने जब संजय के करीब रहने की कोशिश जारी राखी, तो एक दिन मुंबई स्थित ताज होटल की लॉबी में संजय खान ने कुछ लोगों के सामने जीनत के गाल पर थप्पड़ मार दिया. जीनत ये बर्दाश्त नहीं कर पाई और इस हिंसक घटना के बाद वो संजय खान की ज़िंदगी से दूर हो गई. उस समय ये खबर भी सुर्ख़ियों में थे कि संजय खान की पत्नी जरीन खान ने भी जीनत अमान को सबके सामने थप्पड़ मारा था.

बॉलीवुड की तरह टेलीविजन की दुनिया में ब्रेकअप होना आम बात है. यहां पर भी जोड़ियां बनती है. कुछ ख़ुशकिस्मत जोड़ियां शादी करके अपने रिश्ते को आगे ले जाने में सफल हो जाते हैं, तो कुछ जोड़ियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने एक मोड़ पर आकर अपने रिश्ते का अंत कर दिया. इन जोड़ियों के ब्रेेकअप का बहुत आश्चर्यजनक था. हम यहां पर ऐसे सेलेब्स जोड़ियों के बारे में बता रहें हैैं जिनकी प्रेम कहानी जितनी रोमांटिक थी, लेकिन अंत उतना ही दर्दनाक-
1. दिव्यांका त्रिपाठी-शरद मल्होत्रा
एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और एक्टर शरद मल्होत्रा की पहली मुलाकात जी सिनेस्टार के टी वी सीरियल बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट पर हुई थी. इस सीरियल में दिव्यांका शरद की पत्नी बनी थीं. रील लाइफ से शुरु हुई ये लवस्टोरी धीरे-धीरे रियल लाइफ में बदल गई और करीबन 7 साल तक इनका अफेयर चला. दिव्यांका इस रिश्ते के प्रति बहुत सीरियस थीं. अपने इस रिश्ते को वे शादी का नाम देना चाहती थीं लेकिन शरद के सपने कुछ ओर थे. वे कॉफी एंबिशियस थे और अपने करियर को आगे लेना जाना चाहते थे. धीरे -धीरे उनके रिश्ते में अनबन होने लगी, दूरियां बढ़ने लगी और दोनों का ब्रेकअप हो गया. देखा जाए, तो आज दिव्यांका त्रिपाठी, शरद मल्होत्रा से कहीं ज़्यादा सफल है और पॉप्युलर सेलेब्रेटी है. दिव्यांका अपने कई इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप के बारे में यह बात कह चुकी हैं कि वह रिश्ता बहुत ही ख़ूबसूरत था. लेकिन जिस तरह से अंत हुआ वह बहुत दर्दनाक था. उसकी वजह में डिप्रेशन में रही.फफ वहीं शरद ने अपने इंटरव्यू में ब्रेकअप के बारे में कहा कि वह उस व़क्त शादी के लिए तैयार नहीं थे.
2. अकिंता लोखंडे-सुशांत सिंह राजपूत
पॉप्युलर सुशांत सिंह और अकिंता लोखंड़े दोनों ने एकसाथ अपने करियर की शुरुआत की थी. जीटी पर प्रसारित होनेवाले सीरियल पवित्र रिश्ता से उनकी प्रेम कहानी पनपने लगी. दोनों कई सालों तक लिवइन में भी रहे. लेकिन जब यह ऑफएयर हुआ तो सुशांत सिंह ने अपने कदम बॉलीवुड की तरफ़ मोड़ लिए और अकिंता भी अपने लिए काम की तलाश करने लगी. फिल्म राब्ता में काम करते हुए सुशांत का नाम अपने कोस्टार कृति सेनन के साथ जुड़ने के बाद दोनों को ब्रेकअप हो गया. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने ब्रेकअप का सही कारण नहीं बताया, लेकिन इस रिश्ते के टूटने की वजह सुशांत की कृति से बढ़ती नजदीकियां मानी जाती हैं.
3, गौहर खान और कुशाल टंडन
बिगबॉस विनर 7 की विनर गौहर खान और ऐक्टर कुशाल टंडन का अफेयर पब्लिक के चर्चा का विषय था. दोनों की मुलाकात बिग बॉस 7 में हुई थी. बिग बॉस के अंदर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. गौहर के लिए कुशाल ने अन्य प्रतियोगियों के साथ झगड़ा भी किया. कुशाल तो बिग बॉस से बाहर हो गए थे, लेकिन गौहर खान विनर बनी. बिग बॉस खत्म होने के बाद इन्होंने साथ में छुट्टियां बिताईं. उसके बाद ख़तरों के खिलाड़ी में भी दोनों साथ-साथ नज़र आए. कुशाल गौहर के पैरेंट्स से मिलने के लिए गए, तो उनके शादी की अटकलें लगाई जाने लगीं. दोनों के रिश्ते को देखकर कोई सोच भी नहीं सकता था कि उनका ब्रेकअप हो जाएगा. कुशाल ने अपने इंटरव्यू के दौरान ब्रेकअप का कारण बताया कि गौहर ने उनसे धर्म बदलने की बात की थी, जिसके लिए वह तैयार नहीं थे. गौहर ने इन बातों को झूठ बताया है. फिलहाल गौहर खान का कोरियोग्राफर मेलविन लुईस के साथ अफेयर की चर्चा है.
4. करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल
बिग बॉस 8 के प्रतियोगी उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना का बे्रकअप बहुत दिनों तक सुखियों में रहा. करिश्मा कई टीवी सीरियल्स में दिखाई दी और उपेन पटेल बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आए. इनकी मुलाकात बिग बॉस 8 के दौरान हुई. यहीं से इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत और एक दूसरे के करीब आ गए.दोनों ने 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. अचानक उपेन ने ट्विटर पर एनाउंस किया कि उनका करिश्मा से ब्रेकअप हो गया है. फिर तमन्ना ने भी पब्लिकली अपने ब्रेकअप पर मोहर लगा दी.
5. करन पटेल-काम्या पंजाबी
क्रिकेट लीग मैच के दौरान करन पटेल और काम्या पंजाबी की मुलाकात हुई थी. उनका प्यार परवान चढ़ा. पर अचानक हुए ब्रेकअप ने सबको हैरान कर दिया. इसे भी ज़्यादा चौकानेवाली ख़बर यह थी कि बे्रकअप के कुछ महीनों बाद ही करन पटेल ने शादी कर ली. ऐसी अफवाहें थी कि करन और अंकिता भार्गव का अफेयर चल रहा था, जिसके बारे में काम्या को पता नहीं था. उनके ब्रेकअप के बारे में यह अफवाह थी कि करन के पैरेंट्स तलाकशुदा काम्या पंजाबी को अपनाने को तैयार नहीं थे. ब्रेकअप के बाद मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में काम्या ने बताया कि उनके दिल में हमेशा करन के लिए ख़ास जगह रहेगी.