tragic love stories

बॉलीवुड में स्क्रीन पर रोमांटिक नज़र आने वाले कई बॉलीवुड एक्टर रियल लाइफ में भी कम रोमांटिक नहीं हैं. सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, बॉलीवुड में कई दिलफेंक आशिक ऐसे भी हैं, जिनके अफेयर्स के चर्चे मीडिया में खूब सुर्खियां बने हैं. आइए, हम आपको आज बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही दिलफेंक आशिकों से मिलवाते हैं.

सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भले ही अब तक शादी नहीं की है, लेकिन उनकी प्रेमिकाओं की लिस्ट बहुत लंबी है. सलमान खान की फिल्मों की तरह ही उनकी प्रेम कहानियां भी हमेशा चर्चा में रहीं और दिन प्रतिदिन उनकी प्रेमिकाओं की संख्या भी बढ़ती गईं. सलमान खान का नाम संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, क्लॉडिया सिएस्ला, जरीन खान, डेजी शाह, एमी जैक्सन, स्नेहा उल्लाल, यूलिया वंतूर इन एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन अब भी सल्लू मियां कुंवारे हैं.

अक्षय कुमार
बॉलीवुड से सुपर स्टार अक्षय कुमार की प्रेम कहानियां भी उनकी तरह ही बहुत मशहूर रही हैं. बॉलीवुड की कई हीरोइनों से इश्क़ लड़ा चुके हैं अक्षय कुमार. अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है और ये नाम उन्हें इसलिए मिला, क्योंकि एक दौर में उनकी ‘खिलाड़ी’ सीरिज की फिल्में बहुत सफल रही थीं. अक्षय कुमार का स्वभाव उन्हें दिए गए नाम की तरह ही खिलंदड़ किस्म का है. इश्क़ के मैदान में खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कई चौके-छक्के मारे हैं. ऐसा कहा जाता है कि अक्षय कुमार एक साथ तीन-तीन लड़कियों से इश्क़ लड़ाते थे. असल में अक्षय कुमार की कितनी प्रेमिकाएं थीं, ये तो वही जानें, लेकिन बॉलीवुड में उनका नाम आयशा जुल्का, पूजा बत्रा, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, ट्विंकल खन्ना, प्रियंका चोपड़ा और रेखा के साथ जुड़ा और आखिरकार अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली.

यह भी पढ़ें: सलमान खान और उनकी प्रेमिकाएं: बहुत लंबी है सलमान खान की गर्लफ्रेंड की लिस्ट (Throwback: Salman Khan Love Story)

रणबीर कपूर
कपूर खानदान के चिराग और बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर भी कम दिल फेंक नहीं हैं. रणबीर कपूर का नाम करियर की शुरूआत में ही दीपिका पादुकोण के साथ जुड़ा था. दीपिका से ब्रेकअप के बाद रणबीर का नाम कटरीना कैफ और नरगिस फखरी के साथ भी जुड़ चुका है. फिलहाल वो आलिया भट्ट के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सीरियस नज़र आ रहे हैं और काफी खुश भी नज़र आ रहे हैं.

दिलीप कुमार
बॉलीवुड में दिलफेंक हीरो का इतिहास बहुत पुराना है. पहले भी बॉलीवुड में कई दिलफेंक हीरो और उनकी प्रेम कहानियां मशहूर रही हैं. ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार भी कम दिलफेंक नहीं थे. दिलीप कुमार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कामिनी कौशल को पहली बार अपना दिल दिया. इसके बाद दिलीप कुमार को खूबसूरत मधुबाला से मोहब्बत हो गई, दोनों की सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन शादी नहीं हो सकी. मधुबाला के बाद दिलीप कुमार का नाम वैजंतीमाला और वहीदा रहमान के साथ भी जुड़ा, लेकिन इनसे भी दिलीप कुमार ने शादी नहीं की, शादी उन्होंने अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेस सायरा बानो से की.

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार और उनकी प्रेमिकाएं: बहुत लंबी है अक्षय कुमार की प्रेमिकाओं की लिस्ट (Akshay Kumar And His Love Affairs: Akshay Kumar Dated These 7 Bollywood Actresses)

राज कपूर
शोमैन राज कपूर का नाम भी दिलफेंक आशिकों की इस लिस्ट में शामिल है. ख़ास बात ये है कि 19 साल की उम्र में राज कपूर ने 16 साल की कृष्णा से शादी कर घर बसा लिया था. शादी के बाद उनका और नर्गिस का अफेयर खूब चर्चा में रहा, दोनों साथ काम करते हुए एक-दूसरे को दिल दे बैठे. राज कपूर और नर्गिस 9 सालों तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे, लेकिन पहले से शादीशुदा होने की वजह से वो नरगिस से शादी नहीं कर सके. राज कपूर का नाम वैजयंती माला के साथ भी जुड़ा, जिसके कारण उनकी गृहस्थी पर भी असर पड़ा, लेकिन शादीशुदा राज कपूर को आखिरकार घर लौटकर आना पड़ा.

देव आनंद
बॉलीवुड के एवरग्रीन सुपरस्टार देव आनंद भी कम दिलफेंक नहीं थे. देव आनंद ने सुरैया से सच्चा प्यार किया, लेकिन सुरैया की नानी दोनों के रिश्ते से खुश नहीं थी, जिसके कारण वो रिश्ता वहीँ पर खत्म हो गया. सुरैया से अलग होने के बाद देव आनंद को अपनी फिल्म की हीरोइन कल्पना कार्तिक से मोहब्बत हो गई, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चला. उसके बाद देव आनंद का नाम जीनत अमान के साथ जुड़ा, लेकिन शादी उन्होंने कल्पना कार्तिक से की.

यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर के पति संजय कपूर ने जब हनीमून पर किया उनका सौदा, किया दोस्त के साथ सोने को मजबूर (Throwback: Karishma Kapoor Revealed That On Her Honeymoon, Her Husband’s Friend Auctioned Her)

बॉलीवुड में शादी टूटना कोई बड़ी बात नहीं है. ग्लैमर इंडस्ट्री में शादी का रिश्ता ज़िंदगीभर न चले, तो किसी को हैरानी नहीं होती, लेकिन कुछ सेलिब्रिटीज़ ऐसे भी हैं, जिनकी शादी सालभर भी नहीं टिक पाई. आखिर क्या थी इन सेलिब्रिटीज़ की शादी टूटने की वजह.

Wedding Of These Celebrities Did Not Sustain More Than A Year

रेखा – मुकेश अग्रवाल (Rekha Mukesh Agarwal)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के हाथों में शायद शादी की रेखा थी ही नहीं, तभी तो उनकी कोई भी शादी टिक नहीं पाई. रेखा और मुकेश अग्रवाल ने 4 मार्च, 1990 को एक मंदिर में शादी की, लेकिन उनकी शादी सालभर भी नहीं चल पाई और मुकेश ने मौत को गले लगा लिया. कहा जाता है कि मुकेश ने रेखा का दुपट्टा गले में बांधकर सुसाइड किया था, जिसके बाद मुकेश के परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने रेखा को बहुत कोसा था. बता दें कि रेखा की शादी एक्टर विनोद मेहरा से भी हुई थी, लेकिन ये शादी भी टिक नहीं सकी. रेखा और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी भी जग जाहिर है. इसके अलावा रेखा का नाम नवीन निश्चल, विश्वजीत, जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद मेहरा, संजय दत्त, अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स से जुड़ा. रेखा आज भी किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं, ये बात आज भी रहस्य बनी हुई है. कई लोग तो ये भी कहते हैं कि रेखा अपनी मांग में अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगाती हैं.

Rekha Mukesh Agarwal

दिव्या भारती – साजिद नाडियाडवाला (Divya Bharti Sajid Nadiadwala)
बहुत कम उम्र और बहुत कम समय में बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री दिव्या भारती ने 18 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी. 20 मई, 1992 को दिव्या भारती ने फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला से धर्म बदलकर निकाह किया था. हैरान करने वाली बात यह थी कि शादी के महज 11 महीने बाद ही 1993 दिव्या भारती की मौत हो गई थी. दिव्या भारती जितनी जल्दी सबकुछ पाया, उतनी जल्दी ही सबकुछ खो भी दिया.

Divya Bharti Sajid Nadiadwala

करन सिंह ग्रोवर और श्रद्धा निगम (Karan Singh Grover Shraddha Nigam)
इस समय बिपाशा बसु के पति करन सिंह ग्रोवर ने पहली शादी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम के साथ की थी. बता दें कि करन सिंह ग्रोवर की ये तीसरी शादी है. करन सिंह ग्रोवर पहली शादी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम के साथ की थी, लेकिन ये शादी सिर्फ दस महीने ही चल पाई. इसके बाद करन ने जेनिफर विंगेट से शादी की और ये शादी भी दो साल से ज्यादा नहीं टिक पाई. फिर करन सिंह ग्रोवर ने तीसरी शादी एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ की और फिलहाल वो बिपाशा के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. करन सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर है.

Karan Singh Grover Shraddha Nigam

सारा खान – अली मर्चेंट (Sara Khan Ali Merchant)
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सारा ने साल 2010 में ‘बिग बॉस’ शो में अली मर्चेंट से शादी की थी. उस समय सारा खान और अली मर्चेंट की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन शादी के 2 महीने में ही सारा को घुटन महसूस होने लगी और उन्होंने अली मर्चेंट से तलाक ले लिया. वहीँ इस विषय पर अली ने कहा था कि सारा से शादी करना उनकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी भूल थी.

यह भी पढ़ें: हिंदी फिल्मों के 30 हिट डायलॉग्स आज भी ज़रूर याद होंगे आपको (30 All Time Hit Dialogues From Hindi Films: Best Punch Lines From Hindi Films)

Sara Khan Ali Merchant

पुलकित सम्राट – श्वेता रोहिरा (Pulkit Samrat Shweta Rohira)
पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा रिलेशनशिप में थे और 2014 में दोनों ने शादी कर ली. कुछ समय बाद पुलकित सम्राट और यामी गौतम के अफेयर की खबरें सुर्ख़ियों में आने लगी. पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा भी एक-दूसरे को बर्दाश्त नहीं कर पाए और 2015 में दोनों अलग हो गए.

Pulkit Samrat Shweta Rohira

इन सेलेब्रिटीज का रिश्ता भी बहुत लंबा नहीं चल पाया
कुछ सेलेब्रिटीज तो अपना रिश्ता एक साल भी नहीं चला पाए, लेकिन इन सेलेब्रिटीज का रिश्ता भी बहुत लंबा नहीं चल पाया, इसलिए टूटा इन सेलेब्रिटीज का रिश्ता.

यह भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण तक, ये हैं बॉलीवुड की टॉप 5 ननद-भाभी (From Kareena Kapoor To Deepika Padukone, These Are The Top 5 Sister-In-Law Of Bollywood)

मल्लिका शेरावत – करन सिंह गिल (Mallika Sherawat Karan Singh Gill)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए हमेशा चर्चा में रही हैं. उनकी शादी भी चर्चा का विषय थी, लेकिन मल्लिका ने कभी अपनी शादी की बात को स्वीकारा नहीं. ऐसा कहा जाता है कि मल्लिका शेरावत कभी इस बात को नहीं मानतीं कि वो शादी कर चुकी हैं. कुछ तस्वीरें मल्लिका शेरावत की शादी की गवाही देती हैं. ख़बरों के अनुसार, मल्लिका शेरावत ने पायलट करन सिंह गिल से शादी की, लेकिन उनकी शादी सिर्फ एक साल ही चल पाई.

Mallika Sherawat Karan Singh Gill

मनीषा कोइराला – सम्राट (Manisha Koirala Samrat)
बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक मनीषा कोइराला ने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट से वर्ष 2010 में शादी की थी, लेकिन उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और दो साल बाद ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. मनीषा कोइराला का नाना पाटेकर के साथ अफेयर था, लेकिन उनके साथ भी मनीषा का रिश्ता शादी के बंधन तक नहीं पहुंच पाया. बता दें कि मनीषा कोइराला ने कैंसर से भी जंग जीती है.

यह भी पढ़ें: ये हैं सबसे कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां, एक की उम्र तो 16 साल थी (Bollywood Actresses Who Got Married At a Young Age)

Manisha Koirala Samra

कल्कि कोचलिन- अनुराग कश्यप (Kalki Koechlin Anurag Kashyap)
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन और बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने 2011 में शादी की. दोनों की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आती थी, लेकिन इनकी शादी सिर्फ दो साल ही चल पाई. वर्ष 2013 में कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. ख़बरों के अनुसार, अनुराग की हीरोइनों से नजदीकी बढ़ती जा रही थी और ये कल्कि को पसंद नहीं था, जिसके कारण दोनों ने अपने रास्ते बदल दिए.

Kalki Koechlin Anurag Kashyap

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिर्फ पर्दे पर ही ड्रामा नहीं होता, कई बॉलीवुड स्टार रियल लाइफ में भी बहुत ड्रामा करते हैं, जिसके चलते उनकी कॉन्ट्रोवर्सी सुर्ख़ियों में बनी रहती है. आज हम आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताते हैं, जिनका विवाद आज भी लोगों को याद है और ये बॉलीवुड स्टार आज भी पब्लिक प्लेस में एक दूसरे का सामना करने से बचते हैं.

Bollywood Stars

सलमान खान और ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड लव स्टोरीज़ का जिक्र सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी के बिना अधूरा है. सलमान और ऐश्वर्या कभी एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन दोनों के रिश्ते में फिर ऐसी दरार आई कि अब दोनों एक दूसरे का चेहरा भी देखना पसंद नहीं करते. ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म से सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई और फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे. ख़बरों के अनुसार, ऐश्वर्या के माता-पिता को सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था, उन्होंने ऐश्वर्या को सलमान से दूरी बनाने के लिए कहा, जिसके चलते ऐश्वर्या अलग फ्लैट में अकेले रहने लगी थीं. फिर एक दिन आधी रात को सलमान खान ऐश्वर्या के घर पहुंच गए और उनका दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगे. सलमान ने गुस्से में आकर 19वीं मंजिल से कूदने की धमकी भी दी. ख़बरों के अनुसार, सलमान सुबह करीब 3 बजे तक ऐश्वर्या के घर का दरवाजा पीटते रहे, जिससे उनके हाथों से खून तक निकलने लगा था. बताया जाता है कि सलमान के इस हंगामे की वजह ये थी कि वो ऐश्वर्या से शादी करना चाहते थे, ऐश्वर्या उस वक्त शादी नहीं करना चाहती थीं. उस वक्त ये खबर भी सुर्ख़ियों में थी कि ऐश्वर्या के पिता ने सलमान के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था. कहा ये भी जाता है कि उस दौरान सलमान के पास सोमी अली का फोन था और उन्होंने सलमान से कहा कि उनके पिता का ऑपरेशन होने वाला है और उन्हें मदद चाहिए. सोमी के कहने पर सलमान ऐश्वर्या को बिना बताए अमेरिका चले गए और जब ये बात ऐश्वर्या को पता चली, तो वो नाराज हो गेन. उस समय ही ऐश्वर्या ने सलमान से अलग होने का फैसला कर लिया था. इसके बाद भी एक बार फिर सलमान ने ऐश्वर्या की फिल्म ‘कुछ ना कहो’ के सेट पर हंगामा खड़ा कर दिया. बता दें कि इस फिल्म के हीरो अभिषेक बच्चन थे. सलमान ने उनकी कार तक में तोड़फोड़ भी की थी. सबके बाद सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप हो गया. ऐश्‍वर्या राय अब बच्चन परिवार की बहू हैं, अभिषेक बच्चन के साथ एक खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी जी रही हैं और एक प्यारी-सी बेटी आराध्‍या की मां हैं. वहीँ सलमान खान आज भी कुंवारे हैं. सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी तो ख़त्म हो गई, लेकिन आज भी ये दोनों पब्लिक प्लेस पर एक दूसरे का सामना करते से कतराते हैं.

यह भी पढ़ें: सलमान खान और उनकी प्रेमिकाएं: बहुत लंबी है सलमान खान की गर्लफ्रेंड की लिस्ट (Throwback: Salman Khan Love Story)

Salman Khan and Aishwarya Rai

सलमान खान और विवेक ओबेरॉय
सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के कोल्ड वॉर के बारे में कौन नहीं जानता. ख़बरों के अनुसार, ऐश्वर्या राय की वजह से इन दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ था. विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके सलमान खान पर ये आरोप लगाया कि सलमान ने उन्हें गाली और धमकी दी. सलमान खान और विवेक ओबेरॉय का ये विवाद मीडिया में खूब सुर्ख़ियों में रहा. उन दिनों विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या के अफेयर की ख़बरें भी सुर्ख़ियों में थी. बाद में विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान से माफी मांगी, ताकि उनके बीच का कोल्ड वॉर खत्म हो जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सलमान खान ने विवेक ओबेरॉय को माफ नहीं किया. कई बॉलीवुड एक्सपर्ट्स का मानना है कि सलमान खान से पंगा लेने के कारण बॉलीवुड में विवेक ओबेरॉय का करियर बन नहीं पाया. इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो सलमान खान और विवेक ओबेरॉय ही जानें, लेकिन आज भी ये दोनों पब्लिक प्लेस में भी एक दूसरे का सामना करने से बचते हैं.

Salman Khan and Vivek Oberoi

सलमान खान और अरिजीत सिंह
जब सलमान खान एक अवॉर्ड फंक्शन की मेजबानी कर रहे थे, तब सिंगर अरिजीत सिंह को अवॉर्ड लेने स्टेज पर बुलाया गया था. जब सलमान ने मंच पर अपनी नींद के बारे में मजाक किया, तो अरिजीत ने कहा, “सर सुला दिया आपने.” यह सुनकर सलमान खान बहुत चिढ़ गए थे. उसके बाद से सलमान खान ने कई बार अरिजीत सिंह को अपना गुस्सा दिखाया. जब सलमान की फिल्म सुल्तान रिलीज़ हुई, तो उसमें एक गीत जग घूमिया बहुत लोकप्रिय हुआ था. इस गीत का एक वर्जन अरिजीत सिंह ने भी गाया था. सलमान खान ने फिल्म के इस गाने में अरिजीत सिंह का वर्जन न रखने का फैसला किया, जबकि अरिजीत सिंह ने सलमान खान से रिक्वेस्ट की कि वे उस गाने को अपने सोशल हैंडल से न हटाएं. कई लोगों का ये भी मानना है कि अरिजीत सिंह को इंडस्ट्री में ज्यादा काम न मिलने की वजह सलमान खान हैं.

Salman Khan and Arijit Singh

करीना कपूर और बॉबी देओल
‘जब वी मेट’ करीना कपूर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. लव ट्राइंगल पर बनी ये फिल्म दर्शक आज भी भूले नहीं है. लेकिन इस फिल्म का एक ऐसा पहलू भी है, जिसे कई लोग नहीं जानते. क्या आप जानते हैं कि ‘जब वी मेट’ फिल्म में शाहिद कपूर का रोल पहले बॉबी देओल करने वाले थे, लेकिन करीना कपूर ने फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज़ अली से कहकर बॉबी देओल की जगह बॉयफ्रेंड शहीद कपूर को फिल्म में साइन करवाया था. बॉबी देओल को ये जानकर बहुत बुरा लगा था. इस अनप्रोफेशनल हरकत के लिए उन्होंने करीना कपूर के साथ झगड़ा भी किया था. इस बात को लेकर करीना कपूर और बॉबी देओल के बीच आज भी कोल्ड वॉर जारी है और दोनों एक दूसरे का सामना करने से बचते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘जब वी मेट’ फिल्म में ऐसा क्या हुआ कि हमेशा के लिए अलग हो गए करीना कपूर और शाहिद कपूर (Throwback: Tragic Love Story Of Kareena Kapoor And Shahid Kapoor)

Kareena Kapoor and Bobby Deol

करीना कपूर और बिपाशा बसु
करीना कपूर और बिपाशा बसु ले बीच विवाद फिल्म ‘अजनबी’ के सेट पर हुआ था. ख़बरों के अनुसार, जब ‘अजनबी’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तब किसी बात को लेकर करीना कपूर और बिपाशा बसु के बीच झगड़ा हो गया था. बताया जाता है कि नाराज करीना कपूर ने सेट पर बिपाशा बसु को थप्पड़ मार दिया था. इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो करीना कपूर और बिपाशा बसु ही जानें, लेकिन तब से इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गया था. तब से ये दोनों एक्ट्रेस एक दूसरे का सामना करने से कतराती हैं. बता दें कि ये बिपाशा बसु की पहली फिल्म थी और उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक और शानदार अभिनय से सबका दिल जीत लिया था. फिल्म ‘अजनबी’ में अक्षय कुमार और बॉबी देओल भी लीड रोल में थे.

Kareena Kapoor and Bipasha Basu

बॉलीवुड में लव स्टोरी बनती-बिगड़ती रहती हैं, लेकिन आज हम एक ऐसे कपल की बात कर रहे हैं, जिनकी जोड़ी बॉलीवुड में बहुत मशहूर थी. जी हां, हम बात कर रहे हैं करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी की. कभी ये कपल एक-दूसरे पर जान छिड़कता था, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि करीना कपूर और शाहिद कपूर हमेशा के लिए अलग हो गए. ‘जब वी मेट’ फिल्म करीना कपूर और शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म थी और इस फिल्म के दौरान ही इनका ब्रेकअप हो गया. ‘जब वी मेट’ फिल्म में करीना कपूर और शाहिद कपूर परदे पर रोमांस कर रहे थे, लेकिन असल ज़िंदगी में उसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका रिश्ता टूटने लगा था. ‘जब वी मेट’ फिल्म में ऐसा क्या हुआ कि करीना कपूर और शाहिद कपूर हमेशा के लिए अलग हो गए.

Kareena Kapoor And Shahid Kapoor

ऐसे शुरू हुई करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी
करीना और शाहिद पहली बार फिल्म फिदा के सेट पर मिले थे, जहां करीना कपूर अपना दिल शाहिद को दे बैठी. करीना कपूर ने ही शाहिद को प्रपोज किया और इस तरह इस दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई. करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी मीडिया में अक्सर सुर्ख़ियों में रहती थी. करीना और शाहिद एक-दूसरे के प्यार में पागल थे. ख़बरों के अनुसार, करीना कपूर ने शाहिद कपूर के लिए नॉन वेजीटेरियन खाना भी छोड़ दिया था. उस दौरान शाहिद और करीना ने कई फिल्में साथ में की. ये अलग बात है कि जब तक ये जोड़ी साथ थी, तब तक इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन ‘जब वी मेट’ फिल्म में फिल्म में जब ये दोनों अलग हुए, तो वो फिल्म सुपरहिट हुई. करीना कपूर और शाहिद कपूर ने अपने ब्रेकअप के बारे में कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन करीना कपूर का अचानक सैफ अली खान को डेट करना उनके फैन्स को चकित कर गया.

यह भी पढ़ें: ‘जब वी मेट’ फिल्म में करीना कपूर ने इस हीरो को हटाकर बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को साइन करवाया था (Bobby Deol Was The First Choice For ‘Jab We Met’ Film, But Kareena Kapoor wanted Boyfriend Shahid Kapoor)

Kareena Kapoor And Shahid Kapoor

क्या सैफ अली खान थे करीना कपूर और शाहिद कपूर के ब्रेकअप की वजह?
करीना कपूर की ज़िंदगी में सैफ अली का आना और करीना-शाहिद का ब्रेकअप, इसे करीना भाग्य का लिखा मानती हैं. शाहिद कपूर से ब्रेकअप के बारे में करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा, “भाग्य के अपने कुछ प्लान होते हैं और ज़िंदगी उसके हिसाब से चलती है.” करीना कपूर ने कहा कि ‘जब भी मेट’ फिल्म ने जहां उनके करियर को बदलकर रख दिया, वहीं फिल्म ‘टशन’ के सेट पर करीना की सैफ अली खान से मुलाकात हुई और उस मुलाकात ने करीना की पूरी ज़िंदगी बदल दी. करीना ने कहा, “फिल्म ‘टशन’ के वक्त मैं अपने रोल और फिगर को लेकर बहुत उत्साहित थी. टशन फिल्म ने मेरी ज़िंदगी बदल दी, क्योंकि इस फिल्म के जरिए मैं अपने लाइफ पार्टनर से मिली.” अपने इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा, “फिल्म ‘जब वी मेट’ की शूटिंग के दौरान से लेकर फिल्म ‘टशन’ के बीच में बहुत कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद हमने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. मेरे लिए उस वक़्त पर्सनली और प्रोफेशनली सबकुछ हैंडल करना बहुत मुश्किल हो रहा था. फिल्म में जिस तरह गीत की ज़िंदगी सेकेंड हाफ के बाद बदल जाती है, ‘जब वी मेट’ फिल्म के बनते वक्त मेरी जिंदगी में भी वैसा ही हो रहा था.”

Kareena Kapoor And Shahid Kapoor

एक-दूसरे के लिए नहीं बनी थी करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी
बता दें कि ‘जब वी मेट’ फिल्म की शूटिंग के दौरान ही करीना और शाहिद के रिश्ते खराब होने लगे थे और फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान और करीना कपूर एक-दूसरे के करीब आ गए थे. फिर सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी कर ली. शाहिद कपूर ने भी 2015 में मीरा राजपूत से शादी कर ली. आज करीना कपूर और शाहिद कपूर दोनों अपनी-अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में खुश हैं. करीना कपूर एक बेटे तैमूर की मां बन चुकी हैं और शाहिद कपूर भी दो बच्चों के पिता बन चुके हैं. बॉलीवुड की ये क्यूट जोड़ी शायद एक-दूसरे के लिए नहीं बनी थी. लेकिन आज भी जब इनके फैन्स ‘जब वी मेट’ फिल्म देखते हैं, तो उन्हें करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी याद आ जाती है.

यह भी पढ़ें: ‘जब वी मेट’ फिल्म की ‘गीत’ करीना कपूर के 10 मशहूर डायलॉग में से आपका फेवरेट कौन सा है? (10 Famous Dialogues Of Geet (Kareena Kapoor) From ‘Jab We Met’ Film)

Kareena Kapoor And Shahid Kapoor

संगीत जगत के लेजंड राहुल देव बर्मन यानी आर.डी. बर्मन ने बॉलीवुड को संगीत का ऐसा सुनहरा दौर दिया, जिस पर आज भी लोग झूम उठते हैं. 60 से लेकर 80 के दशक तक आर.डी. बर्मन ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों के साथ दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था. आर.डी. बर्मन की ज़िंदगी जितनी दिलचस्प थी, उतनी ही दिलचस्प थी उनकी लव स्टोरी. कैसे शुरू हुई आर.डी. बर्मन और आशा भोसले की म्यूज़िकल लव स्टोरी? आज (27 जून) आर.डी. बर्मन यानी पंचम दा का जन्मदिन है. आइए, हम आपको बताते हैं उनकी ज़िंदगी और उनकी लव स्टोरी से जुडी कुछ दिलचस्प बातें.

RD Burman

ऐसे शुरू हुई थी आर.डी. बर्मन और आशा भोसले की म्यूज़िकल लव स्टोरी
आर.डी. बर्मन और आशा भोसले की पहली मुलाकात एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में हुई थी, जहां आर.डी. बर्मन के पिता एस डी बर्मन ने दोनों को मिलवाया था. तब तक आशा भोसले ने इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान बना ली थी, जबकि आरडी बर्मन मशहूर संगीतकार सचिन देव बर्मन के टीएनज बेटे थे. करीब 10 साल बाद वो मौका आया जब आरडी बर्मन ने फिल्म ‘तीसरी मंजिल’ के लिए आशा भोसले से गाने के लिए संपर्क किया. तब तक पंचम दा और आशा भोसले दोनों की ही पहली शादी टूट चुकी थी. पंचम दा अपनी पहली पत्नी रीता पटेल से अलग हो गए थे. उस वक्त पंचम दा अपनी पहली पत्नी रीता पटेल से इतना परेशान हो चुके थे कि घर छोड़कर होटल में रहने चले गए थे. आशा भोसले जी की भी पहली शादी सुखद नहीं थी. आशा जी अपने पति गणपतराव भोसले से बिल्कुल खुश नहीं थीं. और फिर एक दिन आशा जी ने अपने बच्चों के साथ अपनी बहन के घर की ओर रुख कर लिया. उसी दौरान आशा जी लगातार पंचम दा के लिए गाने गा रही थीं. पंचम दा का संगीत और आशा जी की सुरीली आवाज उन्हें एक-दूसरे के करीब ला रहे थे. कई सालों तक बिना कुछ कहे दोनों के एहसास संगीत में घुलते-मिलते रहे. उस वक़्त दोनों ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए थे. पंचम दा का आशा जी को प्रपोज़ करने का अंदाज़ भी बहुत निराला था. आशा जी ने एक खास बातचीत के दौरान बताया था कि शादी के लिए प्रपोज़ करते वक्त भी पंचम दा ने म्यूजिक का सहारा लिया था. उन्होंने आशा जी से कहा कि मेरे सुरों को तुम ही समझ सकती हो. पंचम दा की इस बात को आशा जी समझ गई थीं और उन्होंने शादी के लिए हां कर दी थी. लेकिन आरडी बर्मन और आशा भोसले की शादी का रास्ता इतना आसान नहीं था. आशा जी उम्र में पंचम दा से बड़ी थीं इसलिए पंचम दा की मां इस रिश्ते के खिलाफ थीं, उन्होंने इस शादी के लिए साफ मना कर दिया था. आशा जी से शादी के लिए आरडी बर्मन को लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन आखिरकार दो प्यार करने वाले एक हो ही गए. आर.डी. बर्मन और आशा भोसले की म्यूज़िकल लव स्टोरी बहुत लंबी नहीं थी. शादी के 14 साल बाद ही पंचम दा 54 साल की उम्र में इस दुनिया से चले गए. पंचम दा के चले जाने के बाद आशा जी बिल्कुल टूट गई थीं, कई सालों बाद वो सामान्य हो पाई थीं.

यह भी पढ़ें: किशोर कुमार की प्रेम कहानी: एक नहीं चार बार की थी शादी (Untold Love Story Of Bollywood Actor, Singer Kishore Kumar)

RD Burman

उस वक्त आशा भोलसे सिर्फ पंचम दा के लिए ही रिकॉर्डिंग करती थीं
फिर एक समय ऐसा भी आया, जब आशा भोलसे सिर्फ पंचम दा के लिए ही रिकॉर्डिंग करती थीं. वर्ष 1981 में जब म्यूजिशियन कल्याण सेन ने फिल्म ‘मुन्नी बाई’ के एक गाने की रिकॉर्डिंग के लिए आशा भोलसे को अप्रोच किया और गाने की रिकॉर्डिंग के लिए उनके पीए बाबू भाई के जरिए आशा जी की रजामंदी भी मिल गई, साथ ही 5 हजार रुपए फीस तक तय हो चुकी थी, ऐसे में जब कल्याण सेन अपनी पूरी टीम के साथ रिकॉर्डिंग के लिए पहुंचे, तो बाबू भाई ने कहा कि आशा जी के दांत में दर्द है आप बाद में आना. बता दें कि आशा जी उसी दिन अपने पति आर डी बर्मन के लिए रिकॉर्डिंग कर रही थीं. जब इस बात की खबर कल्याण सेन को मिली, तो वो रोते हुए आर डी बर्मन के ऑफिस पहुंच गए. कल्याण सेन की बातें सुनते ही पंचम दा ने आशा जी को कसकर डांट लगाई और अपनी रिकॉर्डिंग कैंसिल करवा दी.

यह भी पढ़ें: मधुबाला और दिलीप कुमार का रिश्ता क्यों टूटा? मधुबाला की बहन ने किया खुलासा (Why Did Madhubala And Dilip Kumar’s Relationship Break? Madhubala’s Sister Revealed)

RD Burman

ऐसा था पंचम दा का संगीत का सफर
बॉलीवुड में पहली बार फिल्म ‘छोटे नवाब’ में म्यूजिक की शुरूआत करने वाले आर डी बर्मन को राजेश खन्ना स्टारर फिल्म ‘अमर प्रेम’ के गानों से म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ-साथ दुनियाभर में पहचान मिली. इस फिल्म में ‘चिंगारी कोई भड़के’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ जैसे गानों को दर्शक आज भी गुनगुनाते हैं. आर डी बर्मन को भले ही संगीत विरासत में मिला हो, मगर बहुत कम उम्र में ही उन्होंने अपनी खुद की स्टाइल इजाद कर ली और नए जमाने के संगीतकार बन गए. कई लोग उन्हें आने वाली पीढ़ी का संगीतकार भी कहते थे. आरडी बर्मन के म्यूजिक के लिए एक्सपेरिमेंट्स काफी चर्चित हैं. बताया जाता है कि वे बारिश की बूंदों के साउंड की रिकॉर्डिंग के लिए घंटों बाल्कनी में बैठे रहते थे, रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों जैसे सोडा बॉटल तक को इंस्ट्रूमेंट की तरह यूज करते थे. पंचम दा अलग तरह का खुद का म्यूजिक बना सकें इसके लिए वो अपने म्यूजिशंस की पीठ तक बजाकर देखते थे. जैज, कैबरे, डिस्को और ओपरा म्यूजिक से भारतीय सिनेमा को समृद्ध करने वाले आरडी बर्मन को उनके चाहने वाले कभी नहीं भूल सकते. उनके रोमांटिक गानों को आज भी कोई टक्कर नहीं दे सकता. तुम आ गये हो नूर आ गया है, मुसाफिर हूँ यारों, सर जो तेरा चकराए, मेरा कुछ सामान, चिंगारी जो भड़के, ओ मेरे दिल के चैन, ये जो मोहब्बत है, बड़े अच्छे लगते हैं, रोज़ रोज़ आखों तले, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा जैसे कई सुपरहिट गाने पंचम दा ने बॉलीवुड को दिए हैं और ये गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं.

यह भी पढ़ें: मीना कुमारी के अधूरे प्रेम की दर्दभरी दास्तान: कमाल अमरोही से लेकर धर्मेंद्र तक सबने प्यार में धोखा दिया (Tragic Love Story Of Tragedy Queen Meena Kumari)

RD Burman

आप भी सुनिए आरडी बर्मन के ये सुपरहिट गाने:

तुम आ गये हो नूर आ गया है

ओ मेरे दिल के चैन

चिंगारी जो भड़के

बड़े अच्छे लगते हैं

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त बने रहना आसान काम नहीं है, क्योंकि जब रिश्ता टूटता है, तो संबंध पहले जैसे मधुर नहीं रहते. ग्लैमर इंडस्ट्री में लिंकअप की तरह ब्रेकअप होना भी कोई बड़ी बात नहीं है. एक साथ काम करते हुए कलाकार एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं. कई लोग शादी भी कर लेते हैं, लेकिन जब उन्हें लगता है कि वो एक छत के नीचे एक साथ नहीं रह सकते, तो वो ब्रेकअप कर लेते हैं. टीवी इंडस्ट्री में कुछ कपल ऐसे भी हैं, जो ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं और ये उनके रिश्ते की ख़ास बात है. आइए, हम आपको मिलवाते हैं कुछ ऐसे टीवी सेलिब्रिटीज़ से, जो ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं.

TV Celebrities Who Stayed Friends After A Breakup

उर्वशी ढोलकिया – अनुज सचदेवा (Urvashi Dholakia – Anuj Sachdeva)
हाल ही में डांस रियालिटी शो ‘नच बलिये 9’ में उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा की केमिस्ट्री लाजवाब थी और दोनों का प्यार भी साफ़ झलक रहा था. हालांकि उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा की लव स्टोरी की किसी को भी भनक नहीं थी इसलिए दोनों के ब्रेकअप की खबर भी किसी को पता नहीं चली. डांस रियालिटी शो ‘नच बलिये 9’ में उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा ने पहली बार अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया. बता दें कि उवर्शी 16 साल में जुड़वां बच्चों की मां बन गई थीं और शादी के दो साल के भीतर ही वो अपने पति से अलग हो गई थीं. उर्वशी ढोलकिया ने अकेले ही अपने दोनों बेटों की परवरिश की है. इस रिश्ते की एक और ख़ास बात ये है कि अनुज उम्र में उर्वशी से 5 साल छोटे हैं. उर्वशी और अनुज 5 तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन फिर उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका और दोनों अलग हो गए. उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा के दूर होने की वजह अनुज की मां हैं, अनुज की मां को ये रिश्ता मंजूर नहीं था और अनुज अपनी मां की इच्छा के खिलाफ नहीं सके इसलिए दोनों अलग हो गए. अनुज की मां की इच्छा के अनुसार दोनों ने शादी करने का इरादा तो छोड़ दिया, लेकिन आज भी उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा अच्छे दोस्त हैं और इनके रिश्ते की गहराई ‘नच बलिये 9’ में दर्शकों को साफ़ नज़र आई.

Urvashi Dholakia - Anuj Sachdeva

रिद्धी डोगरा – राकेश बापट (Ridhi Dogra – Raqesh Bapat)
टीवी इंडस्ट्री की क्यूट जोड़ी रिद्धी डोगरा और राकेश बापट एक टीवी सीरियल में साथ काम करते हुए एक-दूसरे के करीब आ गए. दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा और इन्होंने शादी कर ली. सात साल तक इस टीवी कपल ने खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी जी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों की लगने लगा कि उनमें वो कनेक्शन नहीं है, जो पति-पत्नी में होना चाहिए. एक दिन अचानक रिद्धी डोगरा और राकेश बापट ने मीडिया को बताया कि वो अब अपने रिश्ते से अलग हो गए हैं. सबके लिए ये खबर हैरान कर देने वाली थी, क्योंकि ये कपल सात साल से शादीशुदा था. इतना लंबा समय साथ बिताने के बाद भी इन दोनों ने खुद को शादी के बंधन से आज़ाद कर दिया. भले ही आज रिद्धी डोगरा और राकेश बापट आज मैरिड कपल न हों, लेकिन आज भी वो अच्छे दोस्त हैं और पार्टीज़ में अक्सर एक-दूसरे के साथ नज़र आते हैं. ब्रेकअप के बाद भी इनकी दोस्ती में कोई कमी नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: 16 साल में जुड़वां बच्चों की मां बन गई थी ‘कसौटी जिंदगी की’ कोमोलिका, उर्वशी ढोलकिया ने अकेले की बच्चों की परवरिश (Shocking! Urvashi Dholakia Becomes Mother Of Twins At Age Of 16)

Ridhi Dogra - Raqesh Bapat

जूही परमार- सचिन श्रॉफ (Juhi Parmar – Sachin Shroff)
‘कुमकुम’ सीरियल की एक्ट्रेस जूही परमार और उनके एक्टर पति सचिन श्रॉफ ने पांच साल तक डेटिंग की और फिर शादी कर ली. दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है. शादी के नौ साल बाद इस कपल ने तलाक का फैसला ले लिया. जूही परमार के अनुसार, शादी के शुरुआती दिनों से ही उनके रिश्ते में समस्याएं आने लगी थीं. दोनों की सोच, स्वभाव, बैंकग्राउंड और ज़िंदगी जीने का नज़रिया बिल्कुल अलग है इसलिए दोनों के रिश्ते में परेशानिया आने लगी थी. दोनों ने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब साथ रहना मुश्किल हो गया, तो जूही परमार और सचिन श्रॉफ ने तलाक का फैसला कर लिया. आज भले ही जूही परमार और सचिन श्रॉफ साथ नहीं रहते, लेकिन सोशल मीडिया पर वो एक-दूसरे की उन तस्वीरों पर कमेंट करते हैं, जिनमें उनकी बेटी होती है. साथ ही जूही अपनी बेटी को पिता सचिन से मिलने के लिए कभी नहीं रोकती. दोनों अपनी बेटी को बहुत प्यार करते हैं और अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी बुरा नहीं बोलते.

यह भी पढ़ें: जब एक साउंड रिकॉर्डिस्ट ने उड़ाया अंगूरी भाभी शुभांगी अत्रे का मज़ाक, कहा इनका कुछ नहीं होने वाला (When A Sound Recordist Played Prank With Angoori Bhabhi Shubhangi Atre)

Juhi Parmar - Sachin Shroff

टीवी इंडस्ट्री की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया को आज भी लोग ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल की कोमोलिका के रूप में ही याद करते हैं. उर्वशी ढोलकिया ने वैम्प का रोल इतना बखूबी निभाया था कि लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हो गए था. ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल की कोमोलिका की बिंदी और लटके-झटके दर्शक आज भी भूले नहीं हैं. टीवी पर अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लेने वाली उर्वशी ढोलकिया की ज़िंदगी बहुत उतार-चढ़ाव से भरी रही है. आखिर ऐसा क्या हुआ था कि उर्वशी ढोलकिया सिर्फ 16 साल की उम्र में मां बन गई थी. आइए, जानते हैं उर्वशी ढोलकिया की ज़िंदगी के कुछ अनकहे राज़.

Urvashi Dholakia with her twin sons

उर्वशी ढोलकिया ने 6 साल की उम्र में किया था पहला ऐड
उर्वशी ढोलकिया बचपन से की काफी टैलेंटेड थीं. उर्वशी ने 6 साल की उम्र में अपना पहला ऐड किया था और इसके बाद वो टीवी सीरियल ‘देख भाई देख’ में नजर आई थी. वैसे तो उर्वशी ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है, लेकिन ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल में कोमोलिका के रोल ने उन्हें एक नई पहचान दी. आज भी कई लोग उन्हें ‘कसौटी जिंदगी की’ कोमोलिका के रूप में ही याद करते हैं. ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल की कोमोलिका की बिंदी और लटके-झटके दर्शक आज भी भूले नहीं हैं. उस वक़्त कोमोलिका के किरदार को शाजिशों की क्वीन कहा जाता था. कोमोलिका का किरदार इतना मशहूर हो गया था कि इसके बाद टीवी सीरियल्स में फीमेल वैम्प की जैसे बाढ़-सी आ गई, लेकिन आज भी लोग जब डेली सोप की पहली वैम्प को याद करते हैं, तो उन्हें कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया याद आ जाती हैं. उर्वशी ढोलकिया ने ‘कहानी तेरी मेरी’, ‘घर एक मंदिर’, ‘कभी सौतन कभी सहेली’, ‘कहीं तो होगा’, ‘बेताब दिल की तमन्ना है’ ‘बिग बॉस’, ‘नच बलिए’, ‘चंद्रकांता’ जैसे कई टीवी शोज में काम किया है.

यह भी पढ़ें: ‘दीया और बाती हम’ की संध्या उर्फ दीपिका सिंह ने मां बनने के बाद ऐसे घटाया 18 किलो वज़न (Diya Aur Baati Hum Fame Deepika Singh’s Weight Loss Secrets)

Urvashi Dholakia

16 साल की उम्र में जुड़वां बच्चों की मां बन गई थी उर्वशी ढोलकिया
ख़बरों के अनुसार, उर्वशी ढोलकिया की शादी 15 साल की उम्र में हो गई थी और 16 साल की उम्र में वो जुड़वां बच्चों सागर और क्षितिज की मां बन गई थी. ऐसा कहा जाता है कि शादी के डेढ़ साल बाद ही उर्वशी ढोलकिया पति से अलग हो गई थी. इसके बाद उर्वशी ढोलकिया ने अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की. जब उर्वशी के बच्चे छोटे थे, तो उन्हें घंटों शूटिंग पर रहना होता था, अपने बच्चों की परवरिश के लिए उर्वशी ने बहुत मेहनत की है. उर्वशी एक सिंगल मदर हैं और आज उनके दोनों बेटे बड़े हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: जब एक साउंड रिकॉर्डिस्ट ने उड़ाया अंगूरी भाभी शुभांगी अत्रे का मज़ाक, कहा इनका कुछ नहीं होने वाला (When A Sound Recordist Played Prank With Angoori Bhabhi Shubhangi Atre)

Urvashi Dholakia with her twin sons
Urvashi Dholakia with her twin sons

उर्वशी ढोलकिया अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. आप भी देखिये उर्वशी ढोलकिया का बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज़:

Urvashi Dholakia in swim suit
Urvashi Dholakia in swim suit hot
Urvashi Dholakia in red swim suit hot
Urvashi Dholakia  hot
Urvashi Dholakia  hot
Urvashi Dholakia

किशोर कुमार ने बॉलीवुड में बतौर अभिनेता और गायक के रूप लंबे समय तक राज किया. किशोर कुमार जितने बेहतरीन कलाकार थे, उतने ही मूडी इंसान भी थे, जिसके कारण उन्होंने कई दुश्मन बना लिए थे. किशोर कुमार ने खुद चार शादियां की, लेकिन जब एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने किशोर कुमार की तीसरी पत्नी योगिता बाली से शादी की, तो किशोर कुमार को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती पर खुन्नस निकालनी शुरू कर दी. आखिर ऐसा क्या हुआ था मिथुन चक्रवर्ती, योगिता बाली और किशोर कुमार के बीच.

Mithun Chakraborty  Kishore Kumar Yogeeta Bali

किशोर कुमार ने इन दिग्गजों से लिए थे पंगे
किशोर कुमार जितने सुलझे हुए कलाकार थे, उतने ही उलझे हुए इंसान भी थे. किशोर कुमार इतने मूडी थे कि वो कब क्या कर जाएं, कोई नहीं जानता था. अपने इसी अख्खड़ स्वभाव के कारण किशोर कुमार ने कई दिग्गजों से पंगे लिए थे.

  • इमरजेंसी के वक्त संजय गांधी चाहते थे कि किशोर कुमार कांग्रेस की रैली में गाएं, लेकिन किशोर ने मना कर दिया. इसका नतीजा ये हुआ कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री विद्या चरण शुक्ल ने उन पर अनौपचारिक प्रतिबंध लगा दिया. आकाशवाणी और दूरदर्शन पर उनके गाने बजने बंद हो गए. 4 मई 1976 से इमरजेंसी खत्म होने तक उन पर ये प्रतिबंध जारी रहा. इस घटना का जिक्र कुछ समय पहले प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी किया था.
  • 80 के दशक में किशोर कुमार का अमिताभ बच्चन से विवाद हो गया था. अमिताभ ने किशोर की फिल्म ‘ममता की छांव’ में मेहमान कलाकार बनने से इनकार कर दिया था.
  • मिथुन चक्रवर्ती ने जब किशोर कुमार की पूर्व पत्नी योगिता बाली से शादी की, तो ये बात भी किशोर कुमार बर्दाश्त नहीं कर पाए. मिथुन चक्रवर्ती पर अपनी भड़ास निकालने के लिए किशोर कुमार ने काफी समय तक मिथुन चक्रवर्ती के लिए गाने नहीं गाए. हालांकि किशोर कुमार की इस हरकत से मिथुन की फिल्मों पर इसका कोई खास प्रभाव तो नहीं पड़ा, लेकिन किशोर दा की आवाज में मिथुन चक्रवर्ती को शायद और ज्यादा स्टारडम मिल सकती थी.

यह भी पढ़ें: मीना कुमारी के अधूरे प्रेम की दर्दभरी दास्तान: कमाल अमरोही से लेकर धर्मेंद्र तक सबने प्यार में धोखा दिया (Tragic Love Story Of Tragedy Queen Meena Kumari)

किशोर कुमार ने की थी चार शादियां
बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर किशोर कुमार जितने अच्छे अभिनेता और गायक थे, उतने ही रोमांटिक भी थे. मल्टीटेलेंटेड किशोर कुमार की प्रेम कहानी बहुत दिलचस्प है. किशोर कुमार को एक नहीं, चार बार प्यार हुआ और उन्होंने चार बार शादी भी की है. किशोर कुमार जितना अपने फिल्मी करियर के लिए मशहूर रहे, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी हमेशा चर्चा में रहे. किशोर कुमार ने रूमा गुहा, मधुबाला, योगिता बाली और लीना चंद्रावरकर से शादी की थी.

 Kishore Kumar marraiges

बहुत चर्चा में थी मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली की शादी
मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड को ‘तराना’, ‘हम पांच’, ‘मेरा रक्षक’, ‘सुरक्षा’, ‘डिस्को डांसर’, ‘प्यार झुकता नहीं’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. मिथुन के फिल्मी करियर की तरह ही उनकी शादी भी काफी समय तक चर्चा में बनी रही और इसकी वजह ये थी कि मिथुन ने किशोर कुमार की पूर्व पत्नी योगिता बाली से शादी की थी. इसकी खुन्नस में किशोर कुमार ने काफी समय तक मिथुन चक्रवर्ती के लिए गाने नहीं गाए थे.

यह भी पढ़ें: फिल्में हुई फ्लॉप तो फिट से फैट हो गए ये बॉलीवुड स्टार्स, अब इन्हें देखकर हैरान रह जाएंगे आप (6 Bollywood Actors Become Obese After Being Flopped In Bollywood)

Mithun Chakraborty Yogeeta Bali Kishore Kumar Yogeeta Bali

दो साल में ही तलाक हो गया था किशोर कुमार और योगिता बाली का
किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थी योगिता बाली. किशोर कुमार और योगिता बाली की शादी वर्ष 1976 में हुई थी, लेकिन योगिता बाली से भी किशोर कुमार का रिश्ता बहुत लंबे समय तक नहीं टिक सका. महज दो साल बाद ही योगिता से उनका रिश्ता टूट गया. इस शादी के टूटने की वजह थे मिथुन चक्रवर्ती. योगिता बाली और मिथुन चक्रवर्ती एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. ऐसा कहा जाता है कि मिथुन चक्रवर्ती से शादी करने के लिए योगिता बाली ने किशोर कुमार को तलाक दिया था. किशोर कुमार से रिश्ता टूटने के बाद योगिता बाली ने समाज की परवाह न करते हुए एक बार फिर मिथुन चक्रवर्ती से शादी कर ली. मिथुन चक्रवर्ती से शादी करने के बाद भी योगिता बाली ने फिल्मों में काम करना जारी रखा, लेकिन वर्ष 1989 में उन्होंने पूरी तरह से फिल्मों से किनारा कर लिया. इस समय भी योगिता बाली भले ही फिल्मों में अभिनय नहीं कर रही हैं, लेकिन 2013 में आई फिल्म ‘एनिमी’ से उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर एक बार फिर बॉलीवुड में कदम रखा है. इस फिल्म के माध्यम से योगिता बाली ने बेटे मिमोह चक्रवर्ती यानि महाक्षय को लॉन्च किया था, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली की तरह उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती एक्टिंग की दुनिया में अभी तक अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं.

यह भी पढ़ें: किशोर कुमार की प्रेम कहानी: एक नहीं चार बार की थी शादी (Untold Love Story Of Bollywood Actor, Singer Kishore Kumar)

Mithun Chakraborty  Kishore Kumar Yogeeta Bali

बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर किशोर कुमार जितने अच्छे अभिनेता और गायक थे, उतने ही रोमांटिक भी थे. मल्टीटेलेंटेड किशोर कुमार की प्रेम कहानी बहुत दिलचस्प है. किशोर कुमार को एक नहीं, चार बार प्यार हुआ और उन्होंने चार बार शादी भी की है. किशोर कुमार जितना अपने फिल्मी करियर के लिए मशहूर रहे, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी हमेशा चर्चा में रहे. आइए, हम आपको बताते हैं कि किशोर कुमार को किस एक्ट्रेस से कब प्यार हुआ और कैसे हुईं उनकी चार शादियां.

Kishor kumar madhubala

1) किशोर कुमार और रूमा गुहा
किशोर कुमार का पहला और पहली पत्नी रूमा गुहा थी. रुमा गुहा उर्फ रुमा घोष बंगाली फिल्मों में एक्टिंग और सिंगिंग किया करती थी. किशोर कुमार और रूमा गुहा का प्यार जब आगे बढ़ा, तो दोनों ने वर्ष 1951 में शादी कर ली. शादी के बाद कुछ साल तो अच्छे बीते, लेकिन शादी के 8 साल बाद दोनों में तकरार शुरु हो गई. ख़बरों के अनुसार, किशोर कुमार को रुमा का फिल्मों में काम करना पसंद नहीं आता था. धीरे-धीरे दोनों की नोकझोंक बढ़ने लगी और किशोर कुमार ने अपनी पहली पत्नी रूमा से तलाक ले लिया.

Kishor kumar ruma gufa

2) किशोर कुमार और मधुबाला
किशोर कुमार ने मधुबाला से वर्ष 1960 में शादी की थी. किशोर कुमार उस समय मधुबाला के प्यार में इस कदर पागल थे कि उन्होंने शादी के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था. दिलीप कुमार से रिश्ता टूटने के बाद मधुबाला को किशोर कुमार से प्यार हुआ और किशोर कुमार का अपनी पहली पत्नी रूमा गुहा से तलाक होने के बाद दोनों एक साथ कई फिल्मों में एक साथ नज़र आए. मधुबाला और किशोर कुमार की प्रेम कहानी ‘चलती का नाम गाड़ी’ और ‘हाफ टिकट’ फिल्म के दौरान शुरू हुई. मधुबाला और किशोर कुमार ने जब शादी की, तब मधुबाला 27 साल की थीं. 27 साल की मधुबाला के दिल में छेद पाया गया और वो गंभीर रूप से बीमार पड़ने लगी. शादी के बाद मधुबाला और किशोर कुमार लंदन गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें बताया कि मधुबाला अब सिर्फ दो साल तक ज़िंदा रह सकती हैं. उसके बाद किशोर ने मधुबाला को उसके मायके लाकर छोड़ दिया और कहा कि वो अब मधुबाला की देखभाल नहीं कर सकते. किशोर कुमार अक्सर बाहर रहते थे इसलिए वो मधुबाला की देखभाल नहीं कर पा रहे थे, लेकिन मधुबाला अब भी किशोर कुमार के साथ रहना चाहती थीं. किशोर उनसे मिलने दो महीने में एक बार आते थे. शायद वो मधुबाला से अलग होना चाहते थे. मधुबाला ने अपनी बीमारी के कारण 35 साल की उम्र में ज़िंदगी नाता तोड़ इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

यह भी पढ़ें: मधुबाला और दिलीप कुमार का रिश्ता क्यों टूटा? मधुबाला की बहन ने किया खुलासा (Why Did Madhubala And Dilip Kumar’s Relationship Break? Madhubala’s Sister Revealed)

Kishor kumar madhubala

3) किशोर कुमार और योगिता बाली
किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थी योगिता बाली. किशोर कुमार और योगिता बाली की शादी वर्ष 1976 में हुई थी, लेकिन योगिता बाली से भी किशोर कुमार का रिश्ता बहुत लंबे समय तक नहीं टिक सका. महज दो साल बाद ही योगिता से उनका रिश्ता टूट गया. इस शादी के टूटने की वजह थे मिथुन चक्रवर्ती. योगिता बाली और मिथुन चक्रवर्ती एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. किशोर कुमार से रिश्ता टूटने के बाद योगिता बाली ने समाज की परवाह न करते हुए एक बार फिर मिथुन चक्रवर्ती से शादी कर ली.

Kishor kumar love story

4) किशोर कुमार और लीना चंद्रावरकर
किशोर कुमार की चौथी शादी की कहानी बहुत दिलचस्प है. किशोर कुमार और लीना चंद्रावरकर वर्ष 1968 में ‘मन का मीत’ फिल्म के सेट पर मिले थे. लीना एक विधवा थीं और किशोर कुमार तीन शादी कर चुके थे.खास बात ये थी कि लीना चंद्रावरकर से किशोर कुमार 21 साल बड़े थे. हालांकि लीना के पिता को ये रिश्ता मंजूर नहीं था, इसके बावजूद किशोर कुमार और लीना चंद्रावरकर ने एक-दूसरे का हाथ थामने की ठान ली. आखिरकार वर्ष 1980 में लीना ने अपने पिता के खिलाफ जाकर किशोर कुमार से शादी कर ली.

यह भी पढ़ें: मीना कुमारी के अधूरे प्रेम की दर्दभरी दास्तान: कमाल अमरोही से लेकर धर्मेंद्र तक सबने प्यार में धोखा दिया (Tragic Love Story Of Tragedy Queen Meena Kumari)

kishore kumar leena chandavarkar

किशोर कुमार की प्रेम कहानी और चार शादियों के बारे में आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

फिल्म मोहरा का टिप-टिप बरसा पानी आज भी लोगों की जुबान पर है, लेकिन जब इस गाने की शूटिंग हो रही थी, तब रवीना टंडन की तबीयत बहुत खराब थी. टिप-टिप बरसा पानी गाने की शूटिंग के समय रवीना टंडन को तेज बुखार था और उनके पीरियड्स भी चल रहे थे, ऐसी हालत में रवीना टंडन ने कैसे की टिप-टिप बरसा पानी गाने की शूटिंग, इसका खुलासा खुद रवीना टंडन ने किया है. आइए, जानते हैं टिप-टिप बरसा पानी गाने की शूटिंग की पूरी कहानी.

Raveena Tandon shooting Tip Tip Barsa Paani with Akshay Kumar

तेज बुखार और पीरियड्स के दर्द से परेशान थी रवीना टंडन
रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा कि ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने की शूटिंग के समय वो तेज बुखार और पीरियड्स के दर्द से परेशान थी. रवीना ने बताया कि इस गाने की शूटिंग 4 दिन तक हुई थी और यह गाना एक कंस्ट्रक्शन साइट पर शूट हुआ था, जहां पर पत्थर और कीलें पड़ी हुई थीं. एक तो रवीना की तबीयत ठीक नहीं थी, उस पर इस गाने को उन्हें नंगे पैर शूट करना था. गाना बारिश वाला था, तो रवीना को भीगना भी था.
इस गाने के लिए आर्टिफिशियल बारिश की गई थी, ऐसे में रवीना के ऊपर टैंकर से जो पानी डाला गया, वो इतना ठंडा था कि उन्हें तेज़ बुखार हो गया. इसके अलावा उस समय रवीना के पीरियड्स भी चल रहे थे, जिसके कारण उन्हें इस गाने को शूट करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस तमाम तकलीफों के बावजूद रवीना ने बेस्ट परफॉर्मेंस दिया और ‘टिप-टिप बरसा पानी’ सुपरहिट साबित हुआ. इस गाने में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आई थी.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार्स के सबसे विवादित झगड़े: किसी ने मारा थप्पड़, किसी ने फेंकी शराब (Most Controversial Fights Between Bollywood Stars)

Raveena Tandon from song Tip Tip Barsa Paani

टिप टिप बरसा पानी गाने की शूटिंग के समय अक्षय और रवीना का चल रहा था अफेयर
वर्ष 1994 में रिलीज हुई फिल्म मोहरा का गाना टिप टिप बरसा पानी उस समय का ब्लॉक बस्टर गाना था. इस गाने में रवीना टंडन की रोमांटिक अदाओं ने दर्शकों को हैरान कर दिया था. इस गाने में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि आज भी लोग जब इस गाने को याद करते हैं, उनके सामने अक्षय कुमार और रवीना टंडन का चेहरा आ जाता है. उस समय अक्षय कुमार के साथ रवीना टंडन की जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद करते थे. बता दें कि उस समय अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अफेयर की ख़बरें भी सुर्ख़ियों में थी. फिल्म खिलाड़ी हिट होने के बाद अक्षय का नाम कुछ समय के लिए इस फिल्म की हीरोइन आयशा जुल्का के साथ जोड़ा गया था, लेकिन इस बात को अक्षय कुमार ने कभी स्वीकार नहीं किया.

यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर के पति संजय कपूर ने जब हनीमून पर किया उनका सौदा, किया दोस्त के साथ सोने को मजबूर (Throwback: Karishma Kapoor Revealed That On Her Honeymoon, Her Husband’s Friend Auctioned Her)

Raveena Tandon shooting Tip Tip Barsa Paani with Akshay Kumar

ऐसे हुआ अक्षय कुमार और रवीना टंडन की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत
ख़बरों के अनुसार, मोहरा फिल्म के गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ की शूटिंग के समय अक्षय कुमार और रवीना टंडन का जबर्दस्त अफेयर चल रहा था. इस दोनों स्ट्रार्स का अफेयर तीन साल तक चला. अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अफेयर की खबरें मीडिया में भी खूब चली थी. उस वक्त ये ख़बरें भी आई थी कि रवीना टंडन अपने इस रिश्ते को लेकर बहुत सीरियस थी, वो अक्षय कुमार से शादी कर घर बसाना चाहती थीं, लेकिन अक्षय इसके लिए तैयार नहीं थे. अक्षय की बेरुखी ही उनके रिश्ते के टूटने की वजह बनी और ये दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए. बता दें कि खिलाड़ी अक्षय कुमार प्यार के मामले में खिलाड़ियों के भी खिलाड़ी रहे हैं, उनका अफेयर कई अभिनेत्रियों के साथ था और आखिरकार उन्होंने ट्विंकल खन्ना के साथ शादी कर अपना घर बसा लिया. आज अक्षय कुमार और रवीना टंडन दोनों ही अपनी-अपनी मैरिड लाइफ से बहुत खुश हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की 5 सुपरहिट जोड़ियां एक फिल्‍म के बाद फिर कभी साथ नज़र नहीं आईं, क्या है इसकी वजह (Top 5 Bollywood Onscreen Couples That Never Worked Together Again)

Raveena Tandon shooting Tip Tip Barsa Paani with Akshay Kumar

‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की केमिस्ट्री आपको कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

बॉलीवुड स्टार्स के सबसे विवादित झगड़े जानकर हैरान रह जाएंगे आप. जी हां, आपके चहेते कई बॉलीवुड स्टार्स अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते और उनके बीच अक्सर हिंसक वारदात हो जाती है. हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड स्टार्स के सबसे विवादित झगड़े, जहां इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने सारी मर्यादाएं तोड़कर कभी थप्पड़ मारा, कभी मुंह पर शराब फेंक दी.

Most Controversial Fights Between Bollywood Stars

जब सलमान खान ने रणबीर कपूर को मारा थप्पड़
ये उन दिनों की बात है, जब रणबीर कपूर टीनएजर्स थे. एक बार एक रेस्टॉरेंट में रणबीर कपूर और सलमान खान के बीच कहा-सुनी हो गई और गुस्से में सलमान ने रणबीर का कॉलर पकड़कर उन्हें थप्पड़ मार दिया. ये बात जब सलमान खान के पिता सलीम खान को पता चली, तो वे सलमान को ऋषि कपूर के घर ले गए और उन्होंने सलमान के साथ उनसे माफी मांगी. बता दें कि आगे चलकर कैटरीना कैफ को लेकर सलमान खान और रणबीर कपूर के बीच फिर से दूरियां बढ़ीं. बॉलीवुड के ये दो स्टार्स जब भी आपस में टकराए, इनके बीच दूरियां ही बढ़ी हैं.

Salman Khan Ranbir Kapoor

जब शाहरुख खान ने फराह खान के पति शिरीष को मारा तमाचा
ये उस समय की बात है जब शाहरुख खान और फराह खान की दोस्ती में खटास आ गई थी. तब शाहरुख की फिल्म ‘रा.वन’ के रिलीज से एक दिन पहले शिरीष कुंदर ने ट्वीट किया कि सुना है, सौ करोड़ का पटाखा फुस्स निकला. शाहरुख खान को शिरीष की इस हरकत पर बहुत गुस्सा आया. फिर जल्दी ही जब दोनों का आमना-सामना संजय दत्त की पार्टी में हुआ, तो वहां भी शिरीष ने शाहरुख को उकसाया. खबरों के अनुसार, शाहरुख ने शिरीष को बाल पकड़कर खींचा और तमाचे जड़ दिए. हालांकि बाद में इनके रिश्ते ठीक हो गए, लेकिन उस पार्टी में फराह खान के पति शिरीष को शाहरुख खान के चांटे खाने पड़े.

यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर के पति संजय कपूर ने जब हनीमून पर किया उनका सौदा, किया दोस्त के साथ सोने को मजबूर (Throwback: Karishma Kapoor Revealed That On Her Honeymoon, Her Husband’s Friend Auctioned Her)

Shah Rukh Khan Farah Khan with her husband

जब कंगना रनौत की पिटाई की आदित्य पंचोली ने
ये बात जग जाहिर है कि कंगना जब बॉलीवुड में नई-नई आई थी, तब आदित्य पंचोली ने उन्हें पनाह दी थी. हालांकि दोनों की उम्र में बहुत फर्क है, फिर भी दोनों एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए. उन दिनों जरीना वहाब के पति आदित्य पंचोली को कंगना का बॉयफ्रेंड कहा जाता था. गुस्सैल आदित्य एक दिन किसी बात पर कंगना पर भड़क गए और गुस्से में उन्होंने कंगना की पिटाई कर दी. जब ये बात आदित्य पंचोली की बीवी जरीना तक पहुंची, तो उन्होंने अपने पति का ही पक्ष लिया. बाद में कंगना ने आदित्य से पीछा छुड़ाया और अपने करियर पर ध्यान दिया.

kangana ranaut aditya pancholi

जब रवीना टंडन ने पति की पहली पत्नी पर शराब से भरा हुआ ग्लास फेंका
ख़बरों के अनुसार, एक बार मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने अपने पति की पहली पत्नी नताशा पर शराब से भरा हुआ ग्लास फेंक दिया था. रवीना ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उनके पति की पहली पत्नी नताशा उनके साथ बैठकर उनसे बात कर रही थी.

यह भी पढ़ें: अपनी ही बेटी पूजा भट्ट से क्यों शादी करना चाहते थे महेश भट्ट? बेटी को किया था लिप टू लिप किस (Throwback: When Mahesh Bhatt Wanted To Marry His Own Daughter Pooja Bhatt)

raveena tandon anil thadani

जब पूजा भट्ट के भाई ने रणवीर शौरी को पीटा
ये उस समय की बात है जब फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट का अफेयर रणवीर शौरी के साथ चल रहा था. ख़बरों के अनुसार, एक रात रणवीर शौरी ने बहुत पी रखी थी. जब उन्होंने पूजा भट्ट से और ड्रिंक मांगा, पूजा ने इनकार कर दिया, इस पर रणवीर हिंसक हो उठे और उन्होंने पूजा को मारा. पूजा के भाई राहुल भट्ट से यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने रणवीर शौरी की खूब पिटाई कर दी. इस माटपीट में रणवीर शौरी को इतनी चोट लगी कि टांके तक आ गए थे.

pooja bhatt ranvir shorey

जब संजय खान ने जीनत अमान के गाल पर थप्पड़ मारा
फिल्म ‘अब्दुल्ला’ की शूटिंग के दौरान संजय खान और जीनत अमान एक-दूसरे के करीब आ गए थे. शादीशुदा होने के बावजूद संजय जीनत से प्यार करते थे. खबरों के अनुसार, जीनत उस समय संजय के भाई फिरोज खान की फिल्म ‘कुरबानी’ भी कर रही थीं. कहा ये भी जाता है कि संजय ने जीनत की भावनाओं के साथ खेला और ‘अब्दुल्ला’ फिल्म में काम करने के लिए उन्हें बहुत कम पैसे दिए थे. संजय खान के प्यार में दीवानी जीनत अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहती थी, लेकिन शादीशुदा संजय धीरे-धीरे उनसे किनारा करने लगे थे. जीनत ने जब संजय के करीब रहने की कोशिश जारी राखी, तो एक दिन मुंबई स्थित ताज होटल की लॉबी में संजय खान ने कुछ लोगों के सामने जीनत के गाल पर थप्पड़ मार दिया. जीनत ये बर्दाश्त नहीं कर पाई और इस हिंसक घटना के बाद वो संजय खान की ज़िंदगी से दूर हो गई. उस समय ये खबर भी सुर्ख़ियों में थे कि संजय खान की पत्नी जरीन खान ने भी जीनत अमान को सबके सामने थप्पड़ मारा था.

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के सामने जया बच्चन ने रेखा को थप्पड़ क्यों मारा था? (When Jaya Bachchan Slapped Rekha In Front Of Amitabh Bachchan)

sanjay khan zeenat aman

Celebrity Love Stories

बॉलीवुड की तरह टेलीविजन की दुनिया में ब्रेकअप होना आम बात है. यहां पर भी जोड़ियां बनती है. कुछ ख़ुशकिस्मत जोड़ियां शादी करके अपने रिश्ते को आगे ले जाने में सफल हो जाते हैं, तो कुछ जोड़ियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने एक मोड़ पर आकर अपने रिश्ते का अंत कर दिया. इन जोड़ियों के ब्रेेकअप का बहुत आश्‍चर्यजनक था. हम यहां पर ऐसे सेलेब्स जोड़ियों के बारे में बता रहें हैैं जिनकी प्रेम कहानी जितनी रोमांटिक थी, लेकिन अंत उतना ही दर्दनाक-

1. दिव्यांका त्रिपाठी-शरद मल्होत्रा

Celebrity Love Stories
एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और एक्टर शरद मल्होत्रा की पहली मुलाकात जी सिनेस्टार के टी वी सीरियल बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट पर हुई थी. इस सीरियल में दिव्यांका शरद की पत्नी बनी थीं. रील लाइफ से शुरु हुई ये लवस्टोरी धीरे-धीरे रियल लाइफ में बदल गई और करीबन 7 साल तक इनका अफेयर चला. दिव्यांका इस रिश्ते के प्रति बहुत सीरियस थीं. अपने इस रिश्ते को वे शादी का नाम देना चाहती थीं लेकिन शरद के सपने कुछ ओर थे. वे कॉफी एंबिशियस थे और अपने करियर को आगे लेना जाना चाहते थे. धीरे -धीरे उनके रिश्ते में अनबन होने लगी, दूरियां बढ़ने लगी और दोनों का ब्रेकअप हो गया. देखा जाए, तो आज दिव्यांका त्रिपाठी, शरद मल्होत्रा से कहीं ज़्यादा सफल है और पॉप्युलर सेलेब्रेटी है. दिव्यांका अपने कई इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप के बारे में यह बात कह चुकी हैं कि वह रिश्ता बहुत ही ख़ूबसूरत था. लेकिन जिस तरह से अंत हुआ वह बहुत दर्दनाक था. उसकी वजह में डिप्रेशन में रही.फफ वहीं शरद ने अपने इंटरव्यू में ब्रेकअप के बारे में कहा कि वह उस व़क्त शादी के लिए तैयार नहीं थे.

2. अकिंता लोखंडे-सुशांत सिंह राजपूत

Celebrity Love Stories
पॉप्युलर सुशांत सिंह और अकिंता लोखंड़े दोनों ने एकसाथ अपने करियर की शुरुआत की थी. जीटी पर प्रसारित होनेवाले सीरियल पवित्र रिश्ता से उनकी प्रेम कहानी पनपने लगी. दोनों कई सालों तक लिवइन में भी रहे. लेकिन जब यह ऑफएयर हुआ तो सुशांत सिंह ने अपने कदम बॉलीवुड की तरफ़ मोड़ लिए और अकिंता भी अपने लिए काम की तलाश करने लगी. फिल्म राब्ता में काम करते हुए सुशांत का नाम अपने कोस्टार कृति सेनन के साथ जुड़ने के बाद दोनों को ब्रेकअप हो गया. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने ब्रेकअप का सही कारण नहीं बताया, लेकिन इस रिश्ते के टूटने की वजह सुशांत की कृति से बढ़ती नजदीकियां मानी जाती हैं.

3, गौहर खान और कुशाल टंडन 

Celebrity Love Stories
बिगबॉस विनर 7 की विनर गौहर खान और ऐक्टर कुशाल टंडन का अफेयर पब्लिक के चर्चा का विषय था. दोनों की मुलाकात बिग बॉस 7 में हुई थी. बिग बॉस के अंदर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. गौहर के लिए कुशाल ने अन्य प्रतियोगियों के साथ झगड़ा भी किया. कुशाल तो बिग बॉस से बाहर हो गए थे, लेकिन गौहर खान विनर बनी. बिग बॉस खत्म होने के बाद इन्होंने साथ में छुट्टियां बिताईं. उसके बाद ख़तरों के खिलाड़ी में भी दोनों साथ-साथ नज़र आए. कुशाल गौहर के पैरेंट्स से मिलने के लिए गए, तो उनके शादी की अटकलें लगाई जाने लगीं. दोनों के रिश्ते को देखकर कोई सोच भी नहीं सकता था कि उनका ब्रेकअप हो जाएगा. कुशाल ने अपने इंटरव्यू के दौरान ब्रेकअप का कारण बताया कि गौहर ने उनसे धर्म बदलने की बात की थी, जिसके लिए वह तैयार नहीं थे. गौहर ने इन बातों को झूठ बताया है. फिलहाल गौहर खान का कोरियोग्राफर मेलविन लुईस के साथ अफेयर की चर्चा है.

4. करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल

Celebrity Love Stories
बिग बॉस 8 के प्रतियोगी उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना का बे्रकअप बहुत दिनों तक सुखियों में रहा. करिश्मा कई टीवी सीरियल्स में दिखाई दी और उपेन पटेल बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आए. इनकी मुलाकात बिग बॉस 8 के दौरान हुई. यहीं से इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत और एक दूसरे के करीब आ गए.दोनों ने 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. अचानक उपेन ने ट्विटर पर एनाउंस किया कि उनका करिश्मा से ब्रेकअप हो गया है. फिर तमन्ना ने भी पब्लिकली अपने ब्रेकअप पर मोहर लगा दी.

5. करन पटेल-काम्या पंजाबी

Celebrity Love Stories
क्रिकेट लीग मैच के दौरान करन पटेल और काम्या पंजाबी की मुलाकात हुई थी. उनका प्यार परवान चढ़ा. पर अचानक हुए ब्रेकअप ने सबको हैरान कर दिया. इसे भी ज़्यादा चौकानेवाली ख़बर यह थी कि बे्रकअप के कुछ महीनों बाद ही करन पटेल ने शादी कर ली. ऐसी अफवाहें थी कि करन और अंकिता भार्गव का अफेयर चल रहा था, जिसके बारे में काम्या को पता नहीं था. उनके ब्रेकअप के बारे में यह अफवाह थी कि करन के पैरेंट्स तलाकशुदा काम्या पंजाबी को अपनाने को तैयार नहीं थे. ब्रेकअप के बाद मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में काम्या ने बताया कि उनके दिल में हमेशा करन के लिए ख़ास जगह रहेगी.

 

और भी पढ़ें: मालदीव्स में वेकेशन मना रहे हैं टीवी के राम-सीता, देखें हॉट बिकनी व शर्टलेस पिक्स (Debina Bonnerjee And Gurmeet Choudhary In Maldives)

×