- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
TRAPPED
Home » TRAPPED

फिल्म- ट्रैप्ड
रेटिंग- 3 स्टार
राजकुमार राव ने एक बार फिर साबित कर दिया की वो एक बेहतरीन ऐक्टर हैं. ट्रैप्ड जैसी फिल्में अक्सर हॉलीवुड में बनती है. बॉलीवुड में इस तरह की फिल्में कम ही बनती हैं. कम बजट और छोटी स्टार स्टारकास्ट के साथ भी एक बेहतरीन फिल्म बनाई जा सकती है, ये साबित कर दिया है निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी ने. पूरी फिल्म एक घर के अंदर शूट की गई है. फिल्म में शौर्य का किरदार निभाने वाले राजकुमार राव 35वें फ्लोर पर अपने फ्लैट में लॉक हो जाते हैं. यहां से शुरू होती है ट्रैप्ड की कहानी. बिना इलेक्ट्रिसिटी और पानी के कैसे शौर्य एक फ्लैट के अंदर अकेले बाहर निकलने के लिए लड़ता है, ये देखकर आप दंग रह जाएंगे.
फिल्म की सबसे ख़ास बात ये है कि इस फिल्म में कोई इंटरवल नहीं है. दर्शक भी फिल्म ख़त्म होने तक थिएटर में ट्रैप हो जाएंगे.
फिल्म की लोकेशन से लेकर सिनेमैटोग्राफी, सब कुछ परफेक्ट है. अगर आप कुछ अलग तरह की फिल्म देखना चाहते हैं या राजकुमार राव के फैन हैं, तो एक बार ये फिल्म देखने ज़रूर जाएं.
फिल्म- मशीन
रेटिंग- 1.5 स्टार
सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में बनाने वाले अब्बास-मस्तान एक बार फिर एक थ्रिलर फिल्म लेकर आए हैं. मशीन फिल्म से अब्बास के बेटे मुस्तफा ने डेब्यू किया है. मुस्तफा के साथ इसमें किआरा आडवाणी भी हैं.
फिल्म के लोकेशन्स तो बेहतरीन हैं, लेकिन फिल्म की कहानी में वो दम नज़र नहीं आया, जिसके लिए अब्बास-मस्तान फेमस हैं. मुस्तफा की ऐक्टिंग में भी वो बात नज़र नहीं आई, जो किरदार की डिमांड थी. फिल्म के गाने भी दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब नहीं हो पाए. कुल मिलाकर मशीन के पुर्ज़े काफ़ी घिसेपिटे थे.

सोचिए क्या हो जब आप अपने ही घर में कैद हो जाएं. घर में न कुछ खाने को हो और ना ही कोई आपकी मदद कर पाए. सुनकर ही डरावनी लगती हैं ये बातें. लेकिन फिल्म ट्रैप्ड में आप ये सब देख पाएंगे. राजकुमार राव डिफरेंट फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर कुछ अलग तरह की फिल्म में नज़र आने वाले हैं राजकुमार. फिल्म ट्रैप्ड को डायरेक्ट किया है विक्रमादित्य मोटवानी ने, जबकि इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं अनुराग कश्यप और विकास बहल. ट्रेलर देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ट्रेलर में दिखाया गया है कि राजकुमार राव अपने ही घर में फंस जाते हैं. उनके फ्लैट का दरवाज़ा बंद हो जाता है और बिल्डिंग में किसी को उनकी आवाज़ सुनाई नहीं देती. राजकुमार फ्लैट से बाहर निकलने के लिए हर कोशिश करते हैं, लेकिन निकल नहीं पाते. आप भी देखें ये ट्रेलर.