Close

प्रेग्नेंसी में कैसे लगें फैशनेबल, सीखें दिशा परमार से, देखें उनके सुपरकूल मैटरनिटी लुक्स… (Maternity Fashion Goals: Mom-To-Be Disha Parmar’s Cool Maternity Style)

दिशा परमार और राहुल वैद्य जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं. 18 मई को कपल ने इंस्टाग्राम पर फ़ैन्स के साथ ये खबर साझा की थी. ज़ाहिर है कपल के साथ-साथ इनके फ़ैन्स भी बेहद ख़ुश हैं और दिशा तो प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं. हाल ही में उन्हें बड़े अच्छे लगते हैं 3 में फिर से नकुल मेहता के साथ देखा गया था. ये शो ऑफ एयर हो चुका है लेकिन ये सीज़न ख़ासतौर से फ़ैन्स के लिए ही निकाला गया था क्योंकि उनको नकुल और दिशा की जोड़ी बेहद पसंद है.

लेकिन फ़ैन्स को उतनी ही ज़्यादा पसंद दिशा और राहुल की रियल लाइफ जोड़ी भी है. दिशा अक्सर अपनी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं और फ़ैन्स को उनका मैटरनिटी स्टाइल भी बेहद पसंद आता है क्योंकि वो काफ़ी ग्रेसफुली ख़ुद की हैंडल करती हैं.

हालांकि दिशा ने स्विम वेयर में भी पूल से एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी लेकिन उस तस्वीर पर उनको काफ़ी ट्रोल किया गया, क्योंकि फ़ैन्स उन्हें बड़े अच्छे लगते हैं कि प्रिया के रूप के ज़्यादा पसंद करते हैं और उनसे उम्मीद करते हैं कि वो ट्रेडिशनल वेयर पहने क्योंकि फ़ैन्स को वो उस लुक में ज़्यादा पसंद आती हैं.

यहां पर देखिए दिशा का मैटरनिटी स्टाइल जिनमें वो लग रही हैं बेहद प्यारी. कोई भी होनेवाली मम्मी उनसे इन्स्पायर होकर अपना स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं.

Share this article

शॉपिंग के 4 तरीके से जानें अपनी पर्सनैलिटी का राज़ (What Is Your Shopping Personality)

शॉपिंग (Shopping) करने के तरीके से आप अपनी और दूसरों की पर्सनैलिटी का राज़ जान सकते हैं. शॉपिंग करना किसे अच्छा नहीं लगता, लेकिन सबका शॉपिंग करने का तरीका अलग होता है. शॉपिंग करने के अंदाज़ से ये आसानी से जाना जा सकता है कि उस व्याक्ति की पर्सनैलिटी कैसी है. आप भी जानें अपनी शॉपिंग पर्सनैलिटी (Shopping Personality). क्या है आपकी शॉपिंग पर्सनैलिटी? 1) नॉर्मल शॉपर्स नॉर्मल शॉपर्स ख़रीददारी के लिए ख़र्च तो करते हैं, साथ ही फ्यूचर के लिए सेंविंग भी करते हैं. आमतौर पर ये बहुत सारी चीज़ें एक साथ नहीं ख़दीदते, बल्कि बचत करके एक-एक चीज़ ख़रीदते हैं. अगर आप भी नॉर्मल शॉपर हैं, तो ये अच्छी बात है. बिना सोचे-समझे शॉपिंग करना समझदारी नहीं है. 2) न्यूरोटिक शॉपर्स ये अमूमन विडों शॉपर्स होते हैं.ये ख़रीददारी पर कम और चीज़ें देखने में ़ज़्यादा समय बर्बाद करते हैं. इस तरह के शॉपर्स आपको मॉल्स या मार्केट में अक्सर दिख जाएंगे. ये हर चीज़ की कीमत पूछते हैं, उसे उलट-पलटकर देखते हैं, कई बार दुकानदार से उसके बारे में जानकारी भी हासिल करते हैं और चीज़ ख़रीदे बिना ही आगे बढ़ जाते हैं. ऐसे लोगों के साथ शॉपिंग करने जाना आसान काम नहीं है. अगर आपके पास बहुत सारा फ्री टाइम है, तो ही आप इनके साथ शॉपिंग के लिए जाएं.
यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए कंप्लीट शॉपिंग गाइड (Wedding Shopping Guide For Indian Brides)
3) प्रिमिटिव शॉपर्स इन्हें शॉपिंग करना बहुत ज़्यादा पसंद होता है. अगर इन्हें कोई चीज़ पसंद है तो ये उसे ख़रीद कर ही दम लेते हैं. ऐसे लोगों को हर चीज़ अच्छी लगती है और ये उसे ख़रीद लेना चाहते हैं. ऐसे लोग अपना तनाव दूर करने के लिए भी शॉपिंग का ही सहारा लेते हैं. ऐसे लोग अक्सर गैरजरूरी शॉपिंग भी कर लेते हैं. 4) साइकॉटिक शॉपर्स ये बिना सोचे-समझे शॉपिंग करने वाले लोग होते हैं. ऐसे लोग शॉपिंग पर हद से ़ज़्यादा खर्च कर देते हैं. शॉपिंग के दीवाने ऐसे लोग कई बार गंभीर फायनेंशियल प्रॉब्लम में भी फंस जाते हैं. यदि आप भी साइकॉटिक शॉपर हैं, तो अपनी शॉपिंग की लत पर लगाम लगाएं. शॉपिंग से ध्यान हटाने के लिए अपने किसी शौक पर समय खर्च करें, ताकि आपका ध्यान शॉपिंग की तरफ न जाए. जो लोग ज्यादा शॉपिंग करते हैं, उनकी संगत से दूर रहें और जितनी ज़रूरत हो उतनी ही शॉपिंग करें.
यह भी पढ़ें: ट्रेडिशनल फैशन से जुड़े 10 सवाल-जवाब (How To Wear Traditional Dresses To Look Beautiful)
Shopping Tips

Share this article

करीना-सैफ़ के दूसरे बेटे के जन्म के साथ ही ट्विटर पर छिड़ी नाम रखने की जंग, किसी ने कहा बाबर, तो कोई बोला ख़िलजी और चंद मिनटों में औरंगज़ेब करने लगा ट्रेंड! (Aurangzeb, Babar Trends On Twitter After Kareena-Saif Welcome Their Second Child)

करीना कपूर खान और सैफ़ अली खान के घर नन्हा मेहमान आ गया और दूसरा बेबी भी बेटा ही हुआ है, हालाँकि पिछले दिनों ये बात काफ़ी वायरल हुई थी कि करीना चाहती हैं कि उनको बेटी हो और ये बात उन्होंने तब कही थी जब तैमूर जन्म लेनेवाला था. लेकिन उन्हें दूसरी संतान बेटा ही हुआ और दोनों स्वस्थ हैं.

लेकिन ये खबर जितनी तेज़ी से फैली उतनी ही तेज़ी से इस बात की भी होड़ लगने लगी कि दूसरे बेटे का नाम आख़िर क्या रखा जाएगा? ग़ौरतलब है कि करीना और सैफ़ ने जब पहले बेटे का नाम तैमूर रखा था तब भी लोगों के वो निशाने पर आ गए थे क्योंकि फैंस का मानना था कि तैमूरलंग एक आक्रमणकारी था और ऐसे में तैमूर नाम रखना लोगों की भावनाओं को आहत करेगा, इस बात के जवाब के लिए रणधीर कपूर खुद आगे आए थे और उन्होंने कहा कि एक छोटे बच्चे के नाम को लेकर नकारतमकता फैलाना सही नहीं.

Kareena-Saif

लेकिन लोग अब भी बाज़ नहीं आ रहे और वो ट्वीट करने लगे कि आख़िर दूसरे बेटे जा नाम क्या होगा? किसी ने कहा बाबर, तो कोई बोला नहीं ख़िलजी सही रहेगा, कोई कह रहा है ऑरंगजेब सबसे सही होगा.

https://twitter.com/samar80114714/status/1363399628138323968?s=21
Kareena-Saif
https://twitter.com/kb_kapoor/status/1363427219633176583?s=21
https://twitter.com/er_jasshbharti/status/1363421158436052993?s=21

लोग दूसरे बच्चे के नाम को लेकर ना सिर्फ़ अटकलें लगा रहे हैं बल्कि मज़ेदार जोक्स भी बना रहे हैं कि तैमूर को लेकर मीडिया इतना हाइप क्रीएट करते था तो अब इसको लेकर भी वही होगा.

Kareena-Saif

यहां तक कि लोग ये भी कहने लगे कि अब तैमूर की वैल्यू कम हो जाएगी क्योंकि पैरेंट्स से लेकर इमीडिया तक सभी न्यू बॉर्न बेबी पर ही ध्यान देंगे! ऐसे में तैमूर दुखी हैं और अकेला भी महसूस कर रहे हैं इसीलिए वो अस्पताल के बाहर भी अकेले टहलते नज़र आए!

Taimur
https://twitter.com/deep_casm_/status/1363397433086992390?s=21

ख़ैर ये सब तो मज़ाक़ की बात है लेकिन सभी की तरफ़ से न्यू बॉर्न बेबी को प्यार और पेरेंट्स को शुभकामनाएं!

Kareena-Saif Memes

इतना ही नहीं, हद तो तब हो गई जब ट्विटर पर औरंगज़ेब ट्रेंड करने लगा!

https://twitter.com/drjatinanand/status/1363385916908216326?s=21
Kareena-Saif

यह भी पढ़ें: करीना के दूसरे बेटे के जन्म के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए फनी मीम्स, बड़े भाई तैमूर अली खान को लेकर यूजर्स ने कही ये बात 

Share this article

बी फैशनेबल… स्मार्ट फैशन टिप्स (Be Fashionable: Smart Fashion Tips)

Smart Fashion Tips
बी फैशनेबल... स्मार्ट फैशन टिप्स (Be Fashionable: Smart Fashion Tips)
ब्लैक इज़ ब्यूटीफुल है ये शब का रंग और घटाओं का भी, है ये तेरी काजल में शामिल और अब तेरी अदाओं में भी... जी हां, ब्लैक कलर को अगर आप अपने वॉर्डरोब में शामिल करेंगी, तो आपकी अदा होगी एकदम हॉट. - कहा जाता है, जब भी कंफ्यूज़न हो, तो ब्लैक पहनें, क्योंकि यह सबसे सेफ होता है. - अपने लिटिल ब्लैक ड्रेस को बाहर निकालें और हो जाएं पार्टी रेडी. - आप चाहें तो प्लेन ब्लैक या फिर शिमरी ड्रेस भी पहन सकती हैं. - ब्लैक सब पर सूट करता है, आपको स्लिम लुक भी देता है और आप लगती हैं एकदम कॉन्फिडेंट. - आप चाहें, तो ब्लैक साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं, यह भी आपको देगी हॉट और ग्लैमरस लुक. - ब्लैक के साथ रेड हैंड बैग या कोई शिमरी क्लच भी आपके लुक को कंप्लीट करेगा. हाई ऑन हील्स... तेरे क़दमों की आहटें मेरे सोये अरमान जगाती हैं... तड़प उठती हैं मेरी सांसें, जब तू यूं ही शाम ढली चली आती है... - बिना स्टाइलिश फुटवेयर के आपको लुक कभी भी कंप्लीट नहीं हो सकता. - हील्स आपको कॉन्फिडेंट और स्लिम लुक देती हैं, तो अपने वॉर्डरोब में हाई हील्स को भी ज़रूर जगह दें. - आजकल सटल गोल्डन और शिमरी, स्टडेड फुटवेयर भी फैशन में हैं, तो इन्हें भी ज़रूर रखें अपने पास. - अगर आपका ड्रेस बहुत सिंपल है और आपके पास ज़्यादा ऑप्शन्स या टाइम नहीं है, तो सबसे बेस्ट तरीक़ा है स्टाइलिश फुटवेयर को पहन लें, आपका सिंपल ड्रेस भी पार्टी लुक देगा. - इसके अलावा आप शिमरी, ग्लिटर फुटवेयर में वेजेस, फ्लैट और स्नीकर्स भी ट्राई कर सकती हैं. यह भी पढ़ें: पेस्टल कलर कॉम्बीनेशन ट्रिक्स (Pastel Color Combination Tricks) डॉन्ट क्राय, बाय ए बैग... मेरा अंदाज़ है कुछ जुदा, हैं अदाएं क़ातिलाना... क्यों हूं इतनी अलग मैं, मुझसे पूछता है ये ज़माना... - कुछ अलग नज़र आने के लिए आपको कुछ अलग सोचना भी पड़ेगा. - अक्सर लोग हर चीज़ पर ध्यान देते हैं, लेकिन अपने हैंडबैग पर बिल्कुल भी नहीं. - आप कुछ अलग सोचें और अपने स्टाइल को एनहांस करने के लिए अपने बैग पर भी ध्यान दें, वरना पूरा लुक ख़राब हो जाएगा. - शॉपिंग बैग को ही ऑफिस बैग और ऑफिस बैग को ही पार्टी बैग बनाने की ग़लती न करें. - बैग्स में कुछ ऑप्शन्स ज़रूर रखें. - ब्लैक के साथ ब्राइट कलर का बैग या फिर ग्लिटरी बैग कैरी करें. - आजकल बैग्स में बहुत वैरायटी है, तो आप अपने कंफर्ट और ज़रूरत के अनुसार इन्हें कैरी कर सकती हैं. - टोट बैग, क्लच, स्लिंग बैग, बैक पैक आदि ज़रूर रखें. आजकल बैक पैक में भी बहुत स्टाइलिश ऑप्शन्स हैं. यह भी पढ़ें: लहंगा सिलेक्शन ट्रिक्स (Lehanga Selection Tricks)

Share this article

पेस्टल कलर कॉम्बीनेशन ट्रिक्स (Pastel Color Combination Tricks)

फैशन (Fashion) की दुनिया में यूं तो रंग (Colors) बदलते ही रहते हैं, लेकिन पेस्टल कलर्स (Pastel Colors) कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते और वो हमेशा ही लगते हैं बेहद ख़ूबसूरत. सर्दियों ने दस्तक दी है, तो इनमें ये कलर्स और भी भाते हैं. कैसे इन्हें आप नए तरी़के या अन्य कलर्स के साथ कंबाइन कर सकती हैं, आइए जानें. Pastel Color Combination
पेस्टल कलर कॉम्बीनेशन ट्रिक्स  (Pastel Color Combination Tricks)
 
  • इन कलर्स की सबसे बड़ी ख़ासियत यह होती है कि ये मूड रिफ्रेश कर देते हैं.
  • भावनाओं को भी ये प्रभावित करते हैं.
  • पेस्टल कलर कॉम्बीनेशन की बात करें, तो आप फ्रेश एंड ब्राइट की थीम ले सकती हैं यानी पेस्टल में हल्का-सा ब्राइट कलर एड कर सकती हैं.
  • प्रोफेशनल थीम रखनी हो, तो पेस्टल्स के साथ रेड और ब्लू का कॉम्बीनेशन ट्राई करें.
  • डार्क एंड अर्दी कलर स्कीम भी ट्राई की जा सकती है, जहां बहुत ज़्यादा कंट्रास्ट देखने को मिलता है. इसमें कुछ अनएक्सपेक्टेट कलर कॉम्बीनेशन ट्राय करें, जैसे- प्लम और रेडिश ऑरेंज.
  • क्रिस्प और ड्रामेटिक कलर स्कीम के लिए आप टॉप पर ग्रेइश टोन्स के साथ बॉटम में ब्राइट कूलर ग्रीन ट्राई करें. डार्कर और लाइटर शेड्स की रेंज बहुत अट्रैक्टिव लगती है.
  • कूलर ब्लूज़ बहुत ही लुभाते हैं. मोनोक्रोमैटिक कलर स्कीम्स बहुत ही वर्सटाइल होती हैं.
  • वॉटरी ब्लू-ग्रीन्स के शेड्स ट्राई करें.
  • नेचुरल में ब्राउन और ग्रीन का कॉम्बीनेशन ट्राई करें.
  • आईसी ब्लू के साथ ग्रे कलर बेहद रिफ्रेशिंग लगता है.
  • बबलगम पिंक और टरकॉयज़ ह्यूज़ का कॉम्बीनेशन मूड को फ्रेश कर देगा.
  • सनसेट टु डस्क कलर थीम भी ट्राई करने में बुराई नहीं. इसके अलावा वॉर्म नेचुरल्स से लेकर समर सनफ्लावर तक कलर कॉम्बीनेशन ट्राई करें.
यह भी पढ़ें: फेस शेप के अनुसार ईयररिंग्स सिलेक्शन (How To Choose The Right Earrings For Your Face Shape) यह भी पढ़ें: 10 शेपवेयर्स से मिनटों में छुपाएं मोटापा (10 Types Of Shapewear To Look Slimmer And Attractive)

Share this article

फेस शेप के अनुसार ईयररिंग्स सिलेक्शन (How To Choose The Right Earrings For Your Face Shape)

How To Choose The Right Earrings टूटकर आसमान से सितारों ने तुझे ओढ़ लिया, देखकर तेरे हुस्न का नूर नज़ारों ने तेरा नाम लिया... ये जो कानों में चांदनी को पहना है तूने, ये जो तन पर रोशनी को बिखेरा है तूने... महफ़िल में आफ़ताब आ गया हो जैसे, तपती धूप में माहताब खिल गया हो जैसे... How To Choose The Right Earrings
फेस शेप के अनुसार ईयररिंग्स सिलेक्शन (How To Choose The Right Earrings For Your Face Shape)
  • अगर आपका फेस राउंड और चब्बी है, तो लॉन्ग ईयररिंग्स पहनें, यह आपके फेस को स्लिमर लुक देंगे.
  • बटन शेप्ड, स्टड्स या गोल छोटे ईयररिंग्स अवॉइड करें.
How To Choose The Right Earrings
  • आप मीडियम से लार्ज साइज़ के ऐसे ईयररिंग्स सिलेक्ट कर सकती हैं, जिनके एजेस (किनारे) राउंड हों.
  • आपके लिए ओवल शेप्ड सर्कुलर ईयररिंग्स या हूप्स भी परफेक्ट रहेंगी.
Earrings
  • अगर आपका फेस चौकोर है, तो ऐसे ईयररिंग्स सिलेक्ट करें, जो चेहरे को सॉफ्ट लुक दें.
  • अगर आपका फेस पतला और लंबा है, तो ऐसे ईयररिंग्स पहनें, जो चेहरे को थोड़ा चौड़ा दिखाएं. आपके लिए छोटे, राउंड स्टड्स, मीडियम साइज़ के हूप्स आदि परफेक्ट हैं.
  Festive Earrings
  • अगर आपका फेस हार्ट शेप्ड है, तो आप शैंडेलियर्स पहनें. इनवर्टेड ट्रायंगल शेप्ड ईयररिंग्स भूलकर भी न पहनें.
Festive Earrings
  • अगर आपका फेस ओवल है, तो आप लकी हैं, क्योंकि आपको ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है. आप पर हर स्टाइल और शेप की ईयररिंग्स सूट करेंगी.
Festive EarringsFestive EarringsFestive EarringsFestive Earrings यह भी पढ़ें: फेस्टिवल मेकअप टिप्स (Festival Makeup Tips) यह भी पढ़ें: सांवली त्वचा के लिए 10 आसान मेकअप टिप्स (10 Essential Makeup Tips For Dark Skin Tones)

Share this article

साड़ी में ऐसे लगें खूबसूरत (Latest Saree Styling Tips)

Latest Saree Styling Tips
साड़ी में ऐसे लगें खूबसूरत (Latest Saree Styling Tips)
Saree Tips तेरे आंचल की ख़ुशबू, मेरे लिए सारा ज़माना... तेरे दामन में भर दूं, ख़ुशियों का ख़ज़ाना... तेरे पैरहन पर लिख दूं, मुहब्बत का अफ़साना... जिसे पढ़कर बन जाए कोई नया फ़साना... तेरा रूठना, मेरा मनाना... अब नहीं चलेगा कोई बहाना... धड़कनें बोल रही हैं कुछ तुझसे, बातें इनकी ज़रा मुझे भी सुनाना... कहने को बहुत कुछ है, मगर इतना ही कहूंगा... मुख़्तसर-सी है ज़िंदगी... मुख़्तसर-सी ही है बात... ख़ामोश रहूं तो इक़रार समझना, गर लफ़्ज़ बोले तो इश्क़ की बरसात... तेरे लबों का इक़रार, मेरे ख़्वाबों की बारात... जो तेरी पलकें उठेंगी, तो चाहत का दिन होगा, गर ये झुकेंगी, तो वस्ल की रात... Saree Styling Tips
  • फेस्टिवल मूड हो, तो ट्रेडिशनल लुक से ज़्यादा कुछ भी बेहतर नहीं.
  • फेस्टिवल मूड हो, तो ट्रेडिशनल लुक से ज़्यादा कुछ भी बेहतर नहीं.
  • यही तो मौसम होता है हैवी आउटफिट्स और ख़ासतौर से मनपसंद साड़ी पहनने का.
  • बनारसी साड़ी एवरग्रीन होती है. ये कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होतीं और हर ओकेज़न पर अच्छी ही लगती हैं.
Saree Tips
  • आप इस दिवाली अपनी हैवी बनारसी साड़ियों को वॉर्डरोब से बाहर निकालें और ट्रेडिशनल लुक को एंजॉय करें.
  • आजकल साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल भी बदल गया है, हालांकि बनारसी साड़ी जितनी ट्रेडिशनल स्टाइल में पहनी जाएगी, उतनी ही सुंदर लगेगी.
यह भी पढ़ें: फेस्टिवल फैशन मंत्र (Festival Fashion Mantra) Tips For Saree
  • ज्वेलरी से भी लुक बदला जा सकता है. प आप ट्रेडिशनल कलर्स की जगह डिफरेंट कलर्स की बनारसी साड़ी ट्राई करें, यह मॉडर्न लुक देगी.
  • आप मरून या रेड की जगह ब्लैक, ग्रे या ब्लू कलर ट्राई करें. प स्टेटमेंट नेकपीस से लुक कंप्लीट करें.
Saree Styling Tips
  • हेयर स्टाइल से भी आप अपना लुक चेंज कर सकती हैं. यह पूरी तरह आपकी चॉइस पर निर्भर करता है कि आप कैसा लुक चाहती हैं.
  • आप डिफरेंट लुक के लिए ब्लाउज़ के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.

-गीता शर्मा

यह भी पढ़ें: कौन-सी बिंदी आपके चेहरे पर जंचेगी (Choose Bindi According Your Face Shape)