- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Trendy Look
Home » Trendy Look

इन दिनों पलाज़ो पैंट्स कॉलेज गोइंग गर्ल्स से लेकर वर्किंग वुमन के बीच काफ़ी पॉप्यलुर है. स्टाइलिश होने के साथ ही ये कंफर्टेबल भी होते हैं. आजकल फंकी से लेकर ऑफिशियल लुक वाले पलाज़ो पैंट्स भी मार्केट में उपलब्ध हैं. अगर आप अपनी पर्सनैलिटी में कुछ बदलाव लाना चाहती हैं, तो ट्रेंडी पलाज़ो को बनाइए अपना स्टाइल स्टेटमेंट.
कैसा हो फैब्रिक?
आजकल ये कई तरह के फैब्रिक में मिलते हैं, मगर कॉटन या लिनन फैब्रिक वाले पलाज़ो बेस्ट होते हैं. शिफॉन, जॉर्जेट जैसे फैैब्रिक स्किन से चिपकने लगते हैं, अतः इनसे बचें.
डिफरेंट स्टाइल
आजकल मार्केट में प्लेन से लेकर प्रिंटेड तक पलाज़ो की ढेरों वैरायटी उपलब्ध है. पलाज़ो फॉर्मल व कैज़ुअल वेयर दोनों रूप में पसंद किए जाने लगे हैं. फ्लोरल प्रिंट, पोलका डॉट्स, ज़िग-जैक प्रिंट्स से लेकर टाई एंड डाई पैटर्न में पलाज़ो पैंट्स उपलब्ध हैं.
यह भी देखें: 3 टीवी एक्ट्रेस हैं डेनिम की दीवानी: ऐश्वर्या सखूजा, कृतिका कामरा, पूजा गौर
कैसा हो टॉप?
इस पैंट के साथ आप टाइट या स्लिम फिट टॉप पहन सकती हैं. शर्ट स्टाइल वाले टॉप को नॉट स्टाइल या इनर टक करके भी पहना जा सकता है. चूंकि पलाज़ो पैंट्स काफ़ी लूज़ होती हैं इसलिए इसके साथ लूज़ फिटिंग का टॉप पहनने की ग़लती न करें. पलाज़ो के साथ आप टीशर्ट, टैंक टॉप, क्रॉप टॉप, लॉन्ग स्लीव शर्ट पहन सकती हैं.
फ्यूज़न लुक के लिए
यदि आप मॉडर्न की बजाय फ्यूज़न लुक चाहती हैं, तो पलाज़ो को कुर्ते के साथ पहन सकती हैं या इसे सलवार की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. ये आपको क्लासी लुक देगा.
फुटवेयर सिलेक्शन
पलाज़ो के साथ पेंसिल हील पहनने से बचें. लूज़ फिटिंग आउटफिट के साथ पेंसिल हील मैच नहीं करती, साथ ही इसमें आप कंफर्टेबल महसूस नहीं करेंगी. परफेक्ट लुक के लिए पलाज़ो के साथ प्लैटफॉर्म हील, कम हील वाली सैंडल या फ्लैट्स मिक्स-मैच कर सकती हैं.
हेयर स्टाइल
इस पैंट के साथ आप कई हेयर स्टाइल्स ट्राई कर सकती हैं. चाहें तो पोनी टेल बना लें. यदि बाल खुले रखना चाहती हैं, तो लूज़ कर्ल्स या स्ट्रेटनिंग करवा लें. क्लचर, बनाना क्लिप और टिक-टैक क्लिप के साथ भी बालों की डिफरेंट स्टाइल बना सकती हैं.
एक्सेसरीज़
पलाज़ो पैंट इतनी आकर्षक होती है कि लोगों का ध्यान इस पर जाता ही है इसलिए इसके साथ ऐसी एक्सेसरीज़ न कैरी करें जिससे लोगों का ध्यान पैंट की बजाय एक्सेसरीज़ पर टिक जाए. इसके साथ आप क्लच या बॉलिंग बैग कैरी कर सकती हैं.
यह भी देखें: प्रेग्नेंसी में अपनाएं करीना कपूर के ट्रेंडी फैशन मंत्र
स्मार्ट टिप्स
- प्रिंटेड पलाज़ो के साथ प्लेन फिटेड टॉप बहुत ख़ूबसूरत लगता है.
- प्रिंटेड पलाज़ो के साथ कॉन्ट्रास्ट प्रिंट का टॉप भी ट्राई किया जा सकता है.
- पलाज़ो अगर प्लेन है तो उसके साथ फ्लोरल या एब्सट्रैक्ट प्रिंट वाला टॉप पहनें.
- स्मार्ट लुक के लिए पलाज़ो के साथ डिज़ाइनर बेल्ट या वेस्ट ज्वेलरी भी पहन सकती हैं. एक्सेसरीज़ के रूप में बड़ा ब्रोच भी लगा सकती हैं. पलाज़ो के साथ ब्रॉड बेल्ट भी स्टाइलिश लगती है.
- चंकी या कॉस्ट्यूम ज्वेलरी भी ट्राई कर सकती हैं.
- लॉन्ग, शॉर्ट नेकपीस, मेटल या फैब्रिक से बना ब्रॉड ब्रेसलेट भी पहन सकती हैं.
बॉलीवुड ने बनाया पॉप्युलर
पलाज़ो को पॉप्युलर बनाने में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की भी ख़ास भूमिका है. सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, अनुष्का शर्मा आदि कई बार पलाज़ो में नज़र आ चुकी हैं.