- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
trendy
Home » trendy

Fashion Update: वॉर्डरोब असेंशियल्स (Wardrobe Essentials)
मौसम चाहे जो भी हो, महिलाओं के वॉर्डरोब (Wardrobe) में कुछ ऐसे आउटफिट्स होने ही चाहिए, जो कभी भी काम आ सकें.
व्हाइट शर्ट: यह सूदिंग और सॉफिस्टिकेटेड लुक देगी और आपको रखेगी कूल. व्हाइट को आप किसी भी बॉटम के साथ पेयर कर सकती हैं. इसे अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें.
फ्लेयर्ड डेनिम: आजकल यह फैशन में भी है और यह आपको स्लिम व टॉल लुक देती है. यह ज़्यादातर बॉडी टाइप को सूट करती है. यह कंफर्टेबल और स्टाइलिश लगती है.
ब्लैक ब्लेज़र: यह बहुत ही स्मार्ट ऑप्शन है. स़िर्फ एक ब्लेज़र से आप अपना पूरा लुक चेंज कर सकती हैं. यह आपको कॉर्पोरेट, स्मार्ट और ट्रेंडी लुक देता है.
डेनिम जैकेट: ये बेहद कूल लुक देते हैं. आप इन्हें शर्ट या टी-शर्ट के साथ पहन सकती हैं. इंस्टेंट स्मार्ट लुक के लिए ये सबसे ईज़ी ऑप्शन है.
ब्लैक और व्हाइट ट्राउज़र्स: ये बेसिक कलर्स हैं और किसी भी ओकेज़न पर, किसी भी टॉप के साथ इन्हें पहना जा सकता है.
प्रिंटेड/प्लेन स्कार्फ और स्टोल्स: प्लेन और सिंपल से आउटफिट को ट्रेंडी लुक देने के लिए स्कार्फ और स्टोल्स ज़रूरी हैं. इनमें भी वैरायटी रखें. प्रिंटेड/प्लेन स्कार्फ व अलग-अलग फैब्रिक के स्टोल्स अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें.
एलबीडी: पार्टी हो या पिकनिक, मीटिंग हो या आउटिंग, एलबीडी हमेशा आपके कंफ्यूज़न को दूर करेगी. आप जब भी कंफ्यूज़ हों, लिटिल ब्लैक ड्रेस बिना सोचे-समझे पहन लें. यह बेस्ट ऑप्शन है.
स्टेटमेंट नेकपीस: यह इंस्टेंट ग्लैमरस लुक देता है. अगर आपने सिंपल-सी कुर्ती पहनी है, तो स्टेटमेंट नेकपीस आपके इस लुक को पार्टी लुक में बदल सकता है. अगर हैवी ड्रेस नहीं पहनना चाहतीं, तो एक्सेसरीज़ की मदद लें.
बाइकर जैकेट: यह न स़िर्फ स्मार्ट लगता है, बल्कि यह कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. इसे आप ड्रेस, मिनी स्कर्ट या स्किनी पैंट के साथ पहनकर स्मार्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं.
पार्टी वेयर: पार्टी ड्रेसेस आप रेग्युलर नहीं पहन सकतीं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि इन्हें वॉर्डरोब में रखना ही नहीं चाहिए. अक्सर लोग पार्टी में जाते समय कंफ्यूज़ हो जाते हैं, क्योंकि उनके पास उस ओकेज़न के लिए कुछ ख़ास होता ही नहीं. बेहतर होगा, पार्टी टॉप्स और ड्रेसेस को अपने वॉर्डरोब में अलग जगह दें. शिमरी टॉप्स, सीक्वेंस या शाइनी ड्रेसेस अलग ही लुक देते हैं.
फ्लैट और हील्स: रेग्युलर वेयर के लिए फ्लैट्स रखें और स्पेशल ओकेज़न के लिए हील्स.
शूज़: इसी तरह स्पोर्ट्स शूज़ से लेकर लेदर शूज़ तक की रेंज आपके पास होनी चाहिए, क्योंकि यह कभी न कभी ज़रूरी हो जाते हैं और तब हम सोच में पड़ जाते हैं.
ब्लैक और व्हाइट कुर्तीज़: प्लेन कुर्तीज़ को आप ऑफिस मीटिंग में भी पहन सकती हैं, डिनर के लिए भी और शॉपिंग टाइम के लिए भी यह परफेक्ट होती हैं. इनके साथ आप स्टोल या हैवी दुपट्टा व एक्सेसरीज़ अपनी ज़रूरत व ओकेज़न के हिसाब से पेयर कर सकती हैं.
स्मार्ट रिस्ट वॉच: इसे भी ज़रूर रखें. भले ही आपको शौक हो या न हो. कभी-कभी ये एक्सेसरी का काम भी करती है.
टोट बैग/क्लच: रेग्युलर हैंड बैग के अलावा, टोट बैग और पार्टी क्लच की भी जगह बनती है आपके वॉर्डरोब में, तो इन्हें अवॉइड न करें.
यह भी पढ़ें: सीखें बनारसी साड़ी पहनने के स्टाइलिश तरीके (How To Wear Banarasi Saree?)

सुपर स्टाइलिश नज़र आने के लिए मेरी सहेली (Meri Saheli) के फैशन सेक्शन में पढ़िए कंप्लीट फैशन गाइड (Fashion Guide), साथ ही देखें ट्रेंडी आउटफिट की फोटो गैलरी और बुनाई ने न्यू डिज़ाइन्स (Bunai Designs), जो आपको डिज़ाइनिंग के न्यू ट्रेंड्स बताएंगे. सारी ड्रेपिंग, ब्लाज़ डिज़ाइन्स (Bouse Designs) , सेलिब्रिटीज़ का स्टाइलिश लुक व सीक्रेट्स, फैशन शो, लॅक्मे फैशन वीक, रैंप वॉक, शो स्टॉपर्स, फिल्म एक्ट्रेसेस व एक्टर्स से जुड़ी कंप्लीट इंफॉर्मेशन आपको मेरी सहेली वेबसाइट पर मिल जाएगी.
मॉनसून फैशन गाइड (Monsoon Fashion Guide)
बरसात का मौसम बहुत कुछ लेकर आता है, कुछ रूमानियत, कुछ मदहोशी, कुछ ग़ज़ल, तो कुछ शेरो-शायरी… इन सबके बीच सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि कैसे हमेशा महबूब को प्यारे लगें, ताकि उनकी रूमानियत कम न हो और हमारे हुस्न की कशिश भी बरक़रार रहे. तो बस, इन फैशन टिप्स को आज़माएं और इस मौसम में भी बेपनाह हुस्न की मलिका बन जाएं.
सितारे जो टपके हैं आज कहकशां से, तेरे बदन पर आकर ठहर गए हैं वो सारे… लिपटे हैं कुछ तेरे पैरहन पर, कुछ बिखर गए हैं तेरे क़दमों के किनारे… बूंदों के दरमियान, जो नूर बिखर रहा है तेरे हुस्न का, लबों पर जैसे नाम आकर ठहर गया हो मेरे महबूब का… सिमटी है तू भीगी-सी इस रुत में मेरी बांहों में, मेरा वजूद भी आने को बेक़रार है तेरी पनाहों में.
- यह मौसम है लाइट फैब्रिक और ब्राइट कलर्स का. ये आपको फ्रेश लुक देंगे. इस मौसम में अपने वॉर्डरोब में लाइट फैब्रिक को जगह दें, क्योंकि ये गीले होने पर जल्द ही सूख जाते हैं.
- बेहतर होगा आप शिफॉन, कॉटन मिक्स, नायलॉन आदि के कपड़े पहनें.
- ब्राइट और पॉपअप कलर्स फैशन वर्ल्ड में काफ़ी इन हैं और ये परफेक्ट सीज़न है उन्हें पहनने का. आप यलो, शॉकिंग पिंक, ऑरेंज, रेड, फ्लोरोसेंट और इलेक्ट्रिक कलर्स पहनें. ये आपको फ्रेश फील देंगे.
- डेनिम रेनी सीज़न के लिए आउट ऑफ फैशन है. हां, आप शॉर्ट्स या हॉट पैंट्स ज़रूर पहन सकती हैं.
- लॉन्ग, फ्लोरलेंथ, फ्लोई आउटफिट इस मौसम में बैड चॉइस है. यहां तक कि लॉन्ग स्कर्ट्स या मैक्सी ड्रेस भी न पहनें. ये बेहद असुविधाजनक होंगे.
- आप स्कर्ट्स, प्रिंटेड ड्रेसेस और प्ले सूट्स ट्राई करें, ये आपको ट्रेंडी लुक भी देंगे और कंफर्टेबल भी होंगे.
- आजकल शॉर्ट कुर्ती के साथ लेगिंग्स या चूड़ीदार पहनने का फैशन है, आप इसे ट्राई करें, लेकिन लॉन्ग दुपट्टे की जगह स्कार्फ या स्टोल कैरी करें.
- सिंपल शर्ट या क्रॉप टॉप्स पहनें, ये कंफर्टेबल भी होते हैं और स्टाइलिश लुक भी देते हैं.
- मॉनसून में केप्रीज़, कलरफुल स्लिपर्स, अंब्रेला, रेनकोट्स और फ्लोरल ड्रेस ज़्यादा स्टाइलिश लगते हैं. तो इस सीज़न में अपनी केप्रीज़, बरमूडा, शॉर्ट्स और स्कर्ट को अलमारी से बाहर निकालें और अपने स्टाइलिश लुक को रिक्रिएट करें.
- अगर आप वर्किंग हैं, और ऑफिस में फॉर्मल्स पहनती हैं, तो अपने ट्राउज़र या पैंट को फोल्ड करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. आप फुल या फ्लोर लेंथ की बजाय एंकल लेंथ, नी लेंथ पेंट या केप्री पहन सकती हैं. आप नी लेंथ स्कर्ट्स भी ट्राई कर सकती हैं.
- इस सीज़न में ट्रेंचकोट्स भी अच्छा ऑप्शन होते हैं. आप चाहें, तो प्रिंटेड ट्रेंचकोट सिलेक्ट कर सकती हैं.
- बारिश में व्हाइट और एकदम लाइट कलर के कपड़े पहनने से बचें, क्योंकि भीगने पर वो ट्रांसपरेंट हो जाते हैं और गंदे भी जल्दी होते हैं.
- समर में जहां पेस्टल कलर्स इन होते हैं, वहीं मॉनसून में ब्राइट पेस्टल कलर्स इन रहते हैं. आप इन्हें ट्राई करें.
- बोल्ड कलर्स भी इन रहते हैं, क्योंकि मॉनसून में ये हॉट फेवरेट होते हैं.
- रेनी सीज़न में फुटवेयर भी ब्राइट कलर्स के इन रहते हैं. पॉपअप कलर्स के जेली शूज़ इस मौसम में काफ़ी नज़र आते हैं. ये ज़्यादा महंगे भी नहीं होते और आपको ट्रेंडी लुक देते हैं.
- आजकल गमबूट फिर से फैशन में हैं. बारिश में ये आरामदायक होते हैं और शॉर्ट ड्रेसेज़ के साथ स्टाइलिश लगते हैं.
- आर्टिफिशियल एक्सेसरीज़, ज्वेलरीज़ जितना हो सके कम यूज़ करें.
मॉनसून मिस्टेक्स
लेदर बैग्स और फुटवेयर: कुछ लोग इस तरफ़ ध्यान ही नहीं देते कि लेदर हर सीज़न के लिए नहीं होता और बारिश के लिए तो बिल्कुल भी नहीं. बारिश में ये एक बार भीग गए, तो न स़िर्फ सूखने में पूरा दिन लग जाएगा, बल्कि ये ख़राब हो जाएंगे. बेहतर होगा कि आप रेनी सीज़न के अनुसार ही एक्सेसरीज़ लें.
लेदर स्ट्रैप वॉच: माना कि आपको महंगी घड़ियों का शौक़ है, लेकिन बारिश में अपनी लेदर स्ट्रैप वॉच को सेफ रखने के लिए ज़रूरी है कि आप स्टाइलिश पॉपअप कलर्स की वॉटरप्रूफ वॉच ख़रीदें.
डेनिम लव: कुछ लोगों को डेनिम इतना अच्छा लगता है कि रेनी सीज़न में भी उसका पीछा नहीं छोड़ते, जबकि डेनिम बारिश में भीगकर हैवी हो जाता है और जल्दी सूखता भी नहीं. गीली जींस देर तक पहने रहने से आपको स्किन एलर्जी भी हो सकती है.
मेकअप एडिक्शन: माना आपको मेकअप का शौक़ है, लेकिन यह सही मौसम नहीं है हैवी मेकअप का. आपका पूरा लुक ख़राब हो सकता है. बेहतर होगा लाइट मेकअप करें और जितना संभव हो, वॉटरप्रूफ मेकअप यूज़ करें.
स्नो व्हाइट: कुछ लोग व्हाइट लवर होते हैं, वो बारिश में भी व्हाइट पहनना ही पसंद करते हैं. बेहतर होगा इस मौसम में व्हाइट अवॉइड करें.
यह भी पढ़े: क़ीमती गहनों की देखभाल के 10 आसान तरीक़े (10 Easy Ways To Take Care Of Your Expensive Jewellery)
मॉनसून मस्टहैव्स
- वॉटरप्रूफ कलरफुल हैंड बैग.
- बेस्ट ऑप्शन है वॉटरप्रूफ क्यूट बैकपैक, क्योंकि हैंडबैग्स मॉनसून में कैरी करना बोरिंग आइडिया है और वो असुविधाजनक भी होता है. बैकपैक में सामान सेफ रहता है और आपके हाथ फ्री रहते हैं.
- वॉटरप्रूफ रिस्ट वॉच.
- वॉटरप्रूफ ओपन फुटवेयर. बेहतर होगा आपके फुटवेयर ओपन स्टाइल के हों, ताकि उनमें पानी, कीचड़ और गंदगी न भरे.
- फ्लोरल या ट्रांसपरेंट रेनकोट और अंब्रेला.
- गमबूट्स.
- वॉटरप्रूफ मेकअप किट.
- ड्राई टिश्यू पेपर्स.
- नैपकिन्स.
- वॉटरप्रूफ मोबाइल केस.
- वॉटरप्रूफ जैकेट्स, जो हूड के साथ हों, तो और भी बेहतर. वो आपके बालों को भी प्रोटेक्ट करेंगे और स्टाइलिश लुक भी देंगे.
- हाई एंड ड्राई, नी लेंथ से ज़्यादा लंबे कपड़े न पहनें और प्रिटी अंब्रेला के साथ-साथ ट्रेंडी रेनकोट भी ज़रूर रखें.
- स्कार्फ स़िर्फ विंटर्स के लिए ही नहीं, मॉनसून के लिए भी परफेक्ट चॉइस माने जाते हैं. वो आपको गर्माहट तो देते ही हैं, आपके स्टाइल को भी एनहांस करते हैं.
- ब्राइट कलर्स के थिन फैब्रिक में टी-शर्ट्स.
- प्रिंटेड हॉट पैंट्स और प्ले सूट्स.
- नी लेंथ स्कर्ट्स और ड्रेसेस.
– गीता शर्मा
यह भी पढ़े: 10 फुटवेयर सिलेक्शन टिप्स हर महिला के लिए ज़रूरी हैं (10 Tips To Choose The Right Footwear For Women)

साड़ी हर भारतीय महिला की पहली पसंद होती है और साड़ी की ख़ूबसूरती निखरती है ब्लाउज़ (Blouse Designs Patterns) से, इसलिए साड़ी की शौकीन महिलाओं को ब्लाउज़ की फिटिंग और डिज़ाइन पर ख़ास ध्यान देना चाहिए. ब्लाउज़ के ये 30 न्यू डिज़ाइन्स साड़ी की शौकीन हर महिला को ज़रूर ट्राई करने चाहिए. अगर आपको भी साड़ी पहनना पसंद है, तो ये न्यू डिज़ाइन्स आपके बहुत काम आएंगे.
यह भी देखें: 35 स्टाइलिश ब्लाउज़: 35 स्टाइलिश लुक्स ‘ये है मोहब्बतें’ एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के
यह भी देखें: 12 ख़ूबसूरत टीवी एक्ट्रेस का रियल लाइफ ब्राइडल लुक: आप भी चुरा सकती हैं इनकी अदा
यह भी देखें: 25 स्टाइलिश ब्राइडल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स: दुल्हन को हर फंक्शन में देंगे न्यू लुक
यह भी देखें: 13 बेस्ट डिज़ाइनर ब्लाउज़: 13 स्टनिंग लुक्स ये है मोहब्बतें फेम दिव्यांका त्रिपाठी के
यह भी देखें: 21 अमेज़िंग डिज़ाइनर ब्लाउज़: अब हर दिन दिखें सुपर स्टाइलिश
यह भी देखें: 15 ब्राइडल लहंगा-चोली इस वेडिंग सीज़न में ज़रूर ट्राई करें
ये भी देखें: 21 अमेज़िंग डिज़ाइनर ब्लाउज़
ये भी देखें: 25 स्टाइलिश ब्राइडल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स
ये भी देखें: 12 ट्रेंडी ब्लाउज़ डिज़ाइन्स
ये भी देखें: 17 बेस्ट आइडियाज़ नेल आर्ट के

परफेक्ट कॉम्बीनेशन
सामग्रीः 400 ग्राम स़फेद रंग का ऊन, 100 ग्राम मैरून ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः मैरून रंग से 120 फं. डालकर स़फेद रंग से 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. ग्राफ की मदद से स़फेद व मैरून रंग से डिज़ाइन डालते हुए सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. 18 इंच बाद मुड्ढे घटाएं. 5 इंच और बुनने के बाद गोल गला घटाएं.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह ही बुनें. गला न घटाएं. कंधे जोड़कर गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 56-56 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनते हुए 22 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाती जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
डिज़ाइनर कार्डिगन
सामग्रीः 400 ग्राम पेस्टल ग्रीन रंग का ऊन, सलाइयां, बटन.
विधिः पीछे का भागः 110 फं. डालकर सीधी सलाई 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. इसी बुनाई को दोहराते हुए बुनें. 14 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. 7 इंच और बुनकर फं. बंद कर दें.
आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए 55-55 फं. डालें. 10 फं. बटनपट्टी के रखकर शेष में बुनाई डालें. 1 जाली, 1 सी., 2 उ., 2 उ. का जोड़ा, 2 उ., 2 सी., 1 जाली, 3 उ., 1 जाली- इसी तरह पूरी जाली डालें. बटनपट्टी भी साथ-साथ ही रिब बुनाई में बुनते जाएं. 14 इंच लंबाई हो जाने मुड्ढे व दोनों तरफ़ वी गला घटाएं.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर पीछे के भाग की तरह बुनते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ 1-1 फं. बढ़ाती जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
ज्योमैट्रिक डिज़ाइन
सामग्रीः 300 ग्राम क्रीम रंग का ऊन, 50-50 ग्राम ब्लू और ब्राउन ऊन, 25 ग्राम डार्क ब्राउन ऊन, सलाइयां.
विधि: आगे-पीछे का भाग: आगे-पीछे का भाग एक जैसे ही बुनेंगे. क्रीम रंग से 70-70 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब चित्रानुसार अलग-अलग रंगों से ज्योमैट्रिक डिज़ाइन बुनें. 14 इंच बाद मुड्ढे घटाएं. 3 इंच और बुनने के बाद आगे के भाग में गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 20 इंच हो जाए, तो कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में क्रीम रंग से गले की डबलपट्टी बुनें.
आस्तीन: 38-38 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 17 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
फूल खिले हैं
सामग्रीः 400 ग्राम क्रीम रंग का ऊन, 25-25 ग्राम मेहंदी व बैंगनी ऊन, सलाइयां.
विधि: आगे-पीछे का भाग: 90-90 फं. क्रीम रंग से डालकर बैंगनी व मेहंदी रंग से चित्रानुसार बेल की डिज़ाइन बुनें. क्रीम ऊन से 4 सलाई सीधी-उल्टी बुनकर जाली डालें. 1 जोड़ा, 2 फं. सी., 1 जाली- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. अब जाली वाली बर्फी बुनें. इसी तरह बेल और जाली की डिज़ाइन दोहराते हुए 14 इंच बुनें. मुड्ढे घटाएं. 3 इंच बाद गोल गला घटाएं. कंधे जोड़ें.
आस्तीनः 46-46 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 16 इंच लंबी आस्तीन बुनें. मुड्ढे घटाएं. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
बॉर्डरः आगे-पीछे के भाग, आस्तीन और गले के बॉर्डर के लिए दो बार क्रोशिया करें. अब 5 फं. डालकर पत्ती की लेस बना लें. 2 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 2 सी.- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी ही बुनें. 5 बार जाली से फं. बढ़ जाने पर किनारे पर जोड़े फं. बुनें. इसे क्रोशिया के बॉर्डर के बाद सिल दें और फिर से क्रोशिया करें.
लेमन स्ट्रोक
सामग्रीः 200 ग्राम लेमन रंग का ऊन, 100 ग्राम क्रीम ऊन, सलाइयां.
विधि: आगे-पीछे का भाग: आगे-पीछे का भाग एक जैसे ही बुनें. 100 फं. लेमन ऊन से डालकर 2 उल्टी धारी बुनें. 1 फं. सी., 1 जाली, 5 सी., 3 फं. का 1, 5 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 5 सी., 3 फं. का 1, 5 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली बुलें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 6 बार जाली बनाएं. ऊपर 1 जाली, 3 का 1, 1 जाली, 11 सी. फं. रह जाएंगे. अब 2 उल्टी धारी डालें. इसी तरह बुनते हुए 9 इंच लंबा बुनें. अब क्रीम ऊन से 5 इंच सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. 7 इंच फिर जाली वाली डिज़ाइन बुनें. मुड्ढे के 6 फं. एक साथ बंद करके घटाएं. किनारे के 3-3 फं. उल्टी धारी के बुनें. 6 इंच और बुनें. आगे के भाग में गोल गला घटाएं.
कंधे जोड़कर गले के फं. उठाकर उल्टी धारी में गले की पट्टी बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
कैप विद स्टोल
सामग्रीः 300 ग्राम क्रीम रंग का ऊन, सलाइयां.
विधिः स्टोल के लिए 30 फं. डालकर उल्टी धारियों की 65 इंच लंबी एक पट्टी बुनें. कैप के लिए 56 फं. डालकर 4 सी. फं. की केबल, 4 उ., 4 सी. की केबल, 4 उ. बुनें. एक तरफ शुरू में 1 फं. सी. 1 उ. के 10 फं. बुन लें, जो आगे की पट्टी जैसी बन जाएगी. 20 इंच लंबी पट्टी बुनें. हर 6ठी सलाई में केबल पलटें. टोपी की सिलाई कर लें.
स्काई हाई
सामग्रीः 500 ग्राम एक्वा ब्लू रंग का मोटा ऊन, सलाइयां.
विधि: पीछे का भाग: 102 फं. डालकर 3 फं. उ. 8 सी. की पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई 3 सी., 8 उ. की बुनाई में बुनें. सीधे वाले 4-4 फं. को आपस में ही पलटते रहें. इससे एक के ऊपर एक केबल पड़ती जाएगी. हर चौथी सलाई में केबल पलटें. 15 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. 7 इंच और बुनें.
आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए 50-50 फं. डालकर पीछे के भाग की तरह बुनें. बस दोनों भागों में बटनपट्टी के 6-6 फं. हर बार साबुदाने की बुनाई में बुनें. शेष फं. पीछे के भाग की तरह बुनें.
आस्तीनः 45-45 डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई डालते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. एक शो बटन टांकें.

decor Rules
अपने आशियाने को नए अंदाज़ में सजाने के लिए अपनाइए न्यू डेकोर रूल्स ताकि घर का हर कमरा ख़ास नज़र आए.
लिविंग रूम
लिविंग रूम के मेकओवर के लिए आपको ज़्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं. सोफा कवर, कारपेट, कर्टन, कुशन आदि बदलकर आप लिविंग रूम को डिफरेंट लुक दे सकती हैं.
ट्रेंडी लुक
लिविंग रूम को ट्रेंडी लुक देने के लिए रस्ट, ब्राउन, ग्रे जैसे सॉफ्ट कलर के कारपेट सलेक्ट करें. सोफा कवर के लिए प्लेन व्हाइट या बेज कलर को प्राथमिकता दें. कारपेट से मैच करते कुशन्स से सोफा सेट का मेकओवर करें. ब्लाइंड कर्टन से कमरे को ट्रेंडी लुक दें.
एथनिक लुक
अगर लिविंग रूम को एथनिक लुक देना चाहती हैं, तो कारपेट और सोफा सेट के लिए बेज या प्लेन व्हाइट शेड्स का चुनाव करें. कर्टन के लिए चिकन, कलमकारी फैब्रिक चुनें. शिमर-शाइनी होम एक्सेसरीज़ से लिविंग रूम को एथनिक लुक दें.
फंकी लुक
ऑलिव ग्रीन या ऑरेंज शेड्स के सोफा सेट और कारपेट चुनकर आप लिविंग रूम को फंकी लुक दे सकती हैं. कर्टन का बेस लाइट रखें, मगर ऊपर से बोल्ड मोटिफ का उपयोग कर उसे फंकी लुक दें. इसी तरह बोल्ड मोटिफ वाले कुशन से सोफे का मेकओवर करें.
फेस्टिव लुक
फेस्टिव लुक के लिए रेड या मरून शेड के कारपेट चुनें. डल गोल्ड या बेज कलर के सोफा सेट से लिविंग रूम को फेस्टिव फील दें. कर्टन के लिए गोल्ड या सिल्वर शेड के ज़री, ब्रोकेड, बीडेड या टिशू फैब्रिक चुनें.
डायनिंग रूम
लिविंग रूम को अट्रैक्टिव लुक देने के बाद अक्सर लोग डायनिंग रूम की सजावट को दरकिनार कर देते हैं, लेकिन आप ऐसा न करें. कैसे दें डायनिंग रूम को डिफरेंट लुक? आइए, हम बताते हैं.
मॉडर्न लुक
डायनिंग रूम को मॉडर्न लुक देने के लिए डायनिंग टेबल, कुर्सी,
क्रॉकरीज़ आदि मॉडर्न शेप एवं स्टाइल की ख़रीदें. प्रिंटेड की बजाय
प्लेन टेबल क्लॉथ को प्राथमिकता दें. डायनिंग टेबल डेकोरेशन के लिए
ग्लास या ऑक्सीडाइज़्ड स्टील फ्लावर पॉट सलेक्ट करें.
ट्रेडिशनल लुक
डायनिंग रूम को प्योर इंडियन या ट्रेडिशनल फील देने के लिए टेबल क्लॉथ के लिए बाटिक, बांधनी, लखनवी जैसे ट्रेडिशनल फैब्रिक का चुनाव करें. ट्रेडिशनल पैटर्न के डायनिंग टेबल, कुर्सी और क्रॉकरीज़ चुनें. ग्लास या रॉट आयरन के कैंडल स्टैंड से डायनिंग टेबल का मेकओवर करें.
स्मार्ट आइडियाज़
* अलग कमरे में डायनिंग रूम नहीं बना सकतीं, तो किचन के ख़ास कोने में डायनिंग टेबल सेट करें.
* ओकेज़न के अनुसार टेबल मैट, कोस्टर, नैपकिन होल्डर बदलकर डायनिंग टेबल को ट्रेंडी लुक दें.
* जगह की कमी है तो फोल्डिंग डायनिंग टेबल व कुर्सी का चुनाव करें.
* डायनिंग टेबल को सजाने के लिए ताज़े फूल व ख़ूबसूरत कैंडल्स ख़रीदें.
* ब्राइट लाइटिंग अरेंजमेंट से डायनिंग रूम को आकर्षक बनाएं.
बेडरूम
घर के सबसे स्पेशल और पर्सनल कमरे यानी बेडरूम को ख़ास लुक देने के लिए निम्न डेकोर आइडियाज़ अपनाएं.
क्लासी लुक
क्लासी लुक के लिए व्हाइट, पिस्ता ग्रीन, ब्लू जैसे सॉफ्ट कलर्स के बेडशीट चुनें. सिल्क के कलरफुल कुशन व पिलो से बेड का मेकओवर करें. कर्टन के लिए सॉफ्ट कलर्स, जैसे- लाइट ब्लू, लाइम यलो, बेबी पिंक आदि सलेक्ट करें.
कूल लुक
बेडरूम को कूल लुक देने के लिए ब्लू शेड के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, जैसे- बेड पर लाइट ब्लू बेडशीट बिछाएं और डार्क ब्लू शेड के पिलोज़ से बेड का मेकओवर करें. वॉल पेंटिंग के लिए कमरे की तीन दीवार पर लाइट ब्लू और एक दीवार पर डार्क ब्लू शेड लगाएं.
फ्रेश लुक
फ्रेश लुक के लिए ग्रीन शेड के बेडशीट, पिलो कवर चुनें. कर्टन के लिए खादी फैब्रिक बेस्ट है. ताज़े फूलों से भी आप बेडरूम को फ्रेश लुक दे सकती हैं.
रोमांटिक लुक
रेड, पिंक, पर्पल जैसे ब्राइट शेड की बेडशीट बिछाकर बेडरूम को रोमांटिक टच दें. ब्राइट शेड के कुशन, डेकोरेटिव कैंडल, ताज़े फूल भी बेडरूम को रोमांटिक लुक देते हैं.