Close

स्किन केयर मिस्टेक्स

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं, तो अपने स्किन केयर रूटीन में हमेशा बचें इन ग़लतियों से.
Untitled-1
बार-बार चेहरा धोना या बिल्कुल नहीं धोना
चेहरे से धूल-मिट्टी साफ़ करने के लिए रोज़ाना दो बार चेहरा धोना ज़रूरी होता है, पर ज़्यादातर लड़कियां दिन में कई बार अपना चेहरा धोती हैं. इससे त्वचा का नेचुरल ऑयल निकल जाता है और त्वचा को एक्स्ट्रा ऑयल प्रोड्यूस करना पड़ता है, जिससे कील-मुंहासों की समस्या होने लगती है. साथ ही चेहरे पर अतिरिक्त ऑयल दिखाई देता है. स्किन केयर टिप: रोज़ाना दो बार फेसवॉश से चेहरा धोएं.
अधिक गरम पानी से नहाना
शावर हमेशा ठंडे पानी से लेना चाहिए, पर अगर आपको ठंडे पानी की आदत नहीं, तो गुनगुना पानी इस्तेमाल करें, क्योंकि अधिक गरम पानी से स्किन ड्राय हो जाती है और रोमछिद्र भी खुल जाते हैं. इसका असर सीधे चेहरे पर दिखाई देता है. स्किन केयर टिप: नहाने के लिए हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.
कील-मुंहासों को फोड़ना-नोचना
कील-मुंहासे चेहरे की ख़ूबसूरती को बिगाड़ देते हैं, पर इसका यह बिल्कुल मतलब नहीं कि आप उन्हें नोचें या फोड़ें. ऐसा करके आप अपने लिए ही मुश्किलें बढ़ाती हैं, क्योंकि मुंहासों को फोड़ने व नोचने से उनके दाग़-धब्बे चेहरे पर हमेशा के लिए बन जाते हैं. अपने चेहरे को हमेशा दाग़रहित बनाए रखना चाहती हैं, तो ऐसा बिल्कुल न करें. स्किन केयर टिप: पिंपल्स होने पर रात को सोते समय टूथपेस्ट लगा लें.
सोने से पहले मेकअप रिमूव न करना
मेकअप ख़ूबसूरती में चार चांद लगाता है, पर अगर उसी मेकअप को रात को चेहरे से उतारा न गया, तो वह दाग़ भी दे सकता है. दरअसल, सोते व़क्त हमारी त्वचा ख़ुद को रिजुवनेट करती है और अगर त्वचा साफ़-सुथरी न हो, तोकील-मुंहासे, डल स्किन व प्री-मैच्योर एजिंग जैसी स्किन प्रॉब्लम्स होने लगती हैं. मेकअप चेहरे की त्वचा को सांस नहीं लेने देता, इसलिए रोज़ाना रात को सोने से पहले क्लींज़र से मेकअप रिमूव करें. स्किन केयर टिप: बाहर से घर आने पर धूल-मिट्टी और मेकअप साफ़ करने के लिए आप कच्चे दूध में थोड़ा-सा नमक डालकर भी चेहरा साफ़ कर सकती हैं. क्लींज़र के साथ-साथ टोनर और मॉइश्‍चराइज़र का इस्तेमाल हेल्दी व ग्लोइंग स्किन के लिए ज़रूरी है.
ओवर या अंडर एक्सफोलिएशन
जब बात आती है एक्सफोलिएशन की, तो इसमें दो तरह के लोग हैं, एक वो जो शायद ही कभी एक्सफोलिएट करते हों और दूसरे वो जो अक्सर करते रहते हैं. स्क्रब से स्किन के डेड सेल्स के साथ-साथ बैक्टीरिया से भी छुटकारा मिलता है. इससे चेहरा क्लीन व हेल्दी दिखाई देता है. पर याद रहे, हफ़्ते में केवल दो बार ही स्क्रब करें. स्किन केयर टिप: एक्सफोलिएशन या स्क्रबिंग के लिए माइल्ड स्क्रब यूज़ करें. चेहरे पर सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करते हुए स्क्रब करें, न कि ज़ोर से रगड़ें.
2
तकिए और बेडशीट्स को साफ़ न रखना
हमारे तकिए और बेडशीट कवर्स पर रोज़ाना धूल-मिट्टी, डस्ट माइट्स, जर्म्स आदि जमा होते रहते हैं. सोते व़क्त हमारी स्किन से डेड स्किन सेल्स निकलते हैं, जो डस्ट माइट्स और जर्म्स को अट्रैक्ट करते हैं और हमें पता भी नहीं चलता कि हमारे कील-मुंहासों का कारण तकिए और बेडशीट्स हैं. इसलिए हर हफ़्ते तकिए और बेडशीट्स के कवर्स साफ़ करें. स्किन केयर टिप: अगर हर हफ़्ते सफ़ाई मुमकिन नहीं, तो 15 दिन में करें. बीच-बीच में तकिए, बेडशीट और गद्दे को धूप में सुखाएं, ताकि डस्ट माइट्स और जर्म्स मर जाएं.
सनस्क्रीन लोशन न लगाना
गर्मी के मौसम में सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए तो हर कोई सनस्क्रीन लोशन लगाता है, पर अन्य मौसम में इसे अनदेखा करते हैं. अगर आप भी सनटैन, स्किन एजिंग और स्किन कैंसर से बचना चाहती हैं, तो रोज़ाना घर से निकलते व़क्त सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं. स्किन केयर टिप: सनस्क्रीन लोशन लगाना जितना ज़रूरी है, उससे कहीं ज़्यादा ज़रूरी है सही सनस्क्रीन लगाना. अगर आप सही एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन लोशन नहीं लगा रही हैं, तो वह आपकी स्किन की सुरक्षा नहीं कर पाएगा.
गंदे मेकअप ब्रश इस्तेमाल करना
महिलाओं का ध्यान मेकअप पर तो होता है, पर मेकअप ब्रशेज़ पर उनका ध्यान बहुत ही कम जाता है. बहुत-सी महिलाओं को तो पता भी नहीं कि लगातार एक ही मेकअप ब्रश इस्तेमाल करने से उसमें मेकअप की एक परत जम जाती है, जो जर्म्स व बैक्टीरिया को अपनी ओर आसानी से अट्रैक्ट करते हैं. यानी मेकअप के साथ-साथ आप जर्म्स को भी अपने चेहरे तक पहुंचा देती हैं. हर एक-दो महीने में गर्म पानी में माइल्ड सोप डालकर ब्रशों को साफ़ करें. स्किन केयर टिप: ब्रश के अलावा अपने कॉम्पैक्ट पाउडर के पफ को भी नियमित रूप से बदलती रहें.
अनहेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना
आजकल हमारी लाइफस्टाइल काफ़ी अनहेल्दी हो गई है, जिसका सीधा असर हमारी स्किन पर दिखाई देता है. हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए भरपूर नींद लें, हेल्दी खाएं, पर्याप्त पानी पीएं, स्ट्रेस न लें और धूम्रपान से दूर रहें. स्किन केयर टिप: हेल्दी स्किन के लिए एंटीऑक्सीडेंट्स बहुत ज़रूरी हैं. अपने खाने में मौसमी फल व हरी सब्ज़ियां शामिल करें. 6-8 घंटे की नींद न लेने से आपको अंडर आई सर्कल हो सकते हैं, इसलिए सुकूनभरी नींद लें.
स्किन टाइप के अनुसार प्रोडक्ट्स न लेना
बहुत-सी महिलाओं को पता ही नहीं होता कि उनकास्किन टाइप क्या है और वो कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने लगती हैं. जबकि उन्हें पता भी नहीं होता कि उन्हें उसकी ज़रूरत है भी या नहीं. अपनी स्किन टाइप यानी ड्राय, ऑयली, नॉर्मल, सेंसिटिव के अनुसार प्रोडक्ट्स ख़रीदें. स्किन केयर टिप: कोई भी स्किन केयर या ब्यूटी प्रोडक्ट ख़रीदते व़क्त उसका लेबल चेक करें कि वह किस तरह की त्वचा के लिए बना है. उसमें मौजूद तत्वों को भी देखें, बहुत ज़्यादा केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स अवॉइड करें.
2
ब्यूटी प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट चेक न करना
जिस तरह हर चीज़ की एक्सपायरी डेट होती है, उसी तरह स्किन केयर और मेकअप प्रोडक्ट्स भी एक्सपायरी डेट के साथ आते हैं. कुछ महिलाएं ब्यूटी प्रोडक्ट्स सालों तक रखे रहती हैं और उसकी एक्सपायरी डेट की ओर ध्यान ही नहीं देतीं. स्किन केयर टिप: समय-समय पर प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट चेक करती रहें और अपने ब्यूटी बॉक्स में नए प्रोडक्ट्स ऐड करती रहें.
डर्मेटोलॉजिस्ट से कंसल्ट न करना
किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम का ख़ुद इलाज करने की बजाय डर्मेटोलॉजिस्ट को दिखाना ज़रूरी होता है. बहुत-सी महिलाएं यहां-वहां से टिप्स बटोरकर काम चलाने की कोशिश करती हैं, पर ज़रूरी नहीं कि वो हर बार सफल हों. अगर घरेलू इलाज से कोई समस्या हल नहीं हो रही है, तो तुरंत डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलें. स्किन केयर टिप: रिंकल्स, एजिंग या चेहरे पर मौजूद दाग़-धब्बे इनसे छुटकारा दिलाने में एक्सपर्ट ही आपकी मदद कर सकते हैं. ख़ुद इलाज करने की बजाय उनसे कंसल्ट करें.

- संतारा सिंह

Share this article

मॉनसून हेयर केयर

मॉनसून में नमी के कारण बाल चिपचिपे हो जाते हैं और उलझ जाते हैं. बार-बार बाल भीगने और सही केयर न करने से स्काल्प में खुजली भी होने लगती है. इसलिए बेहतर होगा कि अभी से हेयर केयर रूटीन प्लान कर लें. 1 हेयर प्रॉब्लम्स इन मॉनसून - फ्रिज़ी हेयर, बालों का उलझना. - ऑयली और चिपचिपे बाल. - बालों का गिरना-टूटना. - ड्राई स्काल्प. - बेजान और अनहेल्दी बाल. 2 क्या करें? - ड्राई स्काल्प से बचने के लिए गुनगुने नारियल तेल से हेयर मसाज करें. - अगर डैंड्रफ की भी प्रॉब्लम हो तो नीम ऑयल से मसाज करें. - जहां तक हो सके, बालों को भीगने से बचाएं. अगर फिर भी बाल भीग जाएं तो उन्हें तुरंत अच्छी तरह सुखा लें और घर लौटते ही माइल्ड शैंपू से बाल धो लें. - मॉनसून में माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें. शैंपू के बाद लाइट कंडीशनर लगाना न भूलें. - केमिकलयुक्त शैंपू की बजाय हर्बल शैंपू व कंडीशनर इस्तेमाल करें. ये बालों की नेचुरल शाइन को बनाए रखते हैं. - बालों को हफ़्ते में दो-तीन बार धोएं. - स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स, जैसे- हेयर जेल, स्प्रे आदि का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि ये स्काल्प पर चिपककर बालों को चिपचिपा बना सकते हैं. - इसी तरह बारिश में हेयर कलरिंग करने से भी बचें. - ब्लो ड्राई का इस्तेमाल कम-से-कम करें. बालों को टॉवेल ड्राई करने की कोशिश करें. - गीले बालों में कंघी करने से बचें. कंघी की जगह हेयर ब्रश यूज़ करें. इससे बाल टूटेंगे नहीं. - हेयर स्पा ट्रीटमेंट लें. आप चाहें तो घर में ख़ुद भी स्पा कर सकते हैं. - बालों को रेग्युलर ट्रिम करवाती रहें, ताकि दोमुंहे बालों की प्रॉब्लम न हो. - हेल्दी डायट लें. ज़्यादा से ज़्यादा पानी पीएं.

Share this article

रिश्तों को न लगे ख़ुद की ही नज़र (Dont ignore your relationship)

दामन में सिमटी थी मुहब्बत मेरी... लबों से लिपटे थे चाहत के रंग... तुम और मैं तब एक ही थे और एक ही थी अपनी डगर... कब तुमने अपनी राह अलग बना ली, कब मैंने कोई नई मंज़िल ढूंढ़ ली... व़क्त यूं ही फिसलता गया हाथों से और हमने अपनी आंखें मूंद लीं... आओ मिला लें फिर से अपने रास्ते, देर न हो जाए अकेले चलते-चलते... कुछ तुम बढ़ो, कुछ हम बढ़ेें... रोक लें अपने रिश्ते की शाम को ढलते-ढलते... Dont ignore your relationship हम अपने रिश्ते के प्रति इतने कैज़ुअल हो जाते हैं कि हमें ख़ुद ही पता नहीं चलता कि कब हमारी ख़ुद की ग़लती से प्यार भरा रिश्ता बस एक औपचारिकता बनकर रह गया. समय-समय पर ख़ुद विश्‍लेषण करें कि ऐसी कौन-सी ग़लतियां हैं, जो आप अपने रिश्ते में अक्सर करते हैं. सब कुछ परफेक्ट है: अक्सर लोग सोचते हैं कि उनके रिलेशनशिप में कोई प्रॉब्लम ही नहीं और उनका रिश्ता परफेक्ट है. यही सोच धीरे-धीरे रिश्ते के प्रति उन्हें कैज़ुअल बनाती चली जाती है और वो रिलैक्स हो जाते हैं, जिससे रिश्ता बोरिंग होता चला जाता है यानी जिसे आप परफेक्शन समझ रहे होते हैं, वो दरअसल बोरियत होती है, जहां कम्यूनिकेशन कम होता है, शिकायतें भी न के बराबर होती हैं और सब कुछ रूटीन बन जाता है. टिप्स: अपने रिश्ते की गर्मी को समय के साथ खोने न दें. परफेक्ट कुछ भी नहीं होता, इसलिए हमेशा परफेक्शन की दिशा में काम करते रहना चाहिए. - एक-दूसरे को स्पेशल फील करवाएं. - हंसी-मज़ाक और रोमांस बने रहना बहुत ज़रूरी है. - शिकवे-शिकायतें भी ज़रूरी होती हैं. आंख मूंदकर यह सोच लेना कि सब ठीक है, तो छोटी-सी बात पर क्या बोलना, यह अप्रोच नकारात्मक है. - कम्यूनिकेशन कम होने पर आप दोनों धीरे-धीरे दूर होते चले जाते हैं और रिश्ते में बोरियत पसरने लगती है. ऐसा क़तई न होने दें. रिश्ते के प्रति लापरवाह होना: आपको लगता है कि घर में और रिलेशनशिप में सब कुछ ठीक है, प्यार करनेवाला पार्टनर और अंडरस्टैंडिंग रिश्तेदार मिले हैं, तो आप एक्स्ट्रा एफर्ट डालना बंद कर देते हैं. धीरे-धीरे अपने ख़ुद के रिश्ते व पार्टनर के प्रति आप लापरवाह होते जाते हैं और अंजाने ही रिश्ता प्रभावित होने लगता है. टिप्स: पार्टनर को कॉम्प्लीमेंट दें. कभी उनके लुक्स पर, कभी उनकी किसी अदा पर तारीफ़ के कुछ शब्द जादू का काम करते हैं. - एक-दूसरे की ज़रूरतों के प्रति हमेशा सतर्क रहें और एक-दूसरे के लिए कुछ भी करने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट ज़रूर डालें, ताकि पार्टनर को यह महसूस हो कि आपको उनकी कितनी ज़रूरत और परवाह है. रिश्ते की कद्र न करना: सब कुछ ‘अच्छा’ चलने में और सब कुछ ‘ठंडा’ चलने में फ़र्क़ होता है. जी हां, कपल्स इस अंतर को समझ ही नहीं पाते कि जिसे वो अच्छा और परफेक्ट समझ रहे थे, वो दरअसल उनके रिश्ते का ठंडापन था. रिश्ते के प्रति कैज़ुअल अप्रोच व लापरवाही ही इस ठंडेपन को जन्म देती है. ऐसे में आप अपने रिश्ते के लिए कुछ भी ख़ास करने की बात सोच ही नहीं पाते. जैसा चल रहा है, वैसा ही चलने देते हैं. टिप्स: बेहतर होगा अपने रिश्ते की क़द्र करें. उसके महत्व को समझें और समय रहते उसे ठंडेपन से बचाएं. - एक-दूसरे को गिफ्ट व सरप्राइज़ दें. - रोमांटिक डेट्स पर भी जाएं. मूवी देखें, मस्ती करें, हॉलीडेज़ पर जाएं. - पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल बनाएं या कभी पार्टनर की पसंद का कलर पहनकर उन्हें यह बताएं कि यह स़िर्फ आपके लिए ही है. सेक्स को अनदेखा करना: सेक्स शादीशुदा रिश्ते का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है. लेकिन समय के साथ-साथ कपल्स सेक्स के प्रति भी उदासीन होते चले जाते हैं. इस उदासीनता का प्रभाव आपके रिश्ते पर पड़ता है. काम की थकान और बढ़ती ज़िम्मेदारियां किस तरह जीवन से धीरे-धीरे रोमांस और सेक्स को छीन लेती हैं, इसे कपल्स जब तक समझ पाते हैं, तब तक काफ़ी समय निकल चुका होता है. Dont ignore your relationship टिप्स: सेक्स को अनदेखा न करें. पार्टनर को अट्रैक्ट करने और उनके लिए अट्रैक्टिव बने रहने के तमाम प्रयास जारी रखें. - रोमांटिक छेड़छाड़ व मैसेजेस करें. - सेक्सुअल हाइजीन का ख़्याल रखें. - सेक्सी नाइटवेयर पहनें. - पत्नी को चाहिए कि वो बेडरूम को किचन या शिकायतों का कमरा न बनाए और पति को चाहिए कि वो बेडरूम को अपना सेकंड ऑफिस न बनाए. अपने प्रति कैज़ुअल हो जाना: न स़िर्फ पार्टनर के प्रति, बल्कि ख़ुद के प्रति भी कैज़ुअल अप्रोच रखना इस बात का प्रतीक है कि आपको अपने रिश्ते में ख़ास दिलचस्पी नहीं. काम में इतना खो जाना कि अपने लुक्स, फिटनेस और हेल्थ के प्रति उदासीन रवैया अपनाना आपके रिलेशनशिप को भी उदासीन बना देगा. टिप्स: अपनी हेल्थ और फिटनेस का पूरा ख़्याल रखें और पार्टनर को यह ज़ाहिर करें कि आप उनके लिए अट्रैक्टिव बने रहना चाहते हैं. - अपने लुक्स और स्टाइल को भी मेंटेन करें, ताकि पार्टनर की दिलचस्पी बनी रहे. - साथ-साथ वर्कआउट करें या कोई फिटनेस क्लास, हॉबी क्लास आदि जॉइन करें. - अगर यह संभव नहीं है, तो सुबह जॉगिंग या रात को खाने के बाद ईवनिंग वॉक पर साथ में जाएं. - एक-दूसरे में दिलचस्पी बनी रहे, इसके लिए ज़रूरी है कि पहले आपकी ख़ुद में दिलचस्पी जगी रहे.

- विजयलक्ष्मी

  https://www.merisaheli.com/small-scale-industry-learn-the-basics-of-soap-making/

Share this article

4 हेयर स्टाइल फॉर मॉनसून

मॉनसून में परफेक्ट हेयर स्टाइल सिलेक्शन ज़रूरी है. हेयर एक्सपर्ट्स के अनुसार बारिश में टाइ अप हेयर ट्रेंडी तो लगते ही हैं, इससे आपके बाल बारिश में सेफ भी रहते हैं. टॉप बन 1 पूरे बालों की एकदम हाई पोनीटेल बनाएं. इसे बांधकर बन बना लें. बन में स्टाइल ऐड करना चाहती हैं, तो पोनी के बालों के कई सेक्शन करके ट्विस्ट कर लें या पतली-पतली चोटी बना लें. इससे बन बना लें. ब्रेंडेड क्राउन 4 बालों को दो सेक्शन में डिवाइड करें. दोनों सेक्शन की चोटी बनाएं और क्राउन की तरह पिनअप कर लें. फ्रेंच बन 2 एक साइड से सागर चोटी बनाना शुरू करें और आगे से पीछे तक चोटी बनाते हुए दूसरे कान तक चोटी बनाएं. पिन से चोटी को सेक्योर कर लें. इससे बन जैसा लुक आ जाएगा. फिश टेल 3 बालों के दो सेक्शन करें और दोनों से फ्रेंच चोटी बना लें. दोनों चोटियों को पीछे ले जाकर एक-दूसरे पर रैप करते हुए पिनअप कर लें. आप चाहें तो हाफ क्लिप, हाई पोनीटेल भी ट्राई कर सकती हैं. ये स्टाइल भी मॉनसून के लिए परफेक्ट होते हैं.

Share this article

सीखें रिलेशनशिप टेक्नीक्स (Learn relationship techniques)

Learn relationship techniques रिश्ते बनाने से कहीं अधिक मुश्किल होता है रिश्ते निभाना. रिश्तों को निभाना भी एक कला (Learn relationship techniques) है. जिसने इसमें महारत हासिल कर ली, उसकी ज़िंदगी ख़ुशगवार और आसान हो जाती है और जो पीछे रह गया, समझो वो मझधार में फंस गया. आपके रिश्ते की नैया पार लगे, इसलिए यहां आसान रिलेशनशिप टेक्नीक्स बता रहे हैं. इन्हें अपनाइए और रिश्तों को ख़ूबसूरत बनाइए. -  आप सबसे पहले यह सोचें कि यदि आपके पास अपने पार्टनर के साथ गुज़ारने को मात्र 6 महीने ही हैं, तो ऐसे में आप दोनों इन पलों को पूरी तरह से कैसे जीएंगे? इसी थ्योरी के आधार पर अपने रिश्ते को जीएं. - समझौतावादी बनें और एक-दूसरे के स्वभाव के अंतर को ख़ुशी-ख़ुशी सहें या अपनाएं. हर बार या हर बात पर आप दोनों के विचार मिलें ही यह कोई ज़रूरी नहीं. इस अंतर को सहजता से लें. - अपने फ्रस्ट्रेशन और उसकी वजह को पहचानें. कभी ऑफिस, कभी बच्चे, तो कभी बीती बातों को लेकर भी फ्रस्ट्रेशन आता है. ऐसे में अपने पार्टनर पर उसे न उतारें. - अपने पार्टनर की अच्छी बातों पर ध्यान दें और उन्हें सराहें. - जब कभी भी ग़ुस्सा आए, तो ध्यान हटाने के लिए एक से दस तक गिनें. हालांकि यह पुराना तरीक़ा है, लेकिन यह काम करता है. - अपनी बात पार्टनर के सामने रखें, लेकिन ग़ुस्से में नहीं. - कम्यूनिकेट करें. पार्टनर से यह उम्मीद कभी न रखें कि बिना कहे ही वो आपकी परेशानियों को समझ जाएगा/जाएगी. जब तक आप ख़ुद नहीं बताएंगे, समस्या नहीं सुलझेगी. - मैरिज काउंसलर और रिलेशनशिप थेरेपिस्ट डॉ. राजीव आनंद के अनुसार- शादी जैसे रिश्ते में हेल्दी कम्यूनिकेशन पोषक तत्व का काम करता है. - अपने मतभेदों को दूर करने का प्रयास हमेशा करें. आपको अगर पार्टनर की कोई बात या आदत बुरी लगती है, तो तुरंत ग़ुस्सा करने या टोकने से पहले यह सोचें कि क्या यही एक समाधान है या इस समस्या से बेहतर ढंग से निपटा जा सकता है? शादी के रिश्ते का मतलब ही यही होता है कि दो अलग लोग किस तरह से एक साथ ज़िंदगी बिताते हैं. आपका ग़ुस्सा आपके रिश्ते को किसी भी समाधान तक नहीं लेकर जाएगा. बेहतर होगा कि पार्टनर को व़क्त दें. - दोस्त बनें. दुनिया के किसी भी कोने में जाएं, आप पाएंगे कि हर क़ामयाब रिश्ता दोस्ती पर ही टिका होता है. इसीलिए पति-पत्नी बनने की बजाय दोस्त बनने की कोशिश करें, फिर देखें एक अलग ही रिश्ता आपके सामने होगा. - कभी-कभार एक-दूसरे से थोड़ा ब्रेक भी लें. हर रिश्ते में स्पेस ज़रूरी है. इससे रिश्ते गहरे बनते हैं और आपको इन्हें और बेहतर बनाने का समय भी मिलता है. जब एक-दूसरे को आप मिस करते हैं, तब एक-दूसरे के साथ की अहमियत का अंदाज़ा होता है. Learn relationship techniques - माफ़ करना सीखें. हालांकि जो इंसान दिल के क़रीब होता है, उसकी ग़लती को माफ़ करना भी उतना ही मुश्किल होता है, लेकिन आप पाएंगे कि माफ़ करने की आदत डालने से भी ज़िंदगी और भी सरल व हसीं हो जाती है. - एटीट्यूड प्रॉब्लम से बचें. यह सोचकर न चलें कि आप हमेशा ही सही होते हो. आज की तारीख़ में अधिकतर शादियां मात्र छोटे से ईगो की वजह से ही टूटती हैं. आप अपने रिश्ते को इसकी भेंट कभी न चढ़ने दें. - पैसों को ठीक तरह से हैंडल करना सीखें.  अपनी फ़िज़ूलख़र्ची पर आपको रोक लगानी ही होगी और आपसी बातचीत से सही जगह सेविंग्स के लिए इंवेस्ट भी करना होगा, वरना पैसों को लेकर रिश्तों में काफ़ी तनाव आ सकता है. - रोमांस को ग़ायब न होने दें. यह स़िर्फ एक की नहीं, दोनों की ज़िम्मेदारी बनती है कि आपके रिश्ते में रोमांस और ताज़गी का एहसास बना रहे. कुछ फन करें, नया करें. सरप्राइज़ेस दें, तारीफ़ करें. जो भी आपको ठीक लगे, ज़रूर करें. - एक-दूसरे को इंटरव्यू करें. कम से कम महीने में एक बार ऐसा ज़रूर करें. यह काफ़ी मज़ेदार और दिलचस्प होगा. 10-15 मिनट तक इंटरव्यू के ज़रिए आप दोनों अगले महीने के अपने लक्ष्य और इस महीने आपने कैसा काम किया इस पर चर्चा करें. इससे आप अपने लक्ष्य बेहतर ढंग से निर्धारित कर पाएंगे. अपनी, बच्चों व घरवालों की ज़रूरतों को बेहतर समझ पाएंगे. सेहत व पैसों से जुड़ी ज़रूरतें भी जान पाएंगे और रिश्ते को और बेहतर समझ पाएंगे. - एक-दूसरे को निहारें. हाथ पकड़कर गहरी सांस लें और आंखों में आंखें डालकर जब तक असहज न हो जाएं, देखते रहें. सारे विचार पीछे छोड़ दें. आप पाएंगे कि अलग ही तरह का एहसास हो रहा है आपको, जो आपके रिश्ते को रिफ्रेश कर देगा. - अपने काम शेयर करें. चाहे घर का काम हो या बाहर का, मिल-जुलकर करें. बांट लें या हाथ बंटाएं. कुकिंग करें, क्लीनिंग करें, चाहें तो एक साथ योगा या स्विमिंग क्लास जाएं.

- विजयलक्ष्मी

Share this article

क्विक मेकअप आइडियाज़

मेकअप आइडियाज़   shutterstock_254940538 - यदि आई मेकअप नहीं करना चाहतीं या समय नहीं है, तो आई लैशेज को कर्ल कर लें और मस्कारा लगा लें. आंखों को आकर्षक लुक देने का ये सबसे आसान और क्विक तरीक़ा है. -  आंखों के मेकअप के लिए ज़्यादा व़क़्त न हो, तो ब्राउन आईशैडो का एकदम डार्क शेड लें और आईलिड पर ब्रश की सहायता से स्मज करें. ख़ूब सारा मस्कारा लगाएं और निचले लिड पर काजल लगाएं. परफेक्ट मेकअप ट्रिक्स 2 - मेकअप करने से पहले अपनी स्किन पर 5-10 मिनट तक ब़र्फ रब कर लें. इसके बाद मेकअप करने से वो ़ज़्यादा देर तक टिकता है. -  क्लीन-मॉइश्‍चराइ़ज़्ड स्किन से शुरू करें. - फुल फेस कवरेज के लिए सबसे पहले माथे, नाक, ठोड़ी और गालों पर फाउंडेशन के डॉट्स लगाकर उंगलियों के पोरों से ब्लेंड करें. अब थोड़ा फाउंडेशन लगाएं. -  आजकल सांवली रंगत के लिए कई सारे फाउंडेशन, कंसीलर और पाउडर मार्केट में उपलब्ध हैं, लेकिन इसमें ज़्यादातर ऑरेंज टोन होता है. इसलिए इनसे बचें. इसकी बजाय डीप यलो या रिच गोल्डन टोन वाले फाउंडेशन का चुनाव करें. - इसी तरह फेयर कॉम्प्लेक्शनवालों को हैवी फाउंडेशन से बचना चाहिए. टिंटेड मॉइश्‍चराइज़र और शीयर फाउंडेशन आपको नेचुरल लुक देंगे. - अपनी उंगलियों से धीरे-धीरे थपथपाते हुए फाउंडेशन को ब्लेंड करें. अगर चाहें तो गीले स्पॉन्ज से इसे और अच्छी तरह ब्लेंड कर सकती हैं. - आईशैडो के बेस के तौर पर आईलिड पर भी फाउंडेशन अप्लाई करें. - कोई दाग़-धब्बे नज़र आएं, तो कंसीलर से उन्हें कवर करें. - फाउंडेशन से कॉम्प्लीमेंट करता ट्रांस्लुसेंट पाउडर अप्लाई करें. एक बड़े राउंड ब्रश से थोड़ा-सा ट्रांस्लुसेंट पाउडर डस्ट करें. मैट फिनिश के लिए हल्का-सा पाउडर पफ लगाएं. - टचअप के लिए एक स्टिक फाउंडेशन साथ में रखें, जो आसानी से आपके मेकअप को फ्रेश टचअप देने के लिए काफ़ी है. बहुत ज़्यादा पाउडर के इस्तेमाल  से बचें. पोनीटेल ट्विस्ट 4 - पोनी अब सिंपल हेयर लुक नहीं रह गया है. पोनी भी नए ग्लैमरस व वेरायटी मेकओवर के साथ फैशन वर्ल्ड का हिस्सा बन चुका है. - बबल पोनीटेल ट्राई करें. इसके लिए पहले पोनी बांधें. फिर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रबर बैंड बांधते जाएं. - लो पोनी बांधकर उसे मेटल थ्रेड से अच्छे से रैप कर दें. - पोनी से बालों का एक सेक्शन लेकर उसे पोनी पर रैप करें. ये भी डिफरेंट लुक देगा. - पोनी बांधें. अब उसे हल्का-सा पफ लुक देते हुए थोड़ी दूरी पर एक रबर बैंड और बांधें. - सेंटर पार्टिंग करके दोनों कानों के पास दो पोनी बांधें और बालों का सेक्शन लेकर दोनों पोनी पर रैप कर दें. - रोल्ड पोनीटेल ट्राई करें. साइड पोनी बनाकर रिबन से उसे रैप करें या पोनी के दो सेक्शन करके उन्हें आपस में ट्विस्ट करके ट्विस्टेड पोनी बनाएं.

- श्रेया तिवारी

Share this article

ब्यूटी आइडियाज़

एक ख़्वाब जिसे हर आंख ने देखा, एक ख़्याल जो हर दिल में मुहब्बत बन धड़का... एक नग़मा जिसे हर ज़ुबां ने गुनगुनाया... कभी ठहरे हुए पानी-सी ख़ामोशी लगी उसकी ख़ूबसूरती, तो कभी लहरों की चंचलता... और शबनम के मोती-सा उसका रूप ख़्वाब की ताबीर बन गया. ऐसे ही हुस्न की ख़्वाहिश हमने भी की है आपके लिए, तभी तो ये ब्यूटी आइडियाज़ ले आए हैं आपके लिए. मेकअप इन फैशन 1 लिपस्टिक - 70 का ट्रेंड लौट आया है. डार्क लिप्स आजकल हॉट ट्रेंड है. बेरी, प्लम, ब्राउन शेड्स की लिपस्टिक सिलेक्ट करें. -  डार्क लिपस्टिक लगा रही हैं, तो बाकी मेकअप टोन्ड डाउन ही रखें. -  लिपस्टिक में ब्लर इफेक्ट भी आजकल इन है. इसके लिए होंठों के बीच में लिपस्टिक लगाएं और उंगलियों से उसे पूरे होंठों पर स्मज करें. -  डार्क शेड आपके होंठों को पतला दिखाते हैं. बेहतर होगा कि लिपस्टिक लगाने से पहले आउटलाइन कर लें. -  क्लासिक लुक के लिए डीप रेड कलर की लिपस्टिक लगाकर विंग्ड आईलाइनर और ख़ूब सारा मस्कारा लगाएं. -  वॉयलेट लिपस्टिक के साथ स्मोकी आईज़ परफेक्ट लुक देती है. आईलाइनर -  ग्राफिक आईलाइनर न्यू हॉट ट्रेंड है. -  इसके लिए लाइनर को आंखों के बाहर खींचते हुए लगाएं. -  इस सीज़न विंग्ड आईलाइनर को भी प्ले करने दें डबल रोल यानी अपर  और लोअर लिड को विंग्ड आईलाइनर लुक दें. -  एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो ज्योमैट्रिक लाइनर ट्राई करें. ब्राइट आईशैडो -  आई मेकअप में ब्लैक और ब्राउन अब पुरानी बात हो गई है. न्यू ट्रेंड है कलर पॉपिंग का. ब्राइट ऑरेंज से आइसी ब्लू तक- आप कोई भी ब्राइट आईशैडो सिलेक्ट कर सकती हैं. -  आईलिड पर पहले व्हाइट या न्यूड शेड का प्राइमर अप्लाई करें. इससे कलर पॉपिंग का इफेक्ट ज़्यादा दिखाई देगा. -  आईशैडो का वही शेड लोअर आई लैशेज पर यूज़ करें. ख़ूबसूरत स्मोकी इफेक्ट मिलेगा. -  आईशैडो को और ज़्यादा इंटेंसिफाई करने के लिए उसी कलर का लाइनर अप्लाई करें. -  आई मेकअप में थोड़ा शिमर एंड शाइन ऐड करें. इससे आंखों को ग्लैमरस लुक मिलेगा. 2 फॉर स्मोकी लुक -  स्मोकी लुक ऑलटाइम ट्रेंडी लुक है. -  इसके लिए कॉटन बड (ईयर बड) से काजल को आईलिड पर रब करें. अब जो ल