- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Troll
Home » Troll

जीटीवी के मशहूर सीरियल ‘जमाई राजा’ से फेमस हुईं टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अक्सर अपने फैशन स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. बात ड्रेसिंग की हो या मेकअप की, वे हमेशा एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं.
लेकिन इस बार उनका एक्सपेरिमेंट उनके बहुत से फैन्स को पसंद नहीं आया. आपको बता दें कि निया ने हाल ही में फोटोशूट करवाया था और उसके तुरंत बाद वे प्रोड्यूसर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस Alchemy Films की फर्स्ट एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन पर पहुंच गई थीं. उस समय निया व्हाइट शॉर्ट्स और व्हाइट लॉन्ग टॉप में नजर आईं. अपने लुक को डिफरेंट टच देने के लिए उन्होंने ब्लू लिपस्टिक अप्लाई की थी. उन्होंने अपने इस लुक की पिक्चर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. बहुत से लोगों को उनका यह लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया.जिसके चलते उन्हें काफ़ी ट्रोल किया गया. कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें लगता है कि निया ने ‘एक इंक पेन को निगल लिया है. कुछ ने उनपर ऐश्वर्या राय बच्चन के कांन्स लुक को ग़लत ढंग से कॉपी करने का इल्जाम लगाया, तो कुछ ने उन्हें बंदरिया भी कहा.
लेकिन निया भी चुप रहने वालों में से नहीं हैं. उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए साबित कर दिया कि उनके लिए किसी की राय मायने नहीं रखती है. निया ने लिखा कि, Just the way you won’t like! (बिल्कुल वैसा, जैसा आपको पसंद नहीं है)
आपको बता दें कि निया को एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला होने का खिताब भी दिया गया है. वे आख़िरी बार कलर्स टीवी के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में दिखी थीं. सोशल मीडिया पर उनकी बहुत फैन्स फॉलोइंग है.
ये भी पढ़ेंः ‘संदीप और पिंकी फरार’ का फर्स्ट लुक रिलीज़, अर्जुन कपूर बने पुलिसवाले

बॉलीवुड के चुलबुले अभिनेता रणवीर सिंह के 32वें जन्मदिन के अवसर पर फ्रांस के ग्रेविन म्यूज़ियम में उनका स्टैच्यू लगाया गया. रणवीर सिंह के लिए यह गिफ्ट भले ही बेहद ख़ास हो, लेकिन उनके फैन्स को यह बिल्कुल रास नहीं आया. असल में यह मोम का पुतला उनके जैसा नहीं दिख रहा है.
जैसे ही उनके स्टैच्यू की तस्वीरें बाहर आईं वे तुरंत वायरल हो गईं, लेकिन फैन्स को उनका स्टैच्यू बिल्कुल पसंद नहीं आया. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोगों ने स्टैच्यू का जमकर ख़ूब मज़ाक उठाया. फैन्स का मानना है कि स्टैच्यू रणवीर सिंह से बिल्कुल मेल नहीं खा रही है. काफी लोगों को तो समझ में ही नहीं आया कि वो रणवीर सिंह का स्टैच्यू हैं. कुछ ने इसे सोनू सूद का पुतला बताया तो कुछ न उसकी तुलना श्यामक दावर, श्रीराम नेने, के के मेनन और अक्षय कुमार से कर दी.

करीना-सैफ के मिनी नवाब तैमूर अली खान पटौदी पैदा होते ही स्टार बन गए हैं और अपने नाम की वजह से टि्वटर पर ख़ूब ट्रेंड कर रहे हैं. उनके नाम पर लोग अपनी-अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. दो दिनों से नाम को लेकर हो रही चर्चा पर अब नाना ऋषि कपूर ने तोड़ी अपनी चुप्पी और दिया करारा जवाब. उन्होंने पहला ट्वीट किया, ”माता-पिता अपने बच्चे का नाम क्या रखें, इसे लेकर लोग इतने परेशान क्यों हैं? आप अपने काम से मतलब रखें. इसका आपसे कोई लेना-देना नहीं है. यह मां-बाप की मर्ज़ी है.”
Why are people so bothered what the parents want to name their child please?Mind your business,it's got nothing to do with you.Parents wish!
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 21, 2016
एक पोस्ट के जवाब में ऋषि ने फिर करारा जवाब देते हुए लिखा, ”तुम अपने काम से काम रखो. तुम्हारे बेटे का नाम तो नहीं रखा ना? तुम कौन होते हो इस पर कमेंट करने वाले?”
You mind your bloody business. Tumhare beta ka naam toh naheen rakha na? Who are you to comment? https://t.co/Sr3SOl65cU
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 21, 2016
तैमूर अली खान की तुलना एक शासक से किए जाने पर ऋषि कपूर ने लिखा, ” एलेक्ज़ेंडर और सिकंदर भी कोई संत नहीं थे. ये दुनिया के कॉमन नाम हैं. अपना काम करो ना तुम. तुमको क्या तकलीफ़ है? ”
Alexander and Sikandar were no saints. They are common names in the world. Apna kaam karo na tum. Tumko kya takleef hai? https://t.co/lT2i5U1Qod
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 21, 2016
ऋषि कपूर के इन ट्वीट्स पर लोग उनसे सवाल-जवाब करने लगे, जिसके बाद ऋषि इतने भड़क गए कि उन्होंने गुस्से में लिखा, ”बहुत से लोगों को मैं ब्लॉक करने जा रहा हूं. अब कोई बहस नहीं. बस अब चुप हो जाओ.”
A lot of people are going to be blocked if any more arguments happen. Just shut the FUCK UP
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 21, 2016
भले ही सैफ अली खान की तरफ से अब तक टि्वटर पर चल रहे इस वॉर पर कोई जवाब न आया हो, लेकिन करीना कपूर खान के अंकल और तैमूर अली खान के नाना ऋषि कपूर ने ये मोर्चा संभाल लिया और लोगों को दिया करारा जवाब.
– प्रियंका सिंह

कहते हैं कि नाम में क्या रखा है, लेकिन ये सिर्फ़ कहने की ही बातें हैं, क्योंकि अब तो ऐसा लगता है कि नाम में बहुत कुछ रखा है. तभी तो सैफ अली खान और करीना कपूर के छोटे नवाब पैदा होते ही टि्वटर पर ट्रेंड करने लगे. जैसे ही ये ख़बर सामने आई कि सैफ-करीना ने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा है, वैसे ही टि्वटर पर ये नाम छा गया. हर कोई इस नाम को लेकर अपनी राय ज़ाहिर करने लगा. जहां कुछ लोगों ने इस नाम पर ख़ुशी जताई, तो कई लोगों ने सवाल उठाए. आइए, देखते हैं कुछ ट्वीट्स, जो सुर्खियों में हैं,
I think instead of screwing up Mumbai station names, the Maha government should change Taimur Ali Khan's name, that too on priority basis!!
— akshay sirsalewala (@akshaykumars) December 20, 2016
U r either illiterate or arrogant @KareenaOnline. By naming yr son #Taimur u hv ensured he'll be equated to a mass murderer of Indians 4ever https://t.co/j98m5ekk1Q
— Tarek Fatah (@TarekFatah) December 20, 2016
Ashutosh Gowarikar already planning next historical epic "Mongol" for debut of Taimur Ali Khan.
— Shirley Serious (@_therealNobody) December 20, 2016
15 years later-#SaifAliKhan :- Beta Sharma ji k bete ko tumse acche marks hai.
Taimur Ali Khan :- Papa uska naam bhi mjhse accha hai.— Bhaarat Kurda (@TheBhaaratKurda) December 20, 2016
Thanks to Taimur ali khan,ok jaanu is not the worst name ive heard this month anymore.
— Jeet ( Evolution) (@jeetofcourse) December 20, 2016
Soo Taimur Ali Khan is going to be the future Shahrukh Khan for US immigration authorities. 😒
— Lazy Cat 🐈 (@uPoliticat) December 20, 2016
In 2037
Boy- Hi my name is taimur Ali Khan Pataudi
Girl- I have a boyfriend— भाई साहब (@Bhai_saheb) December 20, 2016
What???? Taimur Ali Khan ???? pic.twitter.com/VrHwHA8z0X
— Rahul Prajapati (@RahulReply) December 20, 2016
Please guys stop mocking the kid.
His parents already took care of that by naming him Taimur Ali Khan.#SaifAliKhan #KareenaKapoor— Bhaarat Kurda (@TheBhaaratKurda) December 20, 2016
Retweeted Rishi Bagree (@rishibagree):
Seriously ???#KareenaKapoor named her child Taimur Ali Khan after a… https://t.co/8yJfqvmX9P
— #KapilYadav 🇮🇳 (@bkapilyadav) December 20, 2016
– प्रियंका सिंह