TV Actor Karan Mehra

टीवी के मोस्ट रोमांटिक कपल्स में शुमार निशा रावल और करण मेहरा कभी एक-दूसरे पर जान छिड़कते थे, लेकिन अब दोनों के रिश्ते में मोहब्बत की जगह नफरत ने ले ली है. जी हां, दोनों की राहें आज एक-दूसरे से भले ही जुदा हो गई हैं, लेकिन दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का किरदार निभाकर हर किसी के दिलों को जीतने वाले करण मेहरा ने जब पहली बार निशा रावल को देखा था, तभी अपना दिल हार बैठे थे. निशा रावल से पहली नज़र में प्यार, फिर फिल्मी अंदाज़ में उन्हें प्रपोज़ करने और शादी के बंधन में बंधन के बाद कई सालों तक दोनों के रिश्ते में प्यार बरकरार रहा, लेकिन फिर दोनों का हंसता-खेलता परिवार बिखर गया. आइए एक नज़र डालते हैं दोनों की लव स्टोरी पर…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साल 2008 में करण मेहरा और निशा रावल की पहली बार मुलाकात तब हुई थी, जब निशा अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘हंसते-हंसते’ की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म में करण मेहरा स्टाइलिस्ट के तौर पर काम कर रहे थे और इसी फिल्म के सेट पर पहली बार उन्होंने निशा को देखा था. निशा को देखते ही करण पहली नज़र में अपना दिल हार बैठे थे. उन्हें निशा से पहली नज़र का प्यार हो गया था, लेकिन उस समय निशा की तरफ से करण के लिए ऐसी कोई फीलिंग्स नहीं थी. यह भी पढ़ें:
‘अनुपमा’ के लिए मेकर्स ने किया था इन एक्ट्रेसेस को अप्रोच, रुपाली गांगुली नहीं थीं पहली पसंद (Makers had Approached These Actresses for ‘Anupama’, Rupali Ganguly Was Not the First Choice)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि करण ने निशा से दोस्ती की पहल की, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और उनके बीच बातचीत का सिलसिला शुरु हो गया, फिर यह दोस्ती देखते ही देखते प्यार में बदल गई. बताया जाता है कि करण और निशा ने करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. उन्होंने अपने डेटिंग फेज़ को काफी एन्जॉय किया.

Nisha Rawal and Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पांच सालों तक एक-दूसरे के डेट करने के बाद करण मेहरा ने निशा रावल को बिल्कुल फिल्मी अंदाज़ में प्रपोज़ किया. दरअसल, निशा के बर्थडे पर एक शानदार पार्ट रखी गई थी, जिसमें एक्ट्रेस के फैमिली मेंबर्स, फ्रेंड्स और मीडिया वाले मौजूद थे. इस खास मौके पर करण ने घुटने के बल बैठकर पूरी दुनिया के सामने निशा को शादी के लिए प्रपोज़ किया था. करण के दिल में अपने लिए बेइंतेहा मोहब्बत देखकर निशा ने तुरंत हां बोल दिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसके बाद करण और निशा ने 24 नवंबर 2012 को शादी कर ली. शादी के बाद दोनों ने अपनी मैरिड लाइफ को अच्छे से एन्जॉय किया और फिर शादी के करीब पांच साल बाद निशा ने बेटे कविश को जन्म दिया. आपको बता दें कि जिस समय निशा को प्रेग्नेंसी का पता चला था, उस समय करण सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में थे. यह भी पढ़ें: कभी दर्शकों के दिलों पर चलता था टीवी के इन सितारों का जादू, जानें आजकल क्या कर रहे हैं ये सेलेब्स (Once Upon a Time Magic of These TV Stars Used to Work on the Audience, Know What These Celebs Are Doing Nowadays)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि बेटे के जन्म के बाद भी निशा और करण की शादीशुदा ज़िंदगी काफी खुशहाल थी, लेकिन फिर साल 2021 में दोनों के रिश्ते में कड़वाहट की खबरें सामने आने लगीं, फिर 31 मई 2021 को निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. थाने में शिकायत कराने के बाद पुलिस ने करण को गिरफ्तार कर लिया था और फिर उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. एक्ट्रेस ने करण पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया था. करीब दस साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए.

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक यानी करण मेहरा (karan Mehra) अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर पिछले साल से ही खबरों में हैं. मामला मीडिया के सामने तब आया जब बीते साल निशा (Nisha Rawal) ने करण पर घरेलू हिंसा (domestic violence) का केस (case) दर्ज करा कर उनको जेल की हवा खिलवाई थी. फैंस भी काफ़ी सकते में थे कि जिनको वो बेस्ट और आइडियल कपल के तौर पर प्यार करते थे उनके बीच इस तरह का मन मुटाव भला कब और कैसे हो गया.

ख़ैर तब भी करण ने इस बारे में बहुत कुछ नहीं कहा था. निशा ने उन पर दूसरी महिला के साथ संबंधों के आरोप भी लगाए थे, करण लगातार सफ़ाई देते रहे और अपना रिश्ता बचाने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन उन्होंने मीडिया के सामने खुलकर कुछ नाहीं कहा और वो इस मामले में बोलने से बचते ही दिखे. लेकिन अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है और पत्नी निशा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

टीवी 9 को दिए इंटरव्यू में करण ने कहा कि अब जब निशा ने खुद इस बात को क़बूला है तो सच सबके सामने आ ही जाएगा. एक ग़ैर मर्द मेरे घर में अपने बीवी-बच्चों को छोड़कर पिछले ग्यारह महीने से निशा के साथ रह रहा है. निशा ने मेरे साथ बेवफ़ाई की थी लेकिन सब कुछ भुलाकर हम आगे बढ़े और फिर हमारा बेटा काविश हुआ लेकिन उसके बाद ये सब हो गया. पिछले एक साल से मैं बेहद तकलीफ़ में हूं क्योंकि निशा ने न सिर्फ़ मेरे बीस साल के करियर और इमेज को डैमेज किया है बल्कि मेरे बेटे से भी मुझे दूर रखा है. लेकिन अब मैं अपनी लड़ाई लड़के रहूंगा और अपना सब कुछ वापस लेकर रहूंगा, चाहे मेरी इमेज हो, घर, बिज़नेस या पैसा हो. उसने सब कुछ छीनकर मुझे मेरे ही घर से निकाल दिया और अब एक ग़ैर मर्द मेरे घर में घुसा हुआ है. मैं अब सब साबित करूंगा.

ग़ौरतलब है कि करण शुरू से कहते आए थे कि वो निर्दोष हैं और वहीं निशा रावल ने कंगना रनौत के शो लॉक अप में खुद इस बात का खुलासा किया था कि शादी के बाद भी उनका किसी और के साथ अफ़ेयर था जो उनका बहुत अच्छा दोस्त था. इसके बाद निशा शो से आउट हो गई थीं.

अब करण का कहना है कि निशा ने ये बातें खुद कही हैं और जब मैं कह रहा था तब कोई यक़ीन नहीं कर रहा था. निशा ने अफ़ेयर की बात मेरे सामने भी मानी थी और इसके बाद भी मैंने उसको घर में आने दिया और अपने रिश्ते को और एक चान्स दिया लेकिन अब जब सब कुछ छिन गया मेरा तो मैं मज़बूती के साथ सब हासिल करूंगा.

निशा रावल और करण मेहरा की जोड़ी को टीवी की मोस्ट रोमांटिक जोड़ियों में से एक माना जाता था. उनके चाहने वालों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि कभी इस जोड़ी के खूबसूरत रिश्ते में भी दरार पड़ सकती है. यही वजह है कि जब दोनों के बीच की लड़ाई जग जाहिर हुई तो हर कोई हैरान रह गया. निशा ने जहां करण पर हाथापाई का आरोप लगाया तो वहीं करण ने सफाई देते हुए कहा था कि निशा ने अपना सिर खुद ही दीवार पर मारा था, जिसके बाद निशा ने करण के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया था. अब दोनों के बीच की अनबन कानूनी लड़ाई में तब्दील हो चुकी है. निशा ने अब इस केस के बारे में बात की है.

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

निशा रावल और करण मेहरा अपने आपसी झगड़े को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. करण ने केस के दौरान आरोप लगाया था कि निशा ने उनसे एलिमनी के तौर पर मोटी रकम की डिमांड की है, जिसे वो नहीं दे सकते हैं. करण के इस आरोप का जवाब देते हुए निशा ने कहा कि उन्हें करण ने एलिमनी के तौर पर एक फूटी कौड़ी भी नहीं चाहिए. इसके साथ ही कहा कि उन्हें सिर्फ अपने बेटे कविश की कस्टडी चाहिए. यह भी पढ़ें: पति करण मेहरा से जारी कानूनी लड़ाई के बीच सामने आई निशा रावल की लेटेस्ट फोटो, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात (Nisha Rawal Shares Latest Photo Amid Legal Battle With Husband Karan Mehra, Actress Write This Note With Her Post)

Nisha Rawal and Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में निशा ने एलिमनी के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके वकील ने करण को एक मेल भेजा है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें एलिमनी के तौर पर कोई पैसे नहीं चाहिए. मुझे सिर्फ अपने बेटे कविश की कस्टडी चाहिए. कविश मेरे साथ रहेगा और करण उससे मिलने आ सकते हैं, लेकिन करण इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं.

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में आगे निशा ने कहा कि मुझे एलिमनी नहीं चाहिए. एलिमनी के तौर पर वो मुझे क्या देंगे, जो मैंने उनको नहीं दिया है. हमने सब कुछ मिलकर बनाया है. निशा कहती हैं कि मैंने बहुत कम उम्र से काम करना शुरू कर दिया था और मैंने हमेशा करण का सपोर्ट किया, तब भी जब वो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का हिस्सा नहीं बने थे. निशा ने कहा कि जो ज्वैलरी उन्हें शादी में मिली थी, उसे भी करण ने ले ली थी. इसके साथ ही कहा कि मेरी मां की प्रॉपर्टी के पेपर भी उनके पास हैं, जो मुझे वापस चाहिए. निशा का कहना है कि वो एक इंडिपेंडेंट महिला हैं और उन्हें अपने लिए कुछ भी नहीं चाहिए, सिवाय उनके बेटे के.

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि कुछ समय पहले निशा ने बेटे कविश का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस बारे में बात करते हुए निशा ने कहा कि करण ने बेटे कविश को बर्थडे के बाद से एक भी फोन नहीं किया है. करण ने कविश के बर्थडे गिफ्ट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, लेकिन अभी तक वो गिफ्ट मेरे बेटे तक क्यों नहीं पहुंचा. दरअसल, निशा ने अपने बेटे कविश के बर्थडे को बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट किया था और एक ग्रैंड पार्टी दी थी, लेकिन उस पार्टी में करण मेहरा नज़र नहीं आए थे. यह भी पढ़ें: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक की बढ़ी मुश्किलें, निशा रावल की शिकायत पर करण मेहरा के खिलाफ केस दर्ज (Case Filed Against ‘Ye Rishta Kya Kehlata Hai’ Fame Karan Mehra on Wife Nisha Rawal’s Complaint)

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि पहली बार 31 मई को निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी.उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति करण मेहरा ने उनके साथ हिंसा की. उनके आरोप के बाद पुलिस ने करण मेहरा को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. हालांकि इसके बाद से निशा और करण के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया, लेकिन दोनों के रिश्ते में आई इस कड़वाहट ने उनके चाहने वालों को ज़रूर निराश कर दिया.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक यानी करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच की तकरार तो जग जाहिर है. कपल अपने बीच चल रही कानूनी लड़ाई को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराने के बाद से ही निशा और करण के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वर्तमान में कपल के बीच तलाक और बेटे कविश की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है. पति करण मेहरा से जारी कानूनी लड़ाई के बीच निशा रावल की लेटेस्ट फोटो सामने आई है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके महत्वपूर्ण बात कही है.

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कानूनी विवाद के बीच निशा रावल ने एक शॉर्ट नोट के साथ अपनी बोल्ड और खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने जो नोट लिखा है उसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे जीवन के कठिन समय ने उन्हें मज़बूत बनाया है और उन्हें अपनी ताकत का एहसास कराया है, जिसके बारे में वो पहले नहीं जानती थीं. यह भी पढ़ें: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक की बढ़ी मुश्किलें, निशा रावल की शिकायत पर करण मेहरा के खिलाफ केस दर्ज (Case Filed Against ‘Ye Rishta Kya Kehlata Hai’ Fame Karan Mehra on Wife Nisha Rawal’s Complaint)

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

निशा ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- ‘उस दरवाज़े से बाहर निकली, जिसमें अवरोधों की जंजीरें मेरी हड्डियों से मेरी त्वचा को जकड़ रही थीं. अपने पुराने अस्तित्व को पीछे नहीं छोड़ा, बस इसे अपने नए-नए कंधों पर कैरी किया, जिसकी ताकत का मुझे पहले अंदाज़ा नहीं था. मेरे मन, शरीर और आत्मा को धन्यवाद देने के लिए एक क्षण ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा. मैं जीवन के लिए अपनी खुद की बेस्टी हूं. मेरा विश्वास बरकरार है.’

इससे पहले 1 अगस्त को एक्ट्रेस ने अपने जीवन की नई शुरुआत की पहल करते हुए अपनी एक मिरर सेल्फी शेयर की थी. इसके साथ कैप्शन में लिखा था- ’01-08-2021 … एक और नई शुरुआत…’ हालांकि निशा ने अपने कैप्शन में जिस नई शुरुआत का ज़िक्र किया है, उसके बारे में नहीं बताया है. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह उनके नए प्रोजेक्ट से जुड़ा हो सकता है, जिसे उन्होंने साइन किया है या फिर करने वाली हैं.

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा ज़ोरों पर है कि निशा रावल प्रोड्यूसर शशि सुमित के अपकमिंग शो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. बहरहाल, पति से जारी कानूनी लड़ाई के बीच निशा की यह बोल्ड और खूबसूरत तस्वीर इस बात का प्रमाण है कि वो हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और अपने जीवन की नई शुरुआत करते हुए वो आगे बढ़ रही हैं.

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि बीते 25 जून को करण मेहरा के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया था. निशा ने अपनी शिकायत में पति करण के फैमिली मेंबर्स अजय मेहरा, बेला मेहरा और कुणाल मेहरा पर हिंसा व शोषण का आरोप लगाया था. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि करण ने उनके बैंक अकाउंट से 1 करोड़ रुपए से अधिक राशि निकाली थी. यह भी पढ़ें: निशा रावल ने बेटे कविश के साथ शेयर की खूबसूरत फोटोज़, अपने लाड़ले पर कुछ ऐसे लुटाया प्यार (Nisha Rawal Shares Beautiful Photos With Kavish, Actress Showers Love on Her Son)

Nisha Rawal and Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Karan Mehra and Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि उससे भी पहले 31 मई को निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. दरअसल, निशा उस समय पुलिस थाने पहुंची, जब उनके माथे से खून बह रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति करण मेहरा ने उनके साथ हिंसा की. उनके आरोप के बाद पुलिस ने करण मेहरा को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. इसके बाद से पति-पत्नी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया और उनके बीच की आपसी लड़ाई कानूनी लड़ाई बन गई. टीवी के मोस्ट लविंग और रोमांटिक कपल्स में शुमार निशा और करण की शादीशुदा ज़िंदगी में आए इस भूचाल ने हर किसी को हैरान कर दिया.

टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक की भूमिका निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच की अनबन अब जगजाहिर हो चुकी है. पति-पत्नी की लड़ाई अब घर तक सीमित न रहकर, कानूनी लड़ाई बन गई है. इस बीच टीवी के नैतिक ने खुलासा किया है कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो क्या करते थे? जी हां, टीवी के नैतिक ने खुलासा किया है कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो एक फास्ट फूड आउटलेट पर काम कर चुके हैं. एक्टर ने बकायदा एक वीडियो भी शेयर किया है.

Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी एक फोटो और वीडियो पोस्ट करते हुए करण ने बताया है कि वो एक्टर बनने से पहले एक फास्ट फूड आउटलेट पर काम कर चुके हैं. एक्टर ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें वो पिज्जा बनाते हुए नज़र आ रहे हैं. एक्टर ने इसके साथ कैप्शन लिखा है- ‘अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद और कॉलेज जाने से पहले मैंने एक फास्टफू़ड आउटलेट पर समर ट्रेनी के तौर पर काम करना शुरु कर दिया था. मेरी पहली नौकरी से मुझे पिज्जा बनाने की कला सीखने को मिली… आज मैं पीछे मुड़कर देखता हूं और महसूस करता हूं कि मैंने जो कुछ भी सीखा है, उसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. अब भी सीख रहा हूं… घर में फ्रेंच फ्राइज़ और पिज्जा.’ यह भी पढ़ें:निशा रावल ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया बेटे कविश का बर्थडे, पार्टी में नज़र नहीं आए करण मेहरा (Nisha Rawal Celebrates Son Kavish Birthday, Karan Mehra Not Seen in Grand Party)

टीवी के नैतिक यानी करण मेहरा के पोस्ट को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं बिग बॉस में नज़र आ चुकीं बानी जे ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है- ‘ओह माय गॉड करण बिग बॉस के घर में आपकी यह विशेषता कहां थी, जब हमें वास्तव में इसकी ज़रूरत थी… आपको और आपके परिवार को प्यार.’ इसके अलावा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में करण के को-स्टार रह चुके रोहन मेहरा ने भी कमेंट करते हुए लिखा है- ‘यह बिल्कुल वैसा ही लग रहा है, जैसा हमें डोमिनोज़ में मिलता है.’

Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Karan Mehra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि 14 जून को निशा रावल ने अपने बेटे कविश के बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी आयोजित की थी और अपने बेटे के जन्मदिन को बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट किया. हालांकि इस दौरान पार्टी से करण मेहरा नदारद नज़र आए. भले ही करण बेटे की बर्थडे पार्टी का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपने बेटे कविश को बर्थडे विश किया.

nisha rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
nisha rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

करण ने अपने बेटे इंस्टाग्राम पर बर्थडे विश करते हुए लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरे छोटे से बेटे… भगवान हमेशा तुम्हारी रक्षा करें, मुझे याद है कि तुम मुझसे हमेशा कहते हो कि मैं आपको गजेलियन टाइम प्यार करता हूं, पापा भी आपको गजेलियन टाइम प्यार करते हैं. पापा आपके दिल में हमेशा रहेंगे.’ यह भी पढ़ें: ‘निशा के पास अब सेफ नहीं है मेरा बेटा’ बोले करण मेहरा, कहा- बेटे कविश की सुरक्षा को लेकर लग रहा है डर! (‘My Son Is Not Safe With Nisha Anymore’, Says Karan Mehra)

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से करण मेहरा अपनी पत्नी निशा रावल के साथ अपने पारिवारिक विवाद को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. निशा रावल ने बीते 31 मई को गोरेगांव पुलिस थाने में पति करण मेहरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एक्टर को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि अगले दिन ही उन्हें जमानत मिल गई. अब टीवी के इस मोस्ट रोमांटिक कपल के बीच दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं और दोनों के बीच की यह पारिवारिक कलह अब कानूनी लड़ाई में तब्दील हो चुकी है.

×