- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
tv actress Rashmi desai
Home » tv actress Rashmi desai

रश्मि देसाई के फैंस तो उनसे बेहद प्यार करते हैं लेकिन रश्मि अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ में इस प्यार की कमी महसूस करती रही हैं. उनका दर्द बिग बॉस में भी झलका था जहां उन्होंने अपनी मां और परिवार से अनबन की बात साझा की थी और फिर इसी बिग बॉस हाउस को शुक्रिया भी अदा किया था जहां उनकी मां उनसे ना सिर्फ़ मिलने और सपोर्ट करने आई थीं बल्कि अब इन दोनों के बीच की तमाम दूरियां भी ख़त्म हो चुकी हैं.
रश्मि ने बताया था कि उनके काम करने, बाहर आनेजाने और लाइफस्टाइल की वजह से उनके और उनके परिवार के बीच मनमुटाव और मतभेद रहते थे. इसके बाद नंदीश से शादी और तलाक़ भी एक वजह थी परिवार से दूरियों की. लेकिन अब रश्मि खुश हैं कि उनकी मां उन्हें समझने लगी हैं और अब दोनों के बीच कोई नहीं आ सकता.
हाल ही में रश्मि ने अपनी मां के साथ प्यारी तस्वीरें साझा की हैं जिसमें मां ने उन्हें पीठ पर उठाया हुआ है और कहीं रश्मि अपनी मां को गोद में उठाए हुए हैं.
रश्मि ने इन तस्वीरों के साथ फैंस से पूछा है कि इसे कैप्शन दें तो फैंस से लेकर रश्मि के टीवी फ़्रेंड्स तक कह रहे हैं कि इस अनकंडिशनल लव के लिए किसी कैप्शन की ज़रूरत ही नहीं!
आप भी देखें ये तस्वीरें-
बात रश्मि की लव लाइफ़ की करें तो रश्मि एक्टर अरहान खान को डेट कर रही थीं लेकिन अरहान ने रश्मि को अपनी शादी और बच्चे को लेकर अंधेरे में रखा था जिसका खुलासा बिग बॉस में ही हुआ था. इसके बाद और कई विवाद दोनों के बीच हुए और दोनों अलग हो गए.
फ़िलहाल बात इन तस्वीरों की करें तो लोगों का इन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है… कुछ लोग बोले स्ट्रॉंग है मां तो कुछ ने कहा मां की परछाई…

रश्मि देसाई की फैन फ़ॉलोइंग काफ़ी ज़्यादा है और लोग उन्हें हर रूप, हर अंदाज़ में पसंद करते हैं, लेकिन हाल ही में रश्मि ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसे देख फैंस ख़फ़ा हो गए और इतने ख़फ़ा हुए कि रश्मि के साथ साथ उनके एक्स अरहान को भी लपेटे में ले लिया.
रश्मि ने इंस्टाग्राम पर शराब की एक कंपनी का विज्ञापन करते हुए हाथों में शराब का ग्लास थामे पिक शेयर की थी जिस पर लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया.
हालाँकि कुछ लोग रश्मि का बचाव करते भी नज़र आए और कहने लगे कि पहले कैप्शन पढ़ो, उन्होंने चैलेंज एक्सेप्ट किया है और हैशटैग दिया है कि ड्रिंक रेस्पॉन्सिबली
लेकिन फैंस फिर भी नाराज़ दिखे और तो और उन्होंने रश्मि के एक्स की भी क्लास लगा दी और उनसे सवाल करने लगे क्या आप भी शराब पीते हैं या उसका विज्ञापन व प्रमोशन करते हैं. इस तरह के कई सवाल अरहान से किए गए.
वहीं बहुत से फैंस ने ये भी कहा कि ये तो सिद्धार्थ शुक्ला को नशेड़ी बोलती थी और अब खुद क्या कर रही है.
वहीं कई फैंस निराश भी दिखे कि उनकी फ़ेवरेट स्टार शराब को क्यों प्रमोट कर रही है.

आजकल रश्मि देसाई छाई हुई हैं और अपने ग्लैमरस फोटो शूट्स से सबको शूट करती जा रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक फोटो शूट की पिक्स शेयर की जिसमें उन्होंने सूरजमुखी का फूलों का क्रॉप टॉप पहना है और सेक्सी स्लिट वाली स्कर्ट के साथ उसको पेयर किया है. इस शूट में वो बेहद हसीन लग रही हैं और लोगों की भी उनको जम के तारीफ़ मिल रही है. फैंस ने कहा फूलों की परी, किसी ने स्टनर तो किसी ने कहा नज़र ना लग जाए. एक ने कहा मेरी सनफ्लावर तो एक ने कहा हॉटी!
आप भी देखें उनकी ये पिक्स और साथ ही दूसरी तस्वीरें हो इसी तरह की हैं और जिन्हें रश्मि ने हाल ही में इंस्टा पर शेयर किया है. इन्हें देखकर तो यही गीत याद आ रहा है… आपका साथ, साथ फूलों का… आपकी बात, बात फूलों की… फिर छिड़ी रात बात फूलों की… या हम यह कहें- फूलों की रानी बहारों की मलिका… उसपर ये क़ातिलाना अदा!
इससे पहले भी रश्मि ने फूलों के साथ शूट कराया था और उसे भी काफ़ी वाहवाही मिली थी.
इससे पहले रश्मि ने होट पैंट सूट के साथ अपना सेक्सी अंदाज़ दिखाया था उसे भी लोगों का बेहद प्यार मिला था.
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम