कुंडली भाग्य की ‘प्रीता’ श्रद्धा आर्या हुई बुरी तरह घायल, पति ने लेटर लिखकर बढ़ाया हौसला, ‘जल्द ठीक हो जाओ माय बेबी गर्ल. स्ट्रॉन्ग रहो, तुम सोल्जर की पत्नी हो…’ (Kundali Bhagya Fame Shraddha Arya Suffers Fracture, Actress Gets Sweet Note From Husband- ‘Get Well Soon My Baby Girl & Stay Strong. You Are A Soldier’s Wife.’)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
कुंडली भाग्य में प्रीता के किरदार से पॉपुलर हुई श्रद्धा आर्या हाल ही में मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटी हैं, लेकिन लौटते ही वो हो गई हादसे का शिकार. श्रद्धा के पैर में चोट लगी है और प्लास्टर चढ़े पैर की पिक्चर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. साथ में कैप्शन दिया- मैं अपने ख़ुद के स्टंट्स करना पसंद करती हूं, जैसे अपने पैर को ट्विस्ट करना.
साफ़ पता चलता है कि एक्ट्रेस बेड पर हैं और बिस्तर पर पड़े-पड़े ही वो अपना हेल्थ अपडेट फ़ैंस को दे रही हैं. एक्ट्रेस सेट्स पर घायल हुई और उनके पैर में फ़्रैक्चर है. हड्डी टूटने के कारण उनको बेड रेस्ट की सलाह मिली है.
अपनी फ़ेवरेट एक्ट्रेस को चोटिल देख फैन्स परेशान हैं और वो इनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. वहीं श्रद्धा के को स्टार्स भी उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. पारस कलनावत उनके लिये चॉकलेट लेकर गये, दूसरी ओर उनकी दोस्त हैप्पी फ़ीट के ज़रिये उनको इंटरटेन करने की कोशिश में दिखीं. श्रद्धा ने उसका वीडियो भी शेयर किया है और लिखा है- मेरे दोस्त हैप्पी फ़ीट के ज़रिये मुझे एंटरटेन कर रहे हैं लेकिन मेरा पैर ठीक नहीं.
लेकिन इन सबके अलावा उनके पति राहुल नागल ने भी एक प्यार भरा लेटर और बुके भिजवाकर उनका हौसला बढ़ाया. उनके पति इस वक़्त उनके साथ नहीं हैं लेकिन उनके शब्द काफ़ी होंगे एक्ट्रेस को बेहतर महसूस कराने के लिये. राहुल ने लिखा है- मेरी प्यारी पत्नी, जल्दी ठीक हो जाओ माय बेबी गर्ल और मजबूत रहो. तुम एक सैनिक की पत्नी हो. इसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने सोश्यल मीडिया पर पोस्ट की है और हबी लिखकर हार्ट पोस्ट किया है. इस तस्वीर में पीले और लाल गुलाबों का बुके नज़र आ रहा है और साथ ही राहुल का नोट भी.
बता दें की श्रद्धा और राहुल ने साल 2021 में शादी रचाई थी. एक्ट्रेस के पति एक नेवल ऑफ़िसर हैं.
Link Copied
इस वजह से टूट गई थी ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या की सगाई, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग (Because of This Kundali Bhagya Fame Shraddha Arya had Broken Her Engagement, You Will Be Shocked to Know)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को भला कौन नहीं जानता हैं. प्रीता के किरदार के लिए घर-घर में फेमस श्रद्धा आर्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके ग्लैमरस अंदाज़ और दिलकश अदाओं के फैन्स कायल हैं. शादी के बाद से श्रद्धा अक्सर अपने पति राहुल नागल के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज़ को सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं, लेकिन आप जानते हैं कि राहुल नागल की दुल्हनियां बनने से पहले उनकी किसी से सगाई हो चुकी थी, जो किसी वजह से टूट गई. इसके अलावा उन्हें किसी से प्यार भी हुआ था, लेकिन वो रिश्ता भी जल्द ही खत्म हो गया.
सगाई टूटने के बाद श्रद्धा आर्या को एंटरप्रेन्योर और वकील आलम सिंह मक्कड़ से प्यार हुआ था. दोनों के प्यार के किस्से इसलिए भी जगजाहिर हैं, क्योंकि दोनों ने डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' में भी हिस्सा लिया था. शो में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और आलम ने एक्ट्रेस को नेशनल टीवी पर प्रपोज़ भी किया था. दोनों की लव स्टोरी को देख फैन्स को भी लगा था कि दोनों अपने रिश्ते को शादी के मुकाम तक ले जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और 'नच बलिए' शो के खत्म होने के साथ ही दोनों का ब्रेकअप हो गया.
बहरहाल, श्रद्धा के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते कई सालों से वो बालाजी टेलीफिल्म्स के शो 'कुंडली भाग्य' में प्रीता का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस को 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'तुम्हारी पाखी', 'ड्रीम गर्ल' जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है. एक्ट्रेस जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी नज़र आने वाली हैं.
Link Copied
इतनी थी ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या की पहली सैलरी, एक एपिसोड की फीस जानकर रह जाएंगे दंग (This was The First Salary of ‘Kundali Bhagya’ Fame Shraddha Arya, You Will be Stunned to Know Her Fees For Per Episode)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
टीवी के पॉपलुर शो ‘कुंडली भाग्य’ में संस्कारी बहू प्रीता का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी मेहनत और लगन के दम पर टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या लोगों के बीच इतनी ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं कि फैन्स उनकी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानने को बेकरार रहते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि 'कुंडली भाग्य' के हर एपिसोड के लिए प्रीता यानी श्रद्धा आर्या मोटी फीस लेती हैं, लेकिन क्या आप उनकी पहली सैलरी के बारे में जानते हैं. चलिए जानते हैं श्रद्धा आर्या की पहली सैलरी कितनी थी और अब वो एक एपिसोड के लिए कितने चार्ज करती हैं?
रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा आर्या को 'कुंडली भाग्य' के हर एपिसोड के लिए करीब 60 हज़ार रुपए फीस के तौर पर दिए जाते हैं, लेकिन उनकी पहली सैलरी के बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, अपने करियर के शुरुआती दौर में श्रद्धा ने एक डिटर्जेंट के लिए शूट किया था. इस शूट के लिए श्रद्धा आर्या को सैलरी के तौर पर 10 हजार रुपए मिले थे. भले ही यह सैलरी कम थी, लेकिन श्रद्धा के लिए उनकी पहली सैलरी काफी मायने रखती है.
बहरहाल, श्रद्धा
की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने पिछले साल 16 नवंबर को राहुल नागल के साथ सात
फेरे लिए थे. एक्ट्रेस ने अचानक शादी करके अपने फैन्स को सरप्राइज़ कर दिया था. राहुल
नागल के साथ श्रद्धा आर्या की शादी काफी चर्चा में रही थी. सोशल मीडिया पर दोनों
की शादी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हुए थे. बता दें कि श्रद्धा के पति एक
नेवी ऑफिसर हैं और उनका एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई लेना देना नहीं है.
Link Copied
जब करण कुंद्रा के साथ जुड़ा था ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता का नाम, श्रद्धा आर्या ने रिलेशनशिप को लेकर कही थी ये बात (When Affair Rumours of Shraddha arya With Karan Kundrra Was Spread, Know What Actress Said About Relationship)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता के किरदार के लिए घर-घर
में मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. पिछले साल नवंबर
महीने में ही श्रद्धा ने नेवी ऑफिसर राहुल नागल संग सात फेरे लिए थे और वो अपनी
मैरिड लाइफ के हर लम्हे को एन्जॉय कर रही हैं. शादी के बंधन में बंधने से पहले
श्रद्धा ने राहुल को कुछ समय तक डेट किया था, लेकिन एक्ट्रेस अपने रिलेशनशिप को सबसे सीक्रेट रखा था. यहां तक कि फेरों की
रस्म अदा करने से पहले तक उन्होंने अपने दूल्हे का चेहरा किसी को नहीं दिखाया था.
अचानक शादी करके सबको सरप्राइज़ करने वाली श्रद्धा आर्या की ज़िंदगी में एक ऐसा
दौर भी था, जब वो टीवी एक्टर करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में
आ गई थीं.
दरअसल, श्रद्धा आर्या ने साल 2021
में टीवी एक्टर करण कुंद्रा के साथ एक म्यूज़िक वीडियो में काम किया था. ‘ना मार’ नाम के इस म्यूज़िक वीडियो की
शूटिंग के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें चर्चा में आने लगीं. फैन्स भी करण और
श्रद्धा को एक साथ देखना काफी पसंद कर रहे थे. जब करण और श्रद्धा का यह म्यूज़िक
वीडियो रिलीज़ हुआ तो उनकी रोमांटिक केमेस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया और
लोगों ने दोनों पर खूब प्यार भी बरसाया. इसके साथ ही दोनों के रिलेशनशिप की खबरों
को भी हवा मिल गई.
https://www.youtube.com/watch?v=a7OPJeCJRiI
एक इंटरव्यू में जब श्रद्धा आर्या
से करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि
हमारी पहली मुलाकात ही दोस्त की तरह हुई. एक्ट्रेस की माने तो गाने की शूटिंग के
बाद वो एक बार करण से मिली थीं और उनके साथ लंच पर गई थीं. उसी दौरान करण कुंद्रा
और ‘ना
मार’ म्यूज़िक वीडियो की टीम ने मिलकर श्रद्धा के लिए
प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारी कर ली थी.
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
अपने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन को
लेकर श्रद्धा ने कहा था कि उसी दिन उन्होंने करण के साथ बहुत सारी फोटोज़ क्लिक
कीं और इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर शेयर कर दी. एक्ट्रेस की मानें तो उसी के बाद से
उनकी करण के साथ अफेयर की खबरों को हवा मिल गई और यह खबर जंगल में आग की तरह फैलने
लगी. यहां तक कि एक्ट्रेस को लोग फोन करके इस रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने की बधाई
तक देने लगे थे.
गौरतलब है कि इन दिनों करण कुंद्रा ‘बिग बॉस 15’ की विनर तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात बिग
बॉस के घर में हुई थी और तेजस्वी को देखते ही करण का दिल उनके लिए ज़ोरों से
धड़कने लगा था. शो के दौरान करण ने कई बार तेजस्वी से अपना हाल-ए-दिल बयां किया
था, जिसके बाद दोनों की प्रेम कहानी शुरु हुई. शो के खत्म होने के बाद भी दोनों को
कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया जाता है. आलम तो यह है कि दोनों की शादी को
लेकर भी आए दिन कोई न कोई खबर सामने आती रहती है और फैन्स भी इस कपल की शादी का
बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
Link Copied
रियल लाइफ में ऐसे शुरु हुई थी श्रद्धा आर्या और राहुल नागल की लव स्टोरी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा (This is How The Love Story of Shraddha Arya and Rahul Nagal Started in Real Life, Actress Revealed)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' की प्रीता एक संस्कारी बहू के तौर पर घर-घर में मशहूर हैं. भले ही सीरियल में एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या एक सीधी-साधी और संस्कारी बहू की भूमिका में नज़र आती हैं, लेकिन रियल लाइफ में वो काफी बोल्ड एंड ब्यूटीफूल हैं. पिछले साल नवंबर महीने में टीवी की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या ने इंडियन नेवी ऑफिसर राहुल नागल के साथ सात फेरे लिए थे, फिलहाल वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी मैरिड लाइफ को भी एन्जॉय कर रही हैं. जिस तरह से श्रद्धा ने फेरों तक राहुल नागल के चेहरे को फैन्स से छिपाकर रखा था, उसी तरह से उन्होंने अपनी लव स्टोरी को भी सबसे सीक्रेट रखना ही बेहतर समझा था. अब एक्ट्रेस ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया है.
श्रद्धा आर्या की मानें तो राहुल नागल से उनकी पहली
मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई थी. उस दौरान श्रद्धा और राहुल नागल दोनों ही
मुंबई में रहते थे, फिर क्या था, पहली मुलाकात के बाद से दोनों के बीच मुलाकातों
का सिलसिला शुरु हुआ. करीब एक साल तक दोनों के बीच मुलाकातों का यह खूबसूरत
सिलसिला चलता रहा, लेकिन उन्हें एक-दूसरे के लिए प्यार का एहसास नहीं हुआ था.
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
राहुल एक नेवी ऑफिसर हैं, लिहाजा मुंबई से उनका ट्रांसफर
कहीं और हो गया. जब उनका ट्रांसफर हुआ तो दोनों एक-दूसरे से दूर हो गए. ऐसे में
एक-दूसरे से दूर रहने के बाद श्रद्धा और राहुल को एक-दूसरे के लिए प्यार का एहसास
हुआ और तब उन्हें समझ आया कि ये दोस्ती अब प्यार में तब्दील हो चुकी है. प्यार का
एहसास होते ही दोनों ने सोचा कि उन्हें अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाने की
ज़रूरत है.
बहरहाल, श्रद्धा आर्या शादी के बाद से अपने पति के साथ अक्सर खास मौकों पर फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. फैन्स भी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की ग्लैमरस तस्वीरें देखने को बेताब रहते हैं. नए साल के खास मौके पर वो अपने पति के साथ हनीमून के लिए मालदीव गई थीं, जहां से उन्होंने कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थी. हाल ही में होली के अवसर पर एक्ट्रेस ने पति के साथ सेलिब्रेशन की फोटोज़ शेयर की थी, जिन पर फैन्स ने खूब प्यार लुटाया था.
Link Copied
‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या ने शेयर किया अपनी पहली रसोई का वीडियो, ससुराल वालों के लिए बनाया ये खास पकवान (‘Kundali Bhagya’ Fame Shraddha Arya Made This Special Dish For in-Laws on Her First Rasoi, Watch Video)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' में प्रीता का किरदार निभाकर लोगों के दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने हाल ही में यानी 16 नवंबर 2021 को नेवी ऑफिसर राहुल शर्मा नागल संग सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की है. शादी के पहले से ही श्रद्धा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और शादी के बाद भी वो अपनी लगातार अपनी लेटेस्ट तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. शादी के दिन तक श्रद्धा ने अपने पति की पहचान को सबसे छुपाकर रखा था, लेकिन शादी के बाद वो कई बार अपने पति के साथ नज़र आ चुकी हैं. राहुल शर्मा नागल के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद श्रद्धा आर्या ने अपने ससुराल में रसोई की रस्म अदा की, जिसमें एक्ट्रेस ने ससुराल वालों के लिए खास पकवान बनाया. श्रद्धा ने अपनी रसोई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
बता दें कि श्रद्धा आर्या
ने दिल्ली में पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार एक ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में राहुल
शर्मा नागल से शादी की है. शादी के बाद श्रद्धा मुंबई लौट आई हैं और मुंबई पहुंचने
के बाद एयरपोर्ट से उनकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिनमें वो
मंगलसूत्र, चूड़ा पहने हुए नई-नवेली दुल्हन की तरह नज़र आईं.
श्रद्धा आर्या के ब्राइडल
लुक की बात करें तो अपनी शादी में उन्होंने सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना था. इसके
साथ ही अपने दुल्हन वाले लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने मांग टीका, नथ, हेवी
नेकलेस और चूड़ा पहना था. दुल्हन बनीं श्रद्धा अपनी शादी में इतनी खूबसूरत नज़र
आईं कि देखने वालों की निगाहें उन्हीं पर थम सी गईं. श्रद्धा की शादी में टीवी शो
कुंडली भाग्य के कई स्टार्स भी पहुंचे थे और सभी ने मिलकर इस दौरान नई-नवेली
दुल्हन के साथ फोटोज़ भी क्लिक करवाई थी. श्रद्धा और राहुल की शादी की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.