- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Tv Actress Tina dutta
Home » Tv Actress Tina dutta

उतरन शो अपने समय में काफ़ी पॉप्युलर था और उसकी पॉप्युलैरिटी का आलम ये है कि उसके लीड एक्टर्स को लोग आज भी उनके कैरेक्टर्स के नाम से ज़्यादा जानते हैं. उतरन में सबसे ज़्यादा पॉप्युलर हुई थी इच्छा और तपस्या. इच्छा का रोल निभाया था टीना दत्ता ने और तपस्या बनी थीं रश्मि देसाई.
इच्छा का रोल काफ़ी पॉज़िटिव था. टीना ने इसे बेहद कन्विन्सिंग तरीक़े से निभाया भी था क्योंकि इच्छा के रोल के लिए जिस मासूमियत की ज़रूरत थी वो टीना के चेहरे में थी. इच्छा एक सीधी सादी सिम्पल सी लड़की थी. टीना को इस रोल में बेहद पसंद किया गया और लोग उन्हें इच्छा के नाम से ही जानने लगे.
टीना को उसके बाद भी जो रोल्स ऑफ़र हुए वो सीधी सादी संस्कारी बहू या बेटी के ही थे. वो डायन शो में भी नज़र आई थीं जिसमें वो संस्कारी लड़की के रोल में ही थीं.
लेकिन टीना ने ठान लिया कि वो अपनी इमेज बदलेंगी क्योंकि वो एक ही तरह के रोल्स नहीं करना चाहतीं. टीना का मानना है कि वो बोल्ड किरदार भी निभा सकती हैं और पिछले काफ़ी समय से टीना काफ़ी हॉट फोटोशूट्स करवा रही हैं, जिनमें उनका बोल्ड अंदाज़ देख लोग दंग रह गए. टीना अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर पिक्स शेयर करती रहती हैं और सोशल मीडिया पर वो काफ़ी एक्टिव भी हैं. फैंस को भी उनका ये अवतार बेहद पसंद आता है, आप भी देखें उनका हॉट लुक.
टीना की बॉडी भी बेहद टोंड है और उन पर हर तरह के कपड़े अच्छे ही लगते हैं. बिकिनी में भी वो लग रही हैं ब्यूटिफ़ुल.
टीना की सबसे बड़ी ख़ासियत यही है कि उनके चेहरे पर एक बच्चों की सी इनोसेंसी है और इसी वजह से वो कभी भी वलगर नहीं लगतीं, हर लुक में वो क्यूट ही नज़र आती हैं.
टीना का ये गोल्डन मोनोकिनी में किया गया शूट भी काफ़ी सुर्खियाँ बटोर चुका है और वायरल हो चुका है. इस लुक में टीना परी के गेटअप में हैं जो काफ़ी अलग और हॉट है.
टीना ने वैसे बॉलीवुड की चंद फ़िल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम किया है, जिनमें परिणीता मूवी भी है, उन्होंने चोखेर बाली में भी काम किया है.
इन तस्वीरों से ये तो तय हो गया कि ये संस्कारी बहू बोल्ड और सेक्सी बेब भी बन सकती है और ये हैं कम्प्लीट एक्ट्रेस की निशानी कि वो हर किरदार में फिट बैठे.
टीना ने ग्रीनरी को प्रोमोट करने के लिए ये बिकिनी शूट कराया था लेकिन इसके लिए उन्हें ट्रोल भी काफ़ी किया गया था. कुछ लोगों का कहना था कि ग्रीनरी तो बहाना है, इनका असली मक़सद जिस्म दिखाना है और ऐसे बेहतर कॉज़ के लिए ये कपड़े सही नहीं.
स्मोकिंग के ख़िलाफ़ अवेयरनेस के लिए टीना ने सिगरेट के साथ भी शूट कराया है. इसमें सिगरेट को हाथों में थामे टीना नज़र आ रही हैं और लोगों को स्मोकिंग के नुक़सान के बारे में भी बता रही हैं.

यह तो हम सभी को पता है कि 16 सितंबर को लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Big Boss) का 12वां सीजन शुरू होने वाला है. शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम भी धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. शो को हिस्सा बनने के लिए सेलेब्रिटीज़ को तगड़ी रकम भी दी गई है, लेकिन कुछ ऐसे एक्टर भी हैं, जिन्हें बिग बॉस में कोई दिलचस्पी नहीं है. टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Dutta) भी उन्हीं में से एक है. जी हां, खबरों के अनुसार, उन्हें शो में आने का ऑफर दिया गया जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है. एक इंटरव्यू में टीना से बिग बॉस के घर में जाने के लिए पूछा तो उन्होंने साफ-साफ कहा ‘ मैं शो में भाग नहीं ले रही हूं और मुझे कई बार बिग बॉस में आने के ऑफर आते रहे हैं, मेरा मानना है कि बिग बॉस में जाने से पहले मेरे लिए करने को बहुत कुछ है, मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं.’ उन्होंने आगे बताया कि इस शो के लिए उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है और वह सिर्फ काल्पनिक सीरिज में ही काम करते रहना चाहती हैं.
टीना ने ये भी कहा कि उन्हें बिग बॉस देखना पसंद है. उनका मानना है कि वह ऐसे किसी घर में तीन महीने तक कैद नहीं रह सकतीं. बता दें कि टीना को हिट टीवी सीरियल ‘उतरन’ में इच्छा के नाम से जाना जाता था. वहीं, टीवी एक्ट्रेस हैली शाह ने भी शो में आने से इनकार कर दिया है. हैली शाह को टीवी सीरियल ‘देवांसी’ और ‘गुलाल’ में देखा गया है. इसके अलावा यह भी सुनने में आया था कि क्रिकेटर श्रीसंत को भी बिग बॉस 12 ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने भी इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ेंः समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बॉलीवुड ने ऐसे किया स्वागत (Bollywood Reaction On Supreme Court’s Judgement On Homosexuality)