- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
TV actresses bridal looks
Home » TV actresses bridal looks

टीवी की ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने बहुत छोटी उम्र में बहू का रोल करके दर्शकों को हैरान कर दिया. टीवी जगत की ये अभिनेत्रियां एक्टिंग, लुक्स और कमाई हर मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. टीवी इंडस्ट्री अब बहुत बड़ी हो गई है इसलिए यहां बहुत छोटी उम्र के कलाकार बड़े रोल करते हैं और नाम व पैसा दोनों कमाते हैं. हम आपको बता रहे हैं अविका गोर, हिना खान, महिमा मकवाना, कांची सिंह से लेकर सारा खान तक… टीवी की ऐसी 8 अभिनेत्रियों के बारे में, जिन्होंने बहुत छोटी उम्र में बहू का रोल निभाया है और उनकी एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई है.
1) अविका गोर
बाल विवाह पर आधारित बहुत ही लोकप्रिय सीरियल ‘बालिका वधू’ की आनंदी यानी अविका गोर को कौन नहीं जानता. अविका गोर ने ‘बालिका वधू’ सीरियल में तो शानदार अभिनय किया ही है, उसके बाद ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में अविका ने जब रोली का किरदार निभाया था, तब भी उनकी उम्र मात्र 15 वर्ष थी और इस सीरियल में अविका का रोल दर्शकों को बहुत पसंद आया. इसके बाद अविका ने कई टीवी शोज़ में काम किया है.
2) महिमा मकवाना
‘सपने सुहाने लड़कपन के’ सीरियल में रचना का रोल निभा चुकी महिमा मकवाना की एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई. आपको जानकर हैरानी होगी कि महिमा ने जब इस सीरियल में एक बहू का रोल निभाया था, तब उनकी उम्र मात्र 13 साल थी.
3) कांची सिंह
टीवी जगत की कम उम्र में अधिक लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में कांची सिंह का नाम भी शामिल है. कांची सिंह ने मात्र 16 साल की उम्र में सीरियल ‘और प्यार हो गया’ में अवनि का किरदार निभाया था. कांची सिंह ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल के अलावा अन्य कई टीवी शोज़ में भी काम किया है.
4) सारा खान
‘बिदाई’ सीरियल में भोली-भाली साधना का किरदार निभाने वाली सारा खान ने जब इस सीरियल में साधना बहू का किरदार निभाना शुरू किया था, उस समय सारा की उम्र मात्र 17 साल थी.
5) हिना खान
टीवी की सबसे पॉपुलर बहू हिना खान ने जब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाया था, उस वक़्त हिना की उम्र सिर्फ 18 साल थी. ये सीरियल लोगों को इतना पसंद आया कि सालोंसाल दर्शक इसे देखते रहे और इसी के साथ-साथ हिना खान की लोकप्रियता भी बढ़ती गई.
6) शिवशक्ति सचदेव
‘सबकी लाडली बेबो’ सीरियल में बेबो का किरदार निभाकर घर-घर चहेती बन जाने वाली शिवशक्ति सचदेव ने जब इस सीरियल में बहू का किरदार निभाया था, उस वक़्त उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी. इसके बाद शिवशक्ति सचदेव ने कई टीवी शोज़ में काम किया.
7) क्रिस्टल डिसूजा
‘एक हजारो में मेरी बहना है’ सीरियल में बड़ी बहन जीविका का किरदार निभाने वाली क्रिस्टल डिसूजा ने इस सीरियल में जब सीधीसादी बहू का किरदार निभाया था, उस वक़्त उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी.
8) प्रत्युषा बनर्जी
‘बालिका वधू’ सीरियल की पहली बड़ी आनंदी यानि प्रत्युषा बनर्जी को जब इस रोल के लिए चुना गया था, तब उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी. इस रोल के बाद प्रत्युषा बनर्जी घर-घर में मशहूर हो गई थीं.

चाहे गणेश चतुर्थी हो या नवरात्रि अंकिता लोखंडे अपने पारंपरिक मराठी लुक से सबके होश उड़ा देती हैं. उनका हर लुक वायरल हो जाता है और लोगों का उन्हें काफ़ी प्यार भी मिलता है. कोई उन्हें मेरी प्यारी मराठी मुलगी बोलता है तो कहता है बहुत प्यारी लगती हो. लेकिन अब भी काफ़ी यूज़र्स हैं जो उन्हें सुशांत से ही जोड़कर देखते हैं. इतना ही नहीं उन्हें ट्रोल भी करते हैं कि आप इतनी खुश क्यों हो!
लोग उनसे इंस्टाग्राम पर कमेंट करके पूछने लगते हैं कि क्या आप वाक़ई सुशांत से प्यार करती थीं, क्या आपने इंसाफ की लड़ाई छोड़ दी है… किसी ने कहा कि इनको जानता ही कौन है ये सिर्फ़ पब्लिसिटी के लिए सुशांत का नाम लेती थी, तो किसी ने कहा कि ये इतनी खुश रहती है इससे तोलगता नहीं ये सुशांत से प्यार भी करती थी.
हालाँकि ऐसे यूज़र्स को जवाब भी दे रहे हैं लोग कि अगर वो अपनी लाइफ़ में आगे बढ़ चुकी है और खुश है तो इसमें क्या बुरा है. सुशांत को इंसाफ दिलाना सिर्फ़ उसकी ज़िम्मेदारी नहीं है.
कई यूज़र्स यह भी मानते हैं कि अगर सुशांत अंकिता के साथ ही रहते तो आज ज़िंदा होते… लोग दरअसल सुशांत को लेकर इमोशनल होकर ही सोचते हैं इसलिए इस तरह के कमेंट्स करने लगते हैं.
बहरहाल बात करें उनके लुक की, तो नवरात्रि पर अंकिता ने एक फोटोशूट के लिए यह लुक अपनाया था जिसमें वो ग्रीन साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं. उन्होंने जूड़ा बांधकर गजरा लगाया है और ज्वेलरी भी ट्रेडिशनल मराठी ही है. पूरा लुक उनपर काफ़ी सूट कर रहा है और वो परफ़ेक्ट मराठी मुलगी लग रही हैं.
इससे पहले भी अंकिता की गुलाबी साड़ी की पिक्स काफ़ी पसंद की गई थीं.
गणपति के दौरान भी गौरी पूजा में अंकिता अपनी मां के साथ मराठी ट्रेडिशनल लुक में लोगों का दिल जीत चुकी हैं.
हाल ही में अंकिता ने एक सफ़ेद साड़ी पहनी थी जिसने सुर्खियाँ बटोरी थीं क्योंकि लोगों को इस साड़ी से भी सुशांत की याद आ गई थी.
भले ही अंकिता सुशांत की एक्स गर्लफ़्रेंड हैं लेकिन लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी अपनी निजी ज़िंदगी भी है और खुश रहने का पूरा हक़ भी.

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा रश्मि देसाई की एक्टिंग जितनी शानदार है, उतनी ही जानलेवा है उनकी खूबसूरती. रश्मि देसाई ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने ब्राइडल लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें रश्मि देसाई बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. हम आपके साथ रश्मि देसाई के इंस्टाग्राम अकाउंट की कुछ बेहतरीन देसी लुक वाली पिक्चर्स शेयर कर रहे हैं. रश्मि देसाई का ये ब्राइडल लुक आज की हर यंग लड़की को पसंद आएगा. अगर आप भी अपनी शादी में सबसे खूबसूरत नज़र आना चाहती हैं,तो रश्मि देसाई का ब्राइडल लुक ट्राई कर सकती हैं.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) खत्म होने के बाद अब रश्मि देसाई (Rashmi Desai) नागिन 4 (Naagin 4) में शलाखा का रोल निभा रही हैं. उतरन सीरियल में तपस्या का किरदार निभाकर रश्मि देसाई घर-घर की चहेती टीवी एक्ट्रेस बन गई हैं. बिग बॉस 13 में शानदार पारी खेलने के बाद अब रश्मि देसाई नागिन 4 में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रही हैं. रश्मि देसाई के शोरवरी के किरदार ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था. रश्मि देसाई को आप रियालिटी शो झलक दिख ला जा, नच बलिए, फियर फैक्टर, खतरों के खिलाड़ी आदि में भी देख चुके हैं. अब देखिए रश्मि देसाई का ब्राइडल लुक.
ये तो था रश्मि देसाई का ब्राइडल लुक, अब देखिए रश्मि देसाई के 10 देसी लुक
रश्मि देसाई का देसी लुक 1
रश्मि देसाई का देसी लुक 2
रश्मि देसाई का देसी लुक 3
रश्मि देसाई का देसी लुक 4
इन 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा, देखें वीडियो:
रश्मि देसाई का देसी लुक 5
रश्मि देसाई का देसी लुक 6
रश्मि देसाई का देसी लुक 7
रश्मि देसाई का देसी लुक 8
रश्मि देसाई का देसी लुक 9
रश्मि देसाई का देसी लुक 10
रश्मि देसाई का ब्राइडल और देसी लुक आपको कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

टेलीविज़न हम सबकी ज़िंदगी में ऐसे घुल-मिल गया है कि टीवी के सभी कलाकार अब घर के सदस्य जैसे लगने लगे हैं. यही वजह है कि दर्शक उनके कपड़े, गहने, यहां तक कि बिंदी को भी अपनी स्टाइल लिस्ट में शामिल कर देते हैं. शादियों के इस मौसम में हर दुल्हन यही चाहेगी कि वो किसी सेलिब्रिटी से कम ख़ूबसूरत न नज़र आए. आपकी यही ख़्वाहिश पूरी करने के लिए हम टेलीविज़न की 12 पॉप्युलर एक्ट्रेस की रियल लाइफ वेडिंग फोटोग्राफ्स (Indian TV Divas In Their Real Life Bridal Look) आप तक पहुंचा रहे हैं, ताकि अपनी शादी में आप भी सेलिब्रटी नज़र आएं.
दिव्यांका त्रिपाठी
ये है मोहब्बतें सीरियल की इशिता भल्ला यानी दिव्यांका त्रिपाठी ने अपनी शादी में दुल्हन को पहनाए जाने वाले पारंपरिक रंगों का चुनाव किया और हर आउटफिट में वो बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही थीं. लाइमलेस ब्राइड नज़र आने के लिए आप भी दिव्यांका का फॉमूला अपना सकती हैं.
दृष्टि धामी
दृष्टि धामी ने डार्क पिंक कलर का शादी का जोड़ा पहना, जो उन्हें यंग और फ्रेश लुक दे रहा था. आप भी कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो दृष्टि धामी की तरह डार्क पिंक कलर का ब्राइडल लहंगा पहन सकती हैं.
रिद्धि डोगरा
रिद्धि डोगरा ने भी रेड की बजाय पिंक कलर का लहंगा पहना, जो उनकी ख़ूबसूरती को और भी निखार रहा था. आजकल लड़कियां फ्रेश कलर्स पहनना चाहती हैं और पिंक कलर पहनकर तो हर लड़की ख़ूबसूरत नज़र आती है.
अनिता हसनंदानी
ये है मोहब्बतें सीरियल की अनिता हसनंदानी ने रेड और व्हाइट कलर का ख़ूबसूरत कॉम्बिनेशन पहना था. उनकी ख़ूबसूरत ज्वेलरी और ट्रेडिशनल साड़ी उन्हें ट्रेंडी और डिफरेंट ब्राइड बना दिया. सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए ये कॉम्बिनेशन बेस्ट है.
यह भी पढ़ें: Exclusive: 5 स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी
ऐश्वर्या सखूजा
पारंपरिक रेड कलर को मॉडर्न अंदाज़ में कैसे पहना जा सकता है, ये कोई ऐश्वर्या सखूजा से सीखे. रेड कलर के स्लीवलेस ब्लाउज़ और साड़ी में ऐश्वर्या बोल्ड एंड ब्यूटीफुल ब्राइड नज़र आ रही थीं. आप भी मॉडर्न दुल्हन बनना चाहती हैं, तो ऐश्वर्या सखूजा का स्टाइल फॉलो कर सकती हैं.
दीपिका सिंह
दीया और बाती सीरियल की पॉप्युलर एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने भी ट्रेडिशनल रेड कलर को अपने शादी के जोड़े के लिए चुना. दीपिका का लुक सिंपल और सोबर था और उनकी ख़ूबसूरती को और भी निखार रहा था. यदि आप बहुत एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहतीं और सेफ चलना चाहती हैं, तो दीपिका का लुक ट्राई कर सकती हैं.
कृतिका सेंगर
कृतिका सेंगर का ब्राइडल लहंगा पिंक, रेड और ऑरेंज कलर का था. ये कॉम्बिनेशन अब काफी पॉप्युलर हो रहा है. आजकल एक शेड की बजाय लड़कियां एक ही फैमिली के डिफरेंट शेड्स ट्राई करना चाहती हैं. न्यू लुक के लिए आप भी कृतिका सेंगर की अदा अपना सकती हैं.
दिशा वाकाणी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन यानी दिशा वाकाणी ने लाल और स़फेद रंग का शादी का जोड़ा पहना और उसके साथ हैवी ज्वेलरी पहनकर वो बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही थीं. प्योर देसी लुक के लिए दिशा वाकाणी का ब्राइडल लुक ट्राई किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: शादी में पहनें अनुष्का की तरह वेल्वेट साड़ी, देखें कुछ ख़ूबसूरत वेल्वेट साड़ियां
नेहा मार्दा
बालिका वधू और डोली अरमानों की सीरियल में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाने वाली नेहा मार्दा ने पिंक कलर का शादी का जोड़ा पहना और उसके साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनी. देसी दुल्हन कहलाने के लिए ये लुक परफेक्ट है.
सरगुन मेहता
सरगुन ने अपनी शादी में रेड, ग्रीन और और ऑफ व्हाइट कलर का ख़ूबसूरत लहंगा और उसके साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनी थी. आजकल शादी के जोड़े में भी मल्टी कलर का इस्तेमाल किया जा रहा है. न्यू लुक के लिए आप भी ऐसा कर सकती हैं.
हुनर हाली
क्यूट हुनर हाली ने ऑलिव ग्रीन और लाइट पिंक कलर का शादी का जोड़ा पहना, जिसमें वो और भी क्यूट और डेलिकेट नज़र आ रही थीं. रिसेप्शन के लिए हुनर ने रेड और गोल्ड कलर का आउटफिट चुना. यंग और फ्रेश लुक के लिए आप भी पेस्टल कलर का ब्राइडल लहंगा पहन सकती हैं.
संजीदा शेख़
संजीदा शेख़ ने अपनी शादी में ग्रीन कलर लहंगा पहना और उसके साथ डायमंड ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन उनकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. आप भी ये कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं.
– कमला बडोनी