- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
TV Celebrities In Love With...
Home » TV Celebrities In Love With...

कूल, क्लासी, कंफर्टेबल और कभी आउट ऑफ़ फैशन न होने वाली जीन्स शायद ही किसी को पसंद न हो, आपकी पसंदीदा टेलीविज़न एक्ट्रेस भी हैं डेमिन की दीवानी. ऐश्वर्या सखूजा, कृतिका कामरा और पूजा गौर को क्यों है डेनिम से प्यार? आइए, उन्हीं से जानते हैं.
ऐश्वर्या सखूजा
आप मुझे कंप्लीट डेनिम पर्सन कह सकते हैं. मैं आपको हमेशा जीन्स और फंकी टीशर्ट या फिर जीन्स के साथ क्रिस्प शर्ट में ही नज़र आऊंगी. मुझे डेनिम्स इसलिए पसंद हैं, क्योंकि ये बहुत कंफर्टेबल होते हैं और हर सीज़न में सुपर कूल नज़र आते हैं. मुझे हर तरह की जीन्स और डेनिम जैकेट्स पसंद हैं.
कृतिका कामरा
जीन्स एक ऐसा क्लासी आउटफिट है जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. जीन्स और डेनिम शॉर्ट्स का कोई मुकाबला नहीं. ये कंफर्टेबल, कैजुअल होने के साथ ही हर कलर के साथ सूट हो जाते हैं. डेनिम ही एक ऐसा फैब्रिक है, जो धुलने के बाद और अच्छा दिखता है. मैं हर मौ़के पर डेनिम पहन सकती हूं, फिर चाहे दीपावली ही क्यों न हो. क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के लिए मैं मिनी डेनिम स्कर्ट के साथ ट्रेंडी टॉप पहनना पसंद करती हूं. हां, डेमिन शूज़ भी मेरे ऑल टाइम फेवरेट हैं.
पूजा गौर
मुझे स्लीवलेस जैकेट और वेस्ट कोट बहुत पसंद हैं. ये किसी भी आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं. मुझे प्लेन सिंपल जीन्स भी पसंद है, क्योंकि ये बहुत कंफर्टेबल होती है और इसे यदि सही टॉप के साथ पहना जाए, तो ये काफी स्टाइलिश नज़र आती है. डेनिम शॉर्ट्स मेरे फेवरेट हैं और ये ख़ासकर समर के लिए बेहद ज़रूरी भी हैं.
– कमला बडोनी