- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
TV Couple Decided To Seprate
Home » TV Couple Decided To Seprate

आशा नेगी और रित्विक धनजानी टीवी की वो जोड़ी जिनके प्यार की क़समें तो दूसरे भी खाते थे. अटूट मानी जानेवाली जोड़ी थी यह और दोनों बेहद क़रीब थे. फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि छः साल पुराना यह रिश्ता टूट गया?
ये दोनों जब भी साथ नज़र आते थे तो इनके बीच सिर्फ़ प्यार ही झलकता था और कभी मनमुटाव जैसा कुछ नज़र नहीं आया. लेकिन अब ख़बरें और दोनों की बातें भी इसी तरफ़ इशारा करती हें कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.
बात करें दोनों के प्यार की तो इनकी मुलाक़ात पवित्र रिश्ता के सेट पर हुई और दोनों में जल्द ही प्यार हो गया. दोनों के परिवार भी बेहद क़रीब माने जाते हैं और यही नहीं साल २०१९ में तो इनकी शादी की चर्चाएँ भी ज़ोरों पर थीं, जिसे दोनों ने झुठला दिया था.
भले ही तब शादी ना हुई हो लेकिन इनके चाहनेवाले यह ज़रूर जानते थे कि दोनों एक दिन ज़रूर इस पवित्र बंधन में बधेंगे, लेकिन इससे पहले ही इनकी राहें जुदा हो गईं.
आशा नेगी इन दिनों बारिश २ को लेकर भी चर्चा में हैं और शरमन जोशी के साथ उसमें फ़िल्माए अपने स्क्रीन के पहले किसिंग सीन को लेके भी, इन सबके बीच रित्विक के साथ अपने रिश्ते को याद करते हुए वो इमोशनल हो जाती हैं. उनका कहना है कि लोग मिलते हैं, रिश्ते बनते हैं और टूट भी जाते हैं पर उन रिश्तों की यादें हमेशा ज़ेहन में रहती हैं.
आशा का कहना है कि अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में वो ज़्यादा कुछ नहीं कहना चाहतीं, पर रित्विक के लिए सम्मान हमेशा रहेगा.
दरअसल पिछले कुछ समय से दोनों के बीच अनबन चल रही थी और उनके अलग होने की खबर उनके करीबी दोस्तों व परिवारवालों को थी पर तब तक फैन्स के सामने यह बात नहीं आई थी.
हाल ही में रित्विक ने अपने इंस्टाग्राम पर भावनात्मक संदेश पोस्ट किया था जिसमें अनकंडिशनल लव के बारे में लिखा था और यह भी लिखा था कि कुछ भी दोबारा नॉर्मल नहीं हो सकता, क्योंकि नॉर्मल होना काम नहीं कर पा रहा था. इससे साफ़ ज़ाहिर था कि दोनों अब साथ नहीं हैं.
इसके आगे भी रित्विक ने लिखा था कि अगर हम वापस भी जाना चाहें तो हम शायद उससे जुड़ी सीख को भूल चुके हैं. बेहतर होगा हम ऊपर उठकर अपने करियर में आगे बढ़ें और अच्छा काम करें.
अब आशा ने भी इस रिश्ते पर चुप्पी तोड़कर अलगाव की खबरों पर मोहर लगा दी.
दोनों ने आपसी सहमती से अलग होने का फ़ैसला लिया था. रित्विक आशा के साथ ही रहते थे पर उन्होंने आशा का घर भी काफ़ी पहले छोड़ दिया है.

सुनने में आया है कि टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री जूही परमार और उनके पति सचिन श्राफ़ ने तलाक़ लेने का फैसला किया है. एक प्रमुख अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार, दोनों तक़रीबन एक साल से अलग-अलग रह रहे हैं और दोनों के बीच का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. उनकी बेटी समाइरा जूही के साथ रही है. दो साल पहले भी सुनने में आया था कि दोनों में बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है लेकिन जूही व सचिन ने इससे इंकार कर दिया था और साथ होने की बात दोहराई थी.
https://www.instagram.com/p/BDXfOSqBdVd/?hl=en&taken-by=juhiparmar14
View this post on InstagramOne of the cutest pics frm my latest holiday
A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar) on
आपको बता दें कि उनकी शादी को आठ साल हो गए हैं. जूही और सचिन की शादी वर्ष 2009 में हुई थी. क़रीबी सूत्रों के अनुसार, शादी के शुरुआती सालों में सबकुछ बहुत अच्छा था, लेकिन धीरे-धीरे झगड़े होने लगे और अब स्थिति इतनी ख़राब हो गई है कि ठीक होना मुश्किल है. जूही जल्द ही तलाक़ के लिए फाइल करेंगी. फिर से साथ होने का तो सवाल ही नहीं उठता. हांलाकि जूही व सचिन ने अभी इस बारे में किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है. ग़ौरतलब है कि जूही और सचिन की मुलाक़ात एक टीवी शो के दौरान हुई थी. शुरुआत दोस्ती से हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. उनकी शादी जयपुर में बेहद धूमधाम से हुई थी और यादगार शादियों में से एक थी.
ये भी पढ़ेंः आपको उतरन की छोटी इच्छा याद है? एेसी दिखती हैं अब वो
जूही और सचिन के फैन्स तो यह ख़बर सुनकर निश्चित रूप से बहुत दुखी होंगे, लेकिन हम जूही व सचिन को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं.
हर बीमारी का आयुर्वेदिक उपचार व उपाय जानने के लिए इंस्टॉल करे मेरी सहेली आयुर्वेदिक होम रेमेडीज़ ऐप
फिल्म व टीवी जगत से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें