- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
TV Serials
Home » TV Serials

टेलीविज़न के कई सीरियल्स में दिखाए जाने वाले फैमिली ड्रामे को दर्शक देखना काफी पसंद करते हैं. सास-बहू, ननद भाभी और सौतन-सहेली के बीच होने वाली नोंकझोंक की वजह से ही कई सीरियल्स टीआरपी में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाते हैं. कई सीरियल्स में सौतन और सहेली वाला एंगल दर्शकों के रोमांच को बढ़ा देता है. हालांकि यहां सवाल है कि सीरियल्स में सौतन और दुश्मन की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेसेस असल ज़िंदगी में एक-दूसरे के साथ कैसे पेश आती हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं शो में सौतन का किरदार निभाने वाली उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो असल ज़िंदगी में एक-दूजे की अच्छी दोस्त हैं.
अनुपमा
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ टीआरपी की रेस में सबसे आगे है. यह शो दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो बना हुआ है और इसमें दिखाया जाने वाला फैमिली ड्रामा दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इस सीरियल में रूपाली गांगुली अनुपमा का किरदार निभा रही हैं और मदालसा शर्मा काव्या का. मदालसा शो में रूपाली की सौतन का किरदार निभा रही हैं, लेकिन रियल लाइफ में दोनों एक-दूसरे की अच्छी दोस्त हैं.
गुम है किसी के प्यार में
टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ आयशा सिंह सई की भूमिका निभा रही हैं, जबकि ऐश्वर्या शर्मा सीरियल में पाखी बनकर दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. सीरियल के लीड एक्टर नील भट्ट के अपोज़िट आयशा को कास्ट किया गया है और ऐश्वर्या रियल लाइफ में नील भट्ट की होने वाली पत्नी हैं. हालांकि दोनों एक्ट्रेसेस भले ही शो में एक-दूसरे की विरोधी बनी हैं, लेकिन असल ज़िंदगी में दोनों के बीच काफी जमती है और ऑफस्क्रीन दोनों खूब मज़ाक-मस्ती करती हैं.
ये हैं चाहतें
टीवी के एक और लोकप्रिय सीरियल ‘ये हैं चाहते’ में सरगुन कौर लुथ्रा प्रीशा और ऐश्वर्या खरे महिमा का किरदार निभा रही हैं. इस सीरियल में दोनों बहनें होते हुए भी एक-दूसरे की दुश्मन का किरदार निभा रही हैं. भले ही पर्दे पर दोनों एक-दूसरे की विरोधी हैं, लेकिन असल ज़िंदगी में दोनों मे बीच अच्छी दोस्ती है. इतना ही नहीं दोनों अपने डांस वीडियोज़ और फोटोज़ के लिए सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में भी रहती हैं.
कुंडली भाग्य
‘कुंडली भाग्य’ दर्शकों के पसंदीदा सीरियल्स में से एक है. सीरियल में धीरज धूपर करण की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने प्यार प्रीता यानी श्रद्धा आर्या से पहले ही शादी कर चुके हैं, जबकि माहिरा का किरदार निभा रहीं स्वाति कपूर हमेशा दोनों को अलग करने की कोशिश करती दिखती हैं. भले ही दोनों सीरियल में एक-दूसरे की दुश्मन हैं, लेकिन असल ज़िंदगी में दोनों काफी अच्छी दोस्त हैं.

बॉलीवुड में इन दिनों रीमेक फिल्मों का चलन है. चाहे बॉक्स ऑफिस हो या ओटीटी प्लेटफार्म हर तरफ रीमेक फिल्मों का ही बोलबाला है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रीमेक फिल्मों की तरह ही टीवी पर सीरियल भी रीमेक हो रहे हैं और खूब पसंद भी किए जा रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे अभिनीत सीरियल ‘अनुपमा’ लॉन्च होते ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है और लगातार टीआरपी चार्ट पर बनी हुई है। सीरियल ‘अनुपमा’ फ़िलहाल सबसे लोकप्रिय सीरियल माना जा रहा है लेकिन ये सीरियल भी रीमेक है. ‘अनुपमा’ सीरियल की कहानी बंगाली सीरियल ‘श्रीमोई’ से ली गयी है.
नुपमा की तरह ही एक और सीरियल स्टार प्लस पर काफी पॉपुलर हो रहा है, अनुपमा के बाद सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बना गया सीरियल ‘इमली’. ये सीरियल शुरू होते ही काफी चर्चा में रहा है और अब भी अपनी पकड़ बनाये हुए हैं.इमली में मयूरी देशमुख,सुम्बुल तौकीर,और गश्मीर महाजनी हैं. सीरियल ‘इमली’ भी एक बंगाली सीरियल ‘इस्टी कुटुम’ की रीमेक है.
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इस हफ्ते दर्शकों की खास पसंद बन गया है टीआरपी चार्ट पर ये सीरियल लगातार आगे बढ़ रहा है. दर्शकों को शो में विराट और सई की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है. उन्होंने इस जोड़ी को ‘सैराट’ का नाम भी दिया है. ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल बांग्ला शो ‘कुसुम डोला’ की रीमेक है.
‘साथ निभाना साथिया’ सीरियल लोगों को इतना पसंद आया कि इसके मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन को भी लॉन्च कर दिया लेकिन सीरियल साथ निभाना साथिया के दूसरे सीजन की कहानी ली गयी है बांग्ला शो ‘के अपोन के पोर’ से. यह शो ‘के अपोन के पोर की रीमेक है. ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले भी स्टार प्लस रीमेक वाले सीरियल लॉन्च करता रहा है और इस धारावाहिकों को दर्शकों का प्यार मिलता रहा है. स्टार प्लस के चर्चित शो ‘ससुराल गेंदा फूल ,’गुस्ताख़ दिल’, ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ सीरियल रीमेक हैं.
छोटे परदे पर ये इतने ज्यादा इसलिए आ रहे क्यों कि दर्शकों ये सीरियल खूब पसंद आ रहे हैं. स्टार भारत पर जल्द आने वाला शो ‘अम्मा के बाबू की बेबी’ भी बंगाली शो ‘खोका बाबू’ की रीमेक है,तो वहीँ कुछ दिनों में टेलीकास्ट होने वाला शो ‘पंड्या स्टोर’ भी तमिल शो ‘पण्डयन स्टोर’ की रीमेक है. टीवी पर रीमेक वाले शो की भरमार हो चुकी है.
छोटे परदे के हर चैनल पर रीमेक सीरियल की भरमार है. निर्माताओं का मानना है रीजिनल टीवी के ड्रामो में आसपास की कहानी होती है जिससे दर्शक खुद को कनेक्ट कर पाते हैं और शो हिट हो जाता है इसलिए उन्ही कहानियों को हिंदी शो में ले लिया जाता है. और हिंदी दर्शक भी इन कहानियों को काफी पसंद कर रहे है जिससे इनकी मांग लगातार बढ़ रही है. रीमेक सीरियल का ट्रेंड नया नहीं बल्कि काफी पुराना है. ज़ी टीवी चैनल के सबसे लोकप्रिय शो ‘पवित्र रिश्ता’ की कहानी भी तमिल शो ‘थिरुमति सेल्वम’ से ली गयी थी. ज़ी टीवी पर ही प्रसारित हुए एक और शो ‘सतरंगी ससुराल’ की कहानी मराठी शो ‘होणार सुन में ह्या घर्ची’ से प्रेरित है.
टीवी पर रीमेक सीरियल न ही सुपरहिट हो रहे हैं बल्कि दर्शक इनसे भावनात्मक तरीके से जुड़ भी रहे हैं. यही वजह है की एक के बाद एक कर सीरियल लगातार रीमेक ही बन रहे हैं.रीमेक धारावाहिकों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है.

अधिकांश महिलाएं मनोरंजन के लिए टीवी सीरियल्स देखना पसंद करती हैं. खासकर फैमिली ड्रामे से भरपूर शोज़ महिलाओं को काफी भाते हैं. हालांकि साल 2020 की शुरुआत से ही कोरोना वायरस महामारी के चलते अधिकांश फ़िल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग प्रभावित हुई. लॉकडाउन की अवधि के दौरान कई सीरियल्स के टेलीकास्ट शूटिंग न होने की वजह से कुछ समय के लिए बंद हो गए थे, इसलिए लोगों ने मनोरंजन के लिए वेब सीरीज़ का सहारा लिया. बता दें कि अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान फिर से फ़िल्मों और टीवी सीरियल्स के शूटिंग शुरु हो गए, इसके साथ ही लोगों के मनोरंजन पर लगा ब्रेक भी खत्म हो गया.
कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के चलते भले ही कुछ समय के लिए टीवी सीरियल्स ने लोगों का मनोरंजन न किया हो, लेकिन जब टीवी सीरियल्स का फिर से टेलीकास्ट शुरु हुआ तो कई सीरियल्स ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया. नज़र डालते हैं साल 2020 के ऐसे ही पॉपुलर टीवी सीरियल्स पर, जिन्होंने मनोरंजन करने के साथ-साथ दर्शकों का दिल भी जीत लिया.
1- रामायण
कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान शूटिंग बंद होने की वजह से लोगों का मनोरंजन हो सके, इसके लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ जैसे पौराणिक सीरियल्स का फिर से प्रसारण करने का फैसला किया. लॉकडाउन के दौरान दयानंद सागर द्वारा प्रस्तुत ‘रामायण’ सीरियल को दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिला और यह धारावाहिक टीवी शो टीआरपी के मामले में टॉप पर रहा.
2- अनुपमा
छोटे पर्दे के शो ‘अनुपमा’ ने साल 2020 में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. दरअसल, फैमिली ड्रामे से भरपूर ‘अनुपमा’ सीरियल ने काफी कम समय में ही दर्शकों का दिल जीत लिया. इस सीरियल में रुपाली गांगुली अनुपमा का किरदार निभा रही हैं. टीआरपी के मामले में यह सीरियल अव्वल नंबर पर रहता है. यह भी पढ़ें: शादी के 10 साल बाद पिता बनने वाले हैं एक्टर मोहित मलिक, इमोशनल नोट शेयर करके दी खुशखबरी (Mohit Malik and wife Addite are expecting their first child After 10 Years Of Marriage, Shared Good News With Emotional Note)
3- कसौटी जिंदगी के
‘कसौटी ज़िंदगी की’ सीरियल को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था, जिसके बाद एकता कपूर ने इसका दूसरा पार्ट शुरू किया और इसे भी दर्शकों ने काफी पसंद किया. ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ में पार्थ समथान, एरिका फर्नांडिस ने अनुराग और प्रेरणा का किरदार अदा किया है, जबकि कोमोलिका के किरदार में हीना खान नज़र आईं. इस सीरियल ने साल 2020 में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
4- नागिन 5
वैसे को एकता कपूर के हिट शो ‘नागिन’ के सभी सीज़न को दर्शकों ने काफी पसंद किया. लॉकडाउन के बाद ‘नागिन 4’ के क्लाइमेक्स के फौरन बाद ‘नागिन 5’ भी शुरू हो गया, जिसमें पहले हिना खान नज़र आईं और नागिन के अवतार में उनके लुक को काफी पसंद किया गया. इसके बाद से नागिन बनी सुरभि चंदना और चील बने शरद मल्होत्रा दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहे हैं और यह दर्शकों के पसंदीदा शोज़ में से एक है.
5- कुमकुम भाग्य
‘कुमकुम भाग्य’ शो काफी समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और यह शो लगातार टीआरपी की रेस में अपनी जगह बनाने में कामयाब भी रहा है. सृति झा और शब्बीर आहलूवालिया की जबरदस्त केमेस्ट्री के दर्शक कायल हैं. साल 2020 में भी यह दर्शकों के पसंदीदा शोज़ में से एक रहा है और उम्मीद है कि आने वाले साल में भी यह ऐसे ही लोगों का मनोरंजन करता रहेगा. यह भी पढ़ें: अनीता हंसदसानी के लिए एकता कपूर ने अपने घर पर रखी बेबी शॉवर पार्टी, देखें एक्सक्लूसिव फोटोज़ (Anita Hassanandani gets a lovely baby shower from Ekta Kapoor, See Exclusive Inside pics)
6- कुंडली भाग्य
‘कुमकुम भाग्य’ की तरह ‘कुंडली भाग्य’ भी अपने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा है और साल 2020 में भी इस शो ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. खासकर इस शो के लीड कैरेक्टर्स धीरज धुपर और श्रद्धा आर्या की रोमांटिक केमेस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद है. टीआरपी की लिस्ट में इस शो ने अपनी जगह बनाए रखा है.
बरहरहाल, इन सीरियल्स के अलावा कई और शोज़ भी हैं, जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. उम्मीद है कि आने वाले साल यानी 2021 में भी ये टीवी सीरियल्स दर्शकों के दिलों में अपनी जगह ऐसे ही बनाए रखेंगे और लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.

क्या आप जानते हैं टेलीविज़न पर आप जो सीरियल देखते हैं, उन्हें डेली सोप क्यों कहते हैं? जो डेली सोप यानी टेलीविज़न पर आने वाले स्पॉन्सर्ड टीवी प्रोग्राम्स आप इतने लगाव से देखते हैं, उनके नाम की शुरुआत कैसे हुई? हो गए ना हैरान? चलिए, हम आपकी जिज्ञासा शांत करते हैं और आपके बताते हैं कि आख़िर टीवी सीरियल्स को डेली सोप क्यों कहा जाता है.
ये बात बहुत पुरानी है. दरअसल हुआ यूं कि जब यूएसए में ओपेराज़ ने टीवी की दुनिया में अपना पहला क़दम रखा, तो साबुन बनानेवाली यानी सोप कंपनियों में उन्हें स्पॉन्सर करने की होड़-सी लग गई. साबुन बनानेवाली सभी कंपनियां चाहती थीं कि उनका साबुन यानी उनका सोप ओपेराज़ को स्पॉन्सर (प्रायोजित) करे. साबुन कंपनियों की इस होड़ को देखते हुए ओपेराज़ का नाम सोप ओपेरा पड़ गया. तभी से स्पॉन्सर्ड टीवी कार्यक्रमों को सोप कहा जाने लगा.
मज़ेदार बात यह है कि आज भी ऐसे टेलीविज़न के कार्यक्रमों को स्पॉन्सर करने में सोप कंपनीज़ ही आगे हैं. हालांकि आज टेलीविज़न प्रोग्राम्स को कई अन्य कंपनियां भी स्पॉन्सर करती हैं, लेकिन आज भी टीवी पर आने वाले प्रोगाम को डेली सोप ही कहा जाता है. तो है ना ये सोप ओपेरा की दिलचस्प कहानी!