- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Twist
Home » Twist

टीवी शो में आए दिन ट्विस्ट आते ही रहते हैं क्योंकि ये ट्विस्ट नहीं होंगे तो शो की टीआरपी गिरती जाएगी. नागिन 5 में भी ऐसा ही कुछ हो रहा है. टीआरपी में बहुत आगे जाने के बाद शो की पॉप्युलैरिटी कम होने लगी थी और यही वजह है कि मेकर्स इसमें नए ट्विस्ट की तैयारी में हैं. वीर (शरद मल्होत्रा) हमेशा बानी (सुरभि चंदना) के प्यार को तरसता रहा और बानी के लिए वीर की दीवानगी भी किसी से छिपी नहीं है.
बानी की आदी नागिन होने की सच्चाई जानने के बाद भी वीर ने उससे नाता नहीं तोड़ा और इतना ही नहीं उसकी रक्षा भी की. अपने चील होने का सच भी खुद वीर ने बानी को बता दिया था, लेकिन कुछ समय से वीर अजीब सा बर्ताव करने लगा है. वो आसमान की ओर देखता है और चांद पर नज़र पड़ते ही उसकी आंखों में रोशनी चमकती है और उसके बाद वो ग़ुस्से में आकार बानी को बुरा भला कहते हुए काफ़ी बेइज़्ज़त करता है.
बानी भी समझ नहीं पाती, लेकिन वीर अपने व्यवहार की माफ़ी मांगता है और बानी के लिए डेट नाइट अरेंज करता है, फैंस काफ़ी खुश हुए दोनों की वही रोमांटिक केमिस्ट्री देख कर लेकिन ये ज़्यादा टाइम तक नहीं चलेगा क्योंकि वीर की ज़िंदगी में चांदनी (प्रियंवदा कांत) आनेवाली है.
जी हां, यही ट्विस्ट है शो का. प्रोमो में भी वीर चांदनी संग डान्स करते नज़र आ रहे हैं. ये चांदनी आकाश की रानी है और ये वीर की बचपन की दोस्त है और उसके आने के बाद वीर की उससे नज़दीकियां बढ़ने लगती हैं जिसका असर बानी पर होता है. इतना ही नहीं, शो की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उनसे यह इंडिकेशन मिल रहा है कि वीर चांदनी संग शादी की तैयारी में हैं. वो दूल्हे बने नज़र आ रहे हैं और चांदनी दुल्हन बनी दिख रही हैं.
पर क्या बानी ये शादी होने देगी? क्या वो अपने प्यार और पति को वापस पा सकेगी?
क्या वीर वाक़ई दूसरी शादी रचा रहा है या महज़ बानी को जलाने की ख़ातिर ऐसा कर रहा है. सुना तो यह भी जा रहा है कि बानी भी जय से शादी रचाने जा रही हैं लेकिन वो शादी पूरी नहीं हो पाएगी और वीर और बानी अब चांद पर किसी की साज़िश का सामना करेंगे. सच क्या है ये तो आनेवाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा, लेकिन बानी चांद और चांदनी के चक्कर में फ़िलहाल फँसती ज़रूर दिख रही हैं, क्योंकि वो खुद चांद पर जाने की तैयारी में हैं.

बिग बॉस में हर रोज़ ही कोई न कोई चौकान्नेवाली घटनाएं हो रही हैं. रोना-धोना, प्यार-मोहब्बत, झगड़े-नफ़रत इस सीज़न में ये सभी जज़्बात दर्शकों को लाजवाब तरी़के से देखने-सुनने को मिलें. विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि विशाल आदित्य सिंह के बाद अब बीच में ही आधी रात को माहिरा शर्मा शो से अलविदा होंगी.
बिग बॉस के फैन्स को माहिरा शर्मा शुरू से ही उतनी पसंद न थी. वे उसे पारस छाबड़ा की ही ख़ास समझते थे. शो में भी एक टास्क में माहिरा को पारस का चमचा तक कह दिया गया था, जिसे माहिरा ने सकारात्मक तरी़के से लेते हुए स्वीकारा भी.
अभी तक की बिग बॉस की जर्नी में माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा ने तक़रीबन हर गेम के टॉस्क को मिलकर खेला. दोनों ने एक-दूसरे का ख़ूब साथ दिया. अब माहिरा के निकल जाने पर पारस ख़ुद को बेहद अकेला महसूस करेंगे. उनकी तन्हाई कौन दूर करता है, यह देखना दिलचस्प होगा.
बिग बॉस 13 अब 19वें हफ़्ते से गुज़र रहा है. फिनाले को दो ही हफ़्ते रह गए हैं और सात सदस्यों का दांव-पेंच. ऐसे में माहिरा का सफ़र बीच में ही यूं ख़त्म हो जाना किसी को दुखी करें या न करें, लेकिन पारस ज़रूर आहत होंगे.
क्या माहिरा का इस तरह चले जाना ठीक है? यूं मिडनाइट एविक्शन से घर के किसी सदस्य को बाहर किया जाना कितना सही.. कितना ग़लत.. क्या कहते हैं लोग… आपकी प्रतिक्रियाएं भी काफ़ी मायने रखती हैं, इसलिए अपनी राय ज़रूर दें.
View this post on InstagramA post shared by Mahira Sharma (Mau) (@officialmahirasharmaa) on