Close

टीवी सेलिब्रिटीज़ के ब्रेकअप और तलाक की अनोखी दास्तान, ब्रेकअप के बाद भी इनकी दोस्ती में कोई कमी नहीं आई (Breakup Stories: TV Celebrities Who Remained Friends After An Ugly Breakup)

टीवी शो में एक साथ काम करते हुए अपने साथी कलाकार से प्यार हो जाना कोई नई बात नहीं है. ऐसे कई टीवी सेलिब्रिटीज़ हैं, जिन्हें साथ काम करते हुए प्यार हो गया और फिर उन्होंने शादी कर ली. हम आपको ऐसे टीवी सेलिब्रिटीज़ के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें पहले प्यार हुआ, फिर उन्होंने शादी की, शादी के बाद जब रिश्ते ठीक नहीं रहे, तो उन्होंने ब्रेककप कर लिया… लेकिन इस पूरी जर्नी में एक चीज़ जो कभी नहीं बदली, वो है इनकी दोस्ती. भले ही उन्होंने प्यार का रिश्ता तोड़ दिया, लेकिन ब्रेकअप के बाद भी इनकी दोस्ती में कोई कमी नहीं आई है.

TV Celebs Breakup Stories

जूही परमार और सचिन श्रॉफ
‘कुमकुम’ सीरियल की एक्ट्रेस जूही परमार और उनके एक्टर पति सचिन श्रॉफ ने पांच साल तक डेटिंग की और फिर शादी कर ली. दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है. शादी के नौ साल बाद इस कपल ने तलाक का फैसला ले लिया. जूही परमार के अनुसार, शादी के शुरुआती दिनों से ही उनके रिश्ते में समस्याएं आने लगी थीं. दोनों की सोच, स्वभाव, बैंकग्राउंड और ज़िंदगी जीने का नज़रिया बिल्कुल अलग है इसलिए दोनों के रिश्ते में परेशानिया आने लगी थी. दोनों ने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब साथ रहना मुश्किल हो गया, तो जूही परमार और सचिन श्रॉफ ने तलाक का फैसला कर लिया. आज भले ही जूही परमार और सचिन श्रॉफ साथ नहीं रहते, लेकिन सोशल मीडिया पर वो एक-दूसरे की उन तस्वीरों पर कमेंट करते हैं, जिनमें उनकी बेटी होती है. साथ ही जूही अपनी बेटी को पिता सचिन से मिलने के लिए कभी नहीं रोकती. दोनों अपनी बेटी को बहुत प्यार करते हैं और अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी बुरा नहीं बोलते.

Juhi Parmar and Sachin Shroff

सुगंधा और रघुराम
'रोडीज' शो से पॉपुलर हुए रघुराम की एक्स वाइफ सुगंधा टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एंकर और मॉडल हैं. इन दोनों को भी प्यार हुआ और वर्ष 2005 में इन्होंने शादी की. फिर शादी के 10 साल अचानक इन दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी और अलग होने की फोटो शेयर करते हुए अपने फैन्स को अपने ब्रेकअप की बात बताई. इस दोनों के रिश्ते की खासियत ये है कि ब्रेकअप के बाद भी इनकी दोस्ती पहले की तरह बरकरार है. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें: गुरमीत चौधरी से लेकर रुसलान मुमताज़ तक ये 5 टीवी एक्टर्स करते हैं महिलाओं वाली हरकतें (5 TV Actors Admitted About Girly Things They Do)

Sugandha and Raghuram

रिद्धी डोगरा और राकेश बापट
टीवी इंडस्ट्री की क्यूट जोड़ी रिद्धी डोगरा और राकेश बापट एक टीवी सीरियल में साथ काम करते हुए एक-दूसरे के करीब आ गए. दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा और इन्होंने शादी कर ली. सात साल तक इस टीवी कपल ने खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी जी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों की लगने लगा कि उनमें वो कनेक्शन नहीं है, जो पति-पत्नी में होना चाहिए. एक दिन अचानक रिद्धी डोगरा और राकेश बापट ने मीडिया को बताया कि वो अब अपने रिश्ते से अलग हो गए हैं. सबके लिए ये खबर हैरान कर देने वाली थी, क्योंकि ये कपल सात साल से शादीशुदा था. इतना लंबा समय साथ बिताने के बाद भी इन दोनों ने खुद को शादी के बंधन से आज़ाद कर दिया. भले ही आज रिद्धी डोगरा और राकेश बापट आज मैरिड कपल न हों, लेकिन आज भी वो अच्छे दोस्त हैं और पार्टीज़ में अक्सर एक-दूसरे के साथ नज़र आते हैं. ब्रेकअप के बाद भी इनकी दोस्ती में कोई कमी नहीं आई है.

Riddhi Dogra and Rakesh Bapat

उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा
हाल ही में डांस रियालिटी शो ‘नच बलिये 9’ में उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा की केमिस्ट्री लाजवाब थी और दोनों का प्यार भी साफ़ झलक रहा था. हालांकि उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा की लव स्टोरी की किसी को भी भनक नहीं थी इसलिए दोनों के ब्रेकअप की खबर भी किसी को पता नहीं चली. डांस रियालिटी शो ‘नच बलिये 9’ में उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा ने पहली बार अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया. बता दें कि उवर्शी 16 साल में जुड़वां बच्चों की मां बन गई थीं और शादी के दो साल के भीतर ही वो अपने पति से अलग हो गई थीं. उर्वशी ढोलकिया ने अकेले ही अपने दोनों बेटों की परवरिश की है. इस रिश्ते की एक और ख़ास बात ये है कि अनुज उम्र में उर्वशी से 5 साल छोटे हैं. उर्वशी और अनुज 5 तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन फिर उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका और दोनों अलग हो गए. उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा के दूर होने की वजह अनुज की मां हैं, अनुज की मां को ये रिश्ता मंजूर नहीं था और अनुज अपनी मां की इच्छा के खिलाफ नहीं सके इसलिए दोनों अलग हो गए. अनुज की मां की इच्छा के अनुसार दोनों ने शादी करने का इरादा तो छोड़ दिया, लेकिन आज भी उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा अच्छे दोस्त हैं और इनके रिश्ते की गहराई ‘नच बलिये 9’ में दर्शकों को साफ़ नज़र आई.

यह भी पढ़ें: ऐसे शुरू हुई टीवी के राम-सीता यानी फेमस कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की लव स्टोरी, आज भी हैं उतने ही रोमांटिक (Love Story Of Famous TV Couple Gurmeet Chaudhary And Debina Banerjee)

Urvashi Dholakia and Anuj Sachdeva

Share this article

टेलीविजन की 10 ऐक्ट्रेसेस, जिनकी पहली शादी रही बुरी तरह फेल, मिला बुरी तरह धोखा (10 Television Actresses Who Had failed marriages, Ugly breakups)

टीवी की कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें अपने को स्टार को देखते ही प्यार हुआ और झटपट उन्होंने शादी भी कर ली, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उन्हें लगने लगा कि उनसे गलती हो गई. इनमें से कई को तो फिजिकल एब्यूज तक झेलना पड़ा और कइयों ने तो गंदे लड़ाई झगड़े के बाद तलाक ले लिया. हालांकि, इनमें से कई ऐसे कपल भी हैं जिन्हें फिर प्यार हुआ और कइयों ने दोबारा शादी रचाई.


दीपिका कक्कड़ की शोएब से है दूसरी शादी

Deepika Kakkar and Shoaib

'ससुराल सिमर का’ से पहचान बना चुकी टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ आज शोएब अख्तर के साथ बेहद खुश हैं और दोनों को टेलीविजन का मोस्ट लविंग कपल कहा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दीपिका की दूसरी शादी है. इससे पहले दीपिका ने साल 2013 में रौनक सैमसन से शादी- की थी, लेकिन दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. दीपिका कई बार कह चुकी हैं कि वह अपनी पहली शादी को याद तक नहीं करना चाहतीं. उस शादी में उन्होंने इतना झेल कि उसके बारे में बात करना तो दूर, उसका ज़िक्र तक करना पसंद नहीं करतीं, फिलहाल वो शोएब के साथ बेहद खुश हैं.


राम कपूर से पहले गौतमी कपूर ने की थी फोटोग्राफर से शादी

Gautami Kapoor and Ram Kapoor

टीवी की दुनिया की सबसे मशहूर जोड़ी में से एक गौतमी कपूर और राम कपूर को एक परफेक्ट जोड़ी कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. शायद कम लोग ही जानते होंगे कि गौतमी की यह दूसरी शादी है. इससे पहले गौतमी ने मशहूर फोटोग्राफर मधुर श्रॉफ से शादी की थी. लेकिन उनकी शादी ज़्यादा टिक नहीं पाई और दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. इसी दौरान 'घर एक मंदिर' शो के सेट पर उनकी मुलाकात राम कपूर से हुई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. आखिर 2003 में दोनों ने शादी कर ली. हालांकि उनका परिवार इस शादी के खिलाफ था, लेकिन उन्होंने सबको राजी कर लिया. दूसरी शादी के बाद गौतमी की लाइफ पूरी तरह से बदल गई और अब वो अपने पति और बच्चों के साथ काफी खुश हैं.  

श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से शादी में बहुत तकलीफें झेलीं

Shweta Tiwari and Raja Chaudhary

टेलीविजन की ए लिस्टेड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने सिर्फ 18 की उम्र में भोजपुरी एक्टर-प्रोड्यूसर राजा चौधरी से शादी कर ली, जिसे श्वेता अपनी ज़िंदगी की सबसे बड़ी गलती मानती हैं. मारपीट- घरेलू हिंसा के बीच भी ये रिश्ता 9 साल तक चला. आखिरकार काफी गंदे लड़ाई-झगड़े के दौर से गुजरते हुए 2007 में उनका ये रिश्ता खत्म हुआ. साल 2007 में दोनों ने तलाक ले लिया. राजा से श्वेता को एक बेटी पलक है. इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी रचाई, लेकिन उनकी ये शादी भी सक्सेसफुल नहीं हो पाई.

आशुतोष राणा से रेणुका शहाणे की है दूसरी शादी

Renuka Shahane and Ashutosh Rana


दूरदर्शन के शो 'सुरभि' से फेमस हुईं रेणुका शहाणे ने साल 2001 में आशुतोष राणा से शादी रचाई और शादी के इतने सालों बाद भी ये इंडस्ट्री की खूबसूरत जोड़ियों में से एक मानी जाती है. लेकिन बता दें कि रेणुका की यह दूसरी शादी है. इससे पहले रेणुका ने मराठी थिअटर के राइटर और डायरेक्टर विजय केनकरे से शादी रचाई थी, जो ज़्यादा चल नहीं पाई और दोनों के बीच तलाक हो गया.


अर्चना पूरण सिंह का पहली शादी का अनुभव बहुत खराब रहा था

Archana Puran Singh and Parmeet Sethi


परमीत सेठी से अर्चना पूरण सिंह की दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी असफल रही थी और कहते हैं कि अपने पहले रिश्ते की नाकामयाबी से वह इस कदर टूट गई थीं कि दोबारा शादी करने के बारे में वे सोचती भी नहीं थीं. लेकिन जब परमीत उनकी लाइफ में आए, तो कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और आखिरकार 4 साल लिव इन में रहने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया और 30 जून 1992 को शादी के बंधन में बंध गए. बता दें कि अर्चना परमीत से 7 साल बड़ी हैं.


जेनिफर विंगेट भी पछताएं शादी करके

Jennifer Winget and Karan Singh Grover


टीवी ऐक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने अपनी प्रफेशनल लाइफ में तो काफी सक्सेसफुल हैं, लेकिन लाइफ पार्टनर चुनने में उन्होंने गलती कर दी और इस बात का पछतावा उन्हें आज भी है. जेनिफर ने 9 अप्रैल 2012 को एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. यह करण की दूसरी शादी थी. यह शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और करीब ढाई साल बाद यानी साल 2014 में दोनों अलग हो गए. जेनिफर से अलग होने के बाद करण ने कहा था कि जेनिफर से शादी करना उनकी गलती थी. बाद में करण ने बिपाशा बसु के साथ शादी कर ली.

मिहिर मिश्रा और मानिनी डे: 16 सालों बाद हुए अलग

Mihir Mishra and Manini Dey


'जस्सी जैसी कोई नहीं' की परी यानी मानिनी डे और टीवी शो 'संजीवनी' के डॉक्टर राहुल यानी मिहिर मिश्रा पहले अच्छे दोस्त बने फिर दोनों में प्यार हुआ और फिर साल 2004 में शादी, लेकिन जब शादी के 16 साल बाद पिछले दिनों उनके अलग होने की न्यूज़ आई तो उनके फैन्स को झटका लगा. हालांकि ब्रेकअप की वजह मानिनी ने ये कहकर नहीं बताई कि यह बहुत ही निजी है और मैं हमारे रिश्ते की पवित्रता की भी इज्जत करती हूं. हमने अपने रिश्ते को बेस्ट देने की कोशिश की, लेकिन परिणाम हमारे हाथ में नहीं होता. साथ ही मानिनी ने ये भी कहा कि मैं मानती हूं कि एक इंसान के लिए खुशियां बहुत जरूरी होती हैं और उन्हें लेकर कभी भी कॉम्प्रोमाइज नहीं किया जाना चाहिए..किसी भी कीमत पर.'

श्रद्धा निगम की करण सिंह ग्रोवर से शादी सिर्फ 8 महीने चली

Shraddha Nigam and Karan Singh Grover


श्रद्धा निगम और करण सिंह ग्रोवर सिंह ग्रोवर के अलगाव की खबर उनके फैंस के लिए बहुत बड़ा झटका थी. 2008 में गुरुद्वारा में हुई लो प्रोफाइल शादी के केवल 8 महीने बाद दोनों के अलग होने की खबरें आईं और साल 2009 में में वे अलग हो गए. बताया जाता है कि करण की 'झलक दिखला जा' की कोरियॉग्रफर निकोल के साथ बढ़ती नजदीकियां इस ब्रेकअप की वजह था, जिसने श्रद्धा को बुरी तरह तोड़ कर रख दिया था.

सचिन श्रॉफ और जूही परमार की ब्रेकअप स्टोरी

Sachin Shroff and Juhi Parmar


टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन’ की लीड एक्ट्रेस जूही परमार को एक्टर सचिन श्रॉफ से प्यार हो गया और 2009 में टीवी के इस फेमस कपल ने शादी रचा ली, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हो गया कि उनसे बड़ी गलती हो गई है. आखिरकार शादी के लगभग 9 साल बाद कानूनी तौर पर जूही और सचिन ने तलाक ले लिया.  जूही और सचिन के रिश्ते में खटपट 2011 में ही शुरू हो गई थी, लेकिन बेटी के जन्म के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया था. पर आखिर उनका रिश्ता बिखर ही गया और साल 2018 में उन्होंने तलाक ले लिया. सचिन का कहना था कि जूही ने उनसे कभी प्यार नहीं किया और जूही ने भी इस सच को स्वीकारा और कहा कि उन्हें सचिन से कभी प्यार हुआ ही नहीं. जूही को लगा था कि शादी के बाद प्यार हो जाएगा लेकिन ऐसा हो न सका, उल्टा समस्याएं ज्यादा सामने आने लगीं.


रिंकू धवन-किरण करमाकर: 15 साल बाद बिगड़े रिश्ते

Rinku Dhawan and Kiran Karmakar


एकता कपूर का शो 'कहानी घर घर की' तो याद ही होगा आपको. इस शो में किरण करमाकर और रिंकू धवन दोनों भाई-बहन के रोल में नजर आए थे. साथ काम करते-करते दोनों की दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई. शो शुरू होने के एक साल बाद यानी साल 2001 में किरण और रिंकू ने शादी कर ली थी और दोनों 15 साल तक हैप्पी मैरिड लाइफ भी जीये, लेकिन 15 साल बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई. बताया जाता है कि दोनों के बीच मुद्दों को लेकर इतनी टकराहट होने लगी थी कि उन्हें लगा बेहतर है कि वे एक-दूसरे से अलग हो जाएं और आखिरकार उन्होंने तलाक ले लिया.

Share this article