- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Umar Riaz
Home » Umar Riaz

होस्ट सलमान खान का विवादित टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ अपने धमाकेदार आगाज़ के बाद से ही लगातार सुर्खियों में है. इस शो का प्रीमियर 2 अक्टूबर को किया गया था और पहले दिन से ही घरवाले अपने झगड़े, नोकझोंक और तू-तू-मैं-मैं के ज़रिए दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब भी रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के बीच गाली-गलौज और हाथापाई तक देखने को मिल रही है. वैसे इतने बड़े रियलिटी शो में इन कंटेस्टेंट्स को इतनी बुरी तरह से लड़ते देख एक सवाल को ज़हन में आता ही होगा कि आखिर ये किस बैकग्राउंड से आते हैं या फिर ये कितने पढ़े लिखे हैं. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि शो में बुरी तरह से आपस में लड़ने-झगड़ने वाले कंटेस्टेंट्स में कोई डॉक्टर है तो कोई इंजीनियर, चलिए एक नज़र डालते हैं उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पर…
तेजस्वी प्रकाश
टीवी सीरियल ‘स्वरागिनी’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शोज़ में नज़र आ चुकीं तेजस्वी प्रकाश अपने गेम से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. अगर बात की जाए उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की तो एक्ट्रेस पेशे से इंजीनियर हैं. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: अफसाना खान की हरकतों से खफा हुए सलमान खान, शमिता शेट्टी पर उम्र को लेकर कमेंट करने पर जमकर लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Salman Khan got Angry on Afsana Khan, Slams Her for Ageist Comment on Shamita Shetty)
उमर रियाज
‘बिग बॉस 13′ के फर्स्ट रनर अप रहे असीम रियाज के भाई उमर रियाज मॉडलिंग और एक्टिंग फील्ड में एक्टिव हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि वो कितने पढ़े-लिखे हैं. हम आपको बता दें कि “बिग बॉस 15’ में नज़र आ रहे उमर रियाज पेशे डॉक्टर हैं और उन्होनें डॉक्टरी की पढ़ाई की है.
करण कुंद्रा
टीवी के फेमस एक्टर करण कुंद्रा को आखिरी बार टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में देखा गया था. करण कुंद्रा शो की शुरुआत से ही लाइमलाइट में बने हुए हैं. उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की है, लेकिन उन्होंने इस पेशे के बजाय एक्टिंग को अपने करियर के तौर पर चुना.
प्रतीक सहजपाल
होस्ट सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ की शुरुआत से ही प्रतीक सहजपाल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. प्रतीक ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें टीवी की क्वीन एकता कपूर की वेब सीरीज़ ‘बेबाक’ में भी देखा जा चुका है, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने लॉ में ग्रैजुएशन किया है.
शमिता शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी के बाद अब बिग बॉस 15 में नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही वो राकेश बापट के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. बात करें शमिता शेट्टी की पढ़ाई की तो उन्होंने कॉमर्स की पढ़ाई पूरी की है और उन्होंने लंदन से फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स भी किया है.
विशाल कोटियन
टीवी के एक्टर विशाल कोटियन को ‘महाभारत’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘विघ्नहर्ता गणेश’ जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है. अब विशाल कोटियन बिग बॉस 15 में नज़र आ रहे हैं और अगर बात करें उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की तो उन्होंने फाइनेंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
डोनल बिष्ट
टेलीविज़न एक्ट्रेस और फेमस मॉडल डोनल बिस्ट ‘बिग बॉस 15’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं. टीवी सीरियल ‘एक दीवाना था’ में नज़र आ चुकीं डोनल ने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है, लेकिन उन्होंने एक्टिंग और मॉडलिंग को अपने प्रोफेशन के तौर पर चुना.
अफसाना खान
शमिता शेट्टी पर एज शेमिंग को लेकर कमेंट करने वाली सिंगर अफसाना खान की दूसरे वीकेंड का वार में सलमान खान ने जमकर क्लास लगाई थी. अफसाना पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस सिंगर हैं, लेकिन उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.
सिम्बा नागपाल
‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ और ‘रोडीज’ के फेम सिम्बा नागपाल ‘बिग बॉस 15’ में अपने गेम के ज़रिए दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वो टीवी की एक जानेमाने एक्टर भी हैं, लेकिन बात की जाए उनकी पढ़ाई की तो उन्होंने सुशांत आर्ट्स एंड आर्किटेक्चर से अपनी पढ़ाई पूरी की है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: वरुण सूद बोले- करण कुंद्रा बनेंगे इस सीज़न के विनर, प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज के फैन्स ने जताया ऐतराज़ (Bigg Boss 15: Varun Sood said – Karan Kundrra Will Be The Winner of This season, Pratik Sehajpal and Umar Riaz Fans Object to This)
मीशा अय्यर
आखिर में बात करें मीशा अय्यर की तो उन्होंने मुंबई के एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. ‘बिग बॉस 15’ में बतौर कंटेस्टेंट्स नज़र आ रही मीशा अय्यर शो की वजह से काफी सुर्खियों में हैं. उन्हें ‘एस ऑफ स्पेस’ में देखा जा चुका है.

टेलीविज़न के सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ को शुरु हुए अभी सिर्फ दो ही हफ्ते हुए हैं, लेकिन लगता है रोडीज़ और स्प्लिट्सविला फेम वरुण सूद को अभी से पता चल गया है कि बिग बॉस के इस सीज़न का विजेता कौन बनने वाला है, तभी तो उन्होंने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ विनर के नाम तक का ऐलान कर दिया है. जी हां, रियलिटी टीवी स्टार ने अपने नए ट्वीट में खुलासा किया है कि ‘बिग बॉस 15’ की ट्रॉफी कौन अपने साथ घर ले जाएगा? बता दें कि वरुण सूद ने कहा है कि करण कुंद्रा इस सीज़न के विनर बनेंगे, जिसके बाद प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज के फैन्स ने सोशल मीडिया पर ऐतराज़ जताया है.
वरुण सूद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ‘बिग बॉस 15’ के विनर के नाम का ऐलान करते हुए लिखा है- @kkundrra #BB15 जीतेंगे. हालांकि वरुण सूद का यह ट्वीट बहुत से यूजर्स को पसंद नहीं आया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर इसे लेकर घमासान छिड़ गया.
— Varun Sood (@VSood12) October 16, 2021
खासकर, प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज़ के फैन्स को वरुण सूद द्वारा विनर के तौर पर करण कुंद्रा का नाम लेना नागवार गुज़रा और उन्होंने करण कुंद्रा को विनर घोषित करने के लिए रियलिटी स्टार की जमकर खिंचाई की. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है- ‘मेरे शब्दों को मार्क करें #प्रतीक सहजपाल इस शो को जीतेंगे.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘उमर रियाज़ दिलों पर राज कर रहे हैं. अगर यह दर्शकों के वोट पर आधारित है तो हम सुनिश्चित करेंगे कि हमारे फेवरेट जीतें, लेकिन हमेशा की तरह, विनर पहले से ही मेकर्स द्वारा तय किया जाता है.’
Mark our words #PratikSehajpal will win this show 😚
— BBFanGirl❤️ (@BiggBossFanClu2) October 16, 2021
Umar Riaz Ruling Hearts
— Maitrisha (@Maitrisha16) October 16, 2021
If it’s based on audience vote then we will make sure our dr win. But as usual winner is already decided by makers
Haan jo tum bologe wo hoga! Pratik will win #BBKingPratik
— Pratikdiehard fan (@Pratikfam__) October 16, 2021
Inshallah umar will win bb15 🤞
— DrTamanna (@shahin78622) October 16, 2021
Umar Riaz Ruling Hearts#UmarRiaz #UmarArmy
करण कुंद्रा की बात करें तो उन्हें आखिरी बार टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में देखा गया था और वो बिग बॉस में अच्छा प्रदर्शन करके लोगों के दिलों को जीतने की कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं करण कुंद्रा ट्विटर के सबसे चर्चित प्रतियोगियों में से एक हैं, जो अक्सर चार्ट पर ट्रेंड करते हैं. उनके अलावा उमर रियाज़, प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी प्रकाश, अफसाना खान और जय भानुशाली ने भी अलग-अलग वजहों से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
वहीं खबर है कि इस सीज़न में तड़का बढ़ाने के लिए शो के मेकर्स घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ला सकते हैं. इन वाइल्ड कार्ड एंट्री में ‘बिग बॉस ओटीटी’ कंटेस्टेंट और शमिता शेट्टी के कथित बॉयफ्रेंड राकेश बापट और करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शो का हिस्सा बनने के लिए अनुषा को मेकर्स की ओर से मोटी रकम ऑफर की गई है. अगर अनुषा शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के ज़रिए आती हैं तो उनका सामना एक्स बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा से होगा. बता दें कि करीब छह साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.
गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 15’ का ग्रैंड प्रीमियर 2 अक्टूबर को हुआ था और सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं. शो की शुरुआत से ही घरवालों के बीच घमासान शुरु हो गया है. इससे पहले के सीज़न्स की तुलना में इस बार कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े, वाद-विवाद से लेकर रोमांस तक, सब कुछ ओवर द टॉप पहुंच रहा है. प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली के बीच की लड़ाई हो या फिर अफसाना खान द्वारा शमिता शेट्टी पर एज शेमिंग कमेंट की बात हो, घर के सदस्य किसी न किसी वजह से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रहे हैं.