- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
unedited and unfiltered selfie
Home » unedited and unfiltered selfie

आपकी फेवरेट बॉलीवुड अभिनेत्रियां बिना मेकअप के कैसी दिखती हैं, क्या आपने इसके बारे में सोचा है. हम सब अपने फेवरेट बॉलीवुड स्टार का स्टाइल फॉलो करते हैं, उनके जैसा दिखने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस स्टार्स को खूबसूरत बनाने के लिए एक बड़ी टीम काम करती है इसलिए ये बॉलीवुड स्टार्स इतने अच्छे दिखते हैं. स्क्रीन पर हमेशा खूबसूरत नज़र आनेवाली बॉलीवुड की टॉप 10 अभिनेत्रियां बिना मेकअप के कैसी दिखती हैं, ये जानकर हैरान रह जाएंगे आप.
1) दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण बिना मेकअप के बहुत ही ऑर्डिनरी दिखती हैं. दीपिका पादुकोण की ये फोटोज़ देखकर आपको खुद ही अंदाज़ा हो जाएगा कि स्क्रीन पर दीपिका इतनी खूबसूरत मेकअप की वजह से दिखती हैं.
2) जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस भी बिना मेकअप के आम लड़की की तरह ही दिखती हैं, मेकअप के बाद दिखती हैं जैकलीन फर्नांडिस ग्लैमरस.
3) करीना कपूर
स्क्रीन पर बोल्ड और ग्लैमरस दिखने वाली करीना कपूर बिना मेकअप के बहुत अजीब दिखती हैं, लेकिन करीना कपूर की ये खासियत है कि वो अपना रियल फेस अपने फैंस से छुपाती नहीं हैं. करीना कपूर सोशल मीडिया पर अपनी नो मेकअप लुक वाली फोटो शेयर करती रहती हैं.
4) श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर वैसे भी बहुत ज्यादा मेकअप से परहेज करती हैं इसलिए उनका नो मेकअप लुक आपको बहुत अजीब नहीं लगेगा.
5) सोनाक्षी सिन्हा
दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा बिना मेकअप के बहुत अट्रैक्टिव नहीं दिखती हैं. यानी आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि मेकअप के बाद सोनाक्षी कितनी अलग दिखती हैं.
6) अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा बिना मेकअप के भी अच्छी दिखती हैं, लेकिन मेकअप के बाद इनका लुक काफी बदल जाता है. वैसे अपनी पहली फिल्म के बाद अनुष्का शर्मा का लुक काफी बदल गया है. ख़बरों के अनुसार, अनुष्का ने इसके लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लिया है.
7) सोनम कपूर
स्टाइल दिवा कहलाने वाली सोनम कपूर का नो मेकअप लुक देखकर हैरान रह गए ना आप? ज़रा सोचिए, इन्हें खूबसूरत बनाने के लिए इनकी मेकअप टीम कितना काम करती है.
8) आलिया भट्ट
आलिया भट्ट भी बिना मेकअप के अच्छी लगती हैं, लेकिन मेकअप के बाद इनका लुक काफी बदल जाता है.
9) कैटरीना कैफ
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सालों से राज करने वाली कैटरीना कैफ को न तो हिंदी बोलनी आती है और बिना मेकअप के उनका लुक भी बहुत ऑर्डिनरी नज़र आता है, फिर भी लाखों दर्शक उनके दीवाने हैं.
10) प्रियंका चोपड़ा
ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा का नो मेकअप लुक देखकर आपको अंदाज़ा हो गया होगा कि बिना मेकअप के वो कैसी दिखती हैं. ख़बरों के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा ने अपने लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का भी सहारा लिया है, इसके बावजूद बिना मेकअप के वो ऑर्डिनरी दिखती हैं.

बॉलीवुड स्टार्स को अपने लुक्स और बॉडी का बहुत ध्यान रखना पड़ता है. उनका हर लुक पिक्चर परफेक्ट होता है. लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार्स ऐसे भी हैं, जो अपना असली चेहरा दिखाने से नहीं डरते. ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स में से एक है बोल्ड और बिंदास बेबो यानी करीना कपूर खान. हम आपको बता रहे हैं करीना कपूर की 10 अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर्स, जो उन्होंने बेझिझक सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
1) बता दें कि करीना कपूर इस समय प्रेग्नेंट हैं और करीना ने अपने पांच महीने की प्रेग्नेंसी की अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. करीना ने कैप्शन में लिखा है, ‘5 महीने और मैं ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो रही हूं.
View this post on Instagram5 months and going strong 💪🏻 PS : The #KaftanSeries continues 🤭
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
2) करीना कपूर ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपनी ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है. करीना कपूर की स्किन इतनी अच्छी है कि उन्हें मेकअप की जरूरत ही नहीं है.
View this post on InstagramReality called, so I hung up 🤣🤷🏻♀️ #TakeMeBackToTheBeach
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
3) करीना कपूर ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड सेल्फी ली है.
View this post on InstagramMy fav co-star has to be @_aamirkhan's… pillow! ❤️🤭
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
4) करीना कपूर ने धूप से नज़रें मिलाकर ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड सेल्फी ली है.
View this post on InstagramA post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
5) करीना कपूर की एक और अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर, इसमें उनके साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा भी हैं.
View this post on InstagramFriends that nap together, stay forever 💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
6) करीना कपूर ने वर्कआउट के समय ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड सेल्फी ली, जिसमें वो पाउट करती नज़र आ रही हैं.
View this post on InstagramI think my lips exercise the most… Well, I do atleast 100 pouts a day! 💁🏻♀️🤣
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
7) करीना कपूर की एक और अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें फ्रेंच फ्राइज़ पसंद है.
View this post on InstagramI just love French… fries 🍟❤️😋
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
8) करीना कपूर की एक और अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके दिमाग और चेहरे दोनों पर सनशाइन है.
View this post on InstagramSunshine on my mind… and my face 🤷🏻♀️😋
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
9) करीना कपूर की एक और अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड सेल्फी, जिसमें वो अपने बेटे तैमूर के साथ नज़र आ रही हैं.
View this post on InstagramThis pretty much sums up mother's day and well… every other day with Tim ❤️😂 #HappyMothersDay
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
10) करीना कपूर की एक और अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड सेल्फी, जिसमें उनके गाल पर पिंपल नज़र आ रहा है.