- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Unkknown Facts
Home » Unkknown Facts

पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) आज अपना 42 वां जन्मदिन मना रही हैं. हैदराबाद में जन्मीं सुष्मिता पहली भारतीय थीं, जिन्होंने देश का नाम रौशन करते हुए 1994 में मिस यूनिवर्स(Miss Universe) का ताज जीता था. आज उनके जन्मदिन के ख़ास मौके पर जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें और देखिए उनके कुछ अनसीन पिक्स.
1.सुष्मिता सेन वर्ष 1994 में मिस यूनिवर्स बननेवाली पहली भारतीय महिला हैं. मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता में जो गाउन उन्होंने पहनी थी, वो कोई डिज़ाइनर आउटफिट नहीं था, बल्कि एक साधारण से दर्जी ने सिला था. इतना ही नहीं, उन्होंने जो ग्लव्ज़ पहने थे, उसे मोज़े से बनाया गया था.
2. सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. उस समय उनकी उम्र महज 19 साल थी.
3. कहा जाता है कि सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता के दौरान एक जवाब से बाजी मार ली थी. बता दें कि सुष्मिता का मुकाबला ऐश्वर्या राय से था. दोनों के बीच यहां कड़ा मुकाबला था, लेकिन इंटरव्यू राउंड में सुष्मिता ने ऐश से बाजी मार ली थी. दोनों से पूछा गया कि यदि आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकतीं, तो वो क्या होती? इस पर ऐश्वर्या का जवाब था, ‘अपने जन्म का समय, जबकि सुष्मिता ने कहा था, ‘इंदिरा गांधी की मृत्यु’. माना जाता है कि इसी जवाब ने दोनों की किस्मत का फैसला कर दिया था.
4. उन्होंने जब 25 साल में सिंगल मदर बनने की ठानी तो उन्हें बच्चे की गार्जियनशिप आसानी से नहीं मिली, लेकिन बाद में हाई कोर्ट ने उनके पक्ष में निर्णय दिया.
5. सुष्मिता को पहला अवार्ड वर्ष 2000 में फिल्म बीवी नंबर 1 के लिए मिला.
6. बहुत कम लोगों को पता है कि सुष्मिता का कविताएं लिखना बहुत पसंद है. सुष्मिता के नाना कवि थे.
7. फराह ख़ान की मैं हूं ना में सुष्मिता ने पहली बार साड़ी पहनी थी.
8. अपने स्कूल में सुष्मिता टॉमब्वॉय थीं. उन्होंने शुरुआती शिक्षा हिंदी मीडियम स्कूल से ली थी.16 साल की उम्र तक उन्हें अंग्रेज़ी ठीक से बोलने और लिखने नहीं आती थी. 16 वर्ष की उम्र के बाद उन्होंने अंग्रेज़ी सिखी. बाद में उन्होंने जर्नलिज़्म में ग्रैजुएशन किया और इंग्लिश आर्नस की पढ़ाई की.
9. सुष्मिता का नाम बहुत-से लोगों के साथ जोड़ा गया. उनके ब्वॉयफ्रेंड की लिस्ट में विक्रम भट्ट, संजय नारंग, सबीर भाटिया, रनदीप हुड्डा, इम्तियाज़ खत्री, मानव मेनन, बंटी सचदेवा, मुद्दसर अज़ीज़, वसीम अकरम, रितिक भसीन जैसे नाम शामिल हैं. लेकिन फिलहाल वे किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं और वे अकेले अपने दम तक दो बच्चियों को पाल रही हैं.
10. सुष्मिता का सांप बहुत पसंद हैं, उन्होंने पाइथन को पाला हुआ है. इसके अलावा 4 कुत्ते भी पाले हैं.
11. सुष्मिता को किताबें पढ़ना पसंद नहीं है. वे सिर्फ़ कोटेशन्स वाली किताबें ही पढ़ती हैं.
12. 42 वर्ष की उम्र में सुष्मिता ऐब्स बनाने में जु़टी हुई हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी ऐब्स की पिक इंस्टाग्राम पर शेयर की.
View this post on InstagramA post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on
फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें