- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
unknown facts about kiara a...
Home » unknown facts about kiara a...

आज बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का जन्मदिन (Birthday) है. उनका जन्म 31 जुलाई 1992 में हुआ था. कियारा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2014 में फिल्म फुगले से की थी. उसके बाद में एम एस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी में नज़र आईं. इस फिल्म से कियारा को इंडस्ट्री में पहचान मिली. 2018 में नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज़ लस्ट स्टोरीज़ में कियारा का रोल उन्हें लाइमलाइट में लेकर आया. हाल ही रिलीज़ हुई फिल्म कबीर सिंह ने कियारा के करियर को नई ऊंचाइयां दी हैं, इस फिल्म के उनके किरदार प्रीति की हर जगह चर्चा हो रही है. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनके अनसीन पिक्स दिखा रहे हैं और उनके बारे में दिलचस्प बातें बता रहे हैं.
- कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है. लेकिन सलमान ख़ान ने उन्हें अपना नाम बदलने की सलाह दी थी, क्योंकि इंडस्ट्री में पहले से ही आलिया भट्ट मौजूद थीं. सलमान खान और कियारा आडवाणी का बचपन एक साथ बांद्रा में गुजरा, इसलिए सलमान कियारा के परिवार को अच्छी तरह जानते थे.
( कियारा की पैरेंट्स के साथ बचपन और जवानी की पिक)
2. कियारा आडवाणी का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से कनेक्शन है. उनकी मां गेनेवीवी जाफरी हमीद जाफरी की बेटी है, जो जाने-माने एक्टर सईद जाफरी के भाई थे. हमीद जाफरी की दूसरी पत्नी, भारती पटेल वेटेरन एक्टर अशोक कुमार की बड़ी बेटी थीं.
3. कियारा आडवाणी हमेशा से ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती थीं. उनकी आंटी शाहीन जाफरी एक मॉडल और सलमान खान की अच्छी दोस्त हैं. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले कियारा आडवाणी ने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल और रोशन तनेजा के इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग ली थी.
4. कियारा आडवाणी ने अपनी मम्मी के साथ विपरो के विज्ञापन में भी काम किया था.
5. कियारा आडवाणी और ईशा अंबानी बचपन की दोस्त हैं.
6. कियारा ने साउथ की फिल्मों में भी भाग्य आज़मया है. उन्होंने 2018 में महेश बाबू की फिल्म भारत एने नेनू के साथ डेब्यू किया जो बॉक्स ऑफिस में ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
कियारा के बचपन का डांस वीडियो
View this post on InstagramEpic dance moves be like 🤪 #MajorThrowback
A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on
7. कियारा का फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन न्यूयॉर्क है.
8. कियारा का फेवरेट कलर वाइट है.