- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
unknown facts about sushant...
Home » unknown facts about sushant...

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद नेपोटिज़्म यानी भाई-भतीजावाद पर बहस तेज़ हो गई है और ये बहस अब थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में अब प्लेबैक सिंगर सोनू निगम और भूषण कुमार का मामला गर्माने लगा है. इस मामले में अब कई सेलिब्रिटीज़ सोनू निगम के सपोर्ट में खड़े हो गए हैं. क्या है पूरा मामला, आइए हम आपको बताते हैं.
ऐसे शुरू हुआ सोनू निगम और भूषण कुमार विवाद
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद सिंगर सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो के ज़रिए म्यूज़िक इंडस्ट्री में कलाकारों की बदहाली का मुद्दा उठाया था. इस वीडियो में सोनू निगम ने बिना नाम लिए म्यूज़िक कंपनी को टारगेट किया था. इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ सोनू ने कैप्शन लिखा- “आप जल्द म्यूज़िक इंडस्ट्री में सुसाइड्स के बारे में सुन सकते हैं.” आप भी देखिए सोनू निगम का ये वीडियो, जिसमें उन्होंने म्यूज़िक इंडस्ट्री में कलाकारों की बदहाली का मुद्दा उठाया था.
View this post on InstagramYou might soon hear about Suicides in the Music Industry.
A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on
दिव्या कुमार खोसला ने भूषण कुमार का बचाव करते हुए कहा ये
सोनू के वीडियो पर भूषण कुमार की पत्नी दिव्या कुमार खोसला का बयान सामने आया. दिव्या ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, “सोनू निगम जी, टीसीरीज ने आपको इंडस्ट्री में ब्रेक दिया. आपको इतना आगे बढ़ाया, लेकिन कुछ लोग एहसान फरामोश होते हैं.” आप भी देखिए दिव्या कुमार खोसला का ये वीडियो:
सोनू निगम ने वीडियो द्वारा दी ये धमकी
सोनू निगम ने अपने वीडियो में भूषण कुमार को धमकी देते हुए कहा कि मरीना ने अपने आरोप वापस क्यों लिए, इसके बारे में तो वो नहीं जानते, लेकिन माफिया तो इसी तरह काम करता है. उन्होंने साथ ही ये भी कहा था कि भले ही मरीना ने आरोप वापस ले लिए हों, लेकिन उनके पास एक वीडियो है जिसे वो अपने यूट्यूब चैनल पर डाल देंगे. बता दें कि अपने इस वीडियो में सोनू निगम ने भूषण कुमार को कुछ पुरानी बातें भी याद दिलाई हैं. आप भी देखिए सोनू निगम का ये धमकी भरा वीडियो:
फिर आया कहानी में नया ट्विस्ट, मरीना कुवर ने खुलासा किया कि वो डिप्रेशन से जूझ रही हैं
प्लेबैक सिंगर सोनू निगम और भूषण कुमार मामले में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है. सोनू निगम ने अपने वीडियो में मॉडल-एक्ट्रेस मरीना कुवर का नाम लिया था. अब खुद मरीना कुवर ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वो डिप्रेशन से जूझ रही हैं. मरीना कुवर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि वो डिप्रेशन से जूझ रही हैं. उन्होंने लिखा, ”जब आपकी जिंदगी बेहद नाटकीय तरीके से बदलती है, कुछ अनचाहे वाकये आपकी जिंदगी में आते हैं तो आप डिप्रेशन में जाना ही चुनते हैं. कोई नहीं जानता कि ये सब आफको कितनी बुरी तरह प्रभावित करता है. कभी-कभी आप हार मान लेते हैं और अपनी जान दे देते हैं. बहुत डिप्रेस्ड महसूस कर रही हूं.”
सोनू निगम के सपोर्ट में आए ये सेलिब्रिटीज़, पायल रोहतगी ने वीडियो जारी कर कहा ये
पायल रोहतगी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सोनू निगम का सपोर्ट किया है. पायल ने कहा, ये सुबूत है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म, गुंडागर्दी और कास्टिंग काउच चलता है. पायल ने कहा, अब पता चला कि म्यूजिक इंडस्ट्री में टी-सीरीज का कंट्रोल चलता है. उन्होंने भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्हें पति का अंधभक्त कहा. सोनू निगम के लिए पायल ने कहा कि अगर लोग आपकी बात नहीं मान रहे हैं, तो यह बताता है वे लोग कितने डम्ब हैं. हो सकता है दिव्या खोसला अगली सोनम कपूर हों. पायल ने ये भी कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि हम सुशांत की मौत पर आवाज बुलंद रखेंगे, ताकि सुशांत के साथ जो हुआ वो किसी और के साथ न हो. सोनू जी को मेरा सपोर्ट है. आप भी देखिए पायल रोहतगी का ये वीडियो:
सोनू निगम के सपोर्ट में आए ये सेलिब्रिटीज़
सोनू के भूषण कुमार के लिए पोस्ट किए गए सनसनीखेज वीडियो के बाद अब तक अदनान सामी, अलीशा चिनॉय, मोनाली ठाकुर, सुनील पॉल और अब पायल रोहतगी भी सोनू निगम के सपोर्ट में आ गई हैं. वहीं दूसरी तरफ भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार के अलावा अभी तक किसी ने भी भूषण का सपोर्ट नहीं किया है.
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद नेपोटिज़्म यानी भाई-भतीजावाद पर बहस तेज़ हो गई है और ये बहस अब थमने का नाम नहीं ले रही है. प्लेबैक सिंगर सोनू निगम और भूषण कुमार मामले में आपकी क्या राय है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

आज सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का 32 वां जन्मदिन (Birthday) है. सुशांत का जन्म 21 जनवरी, 1986 को हुआ था. बिहार में जन्मे और दिल्ली में पले-बढ़े इस लडके ने सिल्वरस्क्रीन पर छा जाने के ख्वाब देखे और उन्हें हासिल भी किया. आइए जानते हैं सुशांत सिंह राजपूत के बारे में ख़ास बातें.
- सुशांत एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट रहे हैं. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में टॉप करने के बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में दाखिला लिया. वे वहां से कैमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. लेकिन दूसरे सेमेस्टर में ही वे श्यामक डावर से जुड़ गए और पांचवें सेमेस्टर में पढ़ाई छोड़ दी.
- श्यामक डावर के साथ मिलकर उन्होंने डांस में हाथ आजमाए और 2006 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्हें ऐश्वर्या राय के साथ डांस करने का मौक़ा मिला. मुंबई में उन्होंने नादिरा बब्बर के साथ थिएटर किया और एलन-अमीन से एक्शन भी सीखे. इसने उनके हुनर को निखारने का काम किया.
- सुशांत नादिरा बब्बर के साथ एक प्ले कर रहे थे और टीवी की क्वीन एकता कपूर वहां मौजूद थीं. एकता कपूर की नज़र पड़ी तो उनकी तकदीर ही बदल गई. उन्हें एकता कपूर के शो ‘पवित्र रिश्ता (2009-11)’ में मौका मिल गया. उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ में भी अपने हाथ आज़माए.
- पवित्र रिश्ता के मानव कैरेक्टर ने उनकी जिंदगी ही बदल दी और इसके साथ ही उन्हें बॉलीवुड में भी एंट्री मिल गई. उनकी पहली फिल्म ‘काई पो चे’ थी जिसे खूब पसंद किया गया था. उसके बाद यशराज फिल्म्स की ‘शुद्ध देशी रोमांस’ में भी वे नज़र आए. उन्हें ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ और ‘एम.एस. धोनी, राबता, केदारनाथ जैसी फिल्मों से अच्छी लोकप्रियता हासिल हुई. अब वे ‘चंबल’ की शूटिंग कर रहे हैं और नितेश तिवारी की अगली फिल्म में भी नज़र आएंगे.
- सुशांत सिंह राजपूत का अफेयर उनकी ‘पवित्र रिश्ता’ में ऑनस्क्रीन वाइफ अंकिता लोखंडे के साथ लंबे समय तक रहा. जिसे लेकर कई ख़बरें भी आती रहीं. लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए. ख़बर थी कि इनके रिश्ते में आई दरार की वजह ये है कि अंकिता शादी करना चाहती थीं, वहीं सुशांत का अभी ऐसा कोई इरादा नहीं था. सुशांत अभी अपने करियर पर ध्यान देना चाहते थे। लेकिन सुशांत के मुताबिक ऐसी कोई बात नहीं थी.
- अंकिता से ब्रेकअप के बाद सुशांत और कृति सेनन के अफेयर को लेकर भी कई ख़बरें सामने आईं. सूत्रों के अनुसार फिल्म ‘राबता’ की शूटिंग के दौरान सुशांत और कृति में नजदीकियां बढ़ीं. दोनों कई बार एकसाथ कैमरे में कैद हुए. हालांकि दोनों इस बात से साफ मुकरते थे.
ये भी पढ़ेंः आखिर शादी के बाद दीपिका के घर में क्यों शिफ्ट हुए रणवीर (Ranveer Singh Moved Into Deepika Padukone’s House Post Wedding)