- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
unseen photos childhood photos
Home » unseen photos childhood photos

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान जो ग्लैमर वर्ल्ड से एकदम दूर और अलग रहती हैं, लेकिन अपने परिवार के बेहद क़रीब हैं. वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और आए दिन फ़ैमिली की फ़ोटोज़ शेयर करती रहती हैं. सबा यानी सारा की बुआ ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें छोटी सी सारा अपनी मां अमृता की गोद में बैठी खिलखिला रही हैं. अमृता भी सारा को खिलखिलाकर प्यार भरी नज़रों से देख रही हैं.
सबा ने कैप्शन में लिखा है कि एक मां की दुनिया और पर्यावरण है… उसका बच्चा
सबा ने आगे लिखा है पुराने संग्रह में से यह तस्वीर मिली, जिसे क्लिक किया है आपकी इसी अपनी ने…
फैंस इस तस्वीर पर खूब कमेंट कर रहे हैं और कुछ तो कह रहे हैं कि सारा काफ़ी कुछ तैमूर से मिलती-जुलती लग रही हैं.
सारा ने भी ये पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है…
बात सबा की करें तो वो ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं और इस बिज़नेस में उन्होंने खूब नाम भी कमाया है! सबा अक्सर अपने मॉम डैड की भी पुरानी तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी पहली फिल्म दबंग में ही अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया था. इसमें कोई दो राय नहीं कि इस फिल्म की हीरोइन बनने के लिए उन्हें काफ़ी मेहनत करनी पड़ी थी. एक समय उनका वज़न 90 किलो से भी अधिक था. उन्होंने हीरोइन के रोल के लिए कम से कम अपना 30 किलो वज़न कम किया और इसके लिए उन्हें दो साल लग गए थे… सोनाक्षी के पिता अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा नहीं चाहते थे कि उनकी लाडली बेटी फिल्मों में आए, पर सलमान खान के बहुत कहने पर वे राज़ी हुए…
और भी कई दिलचस्प बातें सोनाक्षी के जन्मदिन पर जानते हैं. उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
इस कोरोना काल में सोनाक्षी जागरूकता के लिए भी समय-समय पर अपना योगदान देती रहती हैं. मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसटिंग आदि के लिए भी लोगों को आगाह करती रहती हैं.
- सोनाक्षी के पसंदीदा निर्देशक संजय लीला बंसाली, अभिनेता ऋतिक रोशन और रसेल पीटर्स और अभिनेत्री रानी मुखर्जी हैं. वैसे सोनाक्षी को ‘कहो ना प्यार है’ के समय से ही ऋतिक रोशन को लेकर क्रश था.
- फैशन डिज़ाइनिंग में ग्रेजुएट सोनाक्षी ने अभिनय में आने से पहले कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर के रूप में करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने फिल्म ‘दिल लेके देखो’ के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन किया.
- सोनाक्षी अच्छी पेंटिंग कर लेती हैं. उनके घर में स्टूडियो है, जहां पर फ्री होने पर अक्सर पेंटिंग करती हैं.
- सोनाक्षी मॉडलिंग में भी हाथ आजमा चुकी हैं और कई फैशन शो में रैंप वॉक कर चुकी हैं.
- फिल्मों में आने और वज़न कम करने में सलमान खान ने सोनाक्षी की ख़ूब मदद की. वे उन्हें काफ़ी वॉक करवाते थे.
- वे अभिनय को वज़न से नहीं जोड़ती, इसलिए वे साइज़ ज़ीरो में भी विश्वास नहीं करती.
- पिता शत्रुघ्न सिन्हा की भावनाओं और सम्मान का ख़्याल रखते हुए सोनाक्षी ने फिल्मों में ना किसिंग सीन किए, ना ही बिकनी पहनी.
- एक्ट्रेस रीना रॉय को लेकर समानता को नकारते हुए उनका कहना है कि वे अपनी मां पूनम की तरह दिखती हैं.
- खाने की शौकीन सोनाक्षी को इंडियन व थाई फूड पसंद है.
- पहनावे में साड़ी बेहद पसंद है और अक्सर फिल्मों में तो पहनती ही हैं. लुटेरा फिल्म के एक गाने के लिए तो उन्होंने नौ साड़ियां पहनी थीं.
- अभिनय के साथ-साथ गाने का भी हुनर सोनाक्षी में है. फिल्म ‘रियो 2’ में ज्वेल नाम के कैरेक्टर के लिए गाने के साथ फिल्म में अपनी आवाज़ भी दी थी.
- सोनाक्षी का नाम बंटी सचदेव के साथ जोड़ा गया, जो एक्टर सोहेल खान के साले हैं. रणवीर सिंह, शाहिद कपूर के साथ भी उनका नाम जोड़ा जाता रहा है. वेट लॉस के लिए सोनाक्षी ने शाहिद कपूर का ही ट्रेनर हायर किया था.
- अक्षय कुमार के साथ उनकी जोड़ी हिट रही है. दोनों के साथ की सभी फिल्में सफल रहीं.
- उन्हें कबड्डी पसंद है. उनकी यूनाइटेड सिंग्स नाम की कबड्डी टीम में इंग्लैंड की कंपनी हायरे ग्रुप के साथ साझेदारी भी है.
- जानवरों से बेहद प्यार होने के कारण पेटा के कैंपेन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं.
- अपने को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज़ से लेकर डायट का तक ध्यान रखती हैं. उनके वर्कआउट में कार्डियो वर्कआउट, फंक्शनल ट्रेनिंग, वेट ट्रेनिंग स्पिनिंग, हॉट योग, स्विमिंग, योग, पिलाटे, हैडस्टेंड रोइंग, स्किपिंग, बेटल रोप्स, टेनिस आदि शामिल हैं.
- फिटनेस को लेकर सोनाक्षी हेल्दी बॉडी व हेल्दी माइंड में विश्वास करती हैं. हमेशा पॉजिटिव रहती हैं, ताकि ख़ुश रहें. मन को हेल्दी रखने के लिए मेडिटेशन करती हैं.
- सोनाक्षी का कहना है कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वे एक समझदार लड़के को डेट करें, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कोई लड़का ही नहीं है… एक सेलिब्रिटी को डेट किया था और दुनिया को इसकी भनक तक नहीं लगी… पर उन्होंने उस शख़्स का नाम नहीं बताया.
- उनकी आनेवाली फिल्म क्रेज़ी हम और भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया में उनका एक अलग अवतार देखने मिलेगा. आइए देखते हैं पापा की लाडली सोनाक्षी की बचपन की और आज की प्यारी तस्वीरें –
Photo Courtesy: Instagram

सोनू सूद: आज सोनू सूद का जन्मदिन है, उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई!.. उन्होंने अपने जन्मदिन पर ज़रूरतमंदों की अपने सामर्थ्य अनुसार अपने अंतिम सांस तक मदद करने की प्रतिज्ञा भी ली. आज की तारीख़ में सोनू लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं, कोरोना काल में जिस तरह सोनू लोगों की मदद कर रहे हैं वो वाक़ई क़ाबिले तारीफ़ है! देखें उनके बचपन की क्यूट पिक्चर्स.
On my birthday I pledge to serve the needy to the best of my abilities till my last breath.
— sonu sood (@SonuSood) July 30, 2021
शाहिद कपूर: बॉलीवुड के फिटेस्ट एक्टर्स में से एक हैं शाहिद और बेहतरीन डान्सर भी. शाहिद बचपन से ही ऐड फ़िल्म्स और म्यूज़िक वीडीयोज़ में नज़र आए हैं लेकिन उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें ज़रूर देखें… शाहिद के साथ इशान खट्टर भी आपको कहीं कहीं नज़र आएंगे.
अमिताभ बच्चन: बिग बी अपने पैरेंट्स के काफ़ी क्लोज़ थे और अक्सर उनके साथ अपनी बचपन की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. लेकिन उनकी कुछ रेयर पिक्चर्स आपने नहीं देखी होंगी.
अक्षय कुमार: मिस्टर खिलाड़ी भी लोगों की मदद करने में पीछे नहीं, वो हमेशा देश की मुश्किल घड़ी में देश के साथ खड़े नज़र आते हैं और उनकी फ़िल्में भी सामाजिक संदेश देनेवाली होती हैं. देखिए खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय की ये चाइल्डहुड पिक्चर्स.
शाहरुख़ खान: रोमांस के बादशाह शाहरुख़ बचपन में थे बड़े क्यूट. उनकी बचपन की तस्वीरें अब्राम से मिलती जुलती लगती हैं.
सलमान खान: दबंग खान बचपन से ही अपनी आंखों से बोलते नज़र आते हैं. उनकी आंखें काफ़ी एक्सप्रेसिव लगती हैं. देखें उनके बचपन की प्यारी तस्वीरें.
रणबीर कपूर: रणबीर की चाइल्ड हुड पिक्चर्स अक्सर उनकी मॉम नीतू कपूर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, वो बचपन में भी बहुत क्यूट थे और आज भी इतने ही क्यूट लगते हैं. देखें उनकी रेयर और अनदेखी बचपन की तस्वीरें.

दिव्यांका त्रिपाठी: इनकी पॉप्युलैरिटी से सभी वाक़िफ़ हैं, दिव्यांका मिस भोपाल भी रह चुकी हैं और हाल ही में उन्होंने अपना एक राज़ भी खोला था कि वो स्विम सूट से परहेज़ क्यों करती हैं, दिव्यांका ने कहा था कि वो बेहद शर्मीली हैं और इसलिए झिझकती हैं ऐसे कपड़े पहनने से. दिव्यांका के बचपन की तस्वीरें देख ये अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं कि वो काफ़ी होनहार थीं और अब तो उन्होंने साबित भी कर दिया! आप भी देखें उनके बचपन की क्यूटनेस…
जेनिफर विंगेट: ये टीवी की सबसे ज़्यादा फेमस और सबसे ज़्यादा फीस लेनेवाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग काफ़ी ज़्यादा है. लेकिन फिर भी कम ही लोग जानते हैं कि जेनी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था और उन्होंने बॉलीवुड में भी ऐश्वर्या राय के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर की है! जेनी ने 12 साल की उम्र में राजा को रानी से प्यार हो गया से फ़िल्मों में कदम रखा और उसके बाद वो कुछ न कहो में नज़र आई, तब वो 14 साल की थीं. टीवी पर उन्होंने शाकालाका बूम बूम किया और फिर वो बड़ी होने के बाद कसौटी ज़िंदगी की में दिखीं. आज वो बेहद ग्लैमरस हो गई हैं पर बचपन में उतनी ही क्यूट थीं. आप भी देखें उनके बचपन की अनदेखी तस्वीरें
क्रिस्टल डिसूज़ा: क्रिस्टल के बारे में भी कम ही लोग जानते हैं कि वो काफ़ी लंबे अरसे से टीवी से जुड़ी हैं. करन टैकर से अफ़ेयर और ब्रेकअप के बाद अब वो कम ही नज़र आती हैं लेकिन उनकी ब्यूटी और क्यूटनेस के सभी दीवाने हैं.
निया शर्मा: मोस्ट बोल्ड एक्ट्रेस हैं निया जो अपने बिंदास अंदाज़ और सेक्सी फ़िगर के लिए जानी जाती हैं. निया भी काफ़ी समय से इंडस्ट्री में हैं लेकिन उनके बचपन की इन तस्वीरों को आपने अब तक नहीं देखा होगा!
रश्मि देसाई: अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत चुकी रश्मि ने भोजपुरी और बी ग्रेड फ़िल्मों से सफ़र शुरू किया और आज वो टॉप की टीवी एक्ट्रेस हैं. उनको सभी बेहद प्यार करते हैं और रश्मि बचपन में भी इतनी ही क्यूट थीं जितनी आज!
रूबीना दिलैक: किन्नर बहू बन रूबीना ने सारे रूल्स बदलकर रख दिए और काफ़ी चुनौतीभरा रोल कर सबकी फ़ेवरेट बन गई और अब वो बिग बॉस 14 की विनर भी हैं. देखें रूबी की क्यूट तस्वीरें!
उर्वशी ढोलकिया: कमौलिका बन उर्वशी ने काफ़ी नाम कमाया और साथ ही महज़ 16 साल में वो दो बच्चों की मां बनकर भी सुर्खियों में आ चुकी थीं. देख भाई देख की वो नादान अल्हड़ बच्ची इतनी ग्लैमरस हो जाएगी कहां सोचा था किसी ने. देखें उर्वशी के बचपन की क्यूटनेस और मासूमियत!
Photo Courtesy: Instagram/Social Media

एंटरटेनमेंट और कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वो लग रही हैं बड़ी क्यूट. इन तस्वीरों के ज़रिए उन्होंने अपनी स्ट्रगल स्टोरी भी बयां की. राखी ने तस्वीरें शेयर करके लिखा कि बचपन से लेकर अब तक का सफ़र, मैं बेहद खुश हूं. मैंने ज़िंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं तो कृपया मेरे बचपन की तस्वीरों पर ज़रूर कमेंट करें.
फैंस भी इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और राखी पर बेशुमार प्यार बरसा रहे हैं. राखी ने अपने संघर्ष के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बेहद गरीब परिवार से थीं, जहां महिलाओं पर काफ़ी पाबंदी भी हुआ करती थी. वो चाल में रहा करती थीं और परिवार की हालत इतनी ख़राब थी कि वो देहाड़ी पर काम करने को मजबूर थीं. उन्हें रोज़ के 50 रुपए मिला करते थे. यहां तक कि बिग बॉस में भी उन्होंने बताया था कि टीना अंबानी की शादी में भी उन्होंने खाना परोसने का काम किया था जिसके बदले उन्होंने 50 रुपए कमाए थे.
राखी ने ये भी बताया था कि उनको भर पेट खाना तक नसीब नहीं होता था और वो पड़ोसियों का जूठा खाना खाने को मजबूर थीं. उनके द्वारा बचा हुआ खाना जब फेंक दिया जाता था तब वो उसे उठाके खाती थीं.
कम लोग ही जानते हैं कि राखी का असली नाम नीरू भेदा है, राखी सावंत नाम उन्होंने इंडस्ट्री के लिए रखा था. आज राखी एक बड़ा नाम है और उन्होंने अपना मुक़ाम खुद बनाया. वो बेहद अच्छी डान्सर हैं और उनके काम को लोग सराहते हैं.
राखी बिग बॉस 14 में वापस नज़र आई थीं क्योंकि उन्हें पैसों की ज़रूरत है, उन्होंने काम करना बंद कर दिया था पर अब वो वापस काम करना चाहती हैं और उनकी मां कैन्सर से जूझ रही हैं, उनके इलाज के लिए भी उन्हें पैसों की ज़रूरत है.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

आपकी फेवरेट बॉलीवुड अभिनेत्रियां बचपन में स्कूल यूनिफॉर्म में कैसी दिखती थीं, ये तो आप भी ज़रूर जानना चाहते होंगे. बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपनी बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं और उनके फैंस को अपने फेवरेट स्टार की तस्वीरें देखना अच्छा लगता है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, तापसी पन्नू, यामी गौतम से लेकर ट्विंकल खन्ना तक कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों की स्कूल यूनिफॉर्म की ऐसी क्यूट और अनदेखी फोटोज़, जिन्हें देखकर आप भी ये मान लेंगे कि वाकई बचपन में स्कूल यूनिफॉर्म में भी क्यूट दिखती थीं ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां.
1) दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की बहुत पॉप्युलर एक्ट्रेस हैं. अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीतने वाली दीपिका पादुकोण स्कूल ड्रेस में काफी सिंपल और प्यारी दिख रही हैं.
2) प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाली वाली ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा स्कूल यूनिफॉर्म में ऐसी दिखती थीं.
3) शिल्पा शेट्टी
अपनी खूबसूरती और फिटनेस को दिन-प्रतिदिन निखारने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बचपन में स्कूल यूनिफॉर्म में ऐसी दिखती थीं.
4) तापसी पन्नू
बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस तापसी पन्नू बचपन में भी बहुत क्यूट दिखती थीं. स्कूल यूनिफॉर्म में भी तापसी पन्नू बहुत प्यारी लग रही हैं.
5) परिणीति चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा स्कूल के दिनों में भी बहुत क्यूट लगती थीं. परिणीति चोपड़ा की स्माइल आज भी उतनी ही प्यारी है.
6) यामी गौतम
मशहूर फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन से घर-घर की चहेती बन चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम को स्कूल ड्रेस में देखकर उन्हें पहचानना काफी मुश्किल है.
7) दिशा पटनी
बॉलीवुड की बोल्ड एक्टर दिशा पटनी बचपन में भी उतनी ही सुंदर दिखती थीं, स्कूल यूनिफॉर्म में भी दिशा बहुत प्यारी लग रही हैं.
8) ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार की बीवी और बहुत कम समय तक बॉलीवुड में काम कर चुकी एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना स्कूल के दिनों में ब्वॉयकट हेयर स्टाइल रखती थीं और स्कूल यूनिफॉर्म में भी बहुत क्यूट नज़र आती थीं.
9) उर्वशी रौतेला
सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला स्कूल के दिनों से ही लंबी और खूबसूरत दिखती थीं. स्कूल यूनिफॉर्म में भी उर्वशी रौतेला सबसे अलग और सुंदर नज़र आ रही हैं.
10) अमीषा पटेल
अमीषा पटेल भले ही काफी समय से बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन उनके फैन्स की आज भी कमी नहीं है. अमीषा पटेल भी स्कूल के दिनों में काफी क्यूट दिखती थीं. स्कूल यूनिफॉर्म में अमीषा पटेल को पहचानना मुश्किल है.