Close

जया बच्चन पर जमकर बरसीं उर्फी जावेद, गुस्से में कहा- ‘लोग सम्मान नहीं करेंगे भले आप उनसे बड़े हैं’ (Urfi Javed slams Jaya Bachchan for being arrogant, Says- ‘People don’t respect you because you’re an elder’)

जया बच्चन आए दिन मीडिया और पैपराजी के साथ रूड बिहेवियर के चलते चर्चा में बनी रहती हैं और इसके लिए उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ती है, लेकिन इसके बावजूद जया बच्चन का गुस्सा अक्सर ही आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है. एक बार फिर जया जी पैपराजी से अपने रूड बिहेवियर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं और उन्हें इसके लिए यूजर्स काफी खरी खोटी सुना रहे हैं. अब जया बच्चन के इस बिहेवियर पर उर्फी जावेद ने भी रिएक्ट किया है और उन पर जमकर भड़की हैं.

दरअसल जया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पैपराजी से रूड तरीके से बात करती नजर आ रही हैं. जया बच्चन अपनी पोती नव्या नवेली नंदा के साथ फैशन वीक फंक्शन में पहुंची थीं, जहां पैपराजी ने जया की फोटोज क्लिक करनी शुरू कर दी. बस इसी बात पर जया बच्चन भड़क गईं और यहाँ तक कह दिया कि 'मुझे उम्मीद है कि आप दोगुना गिरेंगे.'

उर्फी जावेद ने जया बच्चन का ये वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा, क्या उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि मुझे आशा है कि तुम दोगुने और गिरोगे। कृपया उनके जैसा ना बनें. उम्मीद करते हैं कि हम सब उठें और आगे बढ़ें. चाहे वह कैमरे के पीछे हो या आगे… लोग आपका सम्मान इसलिए नहीं करते हैं कि आप पावरफुल हैं या फिर उनसे बड़े हैं. वो आपका सम्मान इसलिए करते हैं, क्योंकि आप उनके साथ अच्छे हैं."

उर्फी ने इसके अलावा एक और लंबा चौड़ा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने बारे में लिखते हुए ये स्पष्ट किया है कि वे अपनी राय पब्लिक करने से खुद को कंट्रोल करने की कोशिश करती हैं, लेकिन कई बार बोलना ज़रूरी हो जाता है. उर्फी ने लिखा, "यकीन कीजिए कि मुझे कभी-कभी इतनी ज्यादा नफरत होती है कि मैं इतनी राय क्यों देती हूं. मैं बहुत कंट्रोल करने की कोशिश करती हूं, लेकिन कर नहीं पाती… मुझे पता है कि मैं बोलकर अपने काम के मौके खो रही हूं लेकिन यार मुझसे चुप नहीं रहा जाता. मुझे लगता है जब आप उन मामलों पर चुप्पी साध लेते हैं जो आपको परेशान करते हैं तो यह दर्शाता है कि आप ज़िम्मेदार हैं. अपने घर पानी बिजली आती है, तो जिनके घर नहीं आती उनके लिए हम क्यों बोलें. ये वो वाली बात लगती है मुझे." उर्फी ने आगे लिखा- "मैं जानती हूं कि सभी इंसान कभी भी समान स्तर पर नहीं हो सकते हैं लेकिन कम से कम हम सभी को बढ़ने के समान अवसर मिल सकते हैं, इसके लिए हम सभी को अपनी आवाज उठाने की जरूरत है."

उर्फी जावेद ने हाल ही में साजिद खान को कंटेस्टेंट के रूप में रखने के लिए बिग बॉस के निर्माताओं को भी फटकार लगाई थी और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मीटू के आरोपी को शो से हटाने की मांग की थी.

Share this article