- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
vani kapoor
Home » vani kapoor

बी टाउन के फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने मुंबई स्थित अपने घर पर बुधवार को न्यू ईयर डिनर पार्टी होस्ट की. इस न्यू ईयर पार्टी में बॉलीवुड एक्टर्स कार्तिक आर्यन, कृति सनोन, जैकलीन फर्नांडेज़, नुसरत भरुचा, जान्हवी कपूर, ख़ुशी कपूर और वाणी कपूर ने शिरकत की. आइए देखते हैं इस न्यू ईयर पार्टी में स्टार्स की मस्ती की कुछ तस्वीरें-
साल 2020 के ख़त्म होने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. बॉलीवुड सेलेब्रटीज़ अपने करीबी दोस्तों और फैमिली के साथ नए साल का सेलिब्रेशन मनाने के लिए अपने-अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर पहुंच चुके हैं, जैसे आलिया-रणबीर, दीपिका-रणवीर टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी और किआरा-सिद्धार्थ सहित अनेक स्टार्स सितारे साल के आखिरी दिन मौज-मस्ती करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बी-टाउन के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी कम अपने घर पर नई ईयर की डिनर पार्टी होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड के अनेक स्टार्स शामिल हुए. इस पार्टी की तस्वीरों से लेकर सेल्फी वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं मनीष ने सितारों से भरी इस पार्टी की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर साझा किए हैं.
न्यू ईयर की पार्टी में होस्ट से लेकर गेस्ट तक सभी रॉक लग रहे थे.
कीर्ति सनोन ने मस्टर्ड येलो ड्रेस के साथ गोल्डन नेकपीस पहनकर अपने लुक को कम्पलीट किया.
नुसरत भरुचा प्रिंटेड वन शोल्डर जंपसूट में बहुत प्यारी लग रही थी.
इस पार्टी में कार्तिक आर्यन ने चेक शर्ट को ब्लैक टी-शर्ट को चेक शर्ट के साथ टीम अप करते हुए लाइट ब्लू जींस और वाइट शू में दिखाई दिए. इस कैज़ुअल लुक में कार्तिक काफी हैंडसम लग रहे थे.
वाणी कपूर ने ग्रीन एनिमल प्रिंट ऑउटफिट को ब्लैक बूट से साथ पेअर किया.
जान्हवी ऑफ-वाइट स्वेटर और डेनिम जींस के साथ हील पहने हुए नज़र आई.
ख़ुशी कपूर ने पिंक कलर की ड्रेस के साथ स्नीकर्स के अपना लुक कम्प्लीट किया.
मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है. वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि न्यू ईयर पार्टी के लिए उन्होंने अपने घर को कितने शानदार तरीके से सजाया है.

बॉलीवुड के लवबर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अक्सर एक साथ नज़र आते हैं. चाहे वो काम के सिलसिले में मिलना हो या पार्टी करनी हो इन दोनों को अलग करना बहुत मुश्किल है. हालांकि आलिया और रणबीर अपने साथ की पिक्स यदा-कदा ही अपनी साथवाली पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, लेकिन मीडियावालों को कहीं न कहीं से ये पिक्स हाथ लग ही जाती है, जिससे उनके फैन्स को उन दोनों की झलक मिल जाती है.
हाल ही में आलिया और रणबीर छुट्टियां मनाने केन्या गए थे, जहां की पिक उनके किसी फैन से शेयर की थी, जो लोगों ने खूब पसंद की. उसके बाद अब सोशल मीडिया पर उन दोनों की कुछ और पिक ट्रेंड कर रही हैं. इन पिक्स में रणबीर कपूर आलिया भट्ट की बेस्टफ्रेंड आकांक्षा राजन की बर्थडे पार्टी में मस्ती करते दिख रहे हैं. रणबीर एक अच्छे बॉयफ्रेंड की तरह अपनी गर्लफ्रेंड की खुशियों में शामिल होने का कोई मौका नहीं छोड़ते, इसलिए वे आलिया के साथ उनकी फ्रेंड की पार्टी में भी पहुंच गए. इन पार्टी में रणबीर के अलावा एक्ट्रेस वाणी कपूर, रकुल प्रीत, आथिया शेट्टी, आदित्या सील, क्रिस्टिल डीसूज़ा और अन्य सेलेब्स भी शामिल हुए. रणबीर इस पार्टी में देर रात पहुंचे. एक्ट्रेस वाणी कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पार्टी की पिक्स शेयर किए.
आपको बता दें कि आकांक्षा राजन और आलिया भट्ट बेस्टफ्रेंड है और दोनों के बीच बहुत जमती है. आलिया की तरह भी आकांक्षा राजन भी फिल्मी बैकग्राउंड से हैं. वे एक्टर-़डायरेक्टर शाशि राजन और अनु राजन की बेटी हैं, जो कि इंडियन टेलिविजन एकैडमी के प्रेसिडेंट हैं. आलिया और आकांक्षा दोनों का इंस्टाग्राम अकाउंट उन दोनों के ग्रुप पिक्स से भरा हुआ है और वे अक्सर एक साथ आउटिंग पर जाती हैं. काम की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक साथ बड़े पर्दे पर ब्रह्मास्त्र फिल्म में नज़र आनेवाले हैं. इसके अलावा आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में सलमान खान के साथ काम करनेवाली थीं, लेकिन किन्हीं कारणों से यह प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले ही ठंडे बस्ते में चली गई. खबरों की मानें तो सलमान खान और संजय लीला भंसाली में मतभेद के कारण यह फिल्म नहीं बन पाई. वहीं रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र के बाद शमशेरा में नज़र आएंगे. उसके अलावा उन्होंने कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ एक फिल्म साइन की है.
ये भी पढ़ेंः सेलिब्रिटीज़ ने पीएम को जन्मदिन की यूं दी बधाई… (Celebrities Wishes PM Narendra Modi On His 69th Birthday)