- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
vatsal sheth
Home » vatsal sheth

सूर्य के उत्तरायण का पर्व मकर संक्रांति आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस त्योहार को देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न नामों से जाना जाता है. मकर संक्रांति पर जहां तिल-गुड़ के लड्डू और स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं तो वहीं इस दिन कई जगहों पर लोग पतंगबाज़ी का लुत्फ भी उठाते हैं. आम लोग ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड और टेलीविज़न के सेलिब्रिटीज़ भी इस त्योहार को खास अंदाज़ में सेलिब्रेट करते नज़र आए.
मकर संक्रांति के मौके पर जहां बॉलीवुड के कई सितारों ने इस पर्व की सोशल मीडिया के ज़रिए बधाई दी है तो वहीं एक्टर वत्सल सेठ और उनकी पत्नी इशिता दत्ता सेठ भी मकर संक्रांति पर पंतग उड़ाते नज़र आए. पतंगबाज़ी का लुत्फ उठाते वत्सल सेठ और इशिता दत्ता की फोटोज़ सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं.
मकर संक्रांति पर वत्सल सेठ और इशिता दत्ता की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें दोनों आसमान में पंतग उड़ाते दिख रहे हैं. जब इशिता पतंग उड़ाती दिख रही हैं तो वत्सल उनके पीछे खड़े दिख रहे हैं और जब वत्सल पतंग उड़ा रहे हैं तो पत्नी इशिता मांजा पकड़कर उनके पीछे खड़ी नज़र आ रही हैं. इस दौरान जहां इशिता ने रेड कलर का ड्रेस और व्हाइट दुपट्टा कैरी किया तो वहीं वत्सल ग्रीन कलर की टीशर्ट और ब्लू कलर की जींस में नज़र आ रहे हैं. वत्सल ने अहमदाबाद से पतंगबाज़ी की खूबसूरत तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है- हैप्पी मकर संक्रांति. यह भी पढ़ें: टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और पति कुणाल वर्मा ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा, क्यूट तस्वीरें हुईं वायरल (TV actress Pooja Banerjee And Husband Kunal Verma Introduce Son Krishiv To The World, Cute Pics Goes Viral)
दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो इशिता दत्ता और वत्सल सेठ पहली बार सीरियल ‘रिश्तों का सौदागर-बाज़ीगर’ के सेट एक-दूसरे से मिले थे. इस शो के दौरान दोनों के बीच कनेक्शन जुड़ गया था, लेकिन दोनों इस बात से इनकार करते रहे, लेकिन वो कहावत तो आपने सुनी है ना कि ‘इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपता’, बस इनके केस में भी ऐसा ही कुछ हुआ.
लाख छुपाने के बाद भी आखिरकार दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इज़हार कर ही लिया, फिर 28 नवंबर 2017 को कपल ने जुहू के इस्कॉन मंदिर में शादी की. वत्सल और इशिता की शादी को तीन साल से ज्यादा का समय हो चुका है और कुछ समय पहले इशिता की प्रेग्नेंसी की झूठी अफवाहों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, जबकि कपल लगातार इस तरह की खबरों का खंडन करता रहा.
बता दें कि पिछले साल करवा चौथ के मौके पर इशिता और वत्सल के फैन्स ने यह अनुमान लगाया था कि इशिता शायद प्रेग्नेंट हैं. दरअसल, करवा चौथ पर इशिता और वत्सल ने एक-दूसरे के साथ कुछ फोटोज़ शेयर की थीं, जिसमें इशिता गुलाबी कलर की खूबसूरत साड़ी में नज़र आ रही थीं, जबकि वत्सल ने काले रंग का कुर्ता पहना था. इस तस्वीर पर फैन्स कमेंट करते हुए यही सवाल कर रहे थे कि क्या इशिता प्रेग्नेंट हैं? फैन्स का ऐसा सवाल पूछना लाज़मी भी था, क्योंकि इस तस्वीर को गौर से देखने पर ऐसा लगता है कि इशिता प्रेग्नेंट हैं.
इसके अलावा एक कर्मशियल ऐड में भी इशिता को प्रेग्नेंट देखा गया था और वत्सल खुशी से झूम रहे थे. इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान जब इशिता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बाद उन्हें फैमिली और रिलेटिव्स के फोन आने शुरु हो गए थे, जबकि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं थी. यह भी पढ़ें: एक्टिंग और स्टाइल में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ से कम नहीं हैं टीवी के ये 8 हैंडसम एक्टर्स (These 8 Handsome Tv Actors Are More Stylish Than Bollywood Celebrities)
एक्ट्रेस ने कहा कि वह सिर्फ एक फूड बंप था जो बेबी बंप जैसा लग रहा था. एक्ट्रेस ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए बताया था कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं. ऐसा ज्यादा मिठाई खाने और जिम न जाने के कारण हुआ है, लेकिन अब जिम खुल गए हैं तो अब मुझे कसरत करने की ज़रूरत है.
खैर, इस समय दोनों अपनी मैरिड लाइफ को एक-दूसरे के साथ खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि वो अभी पैरेंट्स बनने के लिए रेडी हैं या नहीं? दरअसल, दोनों एक-दूसरे को बच्चे की तरह ही ट्रीट करते हैं, शायद इसलिए उन्हें अपनी लाइफ में किसी बच्चे की कमी नहीं खलती है.

आज हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार्स से मिलवा रहे हैं, जिन्हें स्टारडम तो मिला, लेकिन बदकिस्मती से वो स्टारडम बरकरार नहीं रह पाया. इन स्टार्स की पहली फिल्म ने इन्हें सुपर स्टार तो बना दिया, लेकिन कुछ समय बाद वे बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर होते चले गए. आइये एक नज़र डालते है उन पर-
अध्ययन सुमन
एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने 2008 में हाल-ए-दिल से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. इसके बाद अध्ययन की फिल्म जश्न, और देहरादून डायरी आई, वो भी बुरी तरह फ्लॉप रहीं। 2014 में अध्ययन की फिल्म हार्टलेस आई थी, पर वह भी कुछ खास नहीं थी. 12 साल बिताने के बाद भी अध्ययन सुमन इंडस्ट्री में अपनी कोई पहचान नहीं बना पाए. आजकल न्यूज़ चैनलों पर कंगना-ऋतिक के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए स्पॉर्ट होते हैं.
फरदीन खान
1998 में फिल्म प्रेम अगन के लिए बेस्ट बेस्ट डेब्यू अवार्ड जीतने वाले फरदीन खान ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं. प्रेम अगन के बाद उनकी फिल्म प्यार तूने क्या किया, ऑल द बेस्ट- फन बिगिन्स और हे बेबी आई, जिनमें उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. आखिरी बार फरदीन दूल्हा मिल गया (2010) में नज़र आये थे. इसके बाद फरदीन खान ऐसे फ्लॉप हुए कि इंडस्ट्री से दूर हो गए. 9 साल से फरदीन की कोई फिल्म नहीं आई है.
जायद खान
अपने समय के सुपरहिट हीरो रहे संजय खान के बेटे जायद खान इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में नाकामयाब रहे और अब तो बॉलीवुड की लाइमलाइट से पूरी तरह से दूर हो चुके हैं. जायद खान ने 2003 में फिल्म चुरा लिया है तुमने अपने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. फराह खान की फिल्म मैं हूं ना में शाहरुख खान और सुष्मिता सेन के साथ नज़र आए थे. उन्हें आखिरी बार 2015 में शराफत गई तेल लेन में देखा गया था, लेकिन उसके बाद से तो जैसे जायद फिल्मों से गायब ही हो गए.
राहुल रॉय
साल 2007 में आई फिल्म आशिकी राहुल रॉय की पहली फिल्म थी, जिसने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया. इसके बाद राहुल रॉय ने गिनी चुनी फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें वो स्टारडम नहीं मिल पाया, जो पहले फिल्म से मिला था. इसके बाद राहुल 2007 में टीवी रियलिटी शो, बिग बॉस में दिखाई दिए थे, उसके बाद से तो राहुल फ़िल्मी परदे से गायब ही हो गए.
अश्मित पटेल
एक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल ने डायरेक्टर महेश भट्ट द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर्ड फिल्म मर्डर से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म में वे नोटिस भी किये गए. लेकिन उनका जादू अधिक समय तक नहीं चल सका. उन्होंने फाइट क्लब- मेंबर्स, दिल दिया है, टॉस, जैसी फ़िल्मों में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमल नहीं कर पाई. अश्मित पटेल पिछली बार रियलिटी शो बिग बॉस में दिखाई दिए थे, जिसमें उन्हें अभिनेत्री महक चहल के साथ रोमांस करते हुए देखा गया था. तब से आज तक वे फ़िल्मी परदे से दूर हैं
वत्सल सेठ
एक्टर वत्सल सेठ ने टीवी शो जस्ट मोहब्बत से टेलीविजन पर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. यह सीरियल दर्शको को बहुत पसंद भी आया और उन्होंने वत्सल सेठ को भी खूब पसंद किया. इसके बाद वत्सल बड़े परदे की ओर बढ़ गए. निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान की फिल्म टार्ज़न: द वंडर कार वत्सल की पहली फिल्म थी, लेकिन बड़े परदे पर अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में जगह नहीं बना पाए. इसके बाद वत्सल ने नन्हे जैसलमेर, हीरोज़, पेइंग गेस्ट कुछ अन्य फिल्में भी कीं. आखिरी बार वे फिल्म जय हो में कैमियो के रोल में नज़र आए थे.
हरमन बावेजा
हैंडसम हंक हरमन बावेजा ने 2008 में फिल्म लव स्टोरी से बॉलीवुड में एंट्री की. इस फिल्म में उनकी को-स्टार प्रियंका चोपड़ा थी. यह फिल्म बॉलीवुड के लिए डिजास्टर साबित हुई. इसके बाद हरमन विजय, व्हाट्स योर राशी ?, ढिश्कियाऊं, इट्स माई लाइफ में भी नज़र आए, लेकिन इन फिल्मों से फैंस को प्रभावित नहीं कर पाए. उसके बाद से हरमन बड़े स्क्रीन से लगभग गायब ही हो गए.
सिकंदर खेर
बॉलीवुड के प्रतिभावान अभिनेता अनुपम खेर और किरोन खेर के बेटे सिकंदर खेर ने साल 2008 संजय गुप्ता की फिल्म वुडस्टॉक विला से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स को बहुत सराहा. उनकी अन्य फिल्में समर 2007, खेले हम जी जान से, प्लेयर्स, औरंगजेब थीं. आखिरी बार उन्हें 2019 में द जोया फैक्टर, रोमियो अकबर वॉल्टर और मिलान टॉकीज़ में देखा गया.
विवान शाह
दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक के छोटे बेटे विवान शाह ने फिल्म, 7 खून माफ से अपने करियर की शुरुआत की. यह फिल्म ज्यादा नहीं चली, पर क्रिटिक्स ने इस फिल्म की बहुत तारीफ की. उसके बाद विवान शाह मल्टीस्टारर फिल्म हैप्पी न्यू ईयर और बॉम्बे वेलवेट में दिखाई दिए, लेकिन उसके बाद से विवान भी कहीं दिखाई नहीं दिए.
रजत बरमेचा
साल 2010 में आई फिल्म उड़ान के एक्टर रजत बरमेचा को बेस्ट मेल डेब्यू से सम्मानित किया गया था, लेकिन उसके बाद उन्हें दोबारा वैसी कामयाबी नहीं मिली. कुछ फिल्मों में रजत ने कैमियो के रोल किए. कुछ शार्ट फिल्मों में भी रजत ने काम किया. काफी समय से रजत फिल्मों से नदारद हैं. सूत्रों के अनुसार आजकल रजत गर्ल इन द सिटी नामक एक वेब सीरीज़ में काम कर रहे हैं.
अगर आप इनमें किसी एक्टर को मिस करते हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं.
और भी पढ़ें: जानिए कौन हैं बिग बॉस के अभी तक के सबसे विवादित कंटेस्टेंट्स? (Know The Most Controversial Contestants Of Bigg Boss)