- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Vidhya Balan
Home » Vidhya Balan

समय बदल गया है, अब वीमेन एम्पॉवरमेंट का ज़माना है. बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस किसी इंस्प्रेशन से कम नहीं है. फिल्मों में एक्टिंग करने से पहले उन्होंने अपनी पढाई-लिखाई पूरी की और आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. आज हम उन्हीं एक्ट्रेसेस से आपको रूबरू करा रहे हैं-
ऋचा चड्ढा
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा न केवल टैलंटेड एक्ट्रेस है, बल्कि अपने काम के प्रति भी बहुत ईमानदार है. किरदार चाहे छोटा हो या बड़ा, जो भी भूमिका निभाती हैं, उसमें जान डाल देती हैं. ऋचा चड्ढा ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म “ओए लकी ओए” से की थी. जो कि एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी. बाद में ऋचा चड्ढा क्राइम थ्रिलर ड्रामा गैंग्स ऑफ वासेपुर सीरीज 2012-13, फुकरे (2013), मसान (2015), सरबजीत (2016) में नज़र आई. सभी फिल्मों में उनकी एक्टिंग की बहुत तारीफ़ हुई. एक्टिंग में ही नहीं ऋचा पढ़ाई में भी बहुत होशियार थी. उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. उसके बाद मुंबई के सोफिया कॉलेज से सोशल कम्युनिकेशन में डिप्लोमा किया.
विद्या बालन
परिणीति और कहानी जैसी शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी विद्या बालन इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. विद्या ने साल 2005 में बॉलीवुड में अपने कदम रखें थे. लेकिन उससे पहले विद्या ने छोटे परदे पर हम पांच से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. तब उनकी उम्र 16 साल की थी. विद्या बालन की पहली फिल्म परिणीता थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया. इस फिल्म में उनका यह किरदार उनके एक्टिंग करियर में मील का पत्थर साबित हुआ. नेशनल और पदम् श्री अवॉर्ड प्राप्त विद्या बालन बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेसेस में एक हैं. उन्होंने सेंट ज़ेवियर कॉलेज से सोशियोलॉजी में ग्रेजुएशन किया. एक्टिंग में अपना करियर बनाने से पहले विद्या बालन ने मुंबई यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री की.
परिणिति चोपड़ा
फिल्म लेडीज वेर्सिस रिस्की बहल से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली परिणिति चोपड़ा भी बॉलीवुड की मोस्ट एजुकेटेड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ने यूके मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री ली है.
सोहा अली खान
क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और शर्मीला टैगोर की बेटी सोहा अली खान ने बेशक अपना करियर बॉलीवुड में बनाने की कोशिश की, पर बॉलीवुड में उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली जितनी की उनकी मम्मी शर्मीला टैगोर और भाई सैफ अली खान को मिली, लेकिन एजुकेशन के मामले में सोहा अपनी फैमिली और इंडस्ट्री में काफी पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस हैं. सोहा अली खान ने, बैलिओल कॉलेज, ऑक्सफोर्ड से मॉडर्न हिस्ट्री में बैचलर्स डिग्री हासिल की है. इसके बाद सोहा ने लंदन स्कूल ऑफ़ इकॉनोमिक साइंस से इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर्स डिग्री भी हासिल की.
प्रीति जिंटा
साल 2000 की सबसे हिट रोमांटिक फिल्म दिल से (1998) से प्रीति जिंटा ने एक्टिंग में डेब्यू किया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. इस फिल्म के बाद प्रीति जिंटा की सोल्जर (1998), चोरी चोरी चुपके चुपके (2001), कोई मिल गया (2003), कल हो ना हो (2003), वीर-ज़ारा (2004) आई. इन फिल्मों ने प्रीति जिंटा को सक्सेसफुल और टैलेंटेड एक्टेसेस की श्रेणी में ला दिया. अगर बात करें उनकी पढ़ाई कि तो बता दें कि प्रीति ने सेंट बेडे कॉलेज से अंग्रेजी में स्नातक की डिग्री और क्रिमिनल साइकोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है
सारा अली खान
सारा अली खान ने अपनी बबली और करिश्मेटिक पर्सनालिटी ने फैंस का दिल जीत लिया है. उनके सेल्फ कॉन्फिडेंस और चार्म के पीछे एक बहुत बड़ा कारण है उनकी शिक्षा. सारा ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के बेसेंट मोंटेसरी स्कूल से की. उसके बाद न्यूयॉर्क के कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और पोलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया.
दिशा पाटनी
शानदार एक्ट्रेस और डांसर दिशा पाटनी को सबसे पहले पॉपुलारिटी बेफिक्रा के वीडियो सांग से मिली, जिसमें उनके साथ उनके बीयू टाइगर श्रॉफ दिखाई दिए. उसके बाद दिशा को सुपरस्टार जैकी चैन की फिल्म “कुंग फू योगा (2017)” में गोल्डन ब्रेक मिला और दिशा ने बॉलीवुड में एंट्री की.फिल्म एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (2016) में दिशा पाटनी का किरदार छोटा था. लेकिन उनकी एक्टिंग को आलोचकों और फैंस ने खूब सराहा. दिशा एक्टिंग में ही नहीं पढाई-लिखाई के मामले में बचपन से ही होशियार थी. एक्टिंग को अपना करियर बनाने से पहले दिशा ने इंदौर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया.
कृति सनोन
यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस कृति सनोन ने साल 2015 में आई एक्शन-रोमांस हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई. दिलवाले (2015), बरेली की बर्फी (2017) उनकी सफल फिल्में हैं, जिसमें दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया. अपने दर्शकों को बता दें कि कृति ने अपने कॉलेज की पढाई के दौरान ही कई मॉडलिंग और एक्टिंग कम्पटीशन जीती. उन्होंने नोएडा के जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रॉनिक और संचार में बीटेक किया.
अनुष्का शर्मा
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का नाम बॉलीवुड की मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में लिया जाता है. उनकी पहली फिल्म रब ने बना दी जोड़ी (2008) थी. जिसमें उन्होंने मेघा स्टार शाहरुख खान के साथ किया. अनुष्का की पहली फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई और वे रातोंरात स्टार बन गई फिल्म .बैंड बाजा बारात (2010), लेडीज वर्सेस रिकी बहल (2011), Nh 10 (2015) और सुल्तान (2016) में उनकी शानदार एक्टिंग की सभी ने तारीफ़ की. आज अनुष्का का नाम बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में आता है. आपको बता दें कि एक्टिंग की तरह एजुकेशन फील्ड में भी अनुष्का काफी सक्सेसफुल रही हैं. आर्मी बैकराउंड होने के कारण उन्होंने आर्मी स्कूल से स्कूलिंग की और माउंट कार्मेल कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती रडार पर हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर लगातार सीबीआई रिया चक्रवर्ती के पूछताछ करने में जुटी हुई है. इससे पहले रिया ने सीबीआई को अपने और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के संबंधों के बारे में जानकारी दी थी, उनके लिव इन में रहने की बात स्वीकार की थी. रिया ने सीबीआई को यह भी बताया कि वह और सुशांत इस साल के अंत तक शादी की योजना बना रहे थे. लेकिन इस मामले से जुडी घटनाओं को देखते हुए सुशांत सिंह राजपूत के पिता रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगाए है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अपने बारे में सारी जानकारी दी, जिसके बाद से उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा था. रिया के गुहार लगाने पर उनके सपोर्ट में लक्ष्मी मंचू, विद्या बालन, तापसी पन्नू और शिबानी दांडेकर सहित कई सेलेब्स आए हैं। आइये डालते हैं उन पर एक नज़र-
लक्ष्मी मंचू
लक्ष्मी मंचू ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मीडिया ने रिया को राक्षस बना दिया है. मैं केवल उस दर्द की कल्पना कर सकती हूं, जिसे पूरे परिवार को मीडिया ट्रायल के माध्यम से दिया जा रहा है. मुझे सच नहीं पता, पर मैं सच जानना चाहती हूं. मुझे उम्मीद है कि सच जल्द ही ईमानदारी से सबके सामने आ जाएगा. पर तब तक क्या हम इस क्रूरता से एक इंसान और उनके परिवार को बिना किसी लॉजिक को जाने उन्हें गाली देना बंद नहीं कर सकते? मैं अपने को पिन करता हूँ कि हम कैसे बन गए हैं. हम कैसे ऑथेंटिक हो सकते हैं, जब तक कि हम अपने दिल की बात नहीं कहते हैं, जबकि हमारे पास आवाज है. मैं अपने कलीग को सपोर्ट करती हूं.”
तापसी पन्नू
लक्ष्मी मंचू के पोस्ट को शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने ट्विटर पर लिखा कि वे सुशांत या रिया को पर्सनल तौर पर नहीं जानती हूं, पर इतना जरूर जानती हैं कि इंसान को यह समझना चाहिए कि न्यायपालिका से ऊपर उठकर किसी को दोषी ठहराना गलत है.
विद्या बालन
विद्या बाला ने ट्वीट करते हुए सवाल किया है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की असमय मौत को मीडिया ने कैसे सर्कस बना दिया है. विद्या ने सभी से आग्रह किया है कि एक नागरिक के संवैधानिक अधिकारों के लिए कुछ सम्मान दिखाएं और कानून को अपना काम करने दें.
शिबानी दांडेकर
एमटीवी वीजे और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर ने सोशल मीडिया पर रिया को सपोर्ट करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने जिसमें उन्होंने सुशांत की मौत के बाद मीडिया द्वारा रिया और उसके परिवार को टॉर्चर किये जाने पर सवाल उठाया है. शिवानी ने लिखा है, ” में रिया को तब से जानती हूं, जब वह १६ साल की थी और पिछले कुछ महीनों में मैंने उसकी पर्सनालिटी को बदलते हए देखा है. वह और उनका परिवार ऐसे दयालु और गर्मजोशी से भरपूर लोगों में से हैं, जिनसे आप कभी मिले होंगे। वे आज अकल्पनीय ट्रामा से गुजर रहे हैं. हमने देखा है कि पूरी मीडिया उन पर गिद्धों की तरह टूट पड़ी है, जो एक चुड़ैल का शिकार कर रहे हैं. एक निर्दोष परिवार को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है.”
विशाल डडलानी
शिबानी दांडेकर की पोस्ट के जवाब में विशाल ने लिखा, “यू आर रॉक @shibanidandekar. मुझे तुम पर गर्व है और मैं खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरे उन गिने चुने खास दोस्तों में से हो. वास्तव मैं रिया चक्रवर्ती को नहीं जानता हूं. उसे देखकर मेरा दिल टूट जाता है कि मीडिया में उसे बिना सबूतों के, केवल अनुमानों के आधार पर दोषी दिखाया जा रहा है. देश में और भी मुद्दे हैं, जैसे कोविद, चीन. पर तुम मजबूती से खड़ी रहो.”
विजय वर्मा
एक्टर विजय वर्मा ने उनकी पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, “आवाज़ उठाने के लिए थैंक यू. मैं ऐसे बीमार समाज का हिस्सा होने में शर्म महसूस करता हूँ, जहां पर एक महिला को टॉर्चर किया जाता है. प्रत्येक व्यक्ति उसे उल्लास के साथ देखता है, लेकिन डर उसे बोलने की अनुमति नहीं देता.”
मिनिषा लांबा
एक इंटरव्यू में मिनिषा ने कहा है कि रिया के इंटरव्यू के बाद, मुझे जो सच्चाई, लॉजिक और रीज़न समझ में आई है, उसकेबाद अब मैं और नहीं बैठ सकती हूं और न ही चुप रह सकती हूँ. अनुमान, अफवाह और गॉसिप के आधार पर फैसला सुनाये बिना एक इंसान को इंवेस्टिगेशन के दायर से गुजरने की गरिमा प्रदान करें.
हिना खान
एक्ट्रेस हिना खान भी रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में कहती हैं, “हमारे देश में कोविड -19, डोमेस्टिक वॉयलेंस, रेप और बाढ़ जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिन पर मीडिया को फोकस करने की जरूरत हैं. कम से कम सुशांत सिंह मामले की जांच सीबीआई को करने दीजिए, उसके बाद लोग किसी को लेकर भी राय बनाने के लिए आजाद हैं. आप इन आरोपों के सहारे किसी एक्ट्रेस का करियर हमेशा के लिए बर्बाद कर सकते हैं. वो शायद फिर किसी को फेस करने में सक्षम ना हो पाएं. हम सभी चाहते हैं कि सुशांत को न्याय मिले, लेकिन वो इस तरह से नहीं होना चाहिए.”
इन सेलेब्स के अलावा सोनम कपूर, राम गोपाल वर्मा, फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा आदि सेलेब्स भी रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आए हैं.

ऐक्टर होना कोई प्रोफेशन नहीं है, लेकिन एक ऐक्टर को ऑनस्क्रीन काम करते हुए कई तरह के रोल निभाने होते हैं, जैसे- कभी टीचर तो, साइंसटिस्ट, कभी रेडियो जॉकी, तो कभी पुलिस ऑफिसर. मिशन मंगल की अपार सफलता के बाद अभिनेत्री विद्या बालन अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए भी पूरी तरह से तैयार है. उनकी अगली फिल्म मैथमैटिकल जीनियस शंकुतला देवी पर है. विद्या बालन ही एकमात्र अभिनेत्री नहीं हैं, जिन्होंने बड़े परदे पर किसी प्रोफेशनल का रोल निभाया हो. यहां पर उनके बारे में बता रहे हैं.
1. विद्या बालन
परिणीता की लोलिता से लेकर तुम्हारी सुल्लू में राजे की भूमिका निभाने और मिशन मंगल की साइंटिस्ट तारा शिंदे का किरदार अदा करने वाली विद्या बालन ने अपने सशक्त अभिनय से जीवंत कर दिया है. अपनी अगली फिल्म में वह गणित के जादूगर का रोल अदा कर रही है, जिसमें वह गणित की बुनियानी मुश्किलों को चुटकियों में हल कर देती हैं.
2. रितिक रोशन (सुपर 30- आनंद कुमार)
इस फिल्म में उनका किरदार गणितीय प्रतिभा के धनी आनंद कुमार से प्रेरित था. इस फिल्म में रितिक ने एक बिहारी टीचर का रोल निभाया है, जो बिहार में आईआईटी-जी के लिए स्टूडेंट्स को प्रशिक्षित करता है. उनके इस किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने कॉफी अच्छी कमाई की.
3. अनुष्का शर्मा (जीरो- साइंटिस्ट)
अनुष्का शर्मा ने शाहरूख खान और कैटरीना कैफ के साथ आनंद एल रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म जीरो में साइंटिस्ट का किरदार अदा किया है. इस फिल्म में अनुष्का ने एक ऐसे साइंटिस्ट का रोल प्ले किया है, जिसमें वे सेरेबल पाल्सी नामक बीमारी से पीड़ित होती है. अपने रोल के बारे में अनुष्का बताती है कि अपने रोल को जीवंत करने के लिए उन्होंने प्रोफेशनल ऑडियोलॉजिस्ट से मुलाकात की थी और लगातार तीन महीने तक प्रैक्टिस भी की थी.
4. विकी कौशल (उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक- आर्मी ऑफिसर)
अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर विकी कौशल ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है. उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक में उन्होंने बहादुर जाबांज ऑफिसर मेजर विहान सिंह शेरगिल का रोल निभाया है और सभी का दिल जीत लिया. यह फिल्म सबसे अधिक कमाई करनेवाली फिल्मों में एक है.
5. शाहिद कपूर (कबीर सिंह- सर्जन)
जब वी मैट में एक बिजनेसमैन से लेकिन कबीर सिंह के निजी अस्पताल के सर्जन तक सफ़र तय करने वाले शाहिद कपूर ने अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया है. कबीर सिंह में उन्होंने निजी अस्पताल के कार्यरत गुस्सैल सर्जन का रोल प्ले किया है. इस फिल्म में एंगर मैनेजमेंट जैसे मुद्दे को क्वालिफाइड और टेलेंटिड सर्जन के माध्यम से दिखाया गया है. डॉक्टर की प्रेमिका की शादी किसी ओर के साथ होती है, जो वह सेल्फ डिसट्रंक्शन मोड में चला जाता है.
6. कार्तिक आर्यन (लुक्का छिपी- रिपोर्टर)
बॉलीवुड के दिल की धड़कन कार्तिक आर्यन ने लुक्का-छिपी में एक रिपोर्टर का किरदार निभाया है. इसके अलावा उन्होंने सोनू के टीटू की स्वीटी से लेकर पंचनामा सीरीज़ जैसी अलग-अलग तरह की फिल्मों में अभिनय किया है. कार्तिक की पहली फिल्म ही सुपरहिट फिल्मों की श्रेणी में आती है.
7. शाहरुख खान (डियर ज़िंदगी- थेरेपिस्ट)
यह मोटिवेशन फिल्म है. काइरा (आलिया भट्ट) नई-नई सिनेमेटोग्राफर बनी है, जो अपनी ज़िंदगी से असंतुष्ट है. उसकी मुलाकात डॉ. जहांगीर (शाहरूख खान) से होती है. डॉ. जहांगीर उसके जीवन की समस्याओं को सुलझाने में उसकी मदद करते हैं. जिसके बाद वह जीवन को एक नए दृष्टिकोण से देखने लगती है.
8.आलिया भट्ट (राजी-म्यूजिक टीचर)
मेघना गुलजार निर्देशित राजी कश्मीर में रहनेवाली भारतीय महिला की कहानी है, जो 1971 की लड़ाई के दौरान पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की जासूसी का काम करती है. आलिया म्यूजिक टीचर बनकर रावलपिंडी के आर्मी स्कूलों में म्यूजिक सीखाने लगती है और जासूसी भी करती है
9. सोनम कपूर (नीरजा- एयर होस्टेस)
सोनम कपूर की यह फिल्म नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित बायोपिक है. इस फिल्म में उनके नीरजा भनोट के कैरेक्टर को दर्शकों ने सराहा है. अपने उत्कृष्ट अभिनय के लिए सोनम कपूर को 64वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सम्मानित भी किया गया.
10. रणवीर सिंह (सिंबा- पुलिस ऑफिसर)
पुलिस ऑफिसर का रोल लगभग एक ऐसा रोल है, जिसे लगभग बहुत से कलाकारों ने अदा किया है. अमिताभ बच्चन की जंजीर से लेकर सलमान खान की दबंग और अजय देवगन की सिघंम तक. सभी ने पूरे उत्साह के साथ इस किरदार को जिया है. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सिंबा में रणवीर सिंह ने एक ऐसे भष्टाचारी पुलिसवाले का रोल निभाया है, जो स्थानीय गुंडों के साथ मिलकर गैरकानूनी कार्यों में उनकी मदद करती है. बाद में उसे अपनी ग़लती का एहसास होता है और गुंडों से बदला लेकर अपनी ग़लतियों को सुधारता है.
– देवांश शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ (Bollywood Actress) का शादीशुदा मर्दों (Married Man) पर दिल आना कोई नई बात नहीं हैं. ग्लैमर वर्ल्ड में ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने जीवनसाथी के रूप में ऐसे व्यक्ति को चुना, जिनकी पहले भी शादी हो चुकी थी. हम आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों से मिलवा रहे हैं.
मधुबाला
बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी मधुबाला ने सदाबहार गायक रहे किशोर कुमार से शादी की थी. किशोर कुमार से जब उन्होंने शादी की, उसके दो साल पहले ही उनका पहली पत्नी रूमा गुहा ठाकुरता (रूमा घोष) के साथ उनका रिश्ता टूटा था. मधुबाला किशोर कुमार की दूसरी पत्नी थीं.
जयाप्रदा
जयाप्रदा ने प्रोडूसर श्रीकांत नाहटा से शादी की. दोनों की शादी उस समय हुई थी जब श्रीकांत की पहली पत्नी चंद्रा से उन्हें तीन बच्चे थे.
संगीता बिजलानी
बॉलीवुड एक्ट्रेस व पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को अपना जीवनसाथी बनाया. किसी जमाने में सलमान की गर्लफ्रेंड रहने वाली संगीता अजहरुद्दीन की दूसरी पत्नी थीं. अजहरुद्दीन ने संगीता से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दिया था.
शबाना आजमी
अभिनेत्री शबाना आजमी ने लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर से उस समय शादी की जब जावेद की पहली बीवी हनी ईरानी से उन्हें दो बच्चे फरहान और जोया थे.
महिमा चौधरी
90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री महिमा चौधरी ने आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी को अपना पति स्वीकार किया. जब महिमा ने बॉबी से शादी की तब उनकी पहली पत्नी से उन्हें दो बच्चे थे.
करीना कपूर
बॉलीवुड की दीवा और लाखों दिलों की धड़कन करीना कपूर ख़ान सैफ अली ख़ान की दूसरी बीवी बनीं. सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह थीं, जिससे उनको सारा और इब्राहिम नामक दो बच्चे हुए.
अमृता अरोड़ा
अभिनेत्री रवीना टंडन ने अनिल थडानी की दूसरी पत्नी बनना स्वीकार किया. अनिल थडानी की पहली शादी नताशा शिप्पी से हुई थी.
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से शादी की. शिल्पा राज कुंद्रा की दूसरी बीवी बनीं. राज की पहली शादी कविता कुंद्रा से हुई थी, जिससे उनका 2006 में तलाक भी हो गया था. कविता कुंद्रा व राज की एक बेटी भी है.
लारा दत्ता
टेनिस स्टार महेश भूपति को लारा दत्ता ने अपना जीवनसाथी बनाया. जब दोनों की शादी हुई तब महेश पहले से शादीशुदा थे उनकी पहली पत्नी का नाम श्वेता जयशंकर है.

एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) 1 जनवरी को 39 वर्ष की हो गईं. उन्होंने रविवार देर रात अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. विद्या ने परिवारवालों और क़रीबी रिश्तेदार ने पार्टी होस्ट किया. विद्या और उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी थी. विद्या ने ब्लैक और मरून कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनी थी, जबकि सिद्धार्थ ने ब्लैक शर्ट और ब्लू डेनिम पहना था. विद्या के देवर आदित्य रॉय कपूर, कुणाल रॉय कपूर और उनकी वाइफ शायोन्ती रॉय कपूर भी पार्टी में शामिल हुए. विद्या के पैरेंट्स भी पार्टी में आए थे. मेहमानों के कपड़ों को देखकर लग रहा था कि विद्या में थीम पार्टी आयोजित की थी. देखें विद्या की बर्थडे पार्टी के पिक्स.
View this post on InstagramHere's what I'm #HopefulFor in 2018! 😃
A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on
ये भी पढ़ेंः गायिका सुनिधि चौहान ने दिया बेटे को जन्म