- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
viral photos
Home » viral photos

नागिन इन दिनों सबका फ़ेवरेट शो बना हुआ है और इसमें लीड रोल में नज़र आ रहीं सुरभि चंदना को भी इस अवतार में सभी पसंद कर रहे हैं. सुरभि की फ़ैन फ़ॉलोइंग भी काफ़ी ज़्यादा है. शो में चील बने शरद मल्होत्रा के साथ उनकी केमिस्ट्री भी लोगों को बेहद पसंद आ रही है.
सुरभि सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अपनी पिक्स शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में सुरभि ने एक फोटोशूट कराया जिसकी सभी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं क्योंकि सुरभि इन तस्वीरों में काफ़ी हॉट और खूबसूरत लग रही हैं. सुरभि ने बाथटब में शिमरी ड्रेस में फोटोशूट कराया है. इसमें सुरभि ने काफ़ी बोल्ड पोज़ दिए हैं. सिलवर कलर की शिमर ड्रेस के साथ सुरभि ने राउंड नेकलेस पहना है, जो ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है!
हाथों में फ़िंगर रिंग्स हैं और साइड में वाइट रंग की हील्स हैं. सुरभि ने बाल खुले रखे हैं लेकिन उनका स्टाइल और अंदाज़ काफ़ी आग लगा रहा है. सुरभि की इन तस्वीरों पर फैंस का दिल ऐसा आया कि कॉमेंट्स की झड़ी लग गई.
टीवी सेलेब्स भी खुद को इन तस्वीरों पर कमेंट करने से रोक नहीं पाए और वो भी उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं.
सुरभि ने अपनी पोस्ट पर कैप्शन दिया है हेलो सैंटा! लोग उनको क्रिसमस भी विश करते नज़र आए. आप भी देखें उनका ये बोल्ड अवतार…
अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी सुरभि पूल में पोज़ देतीं नज़र आई
सुरभि अक्सर अपने स्वीट और सेक्सी साड़ी लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं और हाल ही में वो डिज़नी प्रिन्सेस के लुक में भी नज़र आई थीं जिसमें वो बेहद प्यारी और सच में परी की तरह लग रही थीं, वो तस्वीरें भी काफ़ी वाइरल हुईं थीं.
इसको सुरभि ने कैप्शन दिया था, सीधे डिज़नी मूवी से और फैंस ने उन्हें शहज़ादी जैस्मिन के ख़िताब से नवाज़ा.
Photo Courtesy: Instagram

फेमस शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कबूल है’ फेम फेमस टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना पिछले काफी समय से सिंगर मीका सिंह के साथ अपने रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में हैं. खबरों के अनुसार तो दोनों लिव इन में रहते हैं और बेहद रोमांटिक केमिस्ट्री शेयर करए हैं. ये बात अलग है कि दोनों ने ही अपने रिलेशनशिप की बात कभी स्वीकार नहीं की.
खैर चाहत खन्ना-मीका सिंह का रिलेशनशिप एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल दोनों की बेडरूम फोटोज इन दिनों काफी वायरल हो रही हैं. ये फोटोज चाहत खन्ना ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन फोटोज में चाहत और मीका बड़े ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर उनका रिलेशनशिप फिर सुर्खियों में आ गया है. बताया जा रहा है कि चाहत खन्ना और मीका सिंह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
आप भी देखें ये फोटोज़:
चाहत खन्ना ने ये फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘चलो किसी का क्वारंटाइन बनते हैं. लॉकडाउन में हम दोनों ने एक-दूसरे को ढूंढा, इससे काफी खुश हूं.’
ये फोटोज़ देखने और चाहत का कैप्शन पढ़ने के बाद तो फैंस के कमेंट की लाइन ही लग गई है. अधिकतर लोगों ने यह सवाल किया कि ये कब हुआ? आखिर ये खुलासा लॉकडाउन के समय कैसे हुआ?
लेकिन चाहत खन्ना ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि यह सब उन्होंने अपने गाने के प्रमोशन के लिए किया है. दोनों के बीच इससे ज़्यादा और कुछ नहीं है, लेकिन दोनों की बेडरूम तस्वीरें देखने के बाद फैन्स ये मानने को तैयार ही नहीं हैं कि दोनों के बीच की ये रोमांटिक केमिस्ट्री सिर्फ सिर्फ गाने के प्रमोशन से जुड़ी है.
लेकिन चाहत खन्ना ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि हमारा गाना ‘क्वारंटीन लव’ जल्द रिलीज होने वाला है. इस गाने की शूटिंग मीका सिंह के घर पर की गई है.उन्होंने कहा, हमने घर में ही शूट किया है. हम दोनों एक-दूसरे के प़ड़ोसी हैं. मैं बस उनके घर में गई थी और हम दोनों ने मिलकर फोन पर ये शूटिंग की.
बता दें एक्ट्रेस चाहत खन्ना साल 2013 में फरहान मिर्जा के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं, लेकिन दोनों की शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाई और साल 2018 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद आये दिन उनके अफेयर की खबरें सुनने में आती हैं.

साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी को हुए एक हफ्ता बीत गया है, लेकिन इन दोनों की वेडिंग फोटोज़ ने अब भी सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. और अब मिहिका बजाज ने अपनी शादी की कुछ और एक्सक्लुसिव फोटोज़ शेयर की हैं, जिन्हें उनके फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं. आप भी देखें उनकी वेडिंग की ये Unseen फोटोज़.
मिहिका ब्राइडल लुक में कमाल की लग रही थीं
जब शादी के मंडप में जाने से पहले मिहिका बजाज ने बहन को लगाया था अपने गले. इन फोटोज़ में मिहिका अपनी बहन पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं.
शादी की रस्मों के दौरान राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज ने जमकर मस्ती भी की….
इन फोटोज़ में राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त लग रही है कि फैंस इस न्यूली वेड कपल की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं
हर रस्म में दोनों की आंखों में एक दूसरे के लिए बेशुमार प्यार नज़र आ रहा है… हर रस्म उन्हें रिश्तों के डोर से बांधती नज़र आ रही है.
दोनों की शादी मारवाडी रीति रिवाज के साथ हुई थी. इस तस्वीर में राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज दोनों एक दूसरे का हाथ थामकर फेरे लेते नजर आ रहे हैं.
प्यार की नई शुरुआत… शादी के बाद पूजा की फोटोज़ में भी कपल बेहद खूबसूरत लग रहा है…