- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Viral Pic
Home » Viral Pic

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट एंड बोल्ड पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं. निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फैन्स उनकी पिक्चर्स और वीडियोज़ का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और उन पर जमकर कमेंट्स भी करते हैं. निया ने इस बार टीवी एक्टर रवि दुबे के साथ बीच पर अपनी बोल्ड पिक्चर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. आखिर क्या है इस बोल्ड पिक्चर के पीछे की कहानी?
निया शर्मा और रवि दुबे की बोल्ड और रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल
निया शर्मा के एक्टर रवि दुबे के साथ बोल्ड पिक्चर्स शेयर करते ही जैसे सोशल मीडिया पर आग लग गई है. उनकी बोल्ड और रोमांटिक पिक्चर्स को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. इन तस्वीरों में दोनों बीच पर बेहद रोमांटिक नजर आ रहे हैं. बता दें कि निया शर्मा और एक्टर रवि दुबे जल्द ही ‘जमाई राजा 2.0’ में नजर आने वाले हैं. इस हॉट और रोमांटिक जोड़ी एक बार फिर से टीवी पर एक साथ देखने के लिए उनके फैन्स बहुत बेताब हैं.
निया शर्मा और रवि दुबे की बोल्ड पिक्चर्स पर सेलेब्रिटीज़ भी हुए फ़िदा
निया शर्मा और रवि दुबे की बोल्ड और रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हो चुकी हैं कि सेलेब्रिटीज़ भी इनकी पिक्चर्स फ़िदा हो गए हैं और कई लोगों ने इनकी तस्वीरों पर कमेंट्स भी किए हैं. निया शर्मा और रवि दुबे की फोटो पर ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल की एक्ट्रेस आशा नेगी ने कमेंट करके लिखा, ‘उफ्फ..!’ साथ ही रेहना पंडित ने भी कमेंट करके लिखा, ‘बस खत्म… एक तरफ दोस्त, एक तरफ क्रश, दोनों सुपर से भी ऊपर..’
जमाई राजा फेम एक्टर रवि दुबे ने भी निया शर्मा के साथ बीच पर बोल्ड और रोमांटिक पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की. एक्टर के फैन्स ने भी उनकी पिक्चर पर जमकर कमेंट किए.
निया के फैशन सेन्स के हैं लाखों दीवाने
निया शर्मा अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज़ के लिए मशहूर हैं. निया के फैशन सेन्स के लाखों दीवाने हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि ज़्यादा ही फ़ैशनेबल दिखने के लिए निया कुछ ऐसा करती हैं कि लोग उन्हें ट्रोल करने लग जाते हैं. आप भी देखिए निया शर्मा की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल पिक्चर्स:

प्रियंका चोपड़ा अक्सर इंस्टाग्राम पर पिक्स शेयर करती रहती हैं और वो सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव भी रहती हैं. दिवाली के अवसर पर प्रियंका ने पति निक जोनास के साथ इतनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की कि लोग तारीफ़ किए बिना नहीं रह सके!
इस वक्त प्रियंका और निक लंदन में हैं और वो अक्सर साथ साथ ही रहते हैं और जिस प्रोफेशनल ट्रिप पर वो साथ नहीं जा पाते तो पिक्स शेयर करके बता देते हैं कि वो एक दूसरे को कितना मिस कर रहे हैं.
बात करें इस तस्वीर की तो निक ने काले रंग का सूट पहना हुआ है, जिस पर फ़्लोरल जैकेट है और हाथ में दिया है, वहीं प्रियंका फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ नज़र आ रही हैं. प्रियंका ने भी हाथ में दिया लिया हुआ है और दोनों एक दूसरे के प्यार में खोये हुए नज़र आ रहे हैं!
प्रियंका ने मैचिंग प्लेन चूड़ियाँ पहनी हुई हैं और कानों में वाइट कलर के बड़े ईयर रिंग्स पहने हैं. इस पूरे ट्रेडिशनल लुक में प्रियंका दिवाली के लिए पूरी तरह तैयार दिखीं.
प्रियंका ने तस्वीर में कैप्शन दिया है- सभी को दिवाली के सेलिब्रेशन की शुभकामनाएं. हमारे परिवार की ओर से आपके परिवार को! साथ ही प्रियंका ने पिक्चर क्लिक करने वाले को भी टैग किया है.
यही तस्वीर निक ने भी अपने अकाउंट पर शेयर की है जिसका कैप्शन है- सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ, सभी को प्यार और प्रकाश!
प्रियंका ने यही पिक अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है जिसमें दोनों का कंप्लीट लुक नज़र आ रहा है!
बात निक की करें तो वो भी भारतीय परम्पराओं के प्रति काफ़ी सम्मान का नज़रिया रखते हैं और यह बात तो उन्होंने अपनी शादी में ही साबित भी कर दी थी जब वो भारतीय लिबास में नज़र आए. इससे पहले वो होली के दौरान भी रंगों को एंजॉय करते दिखे थे.
प्रियंका और निक में उम्र का बड़ा फ़ासला है और प्रियंका निक से दस साल बड़ी हैं ऐसे में कई लोगों ने इस शादी की कामयाबी पर संशय ज़ाहिर किया था लेकिन अब तक तो दोनों ने हही लोगों को ग़लत साबित कर ख़ूबसूरती से अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया है!

सुशांत सिंह राजपूत के डुप्लीकेट ने फैन्स को एक बार फिर सुशांत की याद दिला दी है. सुशांत सिंह राजपूत के इस हमशक्ल की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आखिर कौन है सुशांत सिंह राजपूत का ये डुप्लीकेट और फैन्स इसे देखकर क्या कह रहे हैं.
आजकल सुशांत सिंह राजपूत के इस हमशक्ल की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इसकी फोटो और वीडियो ने सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स को एक बार फिर उनकी याद दिला दी है. इस शख्स का न सिर्फ चेहरा, बल्कि चाल-ढाल और डांस मूव्स भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से मिलते-जुलते हैं. सुशांत सिंह राजपूत की तरह दिखने वाले इस शख्स का नाम सचिन तिवारी है. सचिन तिवारी सोशल मीडिया पर कभी सुशांत सिंह राजपूत की तरह कैप लगाकर एक्टिविटी है, तो कभी तो कभी उनकी तरह पोज़ देता है. सचिन को देखकर सुशांत सिंह राजपूत के कुछ फैन्स कह रहे हैं कि सचिन तिवारी की फिल्मों में किस्मत आज़मानी चाहिए, तो कुछ फैन्स ये भी कह रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की बराबरी कोई नहीं कर सकता, सुशांत एक बेहतरीन अभिनेता हैं और कोई उनके जैसा नहीं हो सकता. सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल होने के कारण इंस्टाग्राम पर सचिन तिवारी के वीडियोज़ पर खूब व्यूज़ मिल रहे हैं. सचिन तिवारी वीडियो पर एक यूज़र ने ये कमेंट किया, “सचिन जी मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, क्योंकि सुशांत मेरे फेवरेट एक्टर थे.”
सचिन तिवारी का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें वो सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के टाइटल सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं, आप भी देखिए सचिन का ये वीडियो:
View this post on InstagramA post shared by Sachin Tiwari (@officialtiwarisachin) on
सुशांत सिंह राजपूत के गाने ‘दिल बेचारा’ का टीजर हुआ रिलीज, सुशांत की किलर स्माइल ने फिर जीता दर्शकों का दिल
सुशांत सिंह राजपूत के गाने ‘दिल बेचारा’ का टीजर रिलीज होते ही इसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. इस गाने में सुशांत की किलर स्माइल ने एक फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म उनकी मौत के बाद रिलीज होने वाली है. दिल बेचारा ओटीटी पर 24 जुलाई को रिलीज होगी. ये फिल्म उनके दोस्त और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की पहली फिल्म है. हालांकि, सुशांत के फैंस चाहते थे कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए, लेकिन कोरोना वायरस के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है. दिल बेचारा सॉन्ग के इस टीजर को डिजनी+हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है और वीडियो सुशांत के फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत की स्माइल और स्टाइल दोनों बहुत जबरदस्त लग रहे हैं. आप भी देखिए सुशांत का ये वीडियो:
View this post on InstagramA post shared by Disney+ Hotstar VIP (@disneyplushotstarvip) on

शाहरुख ख़ान (Shahrukh Khan) और गौरी ख़ान (Gauri Khan) के क्यूट बेटे अबराम (AbRam Khan) एक क्यूट लड़की की पिक्चर वायरल हो रही है. यह लड़की कोई और नहीं, बल्कि राजेश्वरी लांबा स्वरूप (Rajeshwari Lamba Swaroop) की बेटी समाया (Samaya) है. एक अख़बार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर-वीजे-एक्टर राजेश्वरी, जो कि अब लंदन में रहती हैं, हाल ही में अपने पैरेन्ट्स से मिलने मुंबई आई थीं. उसी दौरान वे अपनी पुरानी दोस्ती गौरी से मिलने उनके घर पहुंचीं.
रिपोर्ट के अनुसार, गौरी ने समाया व राजेश्वरी को मन्नत आने का न्यौता दिया था. जहां गौरी के बेटे अबराम और राजेश्वरी की बेटी समाया ने ख़ूब मस्ती की. दोनों की पिक्चर्स ख़ान्स के फैन पेज में आईं. खबर के अनुसार, दोनों बच्चों ने साथ-साथ स्वीमिंग, सिंगिंग और डांस का मज़ा लिया और मीनी पैन्केक्स, ऑरेंज़ लॉलीज़ और मिल्कशेक पीया. राजेश्वरी ने अख़बार के साथ बातचीत करते हुए कहा कि जब घर जाने का वक़्त आया तो समाया इमोशनल हो गई और गौरी को ज़ोर से पकड़ लिया. तब अबराम ने झट से कहा कि आंटी रैज़, समाया को कैसे पता कि मेरी मां कितनी प्यारी है. राजेश्वरी ने अबराम के बारे में बात करते हुए कहा कि अबराम बहुत तेज़ बच्चा है. इसका पूरा श्रेय गौरी को जाता है. गौरी दिनभर उसके साथ रहते हुए भी अपना बिजनेस बख़ूबी संभालती है.
ये भी पढ़ेंः तैमूर, करीना व सैफ की नई फोटो, सीधे स्विट्जरलैंड से
[amazon_link asins=’B071SDSW7N,B077W9LLSL,B077HXFQBR,B00OPYNUJA’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5db842fb-ec8d-11e7-aea6-7f050cc40254′