VIRAT ANUSHKA

कोरोना काल में हर कोई किसी ना किसी की मदद के लिए आगे आ रहा है ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए एक कैंपेन की शुरुआत की थी.जिसमे उन्होंने अपनी उम्मीद से भी ज्यादा यानि तक़रीबन 11 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की सहायता राशि जमा कर ली है. इस मदद के लिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक वीडियो पोस्ट कर लोगों को शुक्रिया कहा.

Anushka-Virat's Covid Relief Fund
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Anushka-Virat's Covid Relief Fund
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

अनुष्का शर्मा ने इस वीडियो के जरिए बताया कि उन्होंने इस राशि के जरिए अपने लक्ष्य को पार का लिया है और अब ये राशि कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए खर्च की जायेगी. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने ‘हैशटैग इन दिस टूगेदर’ टैग के साथ ‘क्राउड-फंडिंग प्लेटफार्म केटो’ की शुरुआत की थी जो कि एक फंडरेजिंग प्लेटफार्म है.इसके जरिए अनुष्का और विराट ने 7 मई को इसी तरह से वीडियो जारी कर लोगों से अपील की थी कि वे डोनेट करें और सहायता करें.

Anushka-Virat's Covid Relief Fund
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को इस बात का अंदाज़ा भी नहीं था कि महज़ एक हफ्ते के भीतर उनका ये अभियान इतना सफल रहेगा और लोग दिल खोलकर इसमें पैसे दान करेंगे. अनुष्का और विराट ने 2 करोड़ के डोनेशन के साथ इस अभियान की शुरुआत की थी,उन्होंने कोविड से लड़ने के लिए 7 करोड़ रुपयों का लक्ष्य रखा था जो कि 11 करोड़ के ऊपर जा चूका है.

Anushka-Virat's Covid Relief Fund
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इस वीडियो में कहा,’सभी का धन्यवाद.हमने अपने लक्ष्य को पार कर लिए है. कोविड राहत के लिए 11,39,11,820 रुपए जुटाए जा चुके हैं. आप सबने जो एकजुटता दिखाई है,उससे हम हैरान और काफी खुश हैं. हमें ये घोषणा करते हुए काफी गर्व हो रहा है कि हमने अपने शुरुआती टारगेट से अधिक पैसे जुटाए हैंऔर यह जीवन बचाने के लिए लंबा रास्ता तय करेगा. मदद और समर्थन के लिए धन्यवाद् यह आपके सहयोग के बिना संभव नहीं होता. जयहिंद.’आपको बता दें की विराट-अनुष्का के इस अभियान में लोगों ने खुलकर मदद की है जो कोरोना पीड़ितों और फ्रंट लाइन वारियर्स के लिए काफी मददगार साबित होगी.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 11 जनवरी को पैरेंट्स बने हैं. कपल के घर नन्ही परी आई है, जिसके बाद से लगातार सोशल मीडिया पर लोग उन्हें पैरेंट्स बनने की शुभकामनाएं दे रहे हैं. बेटी के जन्म के बाद विराट कोहली ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस खबर को फैन्स के साथ शेयर किया था. इसके बाद उनके भाई विकास कोहली ने भी एक तस्वीर पोस्ट की, जो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लेकिन जब उस फोटो की सच्चाई जानने की कोशिश की गई तो पता चला की विरुष्का की बेटी की पहली तस्वीर के नाम से वायरल हो रही फोटो वास्तव में एक स्टॉक फोटो थी. अब इसी कड़ी में विरुष्का से जुड़ी एक और खबर सामने आई है, जो बेहद हैरान करने वाली है.

सोशल मीडिया पर विरुष्का की एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है और यह तस्वीर एक न्यूज़ पेपर के आर्टिकल में छपी है. सेलेब्रिटी होने के नाते न्यूज़ पेपर में सुर्खियां बटोरना विरुष्का के लिए बहुत आम बात है, लेकिन जिस खबर के साथ विरुष्का की तस्वीर छपी है, वह बेहद चौंकाने वाली है. दरअसल, अखबार में छपी यह खबर जैश-ए-मोहम्मद के आंतंकियों से जुड़ी है, लेकिन लेख में तस्वीर विराट और अनुष्का की लगी है.

जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को पकड़े जाने की खबर के साथ विराट और अनुष्का की तस्वीर देखकर हर कोई दंग रह गया. न्यूज़ पेपर आर्टिकल की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और विरुष्का के फैन्स अखबार की इस गलती से बेहद नाराज़ हो गए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस गलती के लिए अखबार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं कई लोग इस खबर पर मज़ाकियां अंदाज़ में चुटकी लेते हुए भी नज़र आए. चलिए एक नज़र डालते हैं ट्विटर रिएक्शन्स पर… यह भी पढ़ें: #बधाई हो: विराट और अनुष्का के घर आई नन्ही परी.. बेटी के पिता बनने पर विराट ने यह कहा… (#Congratulation: On becoming the father of a daughter, Virat Kohli said this…)

बहरहाल, सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे न्यूज़ पेपर आर्टिकल को लेकर कुछ यूजर्स ने बताया है कि पेपर के ऑनलाइन एडिशन में ऐसी गलती नहीं है, लेकिन प्रिंट में हुई इस बड़ी गलती के कारण अखबार को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है. हालांकि इस खबर पर विराट और अनुष्का का कैसा रिएक्शन है? फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन आतंकियों से जुड़ी खबर के साथ विरुष्का की तस्वीर का नज़र आना, उनके फैन्स बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है. यह भी पढ़ें: विराट-अनुष्का के घर होगा बेटी का जन्म: जानें इस दावे की वजह (Anushka Sharma And Virat Kohli Are Likely To Be Parents To A Baby Girl, Know Interesting Reason For This Prediction)

Virat-Anushka's Photo Printed

गौरतलब है कि बेटी के जन्म के बाद अपनी इस खुशी को शेयर करते हुए पापा बने विराट कोहली ने 11 जनवरी को लिखा था- ‘हम दोनों को यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी का जन्म हुआ है. हम आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए तहे दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि इस समय उन्हें थोड़ी प्राइवेसी की ज़रूरत है. इस खुशखबरी को शेयर करते ही सोशल मीडिया पर शुभकामना और बधाई संदेश देने वालों की बाढ़ सी आ गई.

Virat-Anushka

विराट और अनुष्का की लव स्टोरी पर गौर करें तो साल 2013 में एक शैंपू के ऐड के दौरान दोनों पहली बार मिले थे. पहली मुलाकात में ही विराट का दिल अनुष्का के लिए धड़कने लगा था और इस शैंपू ऐड के बाद दोनों के बीच बातों-मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा. अपने रिलेशनशिप को लाख छुपाने की कोशिश करने के बावजूद आखिरकार साल 2014 के अंत में विरुष्का ने दुनिया के सामने यह स्वीकार कर ही लिया कि वो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. विरुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी और शादी के करीब तीन साल बाद उनके घर बेटी के रूप में खुशियों ने दस्तक दी है.

नए साल 2021 का स्वागत हर किसी ने अपने तरीके से किया है. जल्द ही पेरेंट बनने वाली जोड़ी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने दोस्तों के साथ स्पेशल डिनर कर नए साल का स्वागत किया. इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट दोस्तों के साथ पत्नी अनुष्का संग चिल करते दिखाई दिए। विराट ने जहां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दोस्तों के साथ डिनर की पिक्स शेयर की तो वहीँ अनुष्का ने विराट के साथ अपनी रोमांटिक और कैंडिड फोटो शेयर की. अनुष्का ने लिखा, सबको ढेर सारा प्यार और नए साल की खुशियों भरी शुभकामनायें.

Virat and Anushka
Virat and Anushka
Virat and Anushka

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए साल की शुभकामनायें देते हुए लिखा है, दोस्त जिनका टेस्ट नेगेटिव है, एक साथ पॉजिटिव समय गुज़ार रहे हैं. घर पर दोस्तों के साथ सेफ एनवायरनमेंट में साथ समय बिताने से अच्छा कुछ नहीं हो सकता. ये साल आपके लिए खुशियों और सेहत से भरा हो. स्टे सेफ,हैप्पी न्यू ईयर 2021!

Virat and Anushka

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ क्रिकेट टीम के ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या और उनकी पार्टनर नताशा भी डिनर में शामिल हुए.

Hardik Pandya and Nataša Stanković

अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और विराट उनके साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं विराट अनुष्का का काफी ख्याल रखते हैं.अनुष्का की ड्यू डेट जनवरी में हैं.और उनकी डिलीवरी के समय विराट उनके साथ ही रहना चाहते हैं. इसलिए विराट ने क्रिकेट से फ़िलहाल छुट्टी ले ली है. नए साल का ये पहला महीना उनके जीवन में क्या खुशियां लेकर आता है ,इसका इंतज़ार उनके साथ उनके फैंस को भी रहेगा.

अक्षय कुमार, सलमान खान, विराट-अनुष्का से लेकर कार्तिक आर्यन जैसे कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने पीएम राहत कोष में दान कर रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी सामर्थ्य अनुसार कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए दान व सहयोग दें. पीएम ने अकाउंट नंबर भी शेयर किया. इस अकाउंट में कोई भी डेबिट-क्रेडिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, अन्य डिजिटल पेमेंट के ज़रिए भी मदद कर सकता है. प्रधानमंत्री की अपील पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ आगे आ रहे हैं और करोड़ों की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि अक्षय कुमार, सलमान खान, विराट-अनुष्का से लेकर कार्तिक आर्यन ने पीएम राहत कोष में कितने करोड़ रुपये दान किए हैं.

Akshay Kumar, Salman Khan, Virat-Anushka To Kartik Aryan Donated In Crores To PM Relief Fund

अक्षय कुमार, सलमान खान, विराट-अनुष्का से लेकर कार्तिक आर्यन ने पीएम राहत कोष में दान दिए इतने करोड़ रुपये
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस के ख़िलाफ लड़ने में धन की भी बहुत ज़रूरत पड़ने वाली है. ऐसे में प्रधानमंत्री की अपील पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ आगे आ रहे हैं और करोड़ों की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि अक्षय कुमार, सलमान खान, विराट-अनुष्का से लेकर कार्तिक आर्यन ने पीएम राहत कोष में कितने करोड़ रुपये दान किए हैं.

  • अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए की राशि पीएम केयर्स फंड में दान की है. अक्षय कुमार ने कहा कि हम अपने देश को भारत मां कहते हैं. मेरा ये योगदान दरअसल मेरा नहीं है, ये योगदान मेरी मां की ओर से भारत माता को है.
  • सलमान खान ने अपने अलग अंदाज़ में लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. एक वेबसाइट की खबर के अनुसार, सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले हज़ारों मजदूरों और उनके परिवार की रोज़मर्रा की ज़रूरतों का खर्च उठाने का फैसला किया है. उन्होंने कई एसोसिएशंस से कहा है कि ऐसे समय में वो पैसों और खाने के सामान को लेकर किसी तरह के हिसाब में न फंसे, इसका सारा भुगतान सलमान खान की तरफ से किया जाएगा. साथ ही सलमान खान ने इसकी जानकारी मीडिया को न देने को कहा है, क्योंकि वो किसी पब्लिसिटी के लिए चैरिटी करने में यकीन नहीं करते हैं.
  • अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है. अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी यही, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि उन्होंने कितनी राशि दान की है.
  • कार्तिक आर्यन ने पीएम केयर्स फंड में एक करोड़ दान किया है. कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माधयम से इसकी जानकारी दी है. साथ ही कार्तिक आर्यन ने सभी भारतवासियों से अपील की है कि सभी लोग अपनी क्षमता के अनुसार दान करें.

यह भी पढ़ें: #IndiaFightsCoronaVirus: निगेटिव लोगों पर अनुपम खेर का करारा तमाचा, देखें वीडियो… (Anupam Kher Gave A Befitting Reply To The Negative People, See Video)

  • इसके अलावा ऋतिक रोशन, वरुण धवन, भूषण कुमार, कपिल शर्मा, मनीष पॉल जैसे कई सेलिब्रिटीज़ ने पीएम राहत कोष में दान किया है.
  • दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से रजनीकांत से लेकर महेश बाबू, चिरंजीव, प्रभाष आदि ने अपनी इच्छा और सामर्थ्य अनुसार पैसों की मदद की है.

अनुष्का शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया है. अनुष्का शर्मा ने कहा कि वो अपना नाम भारतीय क्रिकेट से जुड़े किसी भी विवाद में फंसने नहीं देंगी. अनुष्का शर्मा ने ये पोस्ट इसलिए लिखी, क्योंकि अनुष्का शर्मा के लिए पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने कहा कि वर्ल्ड कप के दौरान चयनकर्ताओं ने अनुष्का शर्मा को चाय परोसी थी. खुद पर लगाए गए इस आरोप का जवाब देते हुए अनुष्का शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी और एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर उन पर लगाए गए आरोप का करारा जवाब दिया. फारुख इंजीनियर के इस दावे पर नाराजगी जताते हुए अनुष्का शर्मा ने कहा कि उनकी चुप्पी को उनकी कमजोरी न समझा जाए.

Farokh Engineer Claim

अनुष्का शर्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा है:

मनगढ़ंत और फर्जी खबरों से कैसे निपटा जाए, इस बारे में मेरी यही राय है कि चुप रहें और आलोचकों को बोलने दें. मैंने इसी तरह अपने 11 साल के करियर में चीजें संभाली हैं. मैंने हमेशा अपनी चुप्पी की परछाईं में अपने आत्मसम्मान और सच्चाई को पूरी मज़बूती के साथ खड़े पाया.

वो इतनी बार झूठ बोलते हैं कि झूठ भी आखिर में सच लगने लगता है और मुझे इस बात का डर है कि मेरे साथ आखिर क्या हो रहा है. मेरी चुप्पी के कारण ही मेरे खिलाफ बोले गए झूठ सच लगने लगे हैं, लेकिन आज इसका अंत होगा.

मैं हमेशा से चुप रहती आई हूं. मैं उस समय भी चुप रही जब मेरे पति विराट कोहली के प्रदर्शन के लिए भी मुझे ही जिम्मेदार ठहराया गया. क्रिकेट से जुड़ी कई चीजों के लिए मेरा नाम शामिल किया गया. मेरा नाम ऐसे मामलों में भी उछाला गया कि मैं बंद कमरों में होने वाली क्रिकेट टीम की बैठकों में शामिल होती हूं और टीम का सिलेक्शन मेरे वजह से प्रभावित होता है. मेरे लिए यह भी कहा गया कि मैं अपने पति के साथ विदेशी दौरे पर ज्यादा समय गुजारती हूं. मैंने हमेशा सारे प्रोटोकॉल फॉलो किये हैं, फिर भी हमेशा चुप रही.

यह भी पढ़ें: इस फिल्म के लिए पहली बार बेबो करीना कपूर खान को भी देना पड़ा ऑडिशन (Kareena Kapoor Khan Auditioned For Upcoming Film Laal Singh Chaddha With Aamir Khan)

Anushka Sharma

 

अनुष्का शर्मा ने अपनी पोस्ट में खुद पर लगाए गए आरोप का करारा जवाब इस तरह दिया:

अनुष्का शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं, कभी अनुष्का शर्मा को विराट कोहली के खराब परफॉर्मेंस के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है, तो कभी टीम इंडिया की हार का ठीकरा उनके सिर फोड़ दिया जाता है. इसी तर्ज पर बीते दिनों पूर्व क्रिकेटर फारुख इजीनियर ने कहा था कि वर्ल्ड कप के दौरान चयनकर्ताओं ने अनुष्का को चाय परोसी थी.

खुद पर लगाए जा रहे आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अनुष्का शर्मा ने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर इन तमाम आरोपों का करारा जवाब दिया.

अनुष्का शर्मा ने खुद पर लगाए अरोप के जवाब में कहा कि मैंने आज बोलने का फैसला किया, क्योंकि किसी की चुप्पी को कभी उसकी कमजोरी नहीं समझना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 5 मशहूर क्रिकेटर्स, जिन्होंने अपनी रिश्तेदार या फ्रेंड की एक्स वाइफ से शादी रचाई (5 Famous And Talented Cricketers Who Married Their Cousins Or Friend’s Ex-Wife)

 

अनुष्का (Anushka Sharma) के बर्थडे पर उनके पति और क्रिकेट स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी पत्नी और बॉलीवुड स्टार को इंस्टाग्राम पर कुछ इस तरह विश किया. उन्होंने लिखा की अनुष्का (Anushka Sharma) उनके लाइफ की सबसे पॉजिटिव  पर्सन  हैं. I LOVE YOU. विराट ने अनुष्का को केक खिलते हुए एक प्यारी सी पिक डाली 

ये भी पढ़ें : विराट और अनुष्का की लव स्टोरी

×