- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
virat kohli-anushka sharma
Home » virat kohli-anushka sharma

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों ब्रेक पर हैं. विराट कोहली को टी20 सीरीज से ब्रेक मिला हुआ है और इस ब्रेक का फायदा उठाते हुए वे और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)इन दिनों स्पीरिचुअल यात्रा (Virat Kohli, Anushka Sharma go on a spiritual trip) पर हैं. पहले वो वृंदावन गए, इसके बाद वे नैनीताल के एक मंदिर में भी दर्शन करने पहुंचे थे. और अब अनुष्का शर्मा विराट कोहली ऋषिकेश (Virat Kohli-Anushka Sharma visit Rishikesh) पहुंच गए हैं, जहाँ उन्होंने पीएम मोदी के गुरु के आश्रम पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया, जिसकी तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ऋषिकेश में विराट-अनुष्का स्वामी दयानंद गिरि आश्रम में पहुंचे हैं. स्वामी दयानंंद गिरि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के गुरू हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली और अनुष्का यहां एक धार्मिक अनुष्ठान के सिलसिले में पहुंचे हैं, जो आज यानी 31 जनवरी को होनेवाला है.
2015 मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपने आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद गिरि के दर्शन करने इस आश्रम पहुंचे थे. तभी से यह आश्रम मशहूर हो गया और सेलेब्स अक्सर इस आश्रम में स्पॉट किए जाते हैं. इसी कड़ी में अब विराट अनुष्का बेटी वामिका संग यहाँ पहुंचे हैं. यहाँ पहुंचकर उन्होंने ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि के भी दर्शन किए और दोनों ने करीब 20 मिनट तक ध्यान भी लगाया. इसके अलावा उन्होंने गंगा घाट पर संत-पंडितों के साथ गंगा आरती भी की.
बताया जा रहा है आज सुबह योगाभ्यास और पूजा अर्चना के बाद विरुष्का आश्रम में एक सार्वजनिक धार्मिक अनुष्ठान करनेवाले हैं, जिसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार विराट कोहली फैमिली संग आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारत के अच्छे प्रदर्शन के लिए मां गंगा का आशीर्वाद और सकारात्मक ऊर्जा लेने के लिए ऋषियों की आध्यात्मिक नगरी में पहुंचे हैं.
इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अनुष्का और बेटी वामिका के साथ वृंदावन में श्री परमानंद जी का आशीर्वाद लिया था. वृंदावन से लौटने के बाद कोहली ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है और कहा जा रहा है इसी सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के लिए पूजा पाठ करने विराट ऋषिकेश पहुंचे हैं.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में शतक जमाकर विराट कोहली ने नए साल की शानदार शुरुआत की और फिलहाल वो बहुत अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. लेकिन 2020 से 2022 तक विराट को बेहद खराब दौर से गुजरना पड़ा. इन ढाई-तीन सालों में विराट ठीक से परफॉर्म कर ही नहीं पा रहे थे जिस वजह से उन्हें काफी भला बुरा भी सुनना पड़ा. खुद विराट के लिए ये दौर बेहद बुरा रहा. हाल ही में विराट ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उस दौरान वो फर्स्ट्रेट हो गए थे, यहां तक कि उन्होंने अनुष्का पर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया था.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच के बाद बीते दिनों सूर्य कुमार यादव ने विराट कोहली से बात की और उनसे जब उनके बुरे दौर के बारे में सवाल किया तो विराट ने बताया, “मेरे क्रिकेट के हिसाब से सब गलत चल रहा था. मेरी फ्रस्ट्रेशन बढ़ती जा रही थी. मैं बहुत सनकी और अजीब बर्ताव करने लगा था. मैं स्वीकार नहीं कर पा रहा था कि मैं इतना बुरा खेल रहा हूँ. इस वजह से मैं अपने घर में भी चिड़चिड़ा रहने लगा था. मैदान का गुस्सा घर के लोगों पर निकालता जो कि सही नहीं था. यह सब मेरी फैमिली, खासकर मेरी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ गलत था. जो लोग आपका साथ देते हैं उनसे इस तरह से पेश आना ठीक नहीं है.”
विराट ने आगे कहा, “मेरा लगाव, मेरी इच्छाएं सब हावी हो रही थीं. लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं जो हूं, उससे दूर नहीं रह सकता. मुझे खुद से सच्चा रहना होगा. जब मैं कमजोर रहूं, अच्छा न खेल रहा रहूँ, तब भी मुझे इसे स्वीकार करना होगा. मैं इस सच से भाग नहीं सकता. इसलिए मुझे जिम्मेदारी लेनी पड़ी और बाकी चीजों को दुरुस्त करना पड़ा.”
खैर, अब विराट कोहली तगड़ी फॉर्म में हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने 87 गेंदों में 113 रन बनाए और भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई.

अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले बॉलीवुड के कई सितारे लोगों के दिलों पर सालों से राज कर रहे हैं. वैसे तो ये सितारे जब किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे होते हैं तो दिन-रात मेहनत करते हैं और उन्हें ज़रा सी फुर्सत नहीं मिलती है. हालांकि जब उनकी फिल्मों की शूटिंग पूरी हो जाती है और उन्हें काम से ब्रेक मिलता है तो वो अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर वेकेशन मनाने के लिए पहुंच जाते हैं. उनमें भी कई सेलेब्स तो ऐसे हैं जो वेकेशन एन्जॉय करने के लिए बर्फीली वादियों का रुख करते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के ऐसे ही सितारों के बारे में, जो बर्फीली वादियों में हॉलीडे मनाने के लिए जाते हैं.
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह
बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल्स में शुमार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह वैसे तो काफी बिज़ी रहते हैं, लेकिन जब भी कपल को अपने काम से फुर्रसत मिलती है, वो अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए पहुंच जाते हैं. हालांकि दीपवीर को बर्फीली वादियों से काफी लगाव है, इसलिए उन्होंने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह उत्तराखंड की बर्फीली वादियों में मनाई थी. यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह को थप्पड़ मार चुकी हैं जैकलीन फर्नांडीस, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Jacqueline Fernandez Has Slapped Ranveer Singh, You Will, Be Shocked To Know The Reason)
करीना कपूर-सैफ अली खान
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और उनकी बेगम साहिबा करीना कपूर को बर्फीली वादियों से कुछ ज्यादा ही लगाव है, तभी तो दोनों को जब भी वक्त मिलता है वो बर्फ की चादर में ढंकी हसीन वादियों का रुख करते हैं. कपल को स्विटजरलैंड काफी पसंद हैं, इसलिए दोनों को अक्सर स्विस आल्प्स में अपना वेकेशन एन्जॉय करते हुए देखा जाता है. कपल के पास गस्ताद में एक लग्ज़री फ्लैट भी है.
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली को भी जब समय मिलता है, दोनों वैकेशन मनाने के लिए अपने फेवरेट हिल स्टेशन का रुख करते हैं. कपल को पहाड़ और वादियों से खासा लगाव है, इसलिए दोनों को जब भी मौका मिलता है वो अक्सर बर्फीली वादियों में वेकेशन मनाने के लिए पहुंच जाते हैं.
सारा अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने अपनी दमदार अदायगी से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. सारा को घूमना काफी पसंद है, इसलिए जब भी उन्हें काम से फुर्सत मिलती है वो अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ हिल स्टेशन पर पहुंच जाती हैं. सारा को भी बर्फीली वादियों में वेकेशन एन्जॉय करना काफी अच्छा लगता है. यह भी पढ़ें:
आर्यन खान से लेकर कृष्णा श्रॉफ तक, खुद का बिजनेस चला रहे हैं बॉलीवुड के ये स्टारकिड (From Aryan Khan To Krishna Shroff, These Bollywood Starkids Are Running Their Own Business)
कंगना रनौत
बॉलीवुड की बेबाक और बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, लेकिन वो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से भी कभी पीछे नहीं हटती हैं. वैसे तो कंगना का अपना घर ही मनाली में है, बावजूद इसके उन्हें बर्फीली और खुली वादियां काफी लुभाती हैं. यही वजह है कि मनाली अपने घर जाने के बाद भी कंगना बर्फीली वादियों का लुत्फ उठाने का मौका कभी नहीं छोड़ती हैं.

‘चकदा एक्सप्रेस’ से कमबैक करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में बिजी है. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर हस्बैंड विराट कोहली के संग वाली एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. साथ ही हस्बैंड के लिए बहुत प्यारा सा नोट लिखा है कि उन्हें ‘बहुत मिस’ कर रही हैं.
अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर कर कपल गोल सेट रहते हैं. साथ ही एक दूसरे के लिए बड़ी प्यारी बातें भी लिखते रहते हैं. इन दिनों एक्टर अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली दोनों ही अपने प्रोजेक्ट्स और वर्क असाइनमेंट में व्यस्त हैं.
काम की व्यस्तता के चलते अनुष्का शर्मा को अपने पति विराट कोहली की याद बहुत सता रही है. अनुष्का, विराट को बहुत मिस कर रही हैं. इसी के चलते अनुष्का ने सोशल मीडिया अपनी और विराट की एक स्टनिंग फोटो शेयर की है. साथ में विराट के लिए दिल को छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है.
‘रब ने बना दी जोड़ी’ एक्ट्रेस ने इंडियन मैन क्रिकेट टीम के कप्तान और अपने हस्बैंड विराट कोहली के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए शानदार कैप्शन लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- दुनिया इन खूबसूरत जगहों पर और भी बेहतर, ब्राइटर, एक्ससाइटिंग और फन से भरी लगती है, जब इस व्यक्ति के साथ एक होटल बायो-बबल में शामिल हो जाती है #MissingHubby.
अनुष्का शर्मा की इस खूबसूरत पोस्ट पर उनके प्रशंसक दिल खोलकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. यहां तक कि उनके पति विराट कोहली भी डियरेस्ट वाइफ की इस पोस्ट पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. कमेंट करते हुए विराट ने इस बात का संकेत दिया है कि वाइफ अनुष्का से कितना प्यार करते हैं.
अनुष्का की इस पोस्ट पर ज़रीन खान, रणवीर सिंह, करन वाही सहित अनेक सेलेब्स ने रेड हार्ट वाले एमोजिस बनाकर कमेंट किया है. ज़ोया अख्तर ने ब्लैक कलर के हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया है.

‘चक दे एक्सप्रेस’ स्टार अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली मुंबई के सुहावने मौसम का मज़ा लेने के लिए स्कूटी पर हेलमेट पहनकर निकले ही थे, लेकिन फैंस और पैपराजी की पैनी नज़रों से बच नहीं सके. सेलिब्रिटी कपल अपने फेस को कवर करके मढ़ आइसलैंड पर राइड के लिए निकले थे.
मुंबई के सुहावने मौसम का मज़ा लेने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली मड आइलैंड की सड़कों पर स्कूटी पर निकले.
राइड पर निकलते हुए स्टार कपल ने हेलमेट पहना हुआ था और अपने फेस को कवर किया हुआ था, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके.
लेकिन स्टार कपल अपने चाहने वालों और पैपराज़ियों की तेज़ नज़रों से बच नहीं पाया और अब कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
स्कूटी पर राइड करते हुए विरूष्का ने मुंबई की बारिश का खूब मज़ा लिया. राइड करते हुए कपल का ये वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है.
असल बात यह है कि एक एड की शूटिंग के लिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मड आइलैंड गए थे.
शूटिंग खत्म करने के बाद वहीं से वापस लौटे हुए कपल ब्लैक कलर की स्कूटी पर घूमते हुए दिखाई दिया.
विराट और अनुष्का ने ब्लैक कलर का हेलमेट पहना हुआ था और दोनों ही फैंस और पैपराज़ियों बचने की कोशिश कर रहे थे.
लेकिन कपल फैंस और पैपराज़ियों से बच नहीं पाए.
जब फैंस और पैपराज़ियों ने उन्हें पहचान लिया तो फैंस ने उनका पीछा किया. बाद में एक जगह रुकने अनुष्का और विराट ने भी मीडिया के सामने पोज दिए.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस की इस खूबसूरत तस्वीर ने न केवल फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है, बल्कि अनुष्का के क्रिकेटर पति विराट कोहली ने भी अनुष्का की फ़ोटो पर प्यारा भरा कमेंट किया है.
परी स्टार अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर सनकिस्ड पोस्ट शेयर की. जो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही है. अनुष्का द्वारा शेयर की इस तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है, जैसे वे वीकेंड ब्लूज़ को एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं.
अनुष्का ने बॉब मार्ले की ‘सन इज़ शाइनिंग’ सॉन्ग से इंस्प्रिएशन ली है. एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, ”सूरज चमक रहा है. मौसम ठीक है और बस मुझे कुछ पोस्ट करना था.. ” तस्वीर को देखकर फैंस ही नहीं भारतीय टीम के कप्तान और एक्ट्रेस के पति विराट कोहली ने भी हार्ट वाले इमोजी बनाकर कमेंट किया है
जैसे ही अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर की. उनके प्रशंसकों और चाहने वालों ने जमकर कॉमेंट करना शुरु कर दिया, इससे पहले भी अनुष्का ने एक तस्वीर शेयर की थी. निओन ग्रीन कलर के स्विम सूट वाली इस गॉर्जियस फोटोज ने इंटरनेट पर आग लगा दी थी.
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 2017 में करीबी दोस्तों और परिवारजनों की उपस्थिति में विराट कोहली के साथ सात फेरे लिए थे. एक्ट्रेस ने 11 जनवरी, 2021 को बेटी वामिका कोहली को जन्म दिया.
अनुष्का शर्मा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो, अभी तक उन्होंने किसी ने प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है. आखिरी बार अनुष्का फिल्म जीरो में नज़र आई थी. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी थे.

बॉलीवुड सितारों के फैंस उनसे जुड़ी हर बात को जानने में दिलचस्पी रखते हैं और मीडिया उन तक सितारों से जुड़ी खबरें पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ता. फिर चाहे सेलेब्स के प्रोफेशनल लाइफ की बात हो या फिर पर्सनल लाइफ की बात ही क्यों न हो. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की 5 सक्सेसफुल एक्ट्रेस के इंगेजमेंट रिंग के बारे में बताने जा रहे हैं कि किसे कितना कीमती रिंग मिला.
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के रूप में मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की खूबसूरती का तो हर कोई दीवाना है. वैसे तो इंडस्ट्री में उनके साथ कई सेलेब्स के रिलेशन की खबरों ने सुर्खियां बटोरी, लेकिन ऐश्वर्या ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन को अपना जीवन साथी बनाया. ऐसे में जब उनकी सगाई हुई तो अभिषेक ने अपनी होनेवाली खूबसूरत बीवी को पूरे 53 कैरेट की सॉलिटेयर रिंग पहनाई थी, जिसकी कीमत पूरे 50 लाख रुपये थी.
सोनम कपूर (Sonam Kapoor)
बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने जाने माने बिजनेस मैन आनंद आहूजा से शादी की है. सोनम कपूर के मंगरसूत्र से लेकर इंगेजमेंट रिंग तक सब काफी ज्यादा खास था. रिपोर्ट्स के अनुसार आनंद आहूजा ने सोनम को जो इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी उसकी कीमत 90 लाख रुपये है.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सात समंदर पार जाकर शादी रचाई जो हर किसी के लिए हैरानी की बात थी. दोनों ने चुपके-चुपके शादी कर सबको सरप्राइज़ कर दिया था. बताया जाता है कि विराट कोहली ने अपनी लेडी लव अनुष्का शर्मा को जो इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी उसकी कीमत पूरे 1 करोड़ रुपये है.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सक्सेक की सीढ़ी चढ़ने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस की शादी हर किसी के लिए यादगार रही है. दोनों ने क्रिश्चियन और हिंदू दोनों रिती-रिवाज से शादी की थी. निक ने इंगेजमेंट के लिए देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को 1.40 करोड़ रुपये की खूबसूरत सी रिंग पहनाई थी, जो काफी ज्यादा चर्चा का विषय रही थी.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और हिट जोड़ी की लिस्ट में शुमार एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हर किसी के फेवरेट हैं. दीपिका के प्यार में दीवाने रणवीर सिंह ने अपनी लेडी लव को 2.7 करोड़ रुपये की कीमती रिंग पहनाई थी, जो दीपिका की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है.

T20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद मोहम्मद शमी को भी कुछ लोगों ने टार्गेट किया जिसको लेकर काफ़ी बवाल मचा हुआ था. बात इतनी बढ़ी की भारतीय टीम के कैप्टेन विराट कोहली को शमी के सपोर्ट में उतरना पड़ा. इतना ही नहीं, सचिन तेंदुलकर से लेकर तमाम बड़े खिलाड़ी शमी के समर्थन में आगे आए.
कोहली ने धर्म के आधार पर इस तरह के भेदभाव को ग़लत बताया था जिसके बाद विराट को ही नहीं, अनुष्का और को भी ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है. इन तमाम बातों के बीच एक ट्वीट भी तेज़ी से वायरल हुआ जिसमें अनुष्का-विराट की नन्ही बिटिया वामिका को लेकर काफ़ी घटिया और ओछी बात लिखी गई थी.
लोगों ने विराट और अनुष्का के साथ वामिका को भी निशाना बनाया और इस नन्ही सी बच्ची को रेप की धमकी तक से डाली. इस ट्वीट में वामिका की तस्वीरें भी रिवील करने की बात लिखी है. इसमें लिखा है कि हम इंतज़ार में हैं कि वामिका की तस्वीरें रिवील हों… ताकि…
हालाँकि इस अकाउंट को डिलीट कर दिया गया है और ये ट्वीट किसने किया इसका पता नहीं चल पाया है. इसके स्क्रीन शॉट को ट्वीट कर लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और ट्वीट करनेवाले और ऐसे लोगों की मानसिकता पर भी वो सवाल उठा रहे हैं.
वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि विराट के शमी को लेकर स्टैंड के चलते इस तरह की बातें वामिका के लिए लिखी जा रही हैं क्योंकि विराट एक मुस्लिम को सपोर्ट कर रहा है. इसके अलावा विराट को लेकर ट्विटर पर चुपरहभड़वेविराटकोहली भी ट्रेंड कराने की कोशिश की जा रही है.
फैंस का कहना है कि ऐसी बीमार सोच वाले भी हैं इस देश में ये जानकर बुरा लगता है कि देश की सोच अब भी वही है… हालाँकि ये कहना सही नहीं होगा कि ये देश की सोच है क्योंकि ये किसी असामाजिक शरारती तत्व की करतूत है, जो लोगों के मन में द्वेष फैलाना चाहता है और हो सकता है ये ट्वीट किसी अन्य देश से भी किया गया हो!
वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह की बातें हुई हों, इससे पहले धोनी की कप्तानी में जब हार मिली थी तब भी नन्ही ज़ीवा को भी इस तरह की धमकियां दी गई थीं.
इस घटना के कुछ घंटों बाद अब अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें एक कोट है और लिखा है- कोच… मज़बूत बच्चे बनाना आसान है बजाय टूटे आदमी को सुधारने के
माना जा रहा है कि अनुष्का ने ये पोस्ट ऐसी घटिया मानसिकता वालों को जवाब देने के लिए शेयर की है!
Photo Courtesy: Instagram

क्रिकेटर संजय पहल के इंस्टाग्राम पोस्ट ने विरूष्का फैंस को काफी खुश कर दिया है. दरअसल संजय पहल ने अपने सोशल अकॉउंट पर विराट कोहली शर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है..कपल को संजय के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. तस्वीर में, अनुष्का शर्मा ने येलो ड्रेस और कैनवास पहने हुए हैं. जबकि विराट का स्पोर्टी लुक भी फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. इसके साथ ही विराट कोहली ने कंधे पर वामिका का बर्प क्लॉथ भी पहन रखा है जिसे देखकर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं.
विराट कोहली का ये नया अंदाज़ उनके और अनुष्का के फैंस का ध्यान खींच रहा है.विराट के कंधे पर ये कपड़ा वामिका का बर्प क्लॉथ है विराट की इस तस्वीर को देखने फैन्स बहुत इमोशनल हो गए हैं और इंस्टाग्राम पर तो कई लोगों ने ये कमेंट भी कर दिया कि कि विराट पिता होने का फर्ज अच्छी तरह से निभा रहे हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में एक प्यारी सी बेटी के [पेरेंट्स बने हैं ,जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है. विराट अक्सर अपने सॉइल अकॉउंट पर अनुष्का के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
माँ बनने के कुछ दिन बाद अनुष्का शर्मा ने भी वामिका की बर्प क्लॉथ के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और उन्होंने उसे अपनी सबसे पसंदीदा चीज़ बताई थी. .उन्होंने तब मिरर सेल्फी भी ली थी और तब भी ये क्लॉथ उनके कंधे पर रखा हुआ था.उनकी ये तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी.
मां बनने के बाद अनुष्का शर्मा ने भी शूटिंग शुरू की तो वहीँ विराट कोहली इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं.लेकिन साथ ही बेटी वामिका का ध्यान भी पूरी तरह रखते हैं. क्रिकेटर संजय पहल की इस तस्वीर से कम से कम इस बात की तो पुष्टि हो ही गयी है.