- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
virat kohli with anushka
Home » virat kohli with anushka

इन दिनों टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर सभी उत्साहित हैं और वहीं 24 अक्टूबर को भारत-पाक के मैच की लेकर भी लोगों के मिक्स रीऐक्शन आ रहे हैं, कोई कह रहा है कि पाक के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए तो कोई इसको लेकर यही मना रहा है कि अब तक वर्ल्ड कप में पाक को हर बार मात देनेवाली टीम इंडिया फिर यही करिश्मा करे और पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़े.
लेकिन खेल के इस प्रेशर के बीच एक बेहद प्यारी तस्वीर कैप्टन विराट कोहली ने शेयर की है. विराट ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर क्यूट वामिका की पिक्चर पोस्ट की है. इस तस्वीर में बेटी वामिका और पत्नी अनुष्का संग वो ब्रेकफ़ास्ट का लुत्फ़ लेते नज़र आ रहे हैं.
हालांकि इस तस्वीर में बेटी वामिका का चेहरा नज़र नहीं आ रहा और फैंस पूछ रहे हैं कि आख़िर कब उनका इंतज़ार ख़त्म होगा और उनको वामिका कि चेहरा देखने को मिलेगा. फोटो में वामिका चेयर पर बैठी हुई हैं और उनके मम्मी-पापा मुस्कुरा रहे हैं. वामिका का बैक कैमरे की तरफ़ है और उनकी दो पोनीटेल दिखाई दे रहे हैं.
ये पिक्चर तेज़ी से वायरल हो रही है और फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. एक फ़ैन ने लिखा है कि ये दोनों तरफ़ नन्ही पोनीटेल ने मेरा ध्यान आकर्षित किया हुआ है और अब मैं इसके अलावा कुछ और नहीं देखना चाहता.
एक अन्य फ़ैन ने लिखा है कि किंग, क्वीन और प्रिन्सेस यानी राजा, रानी और नन्ही राजकुमारी!
कुछ फैंस ने कहा कि दर्शन कब होंगे तो कुछ ने कहा हमारा दिन बन गया.
विराट ने इस तस्वीर के साथ एक हार्ट इमोजी कैप्शन में डाला है… वाक़ई ये दिन की सबसे प्यारी तस्वीर है.
Photo Courtesy: Instagram/Twitter

कोरोना काल में हर कोई किसी ना किसी की मदद के लिए आगे आ रहा है ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए एक कैंपेन की शुरुआत की थी.जिसमे उन्होंने अपनी उम्मीद से भी ज्यादा यानि तक़रीबन 11 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की सहायता राशि जमा कर ली है. इस मदद के लिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक वीडियो पोस्ट कर लोगों को शुक्रिया कहा.
Our hearts are filled with gratitude after witnessing the kind of help we have received from you. Thank you once again 🙏🏻 Jai Hind 🇮🇳 #InThisTogether #ActNow #OxygenForEveryone #TogetherWeCan #SocialForGood@actgrants @ketto pic.twitter.com/8SzoWHHtal
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) May 14, 2021
अनुष्का शर्मा ने इस वीडियो के जरिए बताया कि उन्होंने इस राशि के जरिए अपने लक्ष्य को पार का लिया है और अब ये राशि कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए खर्च की जायेगी. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने ‘हैशटैग इन दिस टूगेदर’ टैग के साथ ‘क्राउड-फंडिंग प्लेटफार्म केटो’ की शुरुआत की थी जो कि एक फंडरेजिंग प्लेटफार्म है.इसके जरिए अनुष्का और विराट ने 7 मई को इसी तरह से वीडियो जारी कर लोगों से अपील की थी कि वे डोनेट करें और सहायता करें.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को इस बात का अंदाज़ा भी नहीं था कि महज़ एक हफ्ते के भीतर उनका ये अभियान इतना सफल रहेगा और लोग दिल खोलकर इसमें पैसे दान करेंगे. अनुष्का और विराट ने 2 करोड़ के डोनेशन के साथ इस अभियान की शुरुआत की थी,उन्होंने कोविड से लड़ने के लिए 7 करोड़ रुपयों का लक्ष्य रखा था जो कि 11 करोड़ के ऊपर जा चूका है.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इस वीडियो में कहा,’सभी का धन्यवाद.हमने अपने लक्ष्य को पार कर लिए है. कोविड राहत के लिए 11,39,11,820 रुपए जुटाए जा चुके हैं. आप सबने जो एकजुटता दिखाई है,उससे हम हैरान और काफी खुश हैं. हमें ये घोषणा करते हुए काफी गर्व हो रहा है कि हमने अपने शुरुआती टारगेट से अधिक पैसे जुटाए हैंऔर यह जीवन बचाने के लिए लंबा रास्ता तय करेगा. मदद और समर्थन के लिए धन्यवाद् यह आपके सहयोग के बिना संभव नहीं होता. जयहिंद.’आपको बता दें की विराट-अनुष्का के इस अभियान में लोगों ने खुलकर मदद की है जो कोरोना पीड़ितों और फ्रंट लाइन वारियर्स के लिए काफी मददगार साबित होगी.

क्रिकेटर संजय पहल के इंस्टाग्राम पोस्ट ने विरूष्का फैंस को काफी खुश कर दिया है. दरअसल संजय पहल ने अपने सोशल अकॉउंट पर विराट कोहली शर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है..कपल को संजय के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. तस्वीर में, अनुष्का शर्मा ने येलो ड्रेस और कैनवास पहने हुए हैं. जबकि विराट का स्पोर्टी लुक भी फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. इसके साथ ही विराट कोहली ने कंधे पर वामिका का बर्प क्लॉथ भी पहन रखा है जिसे देखकर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं.
विराट कोहली का ये नया अंदाज़ उनके और अनुष्का के फैंस का ध्यान खींच रहा है.विराट के कंधे पर ये कपड़ा वामिका का बर्प क्लॉथ है विराट की इस तस्वीर को देखने फैन्स बहुत इमोशनल हो गए हैं और इंस्टाग्राम पर तो कई लोगों ने ये कमेंट भी कर दिया कि कि विराट पिता होने का फर्ज अच्छी तरह से निभा रहे हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में एक प्यारी सी बेटी के [पेरेंट्स बने हैं ,जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है. विराट अक्सर अपने सॉइल अकॉउंट पर अनुष्का के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
माँ बनने के कुछ दिन बाद अनुष्का शर्मा ने भी वामिका की बर्प क्लॉथ के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और उन्होंने उसे अपनी सबसे पसंदीदा चीज़ बताई थी. .उन्होंने तब मिरर सेल्फी भी ली थी और तब भी ये क्लॉथ उनके कंधे पर रखा हुआ था.उनकी ये तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी.
मां बनने के बाद अनुष्का शर्मा ने भी शूटिंग शुरू की तो वहीँ विराट कोहली इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं.लेकिन साथ ही बेटी वामिका का ध्यान भी पूरी तरह रखते हैं. क्रिकेटर संजय पहल की इस तस्वीर से कम से कम इस बात की तो पुष्टि हो ही गयी है.