Vishal Aditya Singh

बिग बॉस १३ (Bigg boss 13) के पूर्व के कंटेस्टेंट और मधुरिमा तुली के एक्स बॉयफ़्रेंड (Madhurima tulsi’s ex boyfriend) विशाल आदित्य सिंह (vishal Aditya Singh) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात कही. विशाल ने कहा कि वो टीवी की मोस्ट टैलेंटेड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस जेनिफ़र विंगेट (Jennifer Winget) को डेट (date) करना चाहते हैं.

बिग बॉस में अपनी एक्स मधुरिमा से गंदी लड़ाइयों के लिए आज भी याद किए जानेवाले विशाल ने कहा कि मैंने अपना दिल, दिमाग़ और आत्मा सब सब जेनिफ़र को दे दिया. मैं सोशल मीडिया पर उनको फ़ॉलो कर रहा हूं. दरअसल मैं उनको इंस्टाग्राम स्टॉक कर रहा हूं. उनकी कई पिक्चर्स को लाइक करता हूं और मैंने उनको मैसेज भी किया है. असल ज़िंदगी में कभी उनसे मुलाक़ात नहीं हुई लेकिन अगर मौक़ा मिला तो मैं उनको डेट करना चाहूंगा. वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं.

विशाल इन दिनों पौराणिक शो ‘परशुराम’ में लीड रोल कर रहे हैं. ख़तरों के खिलाड़ी में भी वो हिस्सा ले चुके हैंइससे पहले विशाल ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’, ‘चंद्रकांता’, ‘नच बलिए 9’ में भी नज़र आ चुके हैं. नच बलिए के बाद उनका और मधुरिमा का ब्रेकअप हो गया था और उनके रिश्ते की असली झलक लोगों ने बिग बॉस में भी देखी थी. दोनों इतनी बुरी तरह लड़ते थे कि छोटा सा झगड़ा मार-पिटाई तक आ जाता था. ख़ैर फ़िलहाल उन्होंने टेली चक्कर से बातचीत में जेनिफ़र के प्रति अपनी दीवानगी जताई.

इससे पहले टाइम्स ग्रुप को दिए इंटरव्यू में विशाल ने शादी और साथी पर अपने विचार साझा किए थे और कहा था कि मैं लखनऊ में शूटिंग के लिए गया था और शाम को एक पार्क में टहलने के दौरान मुझे एहसास हुआ कि आपको एक साथी की ज़रूरत है, लेकिन कुछ वक्त बाद मुझे एहसास हुआ कि अपनी खुद की कम्पनी को एंजॉय करना भी ज़रूरी है. अगर मुझे कोई साथी मिल जाए तो मैं उसके साथ रहना चाहूंगा लेकिन शादी नहीं करूंगा. साथ रहने से ही पता चलटर है कि आप दोनों कितने कम्पैटिबल हैं.

टीवी का स्टंट बेस्ट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है. बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में कंटेस्टेंट्स के बीच के स्टंट्स और खतरों के खेल को देख दर्शक रोमांचित हो रहे हैं. इस शो को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है और वो है तीन कंटेस्टेंट्स की धमाकेदार वाइल्ड कार्ड एंट्री. जी हां, ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में तीन कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है, जिनके नाम जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. इन कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा खुद रोहित शेट्टी ने एक लेटेस्ट प्रोमो में किया है. जिसे सुनकर शो के दूसरे कंटेस्टेंट्स को झटका लगा है.

Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शो में जिन तीन कंटेस्टेंट्स की वाइल्ट कार्ड एंट्री होने जा रही है उनके नाम हैं- विशाल आदित्य सिंह, सौरभ राज जैन और आस्था गिल. दरअसल, कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शो के तीन पुराने कंटेस्टेंट्स नज़र आ रहे हैं, जो शो से एलिमिनेट हो गए थे. प्रोमो में विशाल, सौरभ और आस्था धमाकेदार एंट्री लेते हुए नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही प्रोमो में बताया गया है कि ये तीन कंटेस्टेंट्स किसी और के कारण शो से बाहर हो गए थे, लेकिन अब वाइल्ड कार्ड एंट्री के ज़रिए फिर से शो में सबको कड़ी टक्कर देने के लिए वापस आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 11: अर्जुन बिजलानी ने श्वेता तिवारी को कहा ‘चालाक लोमड़ी’, तो राहुल वैद्य को बताया लकड़बग्घा, देखें वीडियो (Khatron Ke Khiladi 11: Arjun Bijlani Calls Shweta Tiwari A Sly Fox And Rahul Vaidya A Hyena, See Video)

वहीं रोहित शेट्टी को कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें लगता है कि इन तीन कंटेस्टेंट्स को एक और मौका मिलना चाहिए. रोहित शेट्टी की इस बात को सुनकर शो के कुछ कंटेस्टेंट्स के चेहरे पर खुशी साफ-साफ दिखाई देती है, जबकि कुछ के चेहरे का रंग ही उड़ जाता है. जो भी हो लेकिन तीनों की ग्रैंड एंट्री को देखकर उनके चाहने वाले काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि इस शो के प्रोमो से पहले ही शो से बाहर हुए विशाल आदित्य सिंह ने यह कंफर्म कर दिया था कि वो एक बार फिर से शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. बता दें कि विशाल आदित्य सिंह पिछले ही हफ्ते शो से एलिमिनेट हुए थे. विशाल के एक फैन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था- ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का यह एविक्शन सबसे ज्यादा भावुक करने वाला एविक्शन था, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त, क्योंकि अपना हीरो विशाल वाइल्ड कार्ड एंट्री के ज़रिए एक बार फिर से शो में वापस आ रहा है. यह भी पढ़ें: ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ से बाहर हुए सौरभ राज जैन, एलिमिनेशन को गलत बताते हुए फैन्स ने की उन्हें शो में वापस लाने की मांग (Saurabh Raj Jain Eliminated From ‘Khatron Ke Khiladi 11’, Fans Demand to Bring Him Back in The Show)

Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि विशाल आदित्य सिंह के एविक्शन से जितना ज्यादा निराश उनके चाहने वाले हुए थे, उससे कही ज्यादा नाराज़ सौरभ राज जैन के फैन्स उनके शो से बाहर होने पर हुए थे. सौरभ राज जैन के शो एलिमिनेट होने पर सोशल मीडिया पर फैन्स ने जमकर अपनी भड़ास निकाली थी और उनकी नाराज़गी शो के मेकर्स को झेलनी पड़ी थी. सौरभ के चाहने वालों ने उनके एलिमिनेशन को गलत बताते हुए शो के मेकर्स और होस्ट रोहित शेट्टी पर भेदभाव का आरोप भी लगाया था, लेकिन अब इन दोनों कंटेस्टेंट्स के साथ आस्था गिल की भी शो में वापसी हो रही है और एक बार फिर से अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को देखने के लिए फैन्स बेताब हैं.

‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग करके सभी कंटेस्टेंट्स साउथ अफ्रीका के केप टाउन से अपने-अपने घर लौट आए हैं. अब यह रियलिटी शो अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में है और 17 जुलाई से इसे टेलीकास्ट किया जाएगा. वैसे तो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ से जुड़ी कई खबरें आए दिन सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अब इस शो के कंटेस्टेंट से जुड़ी डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं, जिसमें विशाल आदित्य सिंह और सना मकबूल के अफेयर की खबरें ज़ोरों पर है. जी हां, टीवी के गलियारों में ऐसी अफवाहें ज़ोरों पर है कि विशाल आदित्य सिंह और सना मकबूल एक-दूजे के प्यार में हैं. हालांकि एक्टर ने इस मसले पर चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई बताई है.

Vishal Aditya Singh and Sana Maqbool
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Vishal Aditya Singh and Sana Maqbool
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इससे पहले हम आपको बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग के दौरान केप टाउन से विशाल आदित्य सिंह ने सना मकबूल के साथ कई रोमांटिक फोटोज़ शेयर की थीं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुईं और देखते ही देखते दोनों की डेटिंग की खबरें सुर्खियां बटोरने लगी. हालांकि दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं. यह भी पढ़ें: ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ से लेकर ‘द कपिल शर्मा शो 2’ तक, इन टीवी शोज़ के नए सीज़न जल्द ही हो रहे हैं शुरू (From ‘Khatron Ke Khiladi 11’ to ‘The Kapil Sharma Show 2’, New Seasons of These TV Shows Are Starting Soon)

अब डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि मैं इसे स्पष्ट कर दूं, सना मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और मैं दुनिया को बताना चाहूंगा कि दुनिया वालों जलो मत. एक लड़का और एक लड़की दोस्त भी हो सकते हैं. यह बिल्कुल ज़रूरी नहीं है कि एक लड़का और लड़की के बीच रोमांटिक रिश्ता ही हो. उन्होंने कहा कि मैंने निक्की तंबोली के साथ भी तस्वीरें पोस्ट की हैं, लेकिन किसी ने मेरा नाम उसके साथ नहीं जोड़ा.

एक्टर ने जहां सना के साथ डेटिंग की खबरों को महज अफवाह करार दिया है तो वहीं दूसरी तरफ सना मकबूल ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. सना का कहना है कि वो अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने विशाल आदित्य सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वो मैन हैं बॉय नहीं हैं. मुझे उनके बारे में यही पसंद है. विशाल आदित्य बहुत दयालु, उदार, विचारशील और अपने दोस्तों की अच्छी तरह देखभाल करने वाले इंसान हैं. मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि हम सिर्फ दोस्त हैं और हम दोनों सिंगल हैं. इस दोस्ती में और कुछ भी नहीं है और हम अपने-अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं.

दरअसल, केप टाउन में ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग के दौरान वैसे तो शो के सभी कंटेस्टेंट्स की तस्वीरें सामने आई थीं, लेकिन सना और विशाल ने एक-दूसरे के साथ कई रोमांटिक फोटोज़ शेयर की थीं, जिससे फैन्स कयास लगाने लगे कि कहीं दोनों एक-दूसरे को डेट तो नहीं कर रहे हैं. इन तस्वीरों के चलते ही दोनों के बीच अफेयर की अफवाहें सामने आने लगीं, लेकिन सना और विशाल आदित्य का कहना है कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. यह भी पढ़ें: खतरों के खिलाड़ी 11: अर्जुन बिजलानी ने श्वेता तिवारी के साथ किया जबरदस्त डांस, बार-बार देखा जा रहा है यह वीडियो (Khatron Ke Khiladi 11: Arjun Bijlani Dance With Shweta Tiwari, Fans Watching This Video Again And Again)

Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि यह रियलिटी शो 17 जुलाई से टीवी पर प्रसारित होगा, जिसमें श्वेता तिवारी, निक्की तंबोली, दिव्यांका त्रिपाठी, सौरभ राज जैन, अर्जुन बिजलानी, अभिनव शुक्ला, महक चहल, अनुष्का सेन, वरुण सूद, राहुल वैद्य, आस्था गिल, विशाल आदित्य सिंह और सना मकबूल जैसे कंटेस्टेंट्स खतरों से खेलते हुए नज़र आएंगे. इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं.

‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का जल्द ही कलर्स टीवी पर प्रीमियर किया जाएगा. शो में 13 कंटेस्टेंट्स डेयरडेविल स्टंट में हाथ आज़माते नज़र आएंगे. ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में शामिल कंटेस्टेंट्स खतरों से खेलते हुए दिखाई देंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें इसके लिए कितना पे किया जा रहा है. बेशक इस शो के कंटेस्टेंट्स को अच्छी खासी फीस दी जा रही है, पर यहां सवाल यह है कि ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला कंटेस्टेंट कौन है और शो के सभी कंटेस्टेंट्स की फीस क्या है?

Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर और ‘बिग बॉस 14’ के फर्स्ट रनर अप रहे राहुल वैद्य को ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के लिए अच्छी खासी रकम मिल रही है और वो शो में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट हैं. बताया जा रहा है कि राहुल वैद्य को शो में प्रति एपिसोड 15 लाख रुपए दिए जा रहे हैं. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि बिग बॉस 14 में फर्स्ट रनर अप होने के कारण सिंगर को स्टंट बेस्ड रियलिटी शो के लिए मोटी फीस दी जा रही है. वहीं टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी शो की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें प्रति एपिसोड 10 लाख रुपए मिल रहे हैं. यह भी पढ़ें: क्या राहुल वैद्य ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ शो से बाहर हो गए हैं? आखिर राहुल ने क्यों की शो छोड़ने की बात? (Khatron Ke Khiladi 11: Is Rahul Vaidya Eliminated From Rohit Shetty’s Reality Show)

Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

खतरों के खिलाड़ी 11 कंटेस्टेंट की फीस (प्रति एपिसोड)

राहुल वैद्य- 15 लाख रुपए
दिव्यांका त्रिपाठी- 10 लाख रुपए
अर्जुन बिजलानी- 7 लाख रुपए
अनुष्का सेन- 5 लाख रुपए
श्वेता तिवारी- 4 लाख रुपए
अभिनव शुक्ला- 4.25 लाख रुपए
निक्की तंबोली- 4.43 लाख रुपए
वरुण सूद- 3.83 लाख रुपए
विशाल आदित्य सिंह- 3.34 लाख रुपए
सना मकबुल- 2.45 लाख रुपए
सौरभ राज जैन- 2 लाख रुपए
आस्था गिल- 1.85 लाख रुपए
महक चहल- 1.5 लाख रुपए

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 11: श्वेता तिवारी ने अपने बच्चों की क्यूट तस्वीरें शेयर कर बताया केपटाउन से ऐसे रहती हैं पलक और रेयांश से कनेक्टेड (Khatron Ke Khiladi 11: Shweta Tiwari Meet Her Daughter Palak Tiwari And Son Reyansh On Video Call, Shares Adorable Moments With Her Kids)

Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के होस्ट रोहित शेट्टी की बात करें तो कथित तौर पर उन्हें प्रति एपिसोड के लिए 49 लाख रुपए मिल रहे हैं. फिल्म मेकर रोहित शेट्टी छठी बार शो को होस्ट कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीज़न 5,6,8,9 और 10 को होस्ट किया था. बताया जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी कलर्स टीवी पर माधुरी दीक्षित के डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ की जगह लेगा. स्टंट बेस्ड रियलिटी शो का प्रीमियर जुलाई में वीकेंड स्लॉट के दौरान होगा.

रोहित शेट्टी का स्टंट शो ख़तरों के खिलाड़ी सीज़न 11 का आग़ाज़ हो चुका है और हो चुका है उसका पहला एलिमिनेशनभी. केप टाउन में इसकी शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है, हालांकि शो ऑन एयर होगा जुलाई में, पर शो को लेकर अपडेट्स आनेलगी हैं. इससे पहले भी सभी कंटेस्टेंट्स अपने इंस्टाग्राम पर केप टाउन में मस्ती करते हुए पिक्चर्स भी शेयर करते रहे हैंलेकिन अब शो शुरू हो चुका है तो फैंस को जिज्ञासा है कि आख़िर चल क्या रहा है और कौन है वो पहला सेलेब जो सबसे पहले बाहर हुआ. 

Khatron Ke Khiladi 11

तो स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक़ वो बंदा बिग बॉस का हिस्सा रह चुका है, तो दिमाग़ में निक्की तंबोली, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला या श्वेता तिवारी का नाम आना लाज़िमी है… हम आपको बता दें कि ये कंटेस्टेंट है विशाल आदित्य सिंह. जी हां, विशाल, निक्की तंबोली और अनुष्का सेन बॉटम 3 में थे और इनमें से विशाल को सबसे पहले शो से बाहर होनापड़ा, जबकि विशाल की स्ट्रॉन्ग बिल्ट से तो उनके फैंस को बेहतर करने की उम्मीद ज़रूर थी लेकिन अब उनके फैंस कोनिराश होना पड़ेगा.

Khatron Ke Khiladi 11

जैसाकि सबको पता ही है कि विशाल बिग बॉस 13 का भी हिस्सा रह चुके हैं और वहां भी उन्होंनेउम्मीद के मुताबिक़ नहीं खेला था. पर मधुरिमा के साथ अपनी अनबन को लेकर ज़रूर सुर्खियाँ बटोरी थीं.

Khatron Ke Khiladi 11

वैसे भी हमने पहले खबर दी थी कि इस बार तय समय से पहले ख़त्म होगा सीज़न और इसके मात्र 12 एपिसोड ही शूटकिए जाएंगे. कोरोना की गाइड लाइंस की वजह से सीज़न को छोटा करना पड़ा, पहले जून तक शूट होना था शो पर अबजल्द से जल्द शूट ख़त्म करके देश लौटने की बात कही जा रही है. 

Khatron Ke Khiladi 11

इस सीज़न की चर्चा वैसे भी काफ़ी ज़्यादा हो रही थी क्योंकि इस बात काफ़ी बड़े स्टार्स शो का हिस्सा बने हैं और वोअलग-अलग वजहों से फ़िलहाल कंट्रोवर्सी का हिस्सा भी हैं, जिसमें श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली का झगड़ा सबसे ज़्यादा खबरों में है और माना जा रहा है कि श्वेता को शो बीच में ही छोड़कर देश लौटना होगा क्योंकि मुंबई हाई कोर्ट मेंउनके बच्चे की कस्टडी से सम्बंधित केस की सुनवाई शुरू होनेवाली है. 

Khatron Ke Khiladi 11

वहीं निक्की तंबोली भी रोज़ ट्रोल होती हैं क्योंकि अपने भाई की कोविड से मौत के फ़ौरन बाद ही वो शो की शूटिंग करनेचली गई और वहां बिकिनी पहन बीच पर वो एंजॉय करती दिखीं, जिससे लोग उनको बुराभला कहने लगे. 

Khatron Ke Khiladi 11

दूसरी तरफ़ दिव्यांका त्रिपाठी अपने ग्रेसफुल साड़ी लुक्स को लेकर काफ़ी वाहवही लूट रही हैं. 

Khatron Ke Khiladi 11

सीज़न के छोटा होने और मात्र 12 एपिसोड में सिमट जाने से फैंस काफ़ी निराश हैं लेकिन महामारी के ऐसे दौर में मेकर्स और सरकारें भी किसी की जान और स्वास्थ्य का ख़तरा मोल नहीं ले सकते!

ख़ैर अब एविक्शन का सिलसिला शुरू हो चुका है और अब तो एक के बाद एक शॉकिंग एविक्शन होंगे पर ट्रॉफ़ी कौन लेके जाएगा ये देखना ज़रूर दिलचस्प होगा.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: जल्द बंद होगी ख़तरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग? मात्र 12 एपिसोड में सिमटेगा शो, जानें क्या है वजह! (Khatron Ke Khiladi 11 To End In 12 Episodes?)

बिग बॉस 13 में अब एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला कुछ बदले-बदले नज़र आ रहे हैं. क्या है उनके इस बदलाव का राज़? जी हां, बिग बॉस 13 में अब एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ दिखे अपने चुलबुले अंदाज़ में और उनके इस अंदाज़ ने शो को एक फनी रूप दे दिया है. बिग बॉस 13 में आने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला अपना असली अंदाज़ जैसे भूल ही गए थे, लेकिन अब एक बार फिर वो मस्ती के मूड में आ गए हैं.

Siddharth Shukla

किसने हंसना सिखाया सिद्धार्थ शुक्ला को?
सिद्धार्थ शुक्ला जो अब तक बिग बॉस के एंग्री यंग मैन हुआ करते थे, सलमान खान के एक ट्रिगर ने और शहनाज़ गिल की दोस्ती ने उन्हें फिर हंसना सिखा दिया. शहनाज़ की दोस्ती ने उन्हें मस्ती करना और हंसना सिखा दिया है.

यह भी पढ़ें: BB 13: सिद्धार्थ-आसिम, पारस-शहनाज, जानिए कैसे बदल गए इनके रिश्ते (Bigg Boss 13: Sidharth-Asim, Paras Chhabra-Shehnaz; A Look At How Their Equations Have Changed)

Siddharth Shukla

बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला ने की ये हरकतें
बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी फ्रेंड शहनाज़ गिल की खूब खिंचाई की. सिद्धार्थ शुक्ला बात-बात पर शहनाज़ गिल को चिढ़ाए जा रहे थे और वो चिढ़ती जा रही थी. अपने कॉमेडी अंदाज़ में सिद्धार्थ शुक्ला कॉमेंट्री करते नज़र आए, जोक्स करते नज़र आए. सिद्धार्थ शुक्ला ने न स़िर्फ शहनाज़ गिल की खिंचाई की, बल्कि मधुरिमा और विशाल के साथ भी मस्ती की, रश्मि देसाई की भी परवाह नहीं की. कुल मिलाकर सिद्धार्थ शुक्ला अब एक नए अंदाज़ में सबका अटेंशन पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 13ः जानिए शो के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल सदस्य सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में दिलचस्प तथ्य और देखें कुछ अनसीन पिक्स (A Look At Bigg Boss 13 Contestant Sidharth Shukla’s Controversial Life)

Siddharth Shukla

सिद्धार्थ शुक्ला का ये नया अवतार उन्हें सबका अटेंशन भी दिला रहा है और बिग बॉस के घर में उनकी पॉजीशन भी मज़बूत बना रहा है. आपको सिद्धार्थ शुक्ला का ये नया अवतार कैसा लगा?

Bigg Boss Season 13 – 6th January 2020 – बिग बॉस – Day 98

टेलीविजन पर इन दिनों सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) खूब सुर्खियां बटोर रहा है. नच बलिए 9 में कभी सेलिब्रिटीज़ की नोकझोंक दिखाई देता है, तो कभी उनकी बेशुमार केमिस्ट्री. सभी सेलिब्रिटी जोड़ियों ने बेस्ट परफॉर्मेंस दिया और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर भी दी. अब आ गई है इम्तेहान की असली घड़ी. सभी की नज़र इस बात पर टिकी हैं कि आखिर नच बलिए 9 की विनर कौन-सी जोड़ी होगी.

Prince Narula And Yuvika Chaudhary

ऐसे पता चला नच बलिए 9 के विनर का नाम
दरअसल, नच बलिए 9 शो का फिनाले मलाड स्टूडियो, मुंबई में हो चुका है. बलिए 9 शो के फिनाले की शूटिंग के दौरान इस शो की जोड़ियों के परिवार के सदस्य उनका हौसला बढ़ाने के लिए आए हुए थे. शूटिंग के दौरान जैसे ही स्टेज पर प्रिंस नरूला-युविका चौधरी का नाम विनर जोड़ी के लिए अनाउंस हुआ, वैसे ही उनके परिवार के सदस्यों ने इसका फेसबुक लाइव कर दिया. उनके परिवार द्वारा पोस्ट किया हुआ वीडियो कई लोगों ने देख लिया और नच बलिए 9 के विनर की खबर वायरल हो गई.

यह भी पढ़ें: 7 टीवी कपल्स जिन्होंने रियालिटी शोज़ में अपने पार्टनर को प्रपोज़ किया (Indian Television Celebrities Who Proposed To Their Partners On Reality Shows)

 

इसके अलावा खबर ये भी है कि रोहित और अनीता दूसरे नंबर पर हैं और विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली तीसरे नंबर पर हैं.

 

हालांकि चैनल की तरफ से अभी तक इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हुई है, फिर भी नच बलिए 9 के विनर को लेकर खबरें सुर्खियों में हैं.

यह भी पढ़ें: प्लास्टिक सर्जरी करवाकर इन 8 टीवी एक्ट्रेस ने बदला अपना लुक, देखें पिक्चर्स (8 Popular TV Actresses Who Have Undergone Plastic Surgery)

×